हरियाणा में भाजपा और कांग्रेस उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी हो गई है। भाजपा में दावेदारों के टिकट कटे तो आंखों से आंसू गिरे और मुंह से बगावती सुर। इसके बाद इस्तीफों की झड़ी लग गई। कांग्रेस में अभी 32 ही सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा हुई है। इनमें अधिकतर टिकट वे है जो पहले ही निश्चित थी। करनाल से कांग्रेस में किसी तरह की बगावत या विरोध की सुगबुगाहट तक नहीं आई। करनाल की दोनों विधानसभा सीटों पर विधायकों को ही टिकट मिला है। घरौंडा, इंद्री और करनाल सीट अभी पेंडिंग है। दूसरी लिस्ट जारी होने पर कांग्रेस के दावेदार शांत रहते है या फिर विरोध में उतरते है, वह देखने वाली बात होगी। इंद्री, नीलोखेड़ी और करनाल सीट पर भाजपा के टिकट बंटवारे का विरोध हो रहा है। ऐसे में प्रत्याशी अपना चुनाव प्रचार करे या फिर रूठे हुए को मनाए, वह भी उनके समझ में नहीं आ रहा है। जगमोहन की टिकट पर दावेदार विचलित करनाल विधानसभा 10 साल तक सीएम सिटी रही। मुख्यमंत्री नायब सैनी करनाल छोड़ लाडवा से चुनाव लड़ेंगे। करनाल में जगमोहन आनंद को टिकट दिया। प्रबल दावेदार रेणु बाला गुप्ता ने टिकट के बंटवारे पर सवाल खड़े कर दिए। अशोक सुखीजा भी सोशल मीडिया पर मौन लिखकर बैठ गए और वे अभी तक मौन ही नजर आ रहे है। करनाल में कांग्रेस पंजाबी चेहरे पर दांव खेलती है ताे मनोज वधवा, अशोक खुराना और भीम सेन मेहता को टिकट जा सकता है, अगर दूसरे चेहरे पर दांव लगाती है तो वह सुमिता सिंह होगी, बताया जा रहा है इनका नाम टॉप में चल रहा है। कांग्रेस की 3 सीटों पर कौन हो सकता है कैंडिडेट करनाल में कांग्रेस की तरफ से अभी कोई भी उम्मीदवार तय नहीं किया गया और न ही घरौंडा व इंद्री से। नीलोखेड़ी से धर्मपाल गोंदर और असंध से विधायक शमशेर गोगी को प्रत्याशी बनाया गया है। धर्मपाल गोंदर 2019 में आजाद जीते थे, बाद में इन्होंने बीजेपी को समर्थन दिया। शमशेर गोगी कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़े थे। बीजेपी ने नीलोखेड़ी में भगवानदास कबीरपंथी को टिकट दिया है, लेकिन यहां सुभाष चंद्र और मीना चौहान बीजेपी के फैसले की बगावत कर चुकी है। कांग्रेस की अभी घरौंडा, इंद्री और करनाल सीट पर टिकट फाइनल होना बाकी है। क्योंकि इन तीनों सीटों पर टिकट के चाहने वालों की संख्या काफी ज्यादा है। कांग्रेस के रणनीतिकार जातिगत समीकरण के साथ साथ जीत के आंकड़े बैठाने की कोशिश कर रहे हैं। टिकट की दौड़ में सबसे आगे वीरेंद्र सिंह राठौर पार्टी सुत्रों की माने तो घरौंडा से एडवोकेट वीरेंद्र सिंह राठौर टिकट की दौड़ में सबसे आगे नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि इस बार वह स्वयं चुनाव न लड़ कर अपने परिवार से किसी दूसरे सदस्य को चुनाव लड़वाना चाह रहे हैं। उन्होंने अपनी टिकट के लिए हुड्डा खेमे के साथ भी तालमेल बैठा लिया है। हालांकि यहां से टिकट की दौड़ में नरेंद्र सांगवान, भूपेंद्र सिंह लाठर, सतीश राणा भी शामिल है। भाजपा ने विधायक हरविंद्र कल्याण पर तीसरी बार भरोसा जताया है। इंद्री की स्थिति, कश्यप की राह में अड़चन इंद्री में राम कुमार कश्यप को बीजेपी टिकट दे चुकी है और कर्ण देव कंबोज और सुरेंद्र उड़ाना टिकट बंटवारे का विरोध कर चुके है। सूत्रों की माने तो इंद्री से राकेश कंबोज को बीजेपी के सामने उतारेगी। टिकट भी लगभग तय माना जा रहा है। यहां से भीम सेन मेहता भी टिकट मांग रहे हैं। जिस तरह से कश्यप का विरोध हो रहा है, उससे उनकी राह आसान नहीं है। असंध सीट पर तीन मजबूत चेहरे कांग्रेस ने असंध से तो टिकट फाइनल कर दिया। बीजेपी अभी मंथन कर रही है। जिला अध्यक्ष योगेंद्र राणा, पूर्व सीपीएस जिले राम शर्मा और पूर्व विधायक बख्शीश सिंह विर्क यहां से टिकट मांग रहे है। जिले राम शर्मा कांग्रेस को छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए है। बख्शीश सिंह पूर्व विधायक है और योगेंद्र राणा कर्मठ जिलाध्यक्ष है, ऐसे में टिकट को लेकर बीजेपी को गहरा चिंतन करना पड़ राह है। ऐसे टिकट किसकी झोली में जाएगी, वह देखने वाली बात है। क्या कहता है सियासी समीकरण? करनाल जिले की राजनीति इस बार जातिगत समीकरण, बगावत, और स्थानीय मुद्दों के ईर्द-गिर्द घूम रही है। कांग्रेस की दूसरी सूची आते ही मुकाबला और दिलचस्प हो सकता है। बीजेपी के बगावती सुरों और कांग्रेस के संभावित उम्मीदवारों के बीच यह चुनावी लड़ाई और पेचीदा होती नजर आ रही है। हरियाणा में भाजपा और कांग्रेस उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी हो गई है। भाजपा में दावेदारों के टिकट कटे तो आंखों से आंसू गिरे और मुंह से बगावती सुर। इसके बाद इस्तीफों की झड़ी लग गई। कांग्रेस में अभी 32 ही सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा हुई है। इनमें अधिकतर टिकट वे है जो पहले ही निश्चित थी। करनाल से कांग्रेस में किसी तरह की बगावत या विरोध की सुगबुगाहट तक नहीं आई। करनाल की दोनों विधानसभा सीटों पर विधायकों को ही टिकट मिला है। घरौंडा, इंद्री और करनाल सीट अभी पेंडिंग है। दूसरी लिस्ट जारी होने पर कांग्रेस के दावेदार शांत रहते है या फिर विरोध में उतरते है, वह देखने वाली बात होगी। इंद्री, नीलोखेड़ी और करनाल सीट पर भाजपा के टिकट बंटवारे का विरोध हो रहा है। ऐसे में प्रत्याशी अपना चुनाव प्रचार करे या फिर रूठे हुए को मनाए, वह भी उनके समझ में नहीं आ रहा है। जगमोहन की टिकट पर दावेदार विचलित करनाल विधानसभा 10 साल तक सीएम सिटी रही। मुख्यमंत्री नायब सैनी करनाल छोड़ लाडवा से चुनाव लड़ेंगे। करनाल में जगमोहन आनंद को टिकट दिया। प्रबल दावेदार रेणु बाला गुप्ता ने टिकट के बंटवारे पर सवाल खड़े कर दिए। अशोक सुखीजा भी सोशल मीडिया पर मौन लिखकर बैठ गए और वे अभी तक मौन ही नजर आ रहे है। करनाल में कांग्रेस पंजाबी चेहरे पर दांव खेलती है ताे मनोज वधवा, अशोक खुराना और भीम सेन मेहता को टिकट जा सकता है, अगर दूसरे चेहरे पर दांव लगाती है तो वह सुमिता सिंह होगी, बताया जा रहा है इनका नाम टॉप में चल रहा है। कांग्रेस की 3 सीटों पर कौन हो सकता है कैंडिडेट करनाल में कांग्रेस की तरफ से अभी कोई भी उम्मीदवार तय नहीं किया गया और न ही घरौंडा व इंद्री से। नीलोखेड़ी से धर्मपाल गोंदर और असंध से विधायक शमशेर गोगी को प्रत्याशी बनाया गया है। धर्मपाल गोंदर 2019 में आजाद जीते थे, बाद में इन्होंने बीजेपी को समर्थन दिया। शमशेर गोगी कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़े थे। बीजेपी ने नीलोखेड़ी में भगवानदास कबीरपंथी को टिकट दिया है, लेकिन यहां सुभाष चंद्र और मीना चौहान बीजेपी के फैसले की बगावत कर चुकी है। कांग्रेस की अभी घरौंडा, इंद्री और करनाल सीट पर टिकट फाइनल होना बाकी है। क्योंकि इन तीनों सीटों पर टिकट के चाहने वालों की संख्या काफी ज्यादा है। कांग्रेस के रणनीतिकार जातिगत समीकरण के साथ साथ जीत के आंकड़े बैठाने की कोशिश कर रहे हैं। टिकट की दौड़ में सबसे आगे वीरेंद्र सिंह राठौर पार्टी सुत्रों की माने तो घरौंडा से एडवोकेट वीरेंद्र सिंह राठौर टिकट की दौड़ में सबसे आगे नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि इस बार वह स्वयं चुनाव न लड़ कर अपने परिवार से किसी दूसरे सदस्य को चुनाव लड़वाना चाह रहे हैं। उन्होंने अपनी टिकट के लिए हुड्डा खेमे के साथ भी तालमेल बैठा लिया है। हालांकि यहां से टिकट की दौड़ में नरेंद्र सांगवान, भूपेंद्र सिंह लाठर, सतीश राणा भी शामिल है। भाजपा ने विधायक हरविंद्र कल्याण पर तीसरी बार भरोसा जताया है। इंद्री की स्थिति, कश्यप की राह में अड़चन इंद्री में राम कुमार कश्यप को बीजेपी टिकट दे चुकी है और कर्ण देव कंबोज और सुरेंद्र उड़ाना टिकट बंटवारे का विरोध कर चुके है। सूत्रों की माने तो इंद्री से राकेश कंबोज को बीजेपी के सामने उतारेगी। टिकट भी लगभग तय माना जा रहा है। यहां से भीम सेन मेहता भी टिकट मांग रहे हैं। जिस तरह से कश्यप का विरोध हो रहा है, उससे उनकी राह आसान नहीं है। असंध सीट पर तीन मजबूत चेहरे कांग्रेस ने असंध से तो टिकट फाइनल कर दिया। बीजेपी अभी मंथन कर रही है। जिला अध्यक्ष योगेंद्र राणा, पूर्व सीपीएस जिले राम शर्मा और पूर्व विधायक बख्शीश सिंह विर्क यहां से टिकट मांग रहे है। जिले राम शर्मा कांग्रेस को छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए है। बख्शीश सिंह पूर्व विधायक है और योगेंद्र राणा कर्मठ जिलाध्यक्ष है, ऐसे में टिकट को लेकर बीजेपी को गहरा चिंतन करना पड़ राह है। ऐसे टिकट किसकी झोली में जाएगी, वह देखने वाली बात है। क्या कहता है सियासी समीकरण? करनाल जिले की राजनीति इस बार जातिगत समीकरण, बगावत, और स्थानीय मुद्दों के ईर्द-गिर्द घूम रही है। कांग्रेस की दूसरी सूची आते ही मुकाबला और दिलचस्प हो सकता है। बीजेपी के बगावती सुरों और कांग्रेस के संभावित उम्मीदवारों के बीच यह चुनावी लड़ाई और पेचीदा होती नजर आ रही है। हरियाणा | दैनिक भास्कर
Related Posts
रेवाड़ी नगर परिषद हाउस की मीटिंग आज:विधायक लक्ष्मण यादव रहेंगे मौजूद, शहर से जुड़े विकास कार्यों पर लगेगी मोहर
रेवाड़ी नगर परिषद हाउस की मीटिंग आज:विधायक लक्ष्मण यादव रहेंगे मौजूद, शहर से जुड़े विकास कार्यों पर लगेगी मोहर हरियाणा के रेवाड़ी में गुरुवार को नगर परिषद हाउस की मीटिंग आयोजित की जाएगी। सुबह 11 बजे शहर के गढ़ी बोलनी रोड स्थित PWD रेस्ट हाउस में होने वाली इस बैठक की अध्यक्षता चेयपर्सन पूनम यादव करेंगी, जबकि विधायक लक्ष्मण सिंह यादव विशेष रूप से मौजूद रहेंगे। करीब 4 महीने बाद रेवाड़ी नगर परिषद हाउस की मीटिंग हो रही है। जिसमें शहर के विकास और समस्याओं पर मंथन किया जाएगा। साथ ही विभिन्न प्रस्ताव भी रखे जाएंगे, जिन्हें पार्षदों की सहमति से पास कराया जाएगा। बता दें कि, इस समय शहर में अतिक्रमण, स्ट्रीट लाइट और सफाई का मुद्दा सबसे ज्यादा गरमाया हुआ है। पार्षद इन मुद्दों को लेकर आज होने वाली सदन की बैठक में अपनी बात रखेंगे।
रेवाड़ी में मनाने का दौर खत्म-अब कार्रवाई की बारी:कांग्रेस और बीजेपी हाईकमान की बागियों पर नजर; दोनों दलों ने बनाई टीमें
रेवाड़ी में मनाने का दौर खत्म-अब कार्रवाई की बारी:कांग्रेस और बीजेपी हाईकमान की बागियों पर नजर; दोनों दलों ने बनाई टीमें हरियाणा के रेवाड़ी जिले की तीनों विधानसभा सीटों पर कांग्रेस और भाजपा के सामने भीतरघात करने वाले साइलेंट बागियों से निपटना चुनौती बना हुआ हैं। इन्हें मनाने की कोशिशें भी खूब हुई, लेकिन फिर भी यह पार्टी के प्रत्याशी के प्रचार से पूरी तरह दूरी बनाए हुए हैं। ना पार्टी छोड़ी और ना ही पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में वोट की अपील कर रहे है। ऐसे में हाईकमान ने ऐसे नेताओं पर नजर रखनी शुरू कर दी है। दोनों ही दलों की तरफ से टीमें भी बनाई गई है, जो इन साइलेंट बागियों की हर गतिविधि पर नजर रख रही है। रिपोर्ट मिलने के बाद हाईकमान इनके खिलाफ कार्रवाई करेगी। बता दें कि जिले में रेवाड़ी के अलावा कोसली और बावल विधानसभा सीटें हैं। रेवाड़ी सीट पर कांग्रेस ने चिरंजीव राव, कोसली में जगदीश यादव और बावल में डॉ. एमएल रंगा को प्रत्याशी बनाया है। इसी तरह बीजेपी ने रेवाड़ी में लक्ष्मण सिंह यादव, कोसली में अनिल डहीना और बावल में डॉ. कृष्ण कुमार को चुनावी मैदान में उतारा हुआ है। रेवाड़ी सीट पर कांग्रेस के चिरंजीव राव को छोड़कर बाकी पांचों उम्मीदवार के सामने सबसे बड़ी चुनौती बागी है। कुछ बागी होकर निर्दलीय चुनाव में उतर चुके हैं। लेकिन हर सीट पर 2 से 3 नेता ऐसे हैं, जिन्होंने टिकट कटने के बाद नाराजगी दिखाई और फिर भी पार्टी नहीं छोड़ी। इतना ही नहीं उन्हें मनाने की तमाम कोशिशें की गई लेकिन फिर भी ये नेता प्रत्याशी के प्रचार से पूरी तरह दूर हैं। कांग्रेस में यादवेंद्र सबसे बड़ी चुनौती कांग्रेस के सामने सबसे बड़ी चुनौती कोसली सीट पर हैं। यहां से एंटी रामपुरा हाउस की राजनीति करने वाले जगदीश यादव को प्रत्याशी बनाए जाने से रामपुरा हाउस के सदस्य पूर्व विधायक राव यादवेंद्र सिंह का टिकट काटा गया है। वह 2 बार इस सीट से विधायक चुने जा चुके है। हालांकि पिछले 2 चुनाव में उन्हें हार का मुंह भी देखना पड़ा। पिछले चुनाव में तो वह बुरी तरह हार गए थे। उन्हें सिर्फ 40189 वोट मिले थे जबकि 78813 वोट लेकर बीजेपी के लक्ष्मण सिंह यादव चुनाव जीते थे। कोसली रामपुरा हाउस की पैतृक सीट रही है। यहां से राव यादवेंद्र के बड़े भाई केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह के बीजेपी में जाने के बाद से दोनों बार उनके समर्थित नेता की ही जीत हुई है। कांग्रेस के लिए कोसली सीट इसलिए चुनौती बन गई क्योंकि यहां से रामपुरा हाउस के खिलाफ की राजनीति करने वाले जगदीश यादव को टिकट दे दिया गया। राव यादवेंद्र खुलकर जगदीश यादव का विरोध करने की बात तो कह चुके हैं लेकिन उन्होंने कांग्रेस नहीं छोड़ी है। ऐसे में पार्टी को भीतरघात की पूरी संभावनाएं दिख रही है। बीजेपी के लिए तीनों सीट पर परेशानी बीजेपी की बात करें तो रेवाड़ी की तीनों सीटों पर बड़ी परेशानी हैं। कोसली में राव इंद्रजीत सिंह समर्थित अनिल डहीना को टिकट मिलने से नाराज पूर्व मंत्री बिक्रम ठेकेदार सहित कई पदाधिकारी प्रचार से दूरी बनाए हुए हैं। टिकट वितरण के बाद इन्होंने बगावती तेवर भी दिखाए, लेकिन इसके बाद शांत रहकर चुनावी प्रचार से दूरी बना ली। इसी तरह रेवाड़ी सीट पर पूर्व विधायक रणधीर सिंह कापड़ीवास और डॉ. अरविंद यादव बीजेपी प्रत्याशी लक्ष्मण सिंह यादव के प्रचार से पूरी तरह दूर हैं। इन दोनों ही नेताओं को मनाने की कोशिशें भी हुई। सीएम नायब सैनी से लेकर केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने भी बात की। जिसके बाद बागी होकर चुनाव तो नहीं लड़ा, लेकिन प्रचार से दूरी बनाए हुए हैं। इसी तरह बावल सीट पर पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ. बनवारी लाल का टिकट कटने से वह खासे नाराज हैं। टिकट वितरण के अंतिम दौर तक बावल सीट को लेकर काफी खिंचतान हुई। केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल डॉ. बनवारी लाल को टिकट दिलाने की पैरवी कर रहे थे, जबकि केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह किसी दूसरे नेता को टिकट दिलाने पर अड़े हुए थे। आखिर में राव इंद्रजीत सिंह की चली और हेल्थ डिपार्टमेंट में डायरेक्टर पद से नौकरी छोड़ तुरंत बीजेपी जॉइन करने वाले डॉ. कृष्ण कुमार को टिकट मिल गई। डॉ. बनवारी लाल को भी राव इंद्रजीत सिंह का खास माना जाता था, लेकिन टिकट नहीं मिलने से नाराज डॉ. बनवारी ने ना केवल बीजेपी प्रत्याशी बल्कि राव इंद्रजीत सिंह से भी दूरियां बना ली है। वे चुनावी प्रचार से पूरी तरह दूर हैं। हाईकमान रख रहा बागियों पर नजर मनाने की कोशिशें करने के बाद भी प्रत्याशियों के पक्ष में नहीं उतरने वाले नेताओं पर कांग्रेस और बीजेपी हाईकमान ने नजर रखनी शुरू कर दी है। बकायदा दोनों दलों की तरफ से ऐसी टीम बनाई गई है जो ऐसे नेताओं की गतिविधियों पर बारीकी से नजर रख रही है। जो टिकट नहीं मिलने से नाराज होने के बाद भीतरघात कर सकते हैं। हर दिन की रिपोर्ट हाईकमान तक पहुंचाई जा रही है। ऐसे में साइलेंट बागियों पर कभी भी कार्रवाई भी हो सकती है।
पानीपत में छेड़छाड़ के दोषी को सजा:10 साल की लड़की को बीच सड़क पर कई बार गुप्तांग दिखा किए इशारे; 3 साल कैद
पानीपत में छेड़छाड़ के दोषी को सजा:10 साल की लड़की को बीच सड़क पर कई बार गुप्तांग दिखा किए इशारे; 3 साल कैद हरियाणा के पानीपत जिले के एक गांव में 10 साल की नाबालिग लड़की से अश्लील तरीके से छेड़छाड़ करने के दोषी को सजा सुनाई है। ASJ सुखप्रीत सिंह की फास्टट्रैक कोर्ट ने दोषी गुरूदेव निवासी गांव बराना को 12 पॉक्सो एक्ट के तहत फैसला सुनाया है। ADA कुलदीप ढुल ने बताया कि मामला महज 14 माह पहले का ही है। कोर्ट ने दोषी को 3 साल की सजा के साथ-साथ 5 हजार रुपए का जुर्माना की सजा सुनाई है। रोती हुई घर पहुंची थी लड़की
सेक्टर 13-17 थाना पुलिस को 21 अप्रैल 2023 को दी शिकायत में एक महिला ने बताया था कि उसकी 10 साल की बेटी है। जोकि उस दिन वार्ड में बाड़े में कूड़ा डालकर वापस घर लौट रही थी। रास्ते में गुरदेव नाम का लड़का खड़ा था। जोकि उसकी बेटी को गलत इशारे कर रहा था। उसकी बेटी तुरंत घर पहुंची और जाते ही रोने लगी। रोती हुई बेटी से मां ने कारण पूछा तो उसने बताया कि गुरदेव रास्ते में लघुशंका कर रहा था। इसके बाद उसने अपना गुप्तांग उसकी तरफ निकाल कर इशारा किया और कहा कि उसके पास आ जाए। साथ ही लड़की ने यह भी बताया था कि वह इस तरह का उसके साथ कई बार कर चुका है।