महाकुंभ में देवकीनंदन बोले- सनातन बोर्ड का गठन हो:योगी और मोदीजी से बिना दक्षिणा लिए नहीं जाएंगे, सभी सनातनी धर्म संसद में जरूर आएं

महाकुंभ में देवकीनंदन बोले- सनातन बोर्ड का गठन हो:योगी और मोदीजी से बिना दक्षिणा लिए नहीं जाएंगे, सभी सनातनी धर्म संसद में जरूर आएं

महाकुंभ में देवकीनंदन ठाकुर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा- हमारी बहन-बेटियों को स्कूलों में नचाया जा रहा है। हमारी संस्कृति अभी भी आजाद नहीं है। इस बात को आगे बढ़ाने के लिए हमें सनातन बोर्ड चाहिए। योगीजी और मोदीजी इस कुंभ के यजमान हैं और हमारे साथ मौजूद अखाड़ों के पीठाधीश्वर आचार्य हैं। यजमान बढ़िया है तो दक्षिणा भी अच्छी मिलेगी। उन्होंने कहा- बिना दक्षिणा के यज्ञ पूरा नहीं होती है। हम दक्षिणा के रूप में यजमान (योगी और मोदी) से सनातन बोर्ड का गठन करने की मांग कर रहे हैं। देवकीनंदन ने वक्फ बोर्ड खत्म करने की भी मांग की। ‘सनातनी 27 जनवरी को धर्म संसद में पहुंचे’
देवकीनंदन ठाकुर ने कहा- 27 जनवरी को सेक्टर-17 में सनातन धर्म संसद में सभी लोग पहुंचें। अगर बैठने की जगह न मिले तो खड़े रहो। खड़े रहने की जगह न मिले तो जाम लगाओ। इतनी ईमानदारी और मजबूती से मांग रखो कि वक्फ बोर्ड है तो सनातन बोर्ड हमें हर हाल में चाहिए। बिना सनातन बोर्ड लिए हम सनातनी कुंभ से वापस नहीं जाएंगे। सभी सनातनी इसी दृढ़संकल्प के साथ 27 जनवरी को सेक्टर-17 पहुंचें। ‘सनातन बोर्ड वक्फ बोर्ड की तरह कब्जा नहीं करेगा’
अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रविंद्र पुरी महाराज ने कहा- हमारा एक ही लक्ष्य है, जो भी छोटे मठ और मंदिर हैं, उनको बचाया जाए। सभी मठ और मंदिरों की सुरक्षा की जाए। सनातन बोर्ड वक्फ बोर्ड की तरह कब्जा नहीं करेगा। संतों को दिया जा रहा है विशेष आमंत्रण
धर्म संसद में विशेष रूप से सभी संतों को आमंत्रित किया जा रहा है। यह आयोजन शांति सेवा शिविर, सेक्टर-17, संगम लोअर मार्ग, नागवासुकी चौराहा (पश्चिमी पटरी), महाकुंभ मेला में हो रहे हैं। महाकुंभ में देवकीनंदन ठाकुर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा- हमारी बहन-बेटियों को स्कूलों में नचाया जा रहा है। हमारी संस्कृति अभी भी आजाद नहीं है। इस बात को आगे बढ़ाने के लिए हमें सनातन बोर्ड चाहिए। योगीजी और मोदीजी इस कुंभ के यजमान हैं और हमारे साथ मौजूद अखाड़ों के पीठाधीश्वर आचार्य हैं। यजमान बढ़िया है तो दक्षिणा भी अच्छी मिलेगी। उन्होंने कहा- बिना दक्षिणा के यज्ञ पूरा नहीं होती है। हम दक्षिणा के रूप में यजमान (योगी और मोदी) से सनातन बोर्ड का गठन करने की मांग कर रहे हैं। देवकीनंदन ने वक्फ बोर्ड खत्म करने की भी मांग की। ‘सनातनी 27 जनवरी को धर्म संसद में पहुंचे’
देवकीनंदन ठाकुर ने कहा- 27 जनवरी को सेक्टर-17 में सनातन धर्म संसद में सभी लोग पहुंचें। अगर बैठने की जगह न मिले तो खड़े रहो। खड़े रहने की जगह न मिले तो जाम लगाओ। इतनी ईमानदारी और मजबूती से मांग रखो कि वक्फ बोर्ड है तो सनातन बोर्ड हमें हर हाल में चाहिए। बिना सनातन बोर्ड लिए हम सनातनी कुंभ से वापस नहीं जाएंगे। सभी सनातनी इसी दृढ़संकल्प के साथ 27 जनवरी को सेक्टर-17 पहुंचें। ‘सनातन बोर्ड वक्फ बोर्ड की तरह कब्जा नहीं करेगा’
अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रविंद्र पुरी महाराज ने कहा- हमारा एक ही लक्ष्य है, जो भी छोटे मठ और मंदिर हैं, उनको बचाया जाए। सभी मठ और मंदिरों की सुरक्षा की जाए। सनातन बोर्ड वक्फ बोर्ड की तरह कब्जा नहीं करेगा। संतों को दिया जा रहा है विशेष आमंत्रण
धर्म संसद में विशेष रूप से सभी संतों को आमंत्रित किया जा रहा है। यह आयोजन शांति सेवा शिविर, सेक्टर-17, संगम लोअर मार्ग, नागवासुकी चौराहा (पश्चिमी पटरी), महाकुंभ मेला में हो रहे हैं।   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर