<p style=”text-align: justify;”><strong>Bettiah Boat Capsized:</strong> बिहार के बेतिया में सोमवार (09 सितंबर) की सुबह एक नाव हादसा हो गया. गंडक नदी को पार कर शिक्षकों को स्कूल जाना था. इस बीच शिक्षकों से भरी नाव गंडक नदी में पलट गई. बताया जा रहा है कि नाव पर 20-22 के आसपास शिक्षक सवार थे. नाव पलटने के बाद बैरिया के पटजीरवा घाट पर अफरातफरी मच गई. हालांकि राहत की खबर है कि सभी शिक्षकों का सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया है. </p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Bettiah Boat Capsized:</strong> बिहार के बेतिया में सोमवार (09 सितंबर) की सुबह एक नाव हादसा हो गया. गंडक नदी को पार कर शिक्षकों को स्कूल जाना था. इस बीच शिक्षकों से भरी नाव गंडक नदी में पलट गई. बताया जा रहा है कि नाव पर 20-22 के आसपास शिक्षक सवार थे. नाव पलटने के बाद बैरिया के पटजीरवा घाट पर अफरातफरी मच गई. हालांकि राहत की खबर है कि सभी शिक्षकों का सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया है. </p> बिहार सुल्तानपुर एनकाउंटर: विपिन की मां बोली- ‘तीनों बेटों को उठा ले गए, 12 दिन से कोई सूचना नहीं, पुलिस…’
Related Posts
‘कन्नौज में नवाब ब्रांड देखा…’ मुजफ्फरनगर में रेप की घटनाओं पर बोले सीएम योगी
‘कन्नौज में नवाब ब्रांड देखा…’ मुजफ्फरनगर में रेप की घटनाओं पर बोले सीएम योगी <p style=”text-align: justify;”><strong>UP News:</strong> मुजफ्फरनगर पहुंचे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री <a title=”योगी आदित्यनाथ” href=”https://www.abplive.com/topic/yogi-adityanath” data-type=”interlinkingkeywords”>योगी आदित्यनाथ</a> ने रोजगार मेले का शुभारंभ किया. इस दौरान सीएम योगी ने युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए. वहीं अपने संबोधन में सीएम योगी ने सबसे पहले किसानों के मसीहा और पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को नमन किया. इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि 2017 से पहले प्रदेश में गुंडागर्दी होती थी अब उत्तर प्रदेश में आज बेटियां सुरक्षित हैं, बेटी और व्यापारी दोनों सुरक्षित हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>वहीं इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि पहले मुजफ्फरनगर में दंगे होते थे और आज मुजफ्फरनगर को नई पहचान मिली है. उन्होंने कहा कि युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ नहीं होने देंगे. इसके साथ ही सीएम योगी ने कहा कि अयोध्या में बेटी के साथ अत्याचार हुआ, लखनऊ के अराजकतत्वों का सपा ने बचाव किया. पहले सपा सरकार में सिर्फ गुंडागर्दी थी, अब बेटियों से खिलवाड़ करने वालों को छोड़ेंगे नहीं. </p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”en”><a href=”https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw”>#WATCH</a> | Muzaffarnagar | On recent cases of atrocities against women in the state, Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath says, “…The model of the Samajwadi Party is the same as what has been seen in Kannauj, the ‘Nawab brand’…When action is taken, the head of the Samajwadi Party… <a href=”https://t.co/UVvwVUnJBd”>pic.twitter.com/UVvwVUnJBd</a></p>
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) <a href=”https://twitter.com/ANINewsUP/status/1826598698757095435?ref_src=twsrc%5Etfw”>August 22, 2024</a></blockquote>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यूपी में तेज रफ्तार से विकास हो रहा- सीएम योगी</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>सीएम योगी ने कहा कि सुरक्षा का वादा किया था और निभाया. वहीं उन्होंने कहा कि अब यूपी में तेज रफ्तार से विकास हो रहा, गन्ना किसानों का समय से भुगतान हो रहा है. रेप की घटनाओं का जिक्र कर सीएम योगी ने कहा समाजवादी पार्टी का मॉडल वही है, जो आपने कन्नौज में ‘नवाब ब्रांड’ देखा है. जब कार्रवाई होती है तो समाजवादी पार्टी के मुखिया बड़ी बेशर्मी से उन दुष्कर्मियों के साथ खड़े होते हुए दिखाई देते हैं. अयोध्या में एक बेटी के साथ उनका नेता कैसे व्यवहार करता है. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>मुजफ्फरनगर पहले दंगों में जूझ रहा था- सीएम योगी</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>सीएम योगी ने कहा कि याद करिए यह वही मुजफ्फरनगर है जो पहले दंगों में जूझ रहा था. मुजफ्फरनगर को आज जो पहचान मिल रही है उसके लिए सुरक्षा और नौजवानों को रोजगार चाहिए. आज दंगे नहीं बल्कि मुजफ्फरनगर के गुड़ की मिठास मिल रही है. वहीं उन्होंने कहा कि अगले 2 सालो में 2 लाख नौजवानों को सरकारी नौकरी देने का लक्ष्य हमने रखा है. जिसकी शुरुआत 23, 24 और 25 अगस्त को पुलिस भर्ती से हो रही है. मैं आप सभी नौजवानों से कहूंगा इस भर्ती की प्रक्रिया में भाग लीजिए कोई माई का लाल आपकी योग्यता पर सवाल नही खड़ा कर सकता. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/pilot-baba-mahasamadhi-crowd-of-devotees-haridwar-reached-100-countries-devotees-ann-2766725″>पायलट बाबा की महासमाधि में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, 100 से अधिक देशों से हरिद्वार पहुंचे भक्त</a></strong></p>
पानीपत में योगेश्वर का निर्दलीय चुनाव लड़ने से इनकार:बोले- मैं टेंशन लेता तो शुगर हो जाती; पापियों को परीक्षा लेने का हक नहीं
पानीपत में योगेश्वर का निर्दलीय चुनाव लड़ने से इनकार:बोले- मैं टेंशन लेता तो शुगर हो जाती; पापियों को परीक्षा लेने का हक नहीं हरियाणा विधानसभा चुनावों के लिए बीजेपी ने बुधवार शाम बाद 67 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की। इस लिस्ट के जारी होते ही हरियाणा भाजपा में भगदड़ मच गई है। इस सूची के जारी होते ही कुछ ही मिनटों में सोशल मीडिया पर एक के बाद एक पार्टी पदाधिकारियों के इस्तीफे गिरने शुरू हो गए। गोहाना विधानसभा क्षेत्र से टिकट मांग रहे पहलवान और बीजेपी नेता योगेश्वर दत्त ने एक्स हैंडल पर गाने के साथ पोस्ट शेयर की। जिसमें उन्होंने लिखा कि चरित्र जब पवित्र है तो क्यों है ये दशा तेरी, ये पापियों को हक नहीं कि लें ये परीक्षा तेरी, तू ख़ुद की खोज में निकल, तू किस लिए हताश, तू चल तेरे वजूद को समय की भी तलाश है। इसके बाद उनके समर्थक फैसला लेने के लिए कह रहे थे। उन्हें निर्दलीय मैदान में आने के लिए कहा जा रहा था। जिस पर योगेश्वर दत्त ने निर्दलीय चुनाव लड़ने से साफ इनकार कर दिया है। उन्होंने कहा कि आप सभी को राम राम। मैं शांति से अपनी एकेडमी में हूं। किसी बात की मैं टेंशन नहीं लेता, भाई जी इसलिए खुश हूं, नहीं तो शुगर हो जाती अब तक। गोहाना सीट से जताई थी चुनाव लड़ने की इच्छा
योगेश्वर दत्त गोहाना विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ना चाहते थे और उन्होंने नेतृत्व को भी यह बात बताई थी। रेसलर ने कहा था कि अब चुनाव का समय आ गया है, इसलिए मुझे गोहाना से चुनाव लड़ने का मौका मिलना चाहिए। मैं भविष्य के बारे में निश्चित नहीं हूं, लेकिन मैंने अपनी इच्छा जाहिर की है और नेतृत्व को बताया है कि मैं चुनाव लड़ना चाहता हूं। 2020 में बरोदा से लड़ा था चुनाव
साल 2012 ओलिंपिक में पदक जीतने वाले योगेश्वर दत्त को 2020 में बरोदा विधानसभा सीट के लिए हुए उपचुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार इंदूराज नरवाल ने हराया था। दत्त साल 2019 में भी कांग्रेस के तीन बार के विजेता कृष्ण हुड्डा से सीट हार गए थे।
अमृतसर में स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में बच्चे बेहोश:एनसीसी परेड के दौरान 2 लड़कियां जमीन पर गिरी, ग्लूकोज देने पर हालत में सुधार
अमृतसर में स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में बच्चे बेहोश:एनसीसी परेड के दौरान 2 लड़कियां जमीन पर गिरी, ग्लूकोज देने पर हालत में सुधार अमृतसर जिले के बाबा बकाला में स्वतंत्रता दिवस समारोह में कुछ बच्चे बेहोश होकर जमीन पर गिर गए। जिसमें दो एनसीसी की लड़कियां और एक लड़का शामिल था। बच्चे गर्मी और उमस की वजह से बेहोश हो गए। हॉकी स्टेडिम में था समारोह बाबा बकाला में स्थित श्री गुरु तेग बहादुर जी हॉकी स्टेडियम में वीरवार की सुबह स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाया जा रहा था। जिसमें एसडीएम बाबा बकाला रविंदर सिंह अरोड़ा मुख्य मेहमान थे। प्लैग होस्टिंग सेरेमनी के बाद एनसीसी परेड की जा रही थी जिसमें दो लड़कियां अचानक बेहोश होकर गिर गईं। जिसके बाद एक लड़का भी बेहोश हो गया। जिसके बाद बच्चों को एक तरफ ले जाया गया, जहां उन्हें पानी और ग्लूकोज़ दिया गया जिसके बाद उनकी सेहत में सुधार हो हुआ। गर्मी और उमस के कारण बच्चे बेहोश हुए थे, हालांकि ग्राउंड में पानी की पूरी व्यवस्था थी लेकिन समारोह के दौरान परफार्मेंस देते हुए पानी नहीं पिया जा सकता था जिसके कारण बच्चे बेहोश हो गए। 32 डिग्री तापमान लेकिन नमी 87 प्रतिशत आपको बता दें कि, अमृतसर में आज सुबह तापमान 32 डिग्री है लेकिन उमस बेहद ज्यादा है। आज सुबह की नमी 87 प्रतिशत आंकी गई, वहीं हवा 16 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से चल रही हैं। इसमें ज्यादा उमस के कारण अक्सर चक्कर आना आम बात है।