भारत को पैरा ओलिंपिक में रजत पदक दिलाने वाले निषाद कुमार से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फोन पर बात कर बधाई दी। प्रधानमंत्री मोदी ने निषाद से लगभग 3 मिनट 13 सेकेंड तक बात की। हिमाचल के बेटे एवं भारतीय एथेलीट निषाद कुमार ने दूसरी बार देश को पदक दिलाया है। प्रधानमंत्री के फोन ने निषाद की खुशी को दोगुना कर दिया। निषाद कुमार ने पुरुषों की टी47 ऊंची कूद स्पर्धा में शानदार प्रदर्शन करते हुए रजत पदक अपने नाम किया। रविवार की शाम हुए मुकाबले में निषाद ने 2.04 मीटर ऊंची छलांग लगाकर पेरिस पैरा ओलिंपिक खेलों में यह पदक दिलाया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व निषाद के बीच बात के अंश.. निषाद के फोन पर घंटी बजती है। सामने से आवाज आती है। निषाद कुमार मैं PMO ऑफिस से बात कर रहा हूं। प्रधानमंत्री मोदी जी आपसे बात करेंगे निषाद: जी सर थोड़ी देर के लिए वंदे मातरम इंस्ट्रूमेंटल की धुन बजने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बात शुरू करते हैं। निषाद: सर, नमस्ते सर। प्रधानमंत्री: निषाद जी बहुत-बहुत बधाईयां हो। निषाद: थैंक यू सर, थैंक यू सो मच सर। प्रधानमंत्री : आज आपने पूरे देश को गौरवान्वित किया है। निषाद : थैंक्यू सर। प्रधानमंत्री: आज पूरा देश आपकी इस उपलब्धि के लिए खुशी मना रहा है। निषाद: जी सर, सर मेरा यह दूसरा सिल्वर मेडल है। इससे पहले मैंने टोक्यो में भी सिल्वर जीता था। पेरिस में भी मेरा सिल्वर है। प्रधानमंत्री: तो आपने दूसरी बार हिमाचल और देश को गौरवान्वित किया है। इसी तरह देश का नाम रोशन करते रहो। निषाद: जी सर, बस आपका आशीर्वाद है और हम मेहनत कर रहे हैं। प्रधानमंत्री: ऊना बात हो गई? निषाद: जी सर। प्रधानमंत्री: ठीक है। निषाद: सर, अच्छा लगा आपने फोन किया। आप ऐसे ही हमारा हौसला बढ़ाते रहे। सर, सत्या नारायण हमारे कोच है जो हमसे हार्ड वर्क करवाते हैं तभी हम मेडल जीत पाते हैं। प्रधानमंत्री: बहुत अच्छी बात है? निषाद: जी सर, तभी हम मेडल जीत पाते हैं और देश को गौरवान्वित महसूस करवा पाते हैं। प्रधानमंत्री: माहौल कैसा है पेरिस में? निषाद: बहुत अच्छा है सर, एक और सिल्वर मेडल आया है। बाकी सब अच्छा है सर। प्रधानमंत्री: यह सब आपकी मेहनत और लगन का नतीजा है। भारत को पैरा ओलिंपिक में रजत पदक दिलाने वाले निषाद कुमार से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फोन पर बात कर बधाई दी। प्रधानमंत्री मोदी ने निषाद से लगभग 3 मिनट 13 सेकेंड तक बात की। हिमाचल के बेटे एवं भारतीय एथेलीट निषाद कुमार ने दूसरी बार देश को पदक दिलाया है। प्रधानमंत्री के फोन ने निषाद की खुशी को दोगुना कर दिया। निषाद कुमार ने पुरुषों की टी47 ऊंची कूद स्पर्धा में शानदार प्रदर्शन करते हुए रजत पदक अपने नाम किया। रविवार की शाम हुए मुकाबले में निषाद ने 2.04 मीटर ऊंची छलांग लगाकर पेरिस पैरा ओलिंपिक खेलों में यह पदक दिलाया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व निषाद के बीच बात के अंश.. निषाद के फोन पर घंटी बजती है। सामने से आवाज आती है। निषाद कुमार मैं PMO ऑफिस से बात कर रहा हूं। प्रधानमंत्री मोदी जी आपसे बात करेंगे निषाद: जी सर थोड़ी देर के लिए वंदे मातरम इंस्ट्रूमेंटल की धुन बजने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बात शुरू करते हैं। निषाद: सर, नमस्ते सर। प्रधानमंत्री: निषाद जी बहुत-बहुत बधाईयां हो। निषाद: थैंक यू सर, थैंक यू सो मच सर। प्रधानमंत्री : आज आपने पूरे देश को गौरवान्वित किया है। निषाद : थैंक्यू सर। प्रधानमंत्री: आज पूरा देश आपकी इस उपलब्धि के लिए खुशी मना रहा है। निषाद: जी सर, सर मेरा यह दूसरा सिल्वर मेडल है। इससे पहले मैंने टोक्यो में भी सिल्वर जीता था। पेरिस में भी मेरा सिल्वर है। प्रधानमंत्री: तो आपने दूसरी बार हिमाचल और देश को गौरवान्वित किया है। इसी तरह देश का नाम रोशन करते रहो। निषाद: जी सर, बस आपका आशीर्वाद है और हम मेहनत कर रहे हैं। प्रधानमंत्री: ऊना बात हो गई? निषाद: जी सर। प्रधानमंत्री: ठीक है। निषाद: सर, अच्छा लगा आपने फोन किया। आप ऐसे ही हमारा हौसला बढ़ाते रहे। सर, सत्या नारायण हमारे कोच है जो हमसे हार्ड वर्क करवाते हैं तभी हम मेडल जीत पाते हैं। प्रधानमंत्री: बहुत अच्छी बात है? निषाद: जी सर, तभी हम मेडल जीत पाते हैं और देश को गौरवान्वित महसूस करवा पाते हैं। प्रधानमंत्री: माहौल कैसा है पेरिस में? निषाद: बहुत अच्छा है सर, एक और सिल्वर मेडल आया है। बाकी सब अच्छा है सर। प्रधानमंत्री: यह सब आपकी मेहनत और लगन का नतीजा है। हिमाचल | दैनिक भास्कर
Related Posts
कंगना रनोट की नानी का 100 साल में हुआ निधन:ब्रेन स्ट्रोक के कारण काफी समय से थीं बीमार, सांसद बोलीं- नानी मेरे लिए थी प्रेरणा
कंगना रनोट की नानी का 100 साल में हुआ निधन:ब्रेन स्ट्रोक के कारण काफी समय से थीं बीमार, सांसद बोलीं- नानी मेरे लिए थी प्रेरणा बॉलीवुड एक्ट्रेस और मंडी से बीजेपी सांसद कंगना रनोट की नानी इंद्राणी ठाकुर का निधन हो गया। वह 100 साल की उम्र पार कर चुकी थीं। काफी लंबे समय से बीमार चल रहीं इंद्राणी ने शुक्रवार (8 नवंबर) को अंतिम सांस ली। कंगना रनोट का ननिहाल मंडी जिले के सरकाघाट के सदोट पंचायत में है। सांसद कंगना ने सोशल मीडिया पर इस दुखद समाचार को साझा किया, जिससे उनके परिवार और प्रशंसकों में शोक की लहर है। कंगना ने जानकारी देते हुए बताया कि उनकी नानी को कमरे की सफाई करते समय ब्रेन स्ट्रोक हुआ था, जिसके बाद से वे बिस्तर पर थीं और उनकी स्थिति गंभीर बनती गई। शुक्रवार की रात उनका इसी बीमारी के चलते निधन हो गया। कंगना ने पोस्ट में अपनी नानी को याद करते हुए कहा- नानी मेरी जिंदगी में एक बड़ी प्रेरणा थीं। भले ही उनकी उम्र 100 साल से ज्यादा थी, लेकिन वो हमेशा खुद ही अपने काम करती थीं। नानी के इस तरह अचानक चले जाने से पूरा परिवार शोकग्रस्त है। साथ ही कंगना ने प्रशंसकों से अपनी नानी की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करने की अपील की। कंगना रनोट ने सोशल मीडिया पर शेयर की अपनी नानी के साथ की तस्वीरें-
लवी मेले के लिए दो दिन होगा कलाकारों का ऑडिशन:4 सांस्कृतिक संध्या कराई जाएगी, 140 लोक कलाकार देते हैं प्रस्तुति
लवी मेले के लिए दो दिन होगा कलाकारों का ऑडिशन:4 सांस्कृतिक संध्या कराई जाएगी, 140 लोक कलाकार देते हैं प्रस्तुति शिमला के रामपुर में 11 से 14 नवंबर तक अंतरराष्ट्रीय लवी मेले में सांस्कृतिक संध्याओं में प्रदेश के विभिन्न कलाकार भाग लेते हैं। इन कलाकारों के चयन को लेकर 6 से 8 नवंबर तक ऑडिशन प्रक्रिया होगी। अंतरराष्ट्रीय लवी मेला कमेटी के सचिव एवं एसडीएम निशांत तोमर ने बताया कि 11 से 14 नवंबर तक आयोजित होने वाले अंतरराष्ट्रीय लवी मेले में सांस्कृतिक संध्याओं में प्रस्तुतियां देने वाले कलाकारों के लिए 6 से 8 नवंबर तक ऑडिशन प्रक्रिया आयोजित की जा रही है। जिला भाषा अधिकारी की अगुवाई वाली कमेटी कलाकारों के कमेटी ऑड़िशन लेगी। इसके बाद कमेटी द्वारा चयनित कलाकार अंतरराष्ट्रीय लवी मेले की सांस्कृतिक संध्याओं में अपनी प्रस्तुतियां देंगे। 150 से अधिक लोक कलाकार देते हैं प्रस्तुतियां बता दें कि, लवी मेले की चार सांस्कृतिक संध्याओं में करीब 140 लोक कलाकार प्रस्तुतियां देते हैं। विभिन्न जिलों के कलाकार अपने क्षेत्र और जिले से जुड़ी कलाओं को मंच के माध्यम से लोगों तक पहुंचाते हैं। सांस्कृतिक संध्याओं में से एक संध्या नगर परिषद द्वारा करवाई जाती है। इसके अलावा तीन संध्याओं में ऑडिशन कमेटी द्वारा चयनित कलाकारों को अपनी प्रस्तुतियां देने का मौका मिलता है।
हिमाचल में प्रियंका गांधी का रोड शो:3 दिन में की 6 जनसभाएं; PM मोदी व बीजेपी पर किए तीखे हमले, शाम को दिल्ली लौटेंगी
हिमाचल में प्रियंका गांधी का रोड शो:3 दिन में की 6 जनसभाएं; PM मोदी व बीजेपी पर किए तीखे हमले, शाम को दिल्ली लौटेंगी हिमाचल प्रदेश में चुनाव प्रचार के आखिरी दिन कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी आज शिमला लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत सोलन में रोड शो करेंगी। सोलन में रोड शो करने के बाद प्रियंका गांधी वापस दिल्ली लौटेंगी। प्रियंका पांच दिन से शिमला के छराबड़ा में डेरा हुए हैं। पिछले कल तक वह 6 जनसभाएं और एक रोड शो कर चुकी हैं। सोलन में आज उनका दूसरा रोड शो होंगा। इस दौरान प्रियंका गांधी ने केंद्र की मोदी सरकार पर तीखे हमले बोले हैं। इससे पहले प्रियंका गांधी 27 मई को कांगड़ा लोकसभा के अंतर्गत चंबा और धर्मशाला में जनसभा कर चुकी हैं। 28 मई को उन्होंने हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत गगरेट, कुटलैहड़ और बड़सर में दो जनसभाएं व एक रोड शो किया। प्रियंका 29 मई को मंडी लोकसभा के अंतर्गत कुल्लू और सुंदरनगर में जनसभा कर चुकी हैं। प्रियंका ने इन मुद्दों को लेकर मोदी सरकार को घेरा प्रियंका ने हिमाचल में आई आपदा के दौरान केंद्र से मदद नहीं मिलने, प्रदेश सरकार को गिराने के लिए रची गई साजिश, अंबानी-अडानी जैसे बड़े घरानों का 16 हजार करोड़ रुपए का कर्ज माफ करने, धर्म व जाति के नाम पर वोट मांगने जैसे मुद्दों को लेकर तीखे हमले बोले है। इस दौरान उनकी जनसभाओं में भीड़ भी खूब उमड़ी है। चारों संसदीय क्षेत्रों के साथ विधानसभा उप चुनाव में भी वोट मांगे हिमाचल में एक जून को चार लोकसभा के साथ साथ छह विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग होनी है। इसके लिए आज शाम छह बजे चुनाव प्रचार थम रहा है। इससे पहले प्रियंका गांधी शिमला संसदीय क्षेत्र में न केवल हिमाचल बल्कि देश में इस लोकसभा चुनाव का आखिरी रोड शो करेंगी, क्योंकि एक जून को पूरे देश में आखिरी चरण का चुनाव संपन्न हो जाएगा।