लुधियाना से अमृतसर लौट रहे चचेरे भाइयों की मौत:​​​​​​​गोराया में हुआ एक्सीडेंट; एक पुल से नीचे गिरा, दूसरा फ्लाईओवर पर लगे सरिए में फंसा

लुधियाना से अमृतसर लौट रहे चचेरे भाइयों की मौत:​​​​​​​गोराया में हुआ एक्सीडेंट; एक पुल से नीचे गिरा, दूसरा फ्लाईओवर पर लगे सरिए में फंसा

पंजाब के जालंधर में गोराया के पास दो युवकों की सड़क हादसे में मौत हो गई। दोनों मृतक चचेरे भाई हैं, जोकि अमृतसर की और जा रहे थे। पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए फिल्लौर सिविल अस्पताल भेज दिया है। एक युवक को पुल से नीचे गिर गया था, तो दूसरा रेलिंग में फंसा रहा। गोराया मेन चौक पुल की इस घटना के बाद जांच के लिए थाना गोराया की पुलिस क्राइम सीन पर पहुंच गई थी। हादसा शाम करीब साढ़े पांच बजे का है। मृतकों की पहचान अमृतसर के गांव उकेके के कापरा के रहने वाले गुरप्रीत सिंह पुत्र फुम्मन सिंह और गुरदासपुर के गांव शेवाजैतों के रहने वाले नवदीप सिंह पुत्र निर्मल सिंह के रूप में हुई है। 32 वर्षीय गुरप्रीत पुल से नीचे गिरा था और नवदीप रेलिंग से लटका हुआ था। बता दें कि दोनों दवा लेने के लिए लुधियाना गए थे। बाइक रेलिंग से टकराया तो हुआ हादसे प्राथमिक जांच में पता चला है कि ये हादसा रेलिंग से हुई टक्कर के बाद हुआ। मोटरसाइकिल रेलिंग से टकराने के बाद एक युवक पुल से नीचे गिर गया और दूसरा युवक पुल की रेलिंग में फंसकर पुल पर लटक गया। जिससे दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों युवक लुधियाना से दवा लेकर अमृतसर साहिब जा रहे थे कि वे गोराया मेन चौक से कुछ दूरी पर पुल के ऊपर से गुजर रहे थे कि युवकों की मोटरसाइकिल पुल के किनारे रेलिंग से टकरा गई। जिससे एक युवक पुल से नीचे गिर गया और दूसरा युवक पुल के ऊपर साड़ी में फंसकर पुल पर लटक गया। रेलिंग से कटराने के बाद नवदीप से पेट में सरिया घुस गया था। SSP बोले- प्राथमिक जांच में मामला ओवरस्पीड का वहीं, एसएसपी हरकमलप्रीत सिंह खख ने कहा- फिलहाल अभी तक की जांच में मामला ओवरस्पीड का दिख रहा है। क्योंकि किसी वाहन के साथ किसी प्रकार की टक्कर होने का अभी तक कोई प्रूफ नहीं मिला है। पारिवारिक सदस्यों के बयान दर्ज कर लिए गए हैं। जल्द मामले में अगली कार्रवाई की जाएगी। आज दोनों का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। पंजाब के जालंधर में गोराया के पास दो युवकों की सड़क हादसे में मौत हो गई। दोनों मृतक चचेरे भाई हैं, जोकि अमृतसर की और जा रहे थे। पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए फिल्लौर सिविल अस्पताल भेज दिया है। एक युवक को पुल से नीचे गिर गया था, तो दूसरा रेलिंग में फंसा रहा। गोराया मेन चौक पुल की इस घटना के बाद जांच के लिए थाना गोराया की पुलिस क्राइम सीन पर पहुंच गई थी। हादसा शाम करीब साढ़े पांच बजे का है। मृतकों की पहचान अमृतसर के गांव उकेके के कापरा के रहने वाले गुरप्रीत सिंह पुत्र फुम्मन सिंह और गुरदासपुर के गांव शेवाजैतों के रहने वाले नवदीप सिंह पुत्र निर्मल सिंह के रूप में हुई है। 32 वर्षीय गुरप्रीत पुल से नीचे गिरा था और नवदीप रेलिंग से लटका हुआ था। बता दें कि दोनों दवा लेने के लिए लुधियाना गए थे। बाइक रेलिंग से टकराया तो हुआ हादसे प्राथमिक जांच में पता चला है कि ये हादसा रेलिंग से हुई टक्कर के बाद हुआ। मोटरसाइकिल रेलिंग से टकराने के बाद एक युवक पुल से नीचे गिर गया और दूसरा युवक पुल की रेलिंग में फंसकर पुल पर लटक गया। जिससे दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों युवक लुधियाना से दवा लेकर अमृतसर साहिब जा रहे थे कि वे गोराया मेन चौक से कुछ दूरी पर पुल के ऊपर से गुजर रहे थे कि युवकों की मोटरसाइकिल पुल के किनारे रेलिंग से टकरा गई। जिससे एक युवक पुल से नीचे गिर गया और दूसरा युवक पुल के ऊपर साड़ी में फंसकर पुल पर लटक गया। रेलिंग से कटराने के बाद नवदीप से पेट में सरिया घुस गया था। SSP बोले- प्राथमिक जांच में मामला ओवरस्पीड का वहीं, एसएसपी हरकमलप्रीत सिंह खख ने कहा- फिलहाल अभी तक की जांच में मामला ओवरस्पीड का दिख रहा है। क्योंकि किसी वाहन के साथ किसी प्रकार की टक्कर होने का अभी तक कोई प्रूफ नहीं मिला है। पारिवारिक सदस्यों के बयान दर्ज कर लिए गए हैं। जल्द मामले में अगली कार्रवाई की जाएगी। आज दोनों का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।   पंजाब | दैनिक भास्कर