मंडी में तीन दिन से बासमती की आवक शुरू

मंडी में तीन दिन से बासमती की आवक शुरू

भास्कर न्यूज | अमृतसर जिले में बासमती की फसल कुछेक जगहों से तैयार होकर मंडियों में भी पहुंचने लगी है। मंडी भगतांवाला में तीन दिनों से आवक शुरू हो गई है। वैसे तो अच्छी कीमत और समय से बिक्री तथा लिफ्टिंग के लिए आढ़तियों ने इस बार सिक्योरिटी का इंतजाम करने के साथ ही अनलोडिंग और लोडिंग का समय अलग-अलग तय कर दिया हैै। लेकिन किसानों के लिए बुरी खबर यह है कि इस बार भाव में 700 रुपए प्रति क्विंटल तक कमी आई है। आढ़ती एसोसिएशन के प्रांतीय उपाध्यक्ष अमनदीप सिंह छीना और आढ़ती एसोसिएशन के प्रधान नरिंदर कुमार बहल ने शनिवार को मंडी में पहुंच रही बासमती की फसल की समीक्षा की और मंडी का जायजा भी लिया। उक्त ने बताया कि अभी तक 1509 और 1692 किस्म आ रही है। उक्त का कहना है कि भगतांवाला में जिले की सारी बासमती आती है। फिलहाल इसकी आवक वीरवार से शुरू हुई है। पहले और दूसरे दिन 20-20 और आज 10 क्विंटल फसल पहुंची है। भास्कर न्यूज | अमृतसर जिले में बासमती की फसल कुछेक जगहों से तैयार होकर मंडियों में भी पहुंचने लगी है। मंडी भगतांवाला में तीन दिनों से आवक शुरू हो गई है। वैसे तो अच्छी कीमत और समय से बिक्री तथा लिफ्टिंग के लिए आढ़तियों ने इस बार सिक्योरिटी का इंतजाम करने के साथ ही अनलोडिंग और लोडिंग का समय अलग-अलग तय कर दिया हैै। लेकिन किसानों के लिए बुरी खबर यह है कि इस बार भाव में 700 रुपए प्रति क्विंटल तक कमी आई है। आढ़ती एसोसिएशन के प्रांतीय उपाध्यक्ष अमनदीप सिंह छीना और आढ़ती एसोसिएशन के प्रधान नरिंदर कुमार बहल ने शनिवार को मंडी में पहुंच रही बासमती की फसल की समीक्षा की और मंडी का जायजा भी लिया। उक्त ने बताया कि अभी तक 1509 और 1692 किस्म आ रही है। उक्त का कहना है कि भगतांवाला में जिले की सारी बासमती आती है। फिलहाल इसकी आवक वीरवार से शुरू हुई है। पहले और दूसरे दिन 20-20 और आज 10 क्विंटल फसल पहुंची है।   पंजाब | दैनिक भास्कर