फाजिल्का में किसानों ने घेरा सोसाइटी सचिव:सोसाइटी कार्यों में घपला करने के आरोप; अध्यक्ष ने मांगा हिसाब

फाजिल्का में किसानों ने घेरा सोसाइटी सचिव:सोसाइटी कार्यों में घपला करने के आरोप; अध्यक्ष ने मांगा हिसाब

फाजिल्का के गांव घुबाया में कोऑपरेटिव सोसाइटी में इकट्ठे हुए किसानों ने समिति सचिव को घेर लिया और जमकर हंगामा हुआ l सोसाइटी के अध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि सोसाइटी की बैठक बुलाई गई थी l जिसमें इलाके के किसान शामिल हुए l अध्यक्ष का कहना है कि उन्होंने सोसाइटी सचिव से हिसाब मांगा गया है l लेकिन उन्हें अभी तक किसी ने कोई हिसाब पेश नहीं किया l उन्होंने कहा कि अगर हिसाब पेश नहीं कर पाए तो कार्रवाई की जाएगी l उन्होंने कहा कि सोसाइटी घाटे में चल रही है। इसको लेकर सीनियर अधिकारियों से भी बातचीत की जा रही है l जिन्होंने ने भी तर्क दिया कि पदाधिकारी को माफ कर दिया जाए l वही मौके पर मौजूद चन सिंह ने बताया कि उनके द्वारा सोसाइटी की कॉपी बनवाई जानी थी l जिसके लिए 5000 रुपए सचिव को दिए जा चुके हैं l 4 साल बीत गए लेकिन आज तक उनकी कॉपी नहीं बनी l और न ही उन्हें कोई पैसा वापस किया गया है l हालांकि उधर कोऑपरेटिव सोसाइटी घुबाया के सचिव गुरमीत सिंह को जब सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि कापी नहीं बन रही है l अब डेथ केस बनाए जा रहे है l फाजिल्का के गांव घुबाया में कोऑपरेटिव सोसाइटी में इकट्ठे हुए किसानों ने समिति सचिव को घेर लिया और जमकर हंगामा हुआ l सोसाइटी के अध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि सोसाइटी की बैठक बुलाई गई थी l जिसमें इलाके के किसान शामिल हुए l अध्यक्ष का कहना है कि उन्होंने सोसाइटी सचिव से हिसाब मांगा गया है l लेकिन उन्हें अभी तक किसी ने कोई हिसाब पेश नहीं किया l उन्होंने कहा कि अगर हिसाब पेश नहीं कर पाए तो कार्रवाई की जाएगी l उन्होंने कहा कि सोसाइटी घाटे में चल रही है। इसको लेकर सीनियर अधिकारियों से भी बातचीत की जा रही है l जिन्होंने ने भी तर्क दिया कि पदाधिकारी को माफ कर दिया जाए l वही मौके पर मौजूद चन सिंह ने बताया कि उनके द्वारा सोसाइटी की कॉपी बनवाई जानी थी l जिसके लिए 5000 रुपए सचिव को दिए जा चुके हैं l 4 साल बीत गए लेकिन आज तक उनकी कॉपी नहीं बनी l और न ही उन्हें कोई पैसा वापस किया गया है l हालांकि उधर कोऑपरेटिव सोसाइटी घुबाया के सचिव गुरमीत सिंह को जब सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि कापी नहीं बन रही है l अब डेथ केस बनाए जा रहे है l   पंजाब | दैनिक भास्कर