मंडी जिले की चौहारघाटी की ग्राम पंचायत तरसवाण में बरसात से हुई तबाही के बाद सवा महीना बीत गया। लेकिन अब तक हालात सामान्य नहीं हो पाए हैं। यहां अभी भी जनजीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त है। ग्रामीण खासी परेशानी झेल रहे हैं। हालांकि बरसात में तबाह हुई धरमेहड़-तरसवाण-गढ़ गांव सड़क को बहाल करने के लिए लोक निर्माण विभाग ने बड़ी पोकलेन मशीन यहां लगाई है। लेकिन कई जगह पर नई सड़क बनाने में समय लग रहा है। ऐसे में किसानों की आलू – गोभी सहित अन्य फसलें बाजार तक पहुंचना ने भारी परेशानियों का सामना करना पड़ करा है। पूर्व विधायक जवाहर ठाकुर भी सोमवार देर शाम को ग्रामीणों का हाल जानने और घटना में हुए नुकसान का जायजा लेने द्रगड़, गढ़ गांव और समालंग गांव पहुंचे। पीड़ित परिवारों की सहायता करने सरकार से की मांग उन्होंने पीड़ित परिवारों की हर संभव सहायता करने की प्रदेश सरकार से मांग उठाई। गांव की सड़क के पुनर्निर्माण को लेकर राहत कार्य में तेजी लाने की भी मांग की। उन्होंने कहा कि इस वर्ष सामान्य बरसात होने के बावजूद चौहारघाटी में खासा नुकसान हुआ है। जिस कारण लोगों को खासी परेशानी झेलनी पड़ रही है। गौरतलब है कि बीते 31 जुलाई रात्रि को चौहारघाटी के राजबन के साथ ग्राम पंचायत तरसवाण के समालंग, द्रगड़ और गढ़गांव में भी मूसलाधार बारिश से करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ है। यहां पहाड़ी में बादल फटने के बाद गढ़गांव खड्ड और रुलंग नाले ने खासा कहर बरपाया था। दो किलोमीटर तक सड़क हो गई थी तबाह इस दौरान दो रिहायशी मकान, एक पुल, तीन फुटब्रिज, एक आरा मशीन, एक घराट, दो गौशालाएं और दो कारें पानी के तेज बहाव में बह गए थे। जबकि दो किलोमीटर के करीब सड़क का नामोनिशान मिट गया था। सड़क बंद होने के कारण ग्रामीणों के डेढ़ दर्जन के करीब छोटे वाहन गांव में फंसे हुए हैं। आने-जाने के सभी रास्ते बंद हैं। खड्ड नालों के सभी फुटब्रिज बह चुके हैं। ग्रामीणों ने अपने दम पर रास्ते बना पैदल आवाजाही बहाल की है। मंडी जिले की चौहारघाटी की ग्राम पंचायत तरसवाण में बरसात से हुई तबाही के बाद सवा महीना बीत गया। लेकिन अब तक हालात सामान्य नहीं हो पाए हैं। यहां अभी भी जनजीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त है। ग्रामीण खासी परेशानी झेल रहे हैं। हालांकि बरसात में तबाह हुई धरमेहड़-तरसवाण-गढ़ गांव सड़क को बहाल करने के लिए लोक निर्माण विभाग ने बड़ी पोकलेन मशीन यहां लगाई है। लेकिन कई जगह पर नई सड़क बनाने में समय लग रहा है। ऐसे में किसानों की आलू – गोभी सहित अन्य फसलें बाजार तक पहुंचना ने भारी परेशानियों का सामना करना पड़ करा है। पूर्व विधायक जवाहर ठाकुर भी सोमवार देर शाम को ग्रामीणों का हाल जानने और घटना में हुए नुकसान का जायजा लेने द्रगड़, गढ़ गांव और समालंग गांव पहुंचे। पीड़ित परिवारों की सहायता करने सरकार से की मांग उन्होंने पीड़ित परिवारों की हर संभव सहायता करने की प्रदेश सरकार से मांग उठाई। गांव की सड़क के पुनर्निर्माण को लेकर राहत कार्य में तेजी लाने की भी मांग की। उन्होंने कहा कि इस वर्ष सामान्य बरसात होने के बावजूद चौहारघाटी में खासा नुकसान हुआ है। जिस कारण लोगों को खासी परेशानी झेलनी पड़ रही है। गौरतलब है कि बीते 31 जुलाई रात्रि को चौहारघाटी के राजबन के साथ ग्राम पंचायत तरसवाण के समालंग, द्रगड़ और गढ़गांव में भी मूसलाधार बारिश से करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ है। यहां पहाड़ी में बादल फटने के बाद गढ़गांव खड्ड और रुलंग नाले ने खासा कहर बरपाया था। दो किलोमीटर तक सड़क हो गई थी तबाह इस दौरान दो रिहायशी मकान, एक पुल, तीन फुटब्रिज, एक आरा मशीन, एक घराट, दो गौशालाएं और दो कारें पानी के तेज बहाव में बह गए थे। जबकि दो किलोमीटर के करीब सड़क का नामोनिशान मिट गया था। सड़क बंद होने के कारण ग्रामीणों के डेढ़ दर्जन के करीब छोटे वाहन गांव में फंसे हुए हैं। आने-जाने के सभी रास्ते बंद हैं। खड्ड नालों के सभी फुटब्रिज बह चुके हैं। ग्रामीणों ने अपने दम पर रास्ते बना पैदल आवाजाही बहाल की है। हिमाचल | दैनिक भास्कर
Related Posts
संजौली मस्जिद गिराने की मांगी परमिशन:लतीफ बोले- यह वक्फ-बोर्ड की प्रॉपर्टी, इसलिए अनुमति जरूरी, अगले सप्ताह शुरू हो सकता है तोड़ने का काम
संजौली मस्जिद गिराने की मांगी परमिशन:लतीफ बोले- यह वक्फ-बोर्ड की प्रॉपर्टी, इसलिए अनुमति जरूरी, अगले सप्ताह शुरू हो सकता है तोड़ने का काम हिमाचल की राजधानी संजौली में अवैध मस्जिद को गिराने से पहले मस्जिद कमेटी ने वक्फ बोर्ड से इसकी अनुमति मांगी है। संजौली मस्जिद कमेटी के अध्यक्ष मोहम्मद लतीफ ने कहा कि यह प्रॉपर्टी वक्फ बोर्ड की है। इसलिए वक्फ बोर्ड की परमिशन जरूरी है, ताकि कोई व्यक्ति बाद में उन्हें पार्टी न बनाए। बता दें कि नगर निगम शिमला आयुक्त ने संजौली मस्जिद की अवैध रूप से बनाई गई 3 मंजिल को गिराने के आदेश दे रखे है। संजौली मस्जिद कमेटी को आयुक्त कोर्ट के लिखित ऑर्डर बीते कल ही मिले है। इसके बाद मस्जिद कमेटी ने अवैध हिस्से को गिराने से पहले वक्फ बोर्ड को पत्र लिखा है। लिहाजा अब अवैध निर्माण तोड़ने का फैसला वक्फ बोर्ड लेगा। निगम आयुक्त ने मस्जिद कमेटी को अपने खर्च पर अवैध निर्माण तोड़ने के आदेश दे रखे है। वक्फ बोर्ड की मंजूरी के बाद अगले हफ्ते से मस्जिद को गिराने का काम शुरू हो सकता है। इस मामले में नगर निगम आयुक्त की कोर्ट में अगली सुनवाई 21 दिसंबर को होनी है। अगले सुनवाई में मस्जिद की दो मंजिल को लेकर फैसला होगा। इससे पहले संजौली की मस्जिद कमेटी और वक्फ बोर्ड ने बीते 12 सितंबर को एक एप्लिकेशन नगर निगम आयुक्त कोर्ट को दी थी, जिसमें ऊपर की 3 मंजिलें गिराने की पेशकश की थी। इसी अंडरटेकिंग के आधार पर निगम आयुक्त भूपेंद्र अत्रि ने बीते 5 अक्टूबर को अंतरिम आदेश जारी कर 3 मंजिल गिराने का फैसला सुनाया। 2 मंजिल की परमिशन, 5 मंजिल बना दी संजौली में आजादी से पहले सिर्फ 2 मंजिला मस्जिद थी। स्थानीय लोगों का आरोप है कि साल 2010 में यहां अवैध निर्माण शुरू किया गया। 2010 में ही नगर निगम ने अवैध निर्माण रोकने का नोटिस दिया। साल 2020 तक अवैध निर्माण रोकने के लिए 35 नोटिस दिए गए। तब तक मस्जिद दो मंजिल से 5 मंजिल बना दी गई। निगम आयुक्त कोर्ट में सुनवाई भी चलती रही और निर्माण भी जारी रहा। मस्जिद का नक्शा पास नहीं इमाम बोले- 1947 में बनी पुरानी मस्जिद मस्जिद के इमाम शहजाद ने इस मामले में कहा कि मस्जिद 1947 से पहले की है। पहले मस्जिद कच्ची थी और 2 मंजिल की थी। लोग मस्जिद के बाहर नमाज पढ़ते थे, इससे नमाज पढ़ने में दिक्कत आती थी। इसे देखते हुए लोगों ने चंदा इकट्ठा किया और मस्जिद निर्माण शुरू किया। जमीन वक्फ बोर्ड की थी, जिस पर 2 मंजिल पहले से बनी थीं। मस्जिद की 2 मंजिल को लेकर मामला कोर्ट में चल रहा है। वक्फ बोर्ड इसकी लड़ाई लड़ रहा है। कानून का जो निर्णय होगा, वह सभी को मंजूर होगा।
सोलन में लापता व्यक्ति का शव मिला:दो दिन पहले हो गया था गायब, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
सोलन में लापता व्यक्ति का शव मिला:दो दिन पहले हो गया था गायब, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका हिमाचल के सोलन में करवा चौथ के दिन सलोगड़ा क्षेत्र में दो दिन से लापता जौणाजी रोड निवासी एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।फिलहाल पुलिस मामले की पड़ताल में लगी है। बता दें कि, जौणाजी रोड स्थित सोलन नगर निगम के वार्ड नंबर आठ निवासी विक्रम 18 अक्टूबर से लापता चल रहा था। आज उसका शव सलोगड़ा के पास संदिग्ध अवस्था में पड़ा मिला। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर उसे पंचनामे के बाद पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। मृतक विक्रम के परिजनों ने उसकी हत्या का संदेह जताते हुए हत्यारों के खिलाफ कार्रवाई और उनकी जल्द गिरफ्तारी की मांग की है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। अधिकारियों के अनुसार विक्रम की मौत के कारणों से पर्दा उठाने के लिए उसका पोस्टमार्टम कराया जाएगा।
न्यूज इन ब्रीफ@11AM:हरियाणा में BJP जिलाध्यक्ष को हत्या की धमकी, चंडीगढ़ एलांते मॉल में ट्रेन पलटने से बच्चे की मौत; संसद सत्र शुरू
न्यूज इन ब्रीफ@11AM:हरियाणा में BJP जिलाध्यक्ष को हत्या की धमकी, चंडीगढ़ एलांते मॉल में ट्रेन पलटने से बच्चे की मौत; संसद सत्र शुरू नमस्कार, आइए जानते हैं आज सुबह 11 बजे तक की हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ़, हिमाचल समेत देश और दुनिया की 10 बड़ी खबरें… 1. हरियाणा में BJP जिला अध्यक्ष को गोली मारने की धमकी हरियाणा के नूंह में भाजपा के जिला अध्यक्ष नरेंद्र पटेल को गोली मारने की धमकी मिली है। उनके घर पर धमकी भरा लेटर भेजा गया। लेटर में लिखा- ‘BJP नरेंद्र पटेल या तो नूंह छोड़ दे, नहीं तो तुझे गोली मार दी जाएगी। क्योंकि तुने हमारे मेवली गांव के लोगों को बहुत परेशान किया है। दंगे में भी तुमने बहुत से लोग फंसाए हैं। मैं साकिर अबरार गांव मेवली किसी दिन तुझे गाड़ी से कुचल दूंगा।’ पढ़ें पूरी खबर… 2. बिहार-झारखंड के 100 अभ्यर्थियों को NEET-UG का पेपर मिला था बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध यूनिट (EOU) ने NEET-UG पेपर लीक केस की रिपोर्ट केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय को सौंप दी। सूत्रों के मुताबिक इसमें कहा गया है कि 5 मई को सेंटर पहुंचने से पहले ही बिहार-झारखंड के 100 अभ्यर्थियों को नीट का पेपर मिल गया था। एग्जाम से पहले माफिया के वॉट्सएप पर 5 मई की सुबह NEET-UG का प्रश्न पत्र उत्तर के साथ पीडीएफ फाइल में पहुंचा। उसने खेमनीचक स्थित लर्न एंड प्ले स्कूल के वाईफाई प्रिंटर से प्रिंट निकलवाया। फिर इसे सभी में बांटा गया। पढ़ें पूरी खबर… 3. हरियाणा के अस्पताल में मरीज से मारपीट का वीडियो वायरल हरियाणा के हिसार में प्राइवेट अस्पताल में मरीज के साथ स्टाफ ने मारपीट की। एक CCTV फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैइस वीडियो में मरीज ICU में बेड पर लेटा हुआ है। इसी दौरान स्टाफ कर्मी आता है और मरीज के पेट पर कोहनी मारता है। मरीज अस्पताल के ICU में 18 जून से एडमिट था। मरीज के बेटे कैथल निवासी दर्शन ने इस मामले में पुलिस को शिकायत दी है। पढ़ें पूरी खबर… 4. संसद सत्र आज से, नए सांसदों का शपथ ग्रहण होगा; 10 दिन में 8 बैठकें होंगी 9 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ लेने के साथ ही 18वीं लोकसभा का कामकाज शुरू हो गया। लोकसभा का पहला सत्र आज से शुरू होगा, जो 3 जुलाई तक चलेगा। 10 दिन में कुल 8 बैठकें (29-30 जून को छुट्टी) होंगी। सबसे पहले प्रोटेम स्पीकर भर्तृहरि महताब ने राष्ट्रपति भवन जाकर शपथ ली। इसके बाद वे 24 और 25 जून को नए सांसदों को शपथ दिलाएंगे। 26 जून को लोकसभा स्पीकर का चुनाव होगा। 27 जून को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू लोकसभा और राज्यसभा में सुबह 11 बजे अभिभाषण देंगी। पढ़ें पूरी खबर… 5. चंडीगढ़ के एलांते मॉल में टॉय ट्रेन पलटने से बच्चे की मौत चंडीगढ़ के एलांते मॉल में टॉय ट्रेन पलटने से उसमे बैठा 11 साल का बच्चा नीचे गिर गया। जिसके बाद बच्चे को सेक्टर-32 के सरकारी अस्पताल में दाखिल कराया गया। यहां इलाज के दौरान रविवार सुबह 4 बजे उसकी मौत हो गई। मृतक बच्चे की पहचान नवांशहर निवासी शहबाज (11) के रूप में हुई। पुलिस ने टॉय ट्रेन को जब्त कर लिया है। पढ़ें पूरी खबर… 6. केजरीवाल ने जमानत पर रोक के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाई दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जमानत पर रोक के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाई है। जिस पर आज सुनवाई होनी है। दरअसल 21 जून को हाईकोर्ट ने ED की याचिका पर सुनवाई करते हुए फैसला सुनाए जाने तक जमानत पर रोक लगा दी थी। कोर्ट ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद कहा कि हम 24-25 जून तक फैसला सुनाएंगे। तब तक जमानत पर रोक रहेगी। 20 जून को शाम 8 बजे राउज एवेन्यू कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल को जमानत दे दी थी। फिलहाल वे दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद हैं। पढ़ें पूरी खबर… 7. हिमाचल में स्वास्थ्य मंत्री के OSD को मेले में जाते हुए हार्ट अटैक आया हिमाचल प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री धनीराम शांडिल के OSD संजीव शर्मा का रविवार देर शाम सोलन में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वह सोलन के मशहूर शूलिनी माता मंदिर में माथा टेकने जा रहे थे। मंदिर से लगभग 100 मीटर पहले ही उन्हें हार्ट अटैक पड़ गया और वह जमीन पर गिर गए। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें सिविल अस्पताल सोलन ले जाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने मृत घोषित किया। पढ़ें पूरी खबर… 8. रूस में 3 जगह आतंकी हमले, 9 की मौत: आतंकियों ने पादरी का गला काटा रूस के दागिस्तान में 23 जून को आतंकियों ने दो चर्च, एक सिनेगॉग (यहूदी मंदिर) और एक पुलिस पोस्ट पर हमला कर दिया। इसमें एक पादरी, 8 पुलिसकर्मियों सहित 9 लोगों की मौत हो गई। पुलिस के 25 जवानों घायल हुए हैं। वहीं, 4 आतंकी मारे गए हैं। CNN के मुताबिक आतंकियों ने पादरी का गला काट दिया था। पादरी 66 साल के थे। रूस के दागिस्तान में हुआ अटैक इस साल का दूसरा बड़ा आतंकी हमला है। इससे पहले मार्च में आतंकी हमला हुआ था, जिसमें 143 लोगों की मौत हो गई थी। पढ़ें पूरी खबर… 9. पंजाब में बुजुर्ग दंपती से लूट, महिला का कान फटा पंजाब के जालंधर में सोमवार सुबह बुजुर्ग दंपती से बाइक सवार बदमाशों ने लूट की। ये वारदात थाने से महज 20 मीटर और पुलिस के हाईटेक नाके से मजह 25 मीटर दूरी पर हुई। आरोपियों ने स्कूटी के पीछे बैठी महिला के कान से सोने की बालियां लूट ली और फरार हो गए। इससे महिला का कान भी फट गया। दोनों आंख दिखाने के लिए महाजन अस्पताल जा रहा था। पढ़ें पूरी खबर… 10. साउथ अफ्रीका ने वेस्टइंडीज को 3 विकेट से हराया, सेमीफाइनल में पहुंचे प्रोटीज साउथ अफ्रीका ने ICC टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के 10वें सुपर-8 मैच में वेस्टइंडीज को 3 विकेट से हरा दिया है। वेस्टइंडीज ने साउथ अफ्रीका को 136 रन का टारगेट दिया था। हालांकि, बारिश की वजह से डकवर्थ लुईस नियम के तहत तीन ओवर्स घटा दिए गए। फिर साउथ अफ्रीका को 17 ओवर में 123 रन का टारगेट मिला। जिसे अफ्रीकी टीम ने 16.1 ओवर में हासिल कर लिया। इसी के साथ साउथ अफ्रीका सेमीफाइनल में पहुंच गई। पढ़ें पूरी खबर…