सुरिंदर कौर चौधरी बनीं लायंस क्लब इंटरनेशनल जिला 321-डी की एमजेएफ

सुरिंदर कौर चौधरी बनीं लायंस क्लब इंटरनेशनल जिला 321-डी की एमजेएफ

जालंधर| लायंस क्लब इंटरनेशनल जिला 321-डी के गर्वरन की प्रेरणा से सुरिंदर कौर मेल्विन जोन फैलोशिप बनीं। इस अवसर पर पूर्व मल्टीपल कौंसिल अध्यक्ष और एंबेसेडर ऑफ गुडविल जेबी सिंह चौधरी ने बताया कि अब तक जिले में विभिन्न क्लबों से 11 मेल्विन जॉनवेल फेलोशिप बन चुके हैं। इस फेलोशिप के माध्यम से इकट्ठी की गई राशि लायंस क्लब इंटरनेशनल की ओर से भुकंप, बाढ़ और कुदरती त्रास्टी के अलावा मानवता के कल्याण के लिए खर्च की जाती है। इस अवसर पर सुरिंदर कौर चौधरी ने इस फेलोशिप को प्राप्त कर गौरवानवित महसूस किया। इस मौके पर जेबी सिंह चौधरी, मनीष चोपड़ा, हरभजन सिंह सैनी और अन्य मौजूद थे। जालंधर| लायंस क्लब इंटरनेशनल जिला 321-डी के गर्वरन की प्रेरणा से सुरिंदर कौर मेल्विन जोन फैलोशिप बनीं। इस अवसर पर पूर्व मल्टीपल कौंसिल अध्यक्ष और एंबेसेडर ऑफ गुडविल जेबी सिंह चौधरी ने बताया कि अब तक जिले में विभिन्न क्लबों से 11 मेल्विन जॉनवेल फेलोशिप बन चुके हैं। इस फेलोशिप के माध्यम से इकट्ठी की गई राशि लायंस क्लब इंटरनेशनल की ओर से भुकंप, बाढ़ और कुदरती त्रास्टी के अलावा मानवता के कल्याण के लिए खर्च की जाती है। इस अवसर पर सुरिंदर कौर चौधरी ने इस फेलोशिप को प्राप्त कर गौरवानवित महसूस किया। इस मौके पर जेबी सिंह चौधरी, मनीष चोपड़ा, हरभजन सिंह सैनी और अन्य मौजूद थे।   पंजाब | दैनिक भास्कर