क्रिश्चियन नेशनल फ्रंट ने मांगों को लेकर केंद्र और सूबा सरकार को घेरा

क्रिश्चियन नेशनल फ्रंट ने मांगों को लेकर केंद्र और सूबा सरकार को घेरा

भास्कर न्यूज | अमृतसर क्रिश्चियन नेशनल फ्रंट की बैठक चर्च ऑफ एग्लिकन ऑफ इंडिया में हुई। इसकी अध्यक्षता युवा अध्यक्ष बब्बा गिल और महासचिव स्टीफन सहोता ने की। इसमें मुख्यातिथि फ्रंट के राष्ट्रीय अध्यक्ष लॉरेंस चौधरी पहुंचे। उन्हांेने केंद्र और सूबा सरकार की निंदा भी की गई। लॉरेंस चौधरी ने कहा कि अल्पसंख्यकों के विकास के लिए प्रधानमंत्री के 15 सूत्री कार्यक्रम के तहत कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सरकार की गलत नीतियों के कारण लोगों तक नहीं पहुंच पा रहा है। पिछले दो दशकों से जिस आरक्षण की मांग की जा रही है, उसके लिए न तो राज्य सरकार और न ही केंद्र सरकार ने संसद में मुद्दा उठाया है। यहां तक ​​कि शामलात भूमि अधिनियम के तहत अधिसूचना के बावजूद भी ईसाई समुदाय को कब्रिस्तान और सामुदायिक भवन से वंचित कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि मांगें पूरी करने के लिए सीएम भगवंत मान ने कभी विधान सभा में मुद्दा नहीं उठाया। इससे लगता है कि वह इसाई भाईचारे से नफरत और भेदभाव करते हैं। उनका कहना है कि 28 सितंबर को डिप्टी कमिश्नर दफ्तर के सामने धरना देकर मुख्यमंत्री के नाम डीसी अमृतसर को मांग पत्र दिया जाएगा। मांगें पूरी न होने पर मुख्यमंत्री के चंडीगढ़ स्थित आवास का घेराव किया जाएगा। इस दौरान बिशप रोक्स संधू को सीएनएफ धार्मिक विंग का पंजाब चेयरमैन, पादरी जगबीर मसीह को जिला अध्यक्ष, सुखविंदर मसीह को ग्रामीण जिला अध्यक्ष, थॉमस मसीह को चौगावां ब्लॉक का अध्यक्ष नियुक्त किया गया। इस मौके पर बिशप लाल मसीह, बिशप सुरजीत मसीह, बिशप जेम्स मसीह, बिशप चमन आदि मौजूद थे। भास्कर न्यूज | अमृतसर क्रिश्चियन नेशनल फ्रंट की बैठक चर्च ऑफ एग्लिकन ऑफ इंडिया में हुई। इसकी अध्यक्षता युवा अध्यक्ष बब्बा गिल और महासचिव स्टीफन सहोता ने की। इसमें मुख्यातिथि फ्रंट के राष्ट्रीय अध्यक्ष लॉरेंस चौधरी पहुंचे। उन्हांेने केंद्र और सूबा सरकार की निंदा भी की गई। लॉरेंस चौधरी ने कहा कि अल्पसंख्यकों के विकास के लिए प्रधानमंत्री के 15 सूत्री कार्यक्रम के तहत कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सरकार की गलत नीतियों के कारण लोगों तक नहीं पहुंच पा रहा है। पिछले दो दशकों से जिस आरक्षण की मांग की जा रही है, उसके लिए न तो राज्य सरकार और न ही केंद्र सरकार ने संसद में मुद्दा उठाया है। यहां तक ​​कि शामलात भूमि अधिनियम के तहत अधिसूचना के बावजूद भी ईसाई समुदाय को कब्रिस्तान और सामुदायिक भवन से वंचित कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि मांगें पूरी करने के लिए सीएम भगवंत मान ने कभी विधान सभा में मुद्दा नहीं उठाया। इससे लगता है कि वह इसाई भाईचारे से नफरत और भेदभाव करते हैं। उनका कहना है कि 28 सितंबर को डिप्टी कमिश्नर दफ्तर के सामने धरना देकर मुख्यमंत्री के नाम डीसी अमृतसर को मांग पत्र दिया जाएगा। मांगें पूरी न होने पर मुख्यमंत्री के चंडीगढ़ स्थित आवास का घेराव किया जाएगा। इस दौरान बिशप रोक्स संधू को सीएनएफ धार्मिक विंग का पंजाब चेयरमैन, पादरी जगबीर मसीह को जिला अध्यक्ष, सुखविंदर मसीह को ग्रामीण जिला अध्यक्ष, थॉमस मसीह को चौगावां ब्लॉक का अध्यक्ष नियुक्त किया गया। इस मौके पर बिशप लाल मसीह, बिशप सुरजीत मसीह, बिशप जेम्स मसीह, बिशप चमन आदि मौजूद थे।   पंजाब | दैनिक भास्कर