भास्कर न्यूज | अमृतसर गणेश चतुर्थी पर भक्तों ने अपने घरों और मंदिरों में गणपति जी को विराजमान किया गया था। वहीं सोमवार को अमृतसर, जंडियाला, जालंधर और सुभानपुर से लोग गणपति जी की मूर्ति लेकर ब्यास दरिया और वेरका नहर में विसर्जन करने पहुंचे। गोपाल मंदिर के पास पंडाल त्रिनाथ पूजा समिति की तरफ से सोमवार को गणपति जी का विसर्जन वेरका नगर में किया। ढोल की थाप पर नाचकर भक्तों ने गणपति जी को विदा किया। वहीं ब्यास दरिया में भक्तों ने गणपति जी के साथ लाल गुलाब की होली खेली। इसके बाद भक्तों ने गणेश जी की आरती उतारी और ‘गणपति बप्पा मोरया, अगले बरस तू जल्दी आ’ के जयकारे लगाते हुए मूर्ति विसर्जन किया। भास्कर न्यूज | अमृतसर गणेश चतुर्थी पर भक्तों ने अपने घरों और मंदिरों में गणपति जी को विराजमान किया गया था। वहीं सोमवार को अमृतसर, जंडियाला, जालंधर और सुभानपुर से लोग गणपति जी की मूर्ति लेकर ब्यास दरिया और वेरका नहर में विसर्जन करने पहुंचे। गोपाल मंदिर के पास पंडाल त्रिनाथ पूजा समिति की तरफ से सोमवार को गणपति जी का विसर्जन वेरका नगर में किया। ढोल की थाप पर नाचकर भक्तों ने गणपति जी को विदा किया। वहीं ब्यास दरिया में भक्तों ने गणपति जी के साथ लाल गुलाब की होली खेली। इसके बाद भक्तों ने गणेश जी की आरती उतारी और ‘गणपति बप्पा मोरया, अगले बरस तू जल्दी आ’ के जयकारे लगाते हुए मूर्ति विसर्जन किया। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
लुधियाना में कारोबारी ने ट्रेन के आगे लगाई छलांग:भाई बोला- मोबाइल कंपनियां करती थी परेशान, दुकान पर नहीं चल रहा था कारोबार
लुधियाना में कारोबारी ने ट्रेन के आगे लगाई छलांग:भाई बोला- मोबाइल कंपनियां करती थी परेशान, दुकान पर नहीं चल रहा था कारोबार पंजाब के लुधियाना में इलेक्ट्रानिक सामान की दुकान चलाने वाले एक कारोबारी ने ढंडारी रेलवे स्टेशन नजदीक ट्रेन के आगे कूद कर आत्म हत्या कर ली। ट्रेन के ड्राइवर ने स्टेशन मास्टर को घटना की सूचना दी। घटना स्थल पर जीआरपी पुलिस पहुंची जिन्होंने शव कब्जे में लिया। मृतक की पहचान अमित पठानिया निवासी न्यू शिवा जी नगर के रूप में हुई है। अमित का पोस्टमॉर्टम करवा शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। आज अमित का अंतिम संस्कार किया गया। मोबाइल कंपनियों के डिस्टीब्यूरों से था परेशान जानकारी देते हुए अमित के भाई संजय पठानिया ने कहा कि अमित उसका बड़ा भाई था। उनकी एक बहन है, जो शादीशुदा है। उसके भाई की भगवान चौक पर इलेक्ट्रानिक के सामान की दुकान है। मोबाइल कंपनियों के डिस्ट्रीब्यूटरों के साथ अमित के अच्छे संबंध थे। माल आता-जाता रहता था। कुछ समय से काम दुकान पर कम था। इस कारण वह थोड़ा मानसिक रूप से परेशान रहता था। मोबाइल कंपनियों से था पैसों का लेन-देन मोबाइल कंपनियों के साथ पैसों का लेन-देन था। कुछ दिन सेहत ठीक न रहने के कारण अमित ने दुकान बंद रखी थी। इस कारण की दुकानदारों ने मोबाइल कंपनियों के डिस्टीब्यूरों से कह दिया था कि अमित भाग गया। अमित ने जब फिर से दुकान खोली तो उसे कंपनियों को डिस्टीब्यूर ज्यादा तंग करने लगे। वह घर से कहकर गया कि मैं दुकान पर जा रहा हूं, लेकिन दुकान पर जाने की बजाए उसने ढंडारी रेलवे स्टेशन नजदीक ट्रेन के आगे कूद कर आत्म हत्या कर ली। उन्हें थाना जीआरपी की पुलिस ने सूचित कर जानकारी दी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मूसेवाला मर्डर केस का मुख्य गवाह नहीं पहुंचा कोर्ट:हत्या के वक्त गाड़ी में ही थे दोनों दोस्त, अदालत से मांगा समय
मूसेवाला मर्डर केस का मुख्य गवाह नहीं पहुंचा कोर्ट:हत्या के वक्त गाड़ी में ही थे दोनों दोस्त, अदालत से मांगा समय पंजाब के मानसा जिले में पंजाबी गायक शुभदीप सिंह सिद्धू उर्फ सिद्धू मूसेवाला की हत्या मामले में मुख्य गवाह शुक्रवार को कोर्ट में गवाही देने नहीं आया। यह दूसरा मौका है जब घटना के बाद सिद्धू की कार में बैठे दोनों दोस्त गवाही देने नहीं आए। कोर्ट ने कल यानी शुक्रवार को दोनों के बयान दर्ज करने की तारीख तय की थी। हत्या के वक्त गुरविंदर सिंह और गुरप्रीत सिंह सिद्धू की कार में बैठे थे। इसलिए उन्हें मुख्य गवाह बनाया गया। दोनों ने निजी कारणों का हवाला देते हुए कोर्ट में छूट मांगी है। यह घटना मानसा के जवाहरके गांव में हुई थी। गुरविंदर और गुरप्रीत को भी गोली लगी थी। 6 शूटरों ने मूसेवाला को मारी थी गोली 29 मई 2022 की शाम को मानसा के जवाहरके गांव में 6 शूटरों ने मूसेवाला की गोली मारकर हत्या कर दी थी। मूसेवाला तब 28 साल का था। इस हत्या की जिम्मेदारी कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस गैंग ने ली थी। कनाडा में बैठे गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने इस पूरी साजिश को अंजाम दिया। जिसमें लॉरेंस का भाई अनमोल और भतीजा सचिन थापन भी शामिल था। पुलिस ने इस मामले में 35 आरोपियों को नामजद किया है। इनमें से 4 की मौत हो चुकी है। हत्या के बाद से ही माता-पिता बेटे को न्याय दिलाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। वे लगातार पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकार को घेर रहे हैं। सिद्धू का सिंगिंग सफर सिद्धू ने गाना गाने नहीं बल्कि लिखने से म्यूजिक सफर की शुरुआत की थी। उन्होंने पहला गाना ‘लाइसेंस’ लिखा था। इसे सिंगर निंजा ने अपनी आवाज दी थी। ये गाना हिट था जिसके बाद सिद्धू को राइटर के तौर पर लोग जानने लगे। 2017 में सिद्धू का पहला गाना ‘जी वैगन’ रिलीज हुआ था। हालांकि उन्हें पॉपुलैरिटी ‘सो हाई’ गाने से मिली। उन्होंने 2018 से भारत में लाइव शो करना शुरू किया और कनाडा में कई शो किए। 2018 में उनका गाना ‘फेमस’ रिलीज हुआ था, जिसकी पॉपुलैरिटी ने उन्हें टाॅप 40 यूके एशियन चार्ट में एंट्री दिलाई। हत्या के बाद अब तक 6 गाने रिलीज हो चुके हत्या के बाद मूसेवाला के 6 गाने रिलीज हो चुके हैं। तीन सप्ताह पहले ही ड्रिपी गीत रिलीज हुआ। जिसे तीन सप्ताह में ही करीब 2.68 करोड़ लोग देख चुके हैं। इससे पहले वॉच-आउट, चोरनी, मेरा नां, वार और SYL रिलीज हो चुके हैं। SYL गीत को भारत सरकार ने देश में बैन करवा दिया था।
हल्की बारिश के बावजूद पारे में आंशिक बढ़ौतरी
हल्की बारिश के बावजूद पारे में आंशिक बढ़ौतरी रविवार को कुछ जगह हल्की बारिश हुई, जिससे गर्मी और उमस से राहत मिली। मौसम विभाग के मुताबिक, रविवार को 0.7 एमएम बारिश दर्ज की गई। खैर, इस दौरान दिन के पारे में 0.3 और रात वाले में 0.4 डिग्री का इजाफा हुआ। मौसम विभाग के मुताबिक, रविवार को दिन का पारा 35.7 और रात का 28.8 डिग्री रहा। 24 घंटे पहले का पारा उक्त क्रम में 35.4/28.0 डिग्री था। पूर्वानुमान के मुताबिक आगे पूरा सप्ताह बादल छाए रहेंगे और बारिश की भी संभावना है। बारिश होने से पारे में गिरावट दर्ज की जाएगी। मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार को दिन का पारा 35 और रात का 27 डिग्री के आसपास रहेगा।