भास्कर न्यूज | अमृतसर गणेश चतुर्थी पर भक्तों ने अपने घरों और मंदिरों में गणपति जी को विराजमान किया गया था। वहीं सोमवार को अमृतसर, जंडियाला, जालंधर और सुभानपुर से लोग गणपति जी की मूर्ति लेकर ब्यास दरिया और वेरका नहर में विसर्जन करने पहुंचे। गोपाल मंदिर के पास पंडाल त्रिनाथ पूजा समिति की तरफ से सोमवार को गणपति जी का विसर्जन वेरका नगर में किया। ढोल की थाप पर नाचकर भक्तों ने गणपति जी को विदा किया। वहीं ब्यास दरिया में भक्तों ने गणपति जी के साथ लाल गुलाब की होली खेली। इसके बाद भक्तों ने गणेश जी की आरती उतारी और ‘गणपति बप्पा मोरया, अगले बरस तू जल्दी आ’ के जयकारे लगाते हुए मूर्ति विसर्जन किया। भास्कर न्यूज | अमृतसर गणेश चतुर्थी पर भक्तों ने अपने घरों और मंदिरों में गणपति जी को विराजमान किया गया था। वहीं सोमवार को अमृतसर, जंडियाला, जालंधर और सुभानपुर से लोग गणपति जी की मूर्ति लेकर ब्यास दरिया और वेरका नहर में विसर्जन करने पहुंचे। गोपाल मंदिर के पास पंडाल त्रिनाथ पूजा समिति की तरफ से सोमवार को गणपति जी का विसर्जन वेरका नगर में किया। ढोल की थाप पर नाचकर भक्तों ने गणपति जी को विदा किया। वहीं ब्यास दरिया में भक्तों ने गणपति जी के साथ लाल गुलाब की होली खेली। इसके बाद भक्तों ने गणेश जी की आरती उतारी और ‘गणपति बप्पा मोरया, अगले बरस तू जल्दी आ’ के जयकारे लगाते हुए मूर्ति विसर्जन किया। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
पंजाब में हरजिंदर सिंह धामी को मिली सजा:जोड़ा घर में की सेवा, किए बर्तन साफ, बीबी जगीर कौर को अपशब्द बोले थे
पंजाब में हरजिंदर सिंह धामी को मिली सजा:जोड़ा घर में की सेवा, किए बर्तन साफ, बीबी जगीर कौर को अपशब्द बोले थे एसजीपीसी अध्यक्ष और शिरोमणि अकाली दल की बागी नेता बीबी जगीर कौर को अपशब्द कहने पर शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान हरजिंदर सिंह धामी को धार्मिक सजा मिली है। आज एडवोकेट धामी श्री अकाल तख्त साहिब पर पांच प्यारों के सम्मुख पेश हुए थे। जहां उनकी जोड़ा घर में सेवा लगाई गई। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी ने पूर्व एसजीपीसी अध्यक्ष और शिरोमणि अकाली दल की बागी नेता बीबी जगीर कौर से माफी भी मांगी थी। मामला अभद्र भाषा प्रयोग करने का है। पंजाब राज्य महिला आयोग ने धामी को समन भेजा था, जिसके बाद धामी पंजाब राज्य महिला आयोग की चेयरपर्सन राज लाली गिल के सामने पेश होकर लिखित माफी मांगी थी। ऑडियो हुआ था वायरल हरजिंदर सिंह धामी फोन पर एक शख्स के साथ बातचीत करते हुए एक ऑडियो वायरल हुआ था जिसमें वो बीबी जगीर कौर को अपशब्द कह रहे हैं। बातचीत में धामी पूर्व एसजीपीसी अध्यक्ष बीबी जगीर कौर के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल करते हैं। वायरल ऑडियो का संज्ञान लेते हुए राज्य महिला आयोग ने धामी को 17 दिसंबर तक मोहाली स्थित दफ्तर में आकर स्पष्टीकरण देने के लिए कहा था। धामी ने आयोग को लिखित जवाब दिया था। उन्होंने बीबी जगीर कौर और तमाम महिलाओं से माफी मांगते हुए एक जवाब श्री अकाल तख्त साहिब पर भी दिया था। माफी का पत्र सौंपते हुए उन्होंने कहा कि श्री अकाल तख्त साहिब का आदेश मंजूर होगा। हरजिंदर सिंह धामी ने बीबी जगीर कौर से लिखित मांगी माफी हरजिंदर सिंह धामी ने लिखा था “क्योंकि राज्य महिला आयोग ने भी समन भेजा था। इसलिए आयोग के सामने भी बीबी जगीर कौर और तमाम महिलाओं से माफी मांगते हैं।” हालांकि राज्य महिला आयोग की चेयरपर्सन ने कहा कि मैंने एसजीपीसी अध्यक्ष को स्पष्ट कहा है कि महिलाओं के लिए इस तरह की भाषा का इस्तेमाल नहीं कर सकते। उन्होंने कहा कि इस मामले में आगे की कार्रवाई के लिए आयोग विचार करेगा और बीबी जागीर कौर से भी इस बारे में बात होगी। उसके बाद आज पंज प्यारों ने एडवोकेट धामी को आदेश दिया है कि वह एक घंटे जोड़ा घर पर, एक घंटे लंगर में बर्तन धोने की सेवा करें और पंज जपुजी साहिब का पाठ करने के बाद 500 रुपए की अरदास करें। इस बीच, एडवोकेट धामी ने श्री अकाल तख्त साहिब के आदेशों का पालन करते हुए जोड़ा घर, लंगर श्री गुरु रामदास जी में अपनी सेवा पूरी की।
बठिंडा में कार टो करने से लोग परेशान:दुकानदार तथा समाजसेवी संस्थाएं हुए एकजुट, टो वैन बंद करने की मांग
बठिंडा में कार टो करने से लोग परेशान:दुकानदार तथा समाजसेवी संस्थाएं हुए एकजुट, टो वैन बंद करने की मांग बठिंडा में नगर निगम द्वारा माल रोड पर मल्टी लेवल कार पार्किंग का प्राइवेट ठेका देने के बाद लगातार लोगों में रोष बढ़ता जा रहा है। रोजाना ही प्राइवेट पार्किंग ठेकेदार द्वारा चलाई जा रही टो वैन से 100 के करीब कारों को टो करके उनसे जुर्माना वसूला जा रहा है। ट्रैफिक व्यवस्था के नाम पर लोगों से लूट की जा रही है तथा जब से टो वैन वाला सिस्टम कुछ बाजारों में चलाया है। उन बाजारों में ट्रैफिक की समस्या ज्यादा बिगड़ गई है। वाहन टो करने को लेकर की बैठक बैठक में दुकानदारों ने कहा कि प्राइवेट ठेकेदार के करिन्दे हाथों में व्हील लॉक उठा कर बाजारों में घूम रहे हैं, तथा जैसे ही कोई कार से बाहर निकलता है कार के टायर में व्हील लॉक फंसा कर कार चालक से पैसे वसूले जाते हैं। पार्किंग के करिन्दे किसी वाहन चालक को 2 मिनट तक का समय नहीं देते। जहां से कारों को टो किया जाता है, वहां कोई चेतावनी का बोर्ड नहीं लगाया गया। लोगों के लिए मुसीबत बने इस सिस्टम ने जहां व्यापार पर बहुत बुरा असर डाला है। वहीं लोगों को भी सरेआम लूटा जा रहा है। दुकानदारों ने दी चेतावनी दुकानदारों तथा संस्थाओं ने प्राइवेट ठेकेदार द्वारा चलाई जा रही टोह वैन को बंद करने की कड़ी मांग रखी है तथा जल्द ही एक बड़े संघर्ष की चेतावनी दी है। इस मौके पर जीवन गोयल, राजेश कुमार, अजय कुमार, गौरव गर्ग, देवाशीष कपूर, अमन सिंगला, विनोद कुमार गोयल, भूपिंदर कुमार, सोनू माहेश्वरी, डेजी गर्ग, सुनील बांसल, संजीव गोयल, विनोद कुमार, रोहित बांसल, राजीव कुमार हैप्पी, प्रदीप कुमार धालीवाल, अशोक जैन, मनोज ओबराय, गुरदीप सिंह, सुनील जैन, मनीत कुमार गुप्ता, मोंटी गोयल, मुनीश गर्ग, अनिल गर्ग, सुनील गुप्ता, राजेश गर्ग, पुनीत बांसल, अनीश जैन, रमणीक कुमार रोमी, गोविंद माहेश्वरी, अमित कपूर, दर्शन जौड़ा, मंदीप कुमार, कृष्ण सिंगला, अश्वनी बांसल, जिम्मी गर्ग, विनोद अरोड़ा, आशु कुमार, रिशु खत्री, उदय बांसल, संजीव सैनी, विकास जैन, नवल किशोर, मनीष मित्तल सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित थे।
मानसा में बस ने मारी ट्रैक्टर-ट्राली को टक्कर:धुंध के कारण हुआ हादसा, एक युवक की मौत, 5 गंभीर घायल
मानसा में बस ने मारी ट्रैक्टर-ट्राली को टक्कर:धुंध के कारण हुआ हादसा, एक युवक की मौत, 5 गंभीर घायल पंजाब के मानसा में आज सुबह घनी धुंध होने के चलते एक प्राइवेट बस और ट्रैक्टर ट्राली के बीच टक्कर हो गई। इस हादसे में ट्रैक्टर ट्राली में सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि पांच अन्य गंभीर रुप से घायल हो गए। घायलों केा उपचार के लिए सरदूलगढ़ के हड़ताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार, सरदूलगढ़ में आज सुबह 9 बजे कोहरा होने के चलते आगे जा रही एक ट्रैक्टर ट्राली को पीछे से आ रही एक प्राइवेट बस ने टक्कर मार दी। इस हादसे में सुक्खू कीशू नामक युवक की मौत हो गई, जबकि पांच अन्य गंभीर रुप से घायल हो गए। हादसे के बाद तुरंत आसपास के लोग एकत्रित हो गए, जिन्होंने तुरंत घायलों को अस्पताल पहुंचाया। सेलर में मजदूरी के लिए जा रहे थे बताया जाता है कि ट्रैक्टर ट्राली में सवार मजदूर एक सेलर में मजदूरी करने के लिए जा रहे थे। अस्पताल की डॉक्टर हरसिमरन कौर ने बताया कि एक मजदूर की मौत हो गई है और एक की हालत गंभीर होने के कारण उसे हायर सेंटर रेफर किया गया है। वहीं ट्रैक्टर के ड्राइवर ने भी यही बताया कि धुंध होने के चलते पीछे से आ रही बस ने ट्रैक्टर ट्राली में टक्कर मार दी, जिससे यह हादसा हुआ है