प्रधानमंत्री ने हिमाचल के बेटे निषाद को दी बधाई:फोन पर 3.13 मिनट की बात; पैरा ओलिंपिक में दिलाया भारत को दिलाया रजत पदक

प्रधानमंत्री ने हिमाचल के बेटे निषाद को दी बधाई:फोन पर 3.13 मिनट की बात; पैरा ओलिंपिक में दिलाया भारत को दिलाया रजत पदक

भारत को पैरा ओलिंपिक में रजत पदक दिलाने वाले निषाद कुमार से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फोन पर बात कर बधाई दी। प्रधानमंत्री मोदी ने निषाद से लगभग 3 मिनट 13 सेकेंड तक बात की। हिमाचल के बेटे एवं भारतीय एथेलीट निषाद कुमार ने दूसरी बार देश को पदक दिलाया है। प्रधानमंत्री के फोन ने निषाद की खुशी को दोगुना कर दिया। निषाद कुमार ने पुरुषों की टी47 ऊंची कूद स्पर्धा में शानदार प्रदर्शन करते हुए रजत पदक अपने नाम किया। रविवार की शाम हुए मुकाबले में निषाद ने 2.04 मीटर ऊंची छलांग लगाकर पेरिस पैरा ओलिंपिक खेलों में यह पदक दिलाया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व निषाद के बीच बात के अंश.. निषाद के फोन पर घंटी बजती है। सामने से आवाज आती है। निषाद कुमार मैं PMO ऑफिस से बात कर रहा हूं। प्रधानमंत्री मोदी जी आपसे बात करेंगे निषाद: जी सर थोड़ी देर के लिए वंदे मातरम इंस्ट्रूमेंटल की धुन बजने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बात शुरू करते हैं। निषाद: सर, नमस्ते सर। प्रधानमंत्री: निषाद जी बहुत-बहुत बधाईयां हो। निषाद: थैंक यू सर, थैंक यू सो मच सर। प्रधानमंत्री : आज आपने पूरे देश को गौरवान्वित किया है। निषाद : थैंक्यू सर। प्रधानमंत्री: आज पूरा देश आपकी इस उपलब्धि के लिए खुशी मना रहा है। निषाद: जी सर, सर मेरा यह दूसरा सिल्वर मेडल है। इससे पहले मैंने टोक्यो में भी सिल्वर जीता था। पेरिस में भी मेरा सिल्वर है। प्रधानमंत्री: तो आपने दूसरी बार हिमाचल और देश को गौरवान्वित किया है। इसी तरह देश का नाम रोशन करते रहो। निषाद: जी सर, बस आपका आशीर्वाद है और हम मेहनत कर रहे हैं। प्रधानमंत्री: ऊना बात हो गई? निषाद: जी सर। प्रधानमंत्री: ठीक है। निषाद: सर, अच्छा लगा आपने फोन किया। आप ऐसे ही हमारा हौसला बढ़ाते रहे। सर, सत्या नारायण हमारे कोच है जो हमसे हार्ड वर्क करवाते हैं तभी हम मेडल जीत पाते हैं। प्रधानमंत्री: बहुत अच्छी बात है? निषाद: जी सर, तभी हम मेडल जीत पाते हैं और देश को गौरवान्वित महसूस करवा पाते हैं। प्रधानमंत्री: माहौल कैसा है पेरिस में? निषाद: बहुत अच्छा है सर, एक और सिल्वर मेडल आया है। बाकी सब अच्छा है सर। प्रधानमंत्री: यह सब आपकी मेहनत और लगन का नतीजा है। भारत को पैरा ओलिंपिक में रजत पदक दिलाने वाले निषाद कुमार से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फोन पर बात कर बधाई दी। प्रधानमंत्री मोदी ने निषाद से लगभग 3 मिनट 13 सेकेंड तक बात की। हिमाचल के बेटे एवं भारतीय एथेलीट निषाद कुमार ने दूसरी बार देश को पदक दिलाया है। प्रधानमंत्री के फोन ने निषाद की खुशी को दोगुना कर दिया। निषाद कुमार ने पुरुषों की टी47 ऊंची कूद स्पर्धा में शानदार प्रदर्शन करते हुए रजत पदक अपने नाम किया। रविवार की शाम हुए मुकाबले में निषाद ने 2.04 मीटर ऊंची छलांग लगाकर पेरिस पैरा ओलिंपिक खेलों में यह पदक दिलाया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व निषाद के बीच बात के अंश.. निषाद के फोन पर घंटी बजती है। सामने से आवाज आती है। निषाद कुमार मैं PMO ऑफिस से बात कर रहा हूं। प्रधानमंत्री मोदी जी आपसे बात करेंगे निषाद: जी सर थोड़ी देर के लिए वंदे मातरम इंस्ट्रूमेंटल की धुन बजने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बात शुरू करते हैं। निषाद: सर, नमस्ते सर। प्रधानमंत्री: निषाद जी बहुत-बहुत बधाईयां हो। निषाद: थैंक यू सर, थैंक यू सो मच सर। प्रधानमंत्री : आज आपने पूरे देश को गौरवान्वित किया है। निषाद : थैंक्यू सर। प्रधानमंत्री: आज पूरा देश आपकी इस उपलब्धि के लिए खुशी मना रहा है। निषाद: जी सर, सर मेरा यह दूसरा सिल्वर मेडल है। इससे पहले मैंने टोक्यो में भी सिल्वर जीता था। पेरिस में भी मेरा सिल्वर है। प्रधानमंत्री: तो आपने दूसरी बार हिमाचल और देश को गौरवान्वित किया है। इसी तरह देश का नाम रोशन करते रहो। निषाद: जी सर, बस आपका आशीर्वाद है और हम मेहनत कर रहे हैं। प्रधानमंत्री: ऊना बात हो गई? निषाद: जी सर। प्रधानमंत्री: ठीक है। निषाद: सर, अच्छा लगा आपने फोन किया। आप ऐसे ही हमारा हौसला बढ़ाते रहे। सर, सत्या नारायण हमारे कोच है जो हमसे हार्ड वर्क करवाते हैं तभी हम मेडल जीत पाते हैं। प्रधानमंत्री: बहुत अच्छी बात है? निषाद: जी सर, तभी हम मेडल जीत पाते हैं और देश को गौरवान्वित महसूस करवा पाते हैं। प्रधानमंत्री: माहौल कैसा है पेरिस में? निषाद: बहुत अच्छा है सर, एक और सिल्वर मेडल आया है। बाकी सब अच्छा है सर। प्रधानमंत्री: यह सब आपकी मेहनत और लगन का नतीजा है।   हिमाचल | दैनिक भास्कर