हरियाणा में भाजपा और कांग्रेस उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी हो गई है। भाजपा में दावेदारों के टिकट कटे तो आंखों से आंसू गिरे और मुंह से बगावती सुर। इसके बाद इस्तीफों की झड़ी लग गई। कांग्रेस में अभी 32 ही सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा हुई है। इनमें अधिकतर टिकट वे है जो पहले ही निश्चित थी। करनाल से कांग्रेस में किसी तरह की बगावत या विरोध की सुगबुगाहट तक नहीं आई। करनाल की दोनों विधानसभा सीटों पर विधायकों को ही टिकट मिला है। घरौंडा, इंद्री और करनाल सीट अभी पेंडिंग है। दूसरी लिस्ट जारी होने पर कांग्रेस के दावेदार शांत रहते है या फिर विरोध में उतरते है, वह देखने वाली बात होगी। इंद्री, नीलोखेड़ी और करनाल सीट पर भाजपा के टिकट बंटवारे का विरोध हो रहा है। ऐसे में प्रत्याशी अपना चुनाव प्रचार करे या फिर रूठे हुए को मनाए, वह भी उनके समझ में नहीं आ रहा है। जगमोहन की टिकट पर दावेदार विचलित करनाल विधानसभा 10 साल तक सीएम सिटी रही। मुख्यमंत्री नायब सैनी करनाल छोड़ लाडवा से चुनाव लड़ेंगे। करनाल में जगमोहन आनंद को टिकट दिया। प्रबल दावेदार रेणु बाला गुप्ता ने टिकट के बंटवारे पर सवाल खड़े कर दिए। अशोक सुखीजा भी सोशल मीडिया पर मौन लिखकर बैठ गए और वे अभी तक मौन ही नजर आ रहे है। करनाल में कांग्रेस पंजाबी चेहरे पर दांव खेलती है ताे मनोज वधवा, अशोक खुराना और भीम सेन मेहता को टिकट जा सकता है, अगर दूसरे चेहरे पर दांव लगाती है तो वह सुमिता सिंह होगी, बताया जा रहा है इनका नाम टॉप में चल रहा है। कांग्रेस की 3 सीटों पर कौन हो सकता है कैंडिडेट करनाल में कांग्रेस की तरफ से अभी कोई भी उम्मीदवार तय नहीं किया गया और न ही घरौंडा व इंद्री से। नीलोखेड़ी से धर्मपाल गोंदर और असंध से विधायक शमशेर गोगी को प्रत्याशी बनाया गया है। धर्मपाल गोंदर 2019 में आजाद जीते थे, बाद में इन्होंने बीजेपी को समर्थन दिया। शमशेर गोगी कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़े थे। बीजेपी ने नीलोखेड़ी में भगवानदास कबीरपंथी को टिकट दिया है, लेकिन यहां सुभाष चंद्र और मीना चौहान बीजेपी के फैसले की बगावत कर चुकी है। कांग्रेस की अभी घरौंडा, इंद्री और करनाल सीट पर टिकट फाइनल होना बाकी है। क्योंकि इन तीनों सीटों पर टिकट के चाहने वालों की संख्या काफी ज्यादा है। कांग्रेस के रणनीतिकार जातिगत समीकरण के साथ साथ जीत के आंकड़े बैठाने की कोशिश कर रहे हैं। टिकट की दौड़ में सबसे आगे वीरेंद्र सिंह राठौर पार्टी सुत्रों की माने तो घरौंडा से एडवोकेट वीरेंद्र सिंह राठौर टिकट की दौड़ में सबसे आगे नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि इस बार वह स्वयं चुनाव न लड़ कर अपने परिवार से किसी दूसरे सदस्य को चुनाव लड़वाना चाह रहे हैं। उन्होंने अपनी टिकट के लिए हुड्डा खेमे के साथ भी तालमेल बैठा लिया है। हालांकि यहां से टिकट की दौड़ में नरेंद्र सांगवान, भूपेंद्र सिंह लाठर, सतीश राणा भी शामिल है। भाजपा ने विधायक हरविंद्र कल्याण पर तीसरी बार भरोसा जताया है। इंद्री की स्थिति, कश्यप की राह में अड़चन इंद्री में राम कुमार कश्यप को बीजेपी टिकट दे चुकी है और कर्ण देव कंबोज और सुरेंद्र उड़ाना टिकट बंटवारे का विरोध कर चुके है। सूत्रों की माने तो इंद्री से राकेश कंबोज को बीजेपी के सामने उतारेगी। टिकट भी लगभग तय माना जा रहा है। यहां से भीम सेन मेहता भी टिकट मांग रहे हैं। जिस तरह से कश्यप का विरोध हो रहा है, उससे उनकी राह आसान नहीं है। असंध सीट पर तीन मजबूत चेहरे कांग्रेस ने असंध से तो टिकट फाइनल कर दिया। बीजेपी अभी मंथन कर रही है। जिला अध्यक्ष योगेंद्र राणा, पूर्व सीपीएस जिले राम शर्मा और पूर्व विधायक बख्शीश सिंह विर्क यहां से टिकट मांग रहे है। जिले राम शर्मा कांग्रेस को छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए है। बख्शीश सिंह पूर्व विधायक है और योगेंद्र राणा कर्मठ जिलाध्यक्ष है, ऐसे में टिकट को लेकर बीजेपी को गहरा चिंतन करना पड़ राह है। ऐसे टिकट किसकी झोली में जाएगी, वह देखने वाली बात है। क्या कहता है सियासी समीकरण? करनाल जिले की राजनीति इस बार जातिगत समीकरण, बगावत, और स्थानीय मुद्दों के ईर्द-गिर्द घूम रही है। कांग्रेस की दूसरी सूची आते ही मुकाबला और दिलचस्प हो सकता है। बीजेपी के बगावती सुरों और कांग्रेस के संभावित उम्मीदवारों के बीच यह चुनावी लड़ाई और पेचीदा होती नजर आ रही है। हरियाणा में भाजपा और कांग्रेस उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी हो गई है। भाजपा में दावेदारों के टिकट कटे तो आंखों से आंसू गिरे और मुंह से बगावती सुर। इसके बाद इस्तीफों की झड़ी लग गई। कांग्रेस में अभी 32 ही सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा हुई है। इनमें अधिकतर टिकट वे है जो पहले ही निश्चित थी। करनाल से कांग्रेस में किसी तरह की बगावत या विरोध की सुगबुगाहट तक नहीं आई। करनाल की दोनों विधानसभा सीटों पर विधायकों को ही टिकट मिला है। घरौंडा, इंद्री और करनाल सीट अभी पेंडिंग है। दूसरी लिस्ट जारी होने पर कांग्रेस के दावेदार शांत रहते है या फिर विरोध में उतरते है, वह देखने वाली बात होगी। इंद्री, नीलोखेड़ी और करनाल सीट पर भाजपा के टिकट बंटवारे का विरोध हो रहा है। ऐसे में प्रत्याशी अपना चुनाव प्रचार करे या फिर रूठे हुए को मनाए, वह भी उनके समझ में नहीं आ रहा है। जगमोहन की टिकट पर दावेदार विचलित करनाल विधानसभा 10 साल तक सीएम सिटी रही। मुख्यमंत्री नायब सैनी करनाल छोड़ लाडवा से चुनाव लड़ेंगे। करनाल में जगमोहन आनंद को टिकट दिया। प्रबल दावेदार रेणु बाला गुप्ता ने टिकट के बंटवारे पर सवाल खड़े कर दिए। अशोक सुखीजा भी सोशल मीडिया पर मौन लिखकर बैठ गए और वे अभी तक मौन ही नजर आ रहे है। करनाल में कांग्रेस पंजाबी चेहरे पर दांव खेलती है ताे मनोज वधवा, अशोक खुराना और भीम सेन मेहता को टिकट जा सकता है, अगर दूसरे चेहरे पर दांव लगाती है तो वह सुमिता सिंह होगी, बताया जा रहा है इनका नाम टॉप में चल रहा है। कांग्रेस की 3 सीटों पर कौन हो सकता है कैंडिडेट करनाल में कांग्रेस की तरफ से अभी कोई भी उम्मीदवार तय नहीं किया गया और न ही घरौंडा व इंद्री से। नीलोखेड़ी से धर्मपाल गोंदर और असंध से विधायक शमशेर गोगी को प्रत्याशी बनाया गया है। धर्मपाल गोंदर 2019 में आजाद जीते थे, बाद में इन्होंने बीजेपी को समर्थन दिया। शमशेर गोगी कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़े थे। बीजेपी ने नीलोखेड़ी में भगवानदास कबीरपंथी को टिकट दिया है, लेकिन यहां सुभाष चंद्र और मीना चौहान बीजेपी के फैसले की बगावत कर चुकी है। कांग्रेस की अभी घरौंडा, इंद्री और करनाल सीट पर टिकट फाइनल होना बाकी है। क्योंकि इन तीनों सीटों पर टिकट के चाहने वालों की संख्या काफी ज्यादा है। कांग्रेस के रणनीतिकार जातिगत समीकरण के साथ साथ जीत के आंकड़े बैठाने की कोशिश कर रहे हैं। टिकट की दौड़ में सबसे आगे वीरेंद्र सिंह राठौर पार्टी सुत्रों की माने तो घरौंडा से एडवोकेट वीरेंद्र सिंह राठौर टिकट की दौड़ में सबसे आगे नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि इस बार वह स्वयं चुनाव न लड़ कर अपने परिवार से किसी दूसरे सदस्य को चुनाव लड़वाना चाह रहे हैं। उन्होंने अपनी टिकट के लिए हुड्डा खेमे के साथ भी तालमेल बैठा लिया है। हालांकि यहां से टिकट की दौड़ में नरेंद्र सांगवान, भूपेंद्र सिंह लाठर, सतीश राणा भी शामिल है। भाजपा ने विधायक हरविंद्र कल्याण पर तीसरी बार भरोसा जताया है। इंद्री की स्थिति, कश्यप की राह में अड़चन इंद्री में राम कुमार कश्यप को बीजेपी टिकट दे चुकी है और कर्ण देव कंबोज और सुरेंद्र उड़ाना टिकट बंटवारे का विरोध कर चुके है। सूत्रों की माने तो इंद्री से राकेश कंबोज को बीजेपी के सामने उतारेगी। टिकट भी लगभग तय माना जा रहा है। यहां से भीम सेन मेहता भी टिकट मांग रहे हैं। जिस तरह से कश्यप का विरोध हो रहा है, उससे उनकी राह आसान नहीं है। असंध सीट पर तीन मजबूत चेहरे कांग्रेस ने असंध से तो टिकट फाइनल कर दिया। बीजेपी अभी मंथन कर रही है। जिला अध्यक्ष योगेंद्र राणा, पूर्व सीपीएस जिले राम शर्मा और पूर्व विधायक बख्शीश सिंह विर्क यहां से टिकट मांग रहे है। जिले राम शर्मा कांग्रेस को छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए है। बख्शीश सिंह पूर्व विधायक है और योगेंद्र राणा कर्मठ जिलाध्यक्ष है, ऐसे में टिकट को लेकर बीजेपी को गहरा चिंतन करना पड़ राह है। ऐसे टिकट किसकी झोली में जाएगी, वह देखने वाली बात है। क्या कहता है सियासी समीकरण? करनाल जिले की राजनीति इस बार जातिगत समीकरण, बगावत, और स्थानीय मुद्दों के ईर्द-गिर्द घूम रही है। कांग्रेस की दूसरी सूची आते ही मुकाबला और दिलचस्प हो सकता है। बीजेपी के बगावती सुरों और कांग्रेस के संभावित उम्मीदवारों के बीच यह चुनावी लड़ाई और पेचीदा होती नजर आ रही है। हरियाणा | दैनिक भास्कर
Related Posts
फरीदाबाद में सीएम के MSP ऐलान पर भड़की कुमारी शैलजा:बोलीं-चुनाव देखकर किसानों को दिया जा रहा लॉलीपाॅप, स्वामी नाथन रिपोर्ट करें लागू
फरीदाबाद में सीएम के MSP ऐलान पर भड़की कुमारी शैलजा:बोलीं-चुनाव देखकर किसानों को दिया जा रहा लॉलीपाॅप, स्वामी नाथन रिपोर्ट करें लागू फ़रीदाबाद जिले में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा 24 फसलों पर एमएसपी देने के ऐलान पर कांग्रेस महासचिव और सिरसा से सांसद कुमारी शैलजा ने कहा कि आज भाजपा को किसान याद आ रहे हैं। लोकसभा चुनाव नतीजे और आने वाले विधानसभा चुनाव को देखकर किसानों को लॉलीपॉप दिया जा रहा है। किसानों की मांग तब पूरी होगी, जब स्वामी नाथन आयोग की रिपोर्ट को लागू किया जाएगा। जनता भाजपा से मांगे जवाब उन्होंने कहा कि किसान एक साल से गर्मी, सर्दी और बारिश में सड़कों पर बैठे थे और 700 किसान मर गए, लेकिन किसी ने अफसोस तक जाहिर नहीं किया। किसानों के धरने को खत्म करने के लिए एमएसपी को कानूनी दर्जा देने की बात कही थी, लेकिन अभी तक कानूनी दर्जा नहीं दिया। कुमारी शैलजा ने कहा कि विपक्ष के कहने से कुछ नहीं होगा, जनता 10 साल का जवाब भाजपा से मांगेगी।
कांग्रेस की दूसरी लिस्ट के 9 प्रत्याशियों की डिटेल प्रोफाइल:तोशाम में भाई-बहन का मुकाबला; 3 हारे चेहरों पर दांव, परमवीर सबसे उम्रदराज
कांग्रेस की दूसरी लिस्ट के 9 प्रत्याशियों की डिटेल प्रोफाइल:तोशाम में भाई-बहन का मुकाबला; 3 हारे चेहरों पर दांव, परमवीर सबसे उम्रदराज हरियाणा में कांग्रेस ने उम्मीदवारों की जो दूसरी लिस्ट जारी की है, उसमें 3 नए चेहरे हैं। इस लिस्ट में 3 टिकट उन नेताओं को मिले हैं, जो पिछली बार हारे थे। 9 सीटों में 4 टिकटें जाट और 2-2 OBC और पंजाबी उम्मीदवारों को मिली हैं। दूसरी लिस्ट में केवल 1 महिला है। 2 दलबदलुओं को टिकट दी है। सबसे उम्रदराज परमवीर सिंह (69) हैं, जिन्हें फतेहाबाद के टोहाना से मैदान में उतारा है। वहीं, सबसे युवा वर्धन यादव (35) को गुरुग्राम की बादशाहपुर सीट से टिकट मिली है। इस बार भिवानी की तोशाम सीट पर भाई-बहन का मुकाबला होगा। यहां से बीजेपी ने किरण चौधरी की बेटी श्रुति चौधरी को टिकट दी है। वहीं कांग्रेस ने श्रुति चौधरी के चचेरे भाई अनिरुद्ध चौधरी को मैदान में उतारा है। अनिरुद्ध चौधरी रणबीर महेंद्रा के बेटे हैं। रणबीर महेंद्रा हरियाणा के पूर्व सीएम बंसीलाल के बेटे हैं। वह भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष रह चुके हैं। उम्मीदवारों की डिटेल प्रोफाइल…. ये खबरें भी पढ़ें… हरियाणा चुनाव, कांग्रेस की दूसरी लिस्ट में 9 उम्मीदवार घोषित:पार्टी ने अब तक 28 विधायकों समेत 41 कैंडिडेट्स के नामों का ऐलान किया हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने रविवार (8 सितंबर) की देर रात अपने कैंडिडेट्स की दूसरी लिस्ट जारी कर दी। इस लिस्ट में 9 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया। पार्टी ने तोशाम सीट से पूर्व सीएम बंसीलाल के पोते अनिरुद्ध चौधरी और उचाना कलां सीट से पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह के बेटे व BJP के पूर्व सांसद बृजेंद्र सिंह को टिकट दिया है। (पूरी खबर पढ़ें) हरियाणा में कांग्रेस उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट का एनालिसिस:युवा-अनुभवी चेहरों का गुडमिक्स; हाईकमान ने सर छोटूराम और बंसीलाल की विरासत नहीं छोड़ी हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने 9 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी। इसके जरिए कांग्रेस हाईकमान ने युवा और अनुभवी चेहरों का गुडमिक्स किया है। इनमें 2019 का चुनाव हारने के बावजूद 3 चेहरों अशोक अरोड़ा, कुलदीप शर्मा और परमवीर सिंह पर अनुभव के तौर पर दांव खेला। (पूरी खबर पढ़ें) हरियाणा में कांग्रेस की 2 लिस्ट जारी, 32 नाम:ED केस में फंसे-नूंह हिंसा आरोपी समेत 28 विधायकों को दोबारा टिकट; BJP बोली- क्राइम चैंपियनशिप हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने 6 सितंबर की देर रात दो लिस्ट में 32 उम्मीदवारों का ऐलान किया। पहली लिस्ट में 31 उम्मीदवारों का ऐलान किया गया। डेढ़ घंटे बाद दूसरी लिस्ट में एक कैंडिडेट का नाम घोषित किया (पूरी खबर पढ़ें) कांग्रेस की पहली लिस्ट के 32 उम्मीदवारों की डिटेल प्रोफाइल:1 हारे-1 दलबदलू को टिकट, 80 साल के कादियान सबसे बुजुर्ग, विनेश सबसे यंग हरियाणा में कांग्रेस ने 32 नामों की जो पहली लिस्ट जारी की है, उसमें सिर्फ 3 नए चेहरे हैं। इस लिस्ट में पिछला चुनाव हारे हरियाणा कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष उदयभान को टिकट मिली है। 32 सीटों में 9-9 टिकटें जाट और SC उम्मीदवारों को मिली हैं। SC के लिए 17 सीटें रिजर्व हैं। पहली लिस्ट में केवल 5 महिलाएं हैं। इस लिस्ट में 1 दलबदलू को टिकट दी है। (पूरी खबर पढ़ें) कांग्रेस के 32 उम्मीदवारों का एनालिसिस:हरियाणा में BJP जैसी बगावत-भगदड़ से बचने की कोशिश; सांसदों को दोटूक मैसेज- हाईकमान सबसे ऊपर कांग्रेस हाईकमान सेफ गेम खेलते हुए हरियाणा चुनाव के लिए जारी 32 उम्मीदवारों की दो लिस्टों में BJP में मची भगदड़-बगावत जैसे हालात से बचने की कोशिश करता नजर आया। कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी की 4 मीटिंग हुईं। उसके बाद 3 मीटिंग केंद्रीय चुनाव समिति की हुईं। आखिरी बैठक में राहुल गांधी की जगह खुद सोनिया गांधी पहुंचीं। इसके बावजूद पार्टी बड़ी लिस्ट जारी करने की हिम्मत नहीं दिखा पाई। (पूरी खबर पढ़ें)
भिवानी में दुकान 70 हजार रुपए चुराए:बीज खरीदने के बहाने आए थे 3 युवक; दुकानदार को धक्का देकर हुए फरार
भिवानी में दुकान 70 हजार रुपए चुराए:बीज खरीदने के बहाने आए थे 3 युवक; दुकानदार को धक्का देकर हुए फरार हरियाणा के भिवानी में आज एक खाद बीज की दुकान में खरीदारी के बहाने आया युवक दुकानदार को धक्का देकर गल्ले से 70 हजार रुपए कैश निकाल कर फरार हो गया। दुकानदार ने उनको पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन कामयाब नहीं हुआ। सिटी पुलिस ने मामला दर्ज कर तीनों की तलाश शुरू कर दी है। फिलहाल आरोपियों का कोई सुराग नहीं लग पाया है। भिवानी के गांव प्रह्लादगढ़ निवासी ओमप्रकाश ने बताया कि उसने भिवानी की नई अनाज मंडी स्थित दुकान नंबर 39 में खाद बीज की दुकान कर रखी है। उसने बताया कि सुबह उनकी दुकान पर मोटरसाइकिल सवार 3 युवक आए। उन्होंने पहले सब्जी का बीज और बाद में उसी समय जौ का बीज मांगा। फिर वह दुकान के अंदर वाले कमरे से बीज लेने चला गया। दो युवक सामने वाले कमरे में उससे आगे बढ़ गए। इस दौरान एक युवक ने दुकान के गल्ले से 70 हजार रुपए निकाल लिये। उसने उन्हें चोरी करते देख लिया। दुकान मालिक ओमप्रकाश ने बताया कि फिर दोनों युवकों ने उसको धक्का दिया। उसने उनको पकड़ने की कोशिश की, लेकिन पकड़ नहीं सका। फिर एक लड़का मोटरसाइकिल पर उन दोनों युवकों को बैठा कर भगा ले गया। दुकान मालिक ने शोर मचाया तो लोग वहां जमा हो गए। घटना की सूचना पास में ही स्थित अनाज मंडी चौकी पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की। पुलिस द्वारा आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए, लेकिन आरोपियों का कोई सुराग नहीं लग पाया है। पुलिस ने दुकान मालिक की शिकायत पर धारा 331(3), 305 बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस द्वारा आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है।