हनुमान मंदिर में किया गणपति जी का गुणगान

हनुमान मंदिर में किया गणपति जी का गुणगान

अमृतसर | श्री सनातन धर्म पंजाब महावीर दल हनुमान मंदिर में गणपति जी का गुणगान किया गया। मंदिर के चेयरमैन दविंदर भनोट और प्रधान पवन कुमार की अध्यक्षता में सुबह-शाम पूजा दौरान पंडित रवि पांडे, पंडित विशाल ने मिलकर मंत्रोच्चारण किया। इसी दौरान मंदिर की महिला भजन मंडली की तरफ से भजन कीर्तन किया गया। गणेश वंदना से शुरू किए भजन दौरान बाबा भोले नाथ, हनुमान जी की वंदना गाई। इस मौके पर विवेक, प्रशोत्म लाल, पांडे आदि मौजूद थे। अमृतसर | श्री सनातन धर्म पंजाब महावीर दल हनुमान मंदिर में गणपति जी का गुणगान किया गया। मंदिर के चेयरमैन दविंदर भनोट और प्रधान पवन कुमार की अध्यक्षता में सुबह-शाम पूजा दौरान पंडित रवि पांडे, पंडित विशाल ने मिलकर मंत्रोच्चारण किया। इसी दौरान मंदिर की महिला भजन मंडली की तरफ से भजन कीर्तन किया गया। गणेश वंदना से शुरू किए भजन दौरान बाबा भोले नाथ, हनुमान जी की वंदना गाई। इस मौके पर विवेक, प्रशोत्म लाल, पांडे आदि मौजूद थे।   पंजाब | दैनिक भास्कर