Delhi NCR News: 120 की रफ्तार और वर्ल्ड क्लास की सुविधा, NCRTC ने दिखाई मेरठ मेट्रो ट्रेन की झलक Delhi NCR News: 120 की रफ्तार और वर्ल्ड क्लास की सुविधा, NCRTC ने दिखाई मेरठ मेट्रो ट्रेन की झलक दिल्ली NCR ‘मैंने अपनी गलती मान ली…’, महाराष्ट्र चुनाव से पहले अजित पवार के बयान से मची खलबली
Related Posts
65 हजार रुपये रिश्वत लेता पूर्व पटवारी समेत 3 अरेस्ट
65 हजार रुपये रिश्वत लेता पूर्व पटवारी समेत 3 अरेस्ट लुधियाना| जमीन का इंतकाल करवाने के नाम पर पूर्व पटवारी व उसके दो सािथयों को एक लाख रिश्वत मांगने के आरोप में विजिलेंस की टीम ने सोमवार को गिरफ्तार किया। पूर्व पटवारी गुरनाम सिंह गिल कचहरी में तैनात थे। इस सिलसिले में शिकायतकर्ता ने विजिलेंस की टीम को एक फोन रिकॉर्डिंग दी। इसमें रुपयों के लेनदेन की बात सामने आई। विजिलेंस टीम के एसएसपी रविंद्रपाल सिंह संधू ने बताया कि गांव दुल्ली निवासी सरबजीत सिंह ने उसके पास शिकायत दी तो जांच के आधार पर पूर्व पटवारी गुरनाम, उसके साथी बूटा सिंह व राणा सिंह के खिलाफ किश्तों में 65 हजार रुपये रिश्वत लेने के आरोप में केस दर्ज किया। शिकायतकर्ता ने बताया कि बूटा व राणा ने पूर्व पटवारी से उनकी मुलाकात करवाई थी। पूर्व पटवारी ने अपने सहयोगियों बूटा और राणा के जरिए से 15 हजार, 35 हजार और 15 हजार रुपये की तीन किस्तों में कुल 65 हजार रुपये रिश्वत ले चुके थे। एसएसपी ने कहा कि तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इन्हें मंगलवार को अदालत में पेश किया जाएगा।
हरियाणा में लोगों ने पुलिस की गाड़ी-बाइक घेरी:सीट बेल्ट-हेलमेट नहीं लगाने पर हंगामा; BJP विधायक के बुलेट सवारों पर कार्रवाई वाले बयान से भड़के
हरियाणा में लोगों ने पुलिस की गाड़ी-बाइक घेरी:सीट बेल्ट-हेलमेट नहीं लगाने पर हंगामा; BJP विधायक के बुलेट सवारों पर कार्रवाई वाले बयान से भड़के हरियाणा की पुंडरी विधानसभा सीट से भाजपा विधायक सतपाल जांबा ने पिछले दिनों मंच से ट्रैफिक पुलिस को निर्देश दिए थे कि बुलेट बाइक से जो युवक पटाखे बजाते हैं और लड़कियों का पीछा करते हैं उनके चालान किए जाएं। जिसके बाद पुलिस कर्मचारियों ने यातायात नियमों का पालन न करने वाले लोगों के चालान करने शुरू कर दिए। पुलिस की कार्रवाई से गुस्साए लोगों ने रविवार (24 नवंबर) को हाबड़ी मोड़ पर पुलिस की गाड़ी और बाइक सवार पुलिस कर्मचारी को घेर लिया। गाड़ी सवार पुलिसकर्मी ने सीट बेल्ट नहीं लगाई थी, जबकि बाइक सवार ने हेलमेट नहीं पहना था और न ही हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगी थी। लोगों ने मौके पर जमकर हंगामा किया। लोगों ने कहा कि ये नियम और कानून केवल जनता पर ही लागू क्यों हो रहे हैं? हमारे साथ ये दोहरा व्यवहार क्यों किया जा रहा है। बोले- पुलिस के चालान कौन करेगा लोगों ने पुलिस कर्मचारियों से कहा कि विधायक सतपाल जांबा ने पुलिस को आमजन के चालान करने को बोल दिया, लेकिन पुलिसवालों के चालान कौन करेगा। पुलिस कर्मचारी भी ट्रैफिक नियमों को तोड़ रहे हैं। ऐसे में उनकी खबर कौन लेगा। हमारे लिए ये दोहरा कानून क्यों? विधायक जांबा का बयान, जिस पर हुआ हंगामा विधायक सतपाल जांबा ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा था कि.. एक बुलेट पर 4-4 लोग बैठे होते हैं। बाल खुले छोड़ रखे होते हैं, कानों में बाली पहनी होती है। लोगों को उल्टा-सीधा बोलना, पटाखे छोड़ना, क्या ये अच्छी बात है? वे कहते हैं कि हम पढ़े लिखे समाज से हैं। बेटी डर-डर कर निकलती हैं। अगर घर बता दें तो उनकी पढ़ाई छुड़वा देंगे। हमने सारी बुलेट बंद करवा दी। किसी पर 45 हजार किसी पर 50 हजार जुर्माना लगवा दिया। मैंने निर्देश दिए कि दोबारा ऐसा हो तो इन्हें इम्पाउंड कर दें। जिला परिषद की मीटिंग में कुर्सी न मिलने पर भड़के थे जांबा
हरियाणा के कैथल में 22 नवंबर को जिला परिषद की बैठक बुलाई गई थी। यहां पुंडरी से भाजपा विधायक सतपाल जांबा कुर्सी न मिलने पर भड़क गए। मीटिंग में कुर्सियों पर बैठने वाले अधिकारियों, चेयरमैन, पार्षदों की नेम प्लेट लगी हुई थी। जांबा मीटिंग में पहुंचे तो उन्हें किसी भी कुर्सी के सामने अपना नाम नहीं दिखा। यह देखकर वह नाराज हो गए। इसके बाद 20 मिनट तक उन्हें इंतजार करना पड़ा। सतपाल जांबा ने अधिकारियों से पूछा कि ये जिम्मेदारी किसकी है? MP साहब भी नहीं आए, लेकिन उनकी सीट तो लगानी चाहिए। अगर MP साहब आ जाएं तो आप लोग क्या जवाब दोगे। अगर लेटर निकाला है तो सीट भी लगी होनी चाहिए। उन्होंने चेयरमैन कर्मबीर कौल से कहा कि जब हमारी सीट नहीं लगानी थी तो हमें मीटिंग के लिए लेटर क्यों भेजा? बिना सीट के मैं नहीं बैठूंगा।
अधिकारियों ने तुरंत विधायक सतपाल जांबा के लिए नेम प्लेट के साथ कुर्सी लगवाई। इसके बाद चेयरमैन कर्मबीर कौल के कहने पर विधायक बैठ गए। विधायक जांबा ने महिला सरपंच पर दिया था विवादित बयान
विधानसभा चुनाव में जीत के बाद विधायक सतपाल जांबा ने धन्यवादी दौरे के दौरान महिला सरपंच पर विवादित बयान दिया था। कार्यक्रम के दौरान जांबा ने सरपंच प्रतिनिधि से कहा कि सरपंचनी को बुला दो, हमें भी थोड़ी फीलिंग आ जाएगी कि हमें भी कोई देखने-सुनने आया है। यह तो गलत बात है। अन्याय है। विधायक का यह बयान सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ। खुद को ट्रोल होता देख विधायक ने सरपंच से माफी मांग ली। विधायक ने कहा- हर बात के 2 मायने होते हैं। अब सरपंच प्रतिनिधि ने अपनी छोटी सोच को दर्शाते हुए बोला कि विधायक ने उनकी पत्नी को बोला की फीलिंग आती है। मेरी ऐसी कोई सोच नहीं है और न ही आज तक मेरे चरित्र पर कभी ऐसा कोई दाग लगा। मैं महिला व बहनों की सुरक्षा के लिए वचनबद्ध हूं और हमेशा रहूंगा। —————————————– हरियाणा से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- हरियाणा में पूर्व सरपंच के बिगड़े बोल:BJP सांसद और महिला के लिए आपत्तिजनक बातें कहीं; पुलिस ने दर्ज की FIR हरियाणा की इसराना विधानसभा से भाजपा उम्मीदवार कृष्ण लाल पंवार और उनकी एक जानकर महिला के बारे में पूर्व सरपंच ने अभद्र टिप्पणियां की हैं। जिसका वीडियो एक यूट्यूबर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किया है। बयान देते समय पूर्व सरपंच अपना आपा खो बैठे और उन्होंने सांसद पर कई बड़े आरोप लगाए। पूरी खबर पढ़ें
महोबा में एक तरफा प्यार का खूनी अंजाम, प्रेमी ने प्रेमिका को मारी गोली, हालत गंभीर
महोबा में एक तरफा प्यार का खूनी अंजाम, प्रेमी ने प्रेमिका को मारी गोली, हालत गंभीर <p><strong>Mahoba Crime News:</strong> महोबा में फिल्मी स्टाइल में एक सिरफिरे आशिक ने घर में घुसकर युवती को गोली मारकर घायल कर दिया. एक तरफा प्यार में पागल आशिक की खौफनाक करतूत से हड़कंप मच गया गया. वारदात के बाद युवक मौके से फरार हो गया है, जबकि गंभीर अवस्था में युवती को इलाज के लिए जिला अस्पताल से हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है. बताया जाता है कि युवक अश्लील वीडियो बनाकर युवती को पिछले डेढ़ वर्ष से शादी के लिए ब्लैकमेल कर रहा था. फरार आरोपी की तलाश में पुलिस जुटी हुई है.</p>
<p>दरअसल यह वारदात जनपद के कबरई थाना कस्बा अंतर्गत विशाल नगर इलाके में घटित हुई है. जहां रहने वाले राकेश कुशवाहा की 19 वर्षीय पुत्री को एक तरफा प्यार में पागल युवक ने इसलिए गोली मार दी क्योंकि उसने शादी से इनकार कर दिया था. युवती बीए की छात्रा है. मोहल्ले में ही रहने वाला हरिश्चंद्र नामक युवक पिछले डेढ़ वर्ष से परेशान कर रहा था. कॉलेज आते-जाते रास्ता रोक कर परेशान किया करता था.</p>
<p>इसी दरमियान उसने युवती का अश्लील वीडियो बना लिया और उसे शादी के लिए ब्लैकमेल करने लगा. बताया गया कि, आरोपी हरिश्चंद्र गुंडा प्रवृत्ति के साथ-साथ नशे जुआ का आदी था जिसके चलते युवती ने शादी करने से इनकार कर दिया. पीड़िता के पिता राकेश कुशवाहा ने भी अपनी पुत्री के विवाह करने से मना किया था. बस यही बात सिरफिरे आशिक को नगवार गुजरी.</p>
<p>पिता राकेश बताता है कि, आरोपी हरिश्चंद्र ने वारदात से दो घंटे पहले एक व्यक्ति के माध्यम से विवाह का प्रस्ताव भेजा था जिसे उसने मना कर दिया. मगर उसे नहीं पता था कि इस बात पर दबंग इस खौफनाक वारदात को अंजाम दे देगा. जब वह आटा चक्की गया हुआ और उसकी पुत्री घर में बैठकर पढ़ाई कर रही थी, तभी अचानक फिल्मी स्टाइल में दो तमंचे खोंसकर युवती के घर आ धमका और युवती से शादी करने का दबाव डालने लगा. युवती के मना करने पर उसने जान लेने की नीयत से गोली मार दी. आरोप है कि वारदात के बाद घर में रखे सोने चांदी के जेवर भी आरोपी लेकर फरार हो गया.</p>
<p><strong>केस दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस</strong><br />एएसपी वंदना सिंह बताती है कि, एक ही मोहल्ले में रहने वाले सजातीय युवक ने प्रेम प्रसंग के चलते युवती को गोली मार दी है. जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां वह खतरे से बाहर है और बेहतर उपचार के लिए हायर सेंटर भेजा गया है. तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया और आरोपी की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है.</p>
<p>ये भी पढे़ं: <a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/sambhal-violence-ziaur-rahman-barq-application-will-be-heard-on-january-2-in-high-court-2846740″><strong>Sambhal Violence: सपा सांसद बर्क पर मंडराया गिरफ्तारी का खतरा! हाइकोर्ट में नहीं हो पाएगी अर्जी पर सुनवाई</strong></a></p>