मेरे नाम पर पैसे पकड़े तो होगी कार्रवाई:पंजाब की कैबिनेट मंत्री अनमोल गगन मान की भ्रष्टाचार करने वाले अफसरों को नसीहत

मेरे नाम पर पैसे पकड़े तो होगी कार्रवाई:पंजाब की कैबिनेट मंत्री अनमोल गगन मान की भ्रष्टाचार करने वाले अफसरों को नसीहत

सरकारी विभागाें में भ्रष्टाचार के मामले को लेकर पंजाब सरकार की कैबिनेट मंत्री व गायक अनमोल गगन मान ने अफसरों को कड़ी चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि किसी ईओ या तहसीलदार ने गलती से नीचे से पैसे पकड़कर मेरा नाम लिया तो कड़ी कार्रवाई होगी। उन्होंने लोगों को कहा कि आप हमें सबूत दो। हम लोगों का काम ठीक करने के लिए यहां पर आए हुए हैं। अगर हम भी पुरानी सरकारों की तरह काम करने लग पड़े, तो हम आगे वोटों के हकदार नहीं होंगे। किसी भी अफसर से हमारा कोई लेना देना नहीं मोहाली के नयागांव में पहुंची मंंत्री ने मीडिया में कहा कि भ्रष्टाचार को लेकर बहुत सारी बातें आती हैं। लोकल अफसरों द्वारा चाहे वह तससीलों में हो या चाहे वह लोकल ईओ द्वारा। कोई नक्शा पास करने का पैसा मांगे। साथ ही कहे कि पैसे ऊपर देने हैं। कोई गलत तरीके से तंग करे। मेरी जान पहचान का कोई आदमी भी करप्शन की बात करे तो बात मेरे तक पहुंचाओ। किसी कमेटी के अफसर, ईओ या तहसीलदार से हमारा कोई लेना देना नहीं है। हमारे नाम पर लेते है पैसे, अब लगा पता मंत्री ने कहा एक तो यह अफसर लोगों पैसे लेते है दूसरा कहते हैं कि पैसे ऊपर देने पड़ते है। सीधे तो यह पैसे पकड़ते नहीं है, प्राइवेट लोग रखे होते है। मैं मीडिया के सामने ठोककर कहती हू कोई भी तहसीलदार जो माजरी में रही हो या कोई तहसीलदार खरड़ में रही हो। यह बातें मुझे अब पता लगती है कि यह लोग पैसे भी लेते रहते हैं। साथ ही हमारा नाम भी लेते रहते हैं। यह शर्मसार बात है। पिछले दिनों मैंने इन्हें फोन कर रहा था कि आपकों सबसे क्रप्ट अफसरों के अवार्ड न दिए जाए। जल्दी शुरू करेंगे हेल्पलाइन नंबर आखिर में मंत्री ने कहा कि जल्दी वह एंटी करप्शन हेल्पलाइन नंबर शुरू करेंगे। वहीं, उन्होंने कहा कि उनके घर के दरवाजे खुल है। कोई भी अफसरों के भ्रष्टाचार की सूचना है तो उन तक जानकारी दी जाए। लोगों को परेशानी नहीं उठानी पडे़गी। सरकारी विभागाें में भ्रष्टाचार के मामले को लेकर पंजाब सरकार की कैबिनेट मंत्री व गायक अनमोल गगन मान ने अफसरों को कड़ी चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि किसी ईओ या तहसीलदार ने गलती से नीचे से पैसे पकड़कर मेरा नाम लिया तो कड़ी कार्रवाई होगी। उन्होंने लोगों को कहा कि आप हमें सबूत दो। हम लोगों का काम ठीक करने के लिए यहां पर आए हुए हैं। अगर हम भी पुरानी सरकारों की तरह काम करने लग पड़े, तो हम आगे वोटों के हकदार नहीं होंगे। किसी भी अफसर से हमारा कोई लेना देना नहीं मोहाली के नयागांव में पहुंची मंंत्री ने मीडिया में कहा कि भ्रष्टाचार को लेकर बहुत सारी बातें आती हैं। लोकल अफसरों द्वारा चाहे वह तससीलों में हो या चाहे वह लोकल ईओ द्वारा। कोई नक्शा पास करने का पैसा मांगे। साथ ही कहे कि पैसे ऊपर देने हैं। कोई गलत तरीके से तंग करे। मेरी जान पहचान का कोई आदमी भी करप्शन की बात करे तो बात मेरे तक पहुंचाओ। किसी कमेटी के अफसर, ईओ या तहसीलदार से हमारा कोई लेना देना नहीं है। हमारे नाम पर लेते है पैसे, अब लगा पता मंत्री ने कहा एक तो यह अफसर लोगों पैसे लेते है दूसरा कहते हैं कि पैसे ऊपर देने पड़ते है। सीधे तो यह पैसे पकड़ते नहीं है, प्राइवेट लोग रखे होते है। मैं मीडिया के सामने ठोककर कहती हू कोई भी तहसीलदार जो माजरी में रही हो या कोई तहसीलदार खरड़ में रही हो। यह बातें मुझे अब पता लगती है कि यह लोग पैसे भी लेते रहते हैं। साथ ही हमारा नाम भी लेते रहते हैं। यह शर्मसार बात है। पिछले दिनों मैंने इन्हें फोन कर रहा था कि आपकों सबसे क्रप्ट अफसरों के अवार्ड न दिए जाए। जल्दी शुरू करेंगे हेल्पलाइन नंबर आखिर में मंत्री ने कहा कि जल्दी वह एंटी करप्शन हेल्पलाइन नंबर शुरू करेंगे। वहीं, उन्होंने कहा कि उनके घर के दरवाजे खुल है। कोई भी अफसरों के भ्रष्टाचार की सूचना है तो उन तक जानकारी दी जाए। लोगों को परेशानी नहीं उठानी पडे़गी।   पंजाब | दैनिक भास्कर