लुधियाना में शिमलापुरी के पास शरारती तत्वों द्वारा हनुमान जी और भगवान शिव की रखी मूर्तियों से बेअदबी किए जाने का मामला सामने आया है। घटना के बाद आसपास के लोगों और हिंदू संगठनों में रोष की लहर दौड़ गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है। जानकारी देते शिमलापुरी के रहने वाले दीपक कक्कड ने बताया कि शिमलापुरी में बरोटे के नीचे काफी पुराना भगवान शिव का मंदिर बना है। जहां सोमवार की रात शरारती तत्वों ने मंदिर में घुसकर मूर्तियों की बेअदबी की। शरारती तत्व अपने साथ भगवान शिव का पीतल का त्रिशुल भी उठाकर ले गए। जिसकी जानकारी पुलिस को दे दी है। लोगों ने बताया कि शरारती तत्वों ने मंदिर में भगवान शिव की मूर्ति के एक हाथ को तोड़ डाला, साथ ही पास ही लगी हनुमान जी की मूर्ति के फेस की भी बेअदबी कर दी। जिसके बाद लोगों में रोष पाया जा रहा है। मौके पे पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालने शुरू कर दिए हैं। लुधियाना में शिमलापुरी के पास शरारती तत्वों द्वारा हनुमान जी और भगवान शिव की रखी मूर्तियों से बेअदबी किए जाने का मामला सामने आया है। घटना के बाद आसपास के लोगों और हिंदू संगठनों में रोष की लहर दौड़ गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है। जानकारी देते शिमलापुरी के रहने वाले दीपक कक्कड ने बताया कि शिमलापुरी में बरोटे के नीचे काफी पुराना भगवान शिव का मंदिर बना है। जहां सोमवार की रात शरारती तत्वों ने मंदिर में घुसकर मूर्तियों की बेअदबी की। शरारती तत्व अपने साथ भगवान शिव का पीतल का त्रिशुल भी उठाकर ले गए। जिसकी जानकारी पुलिस को दे दी है। लोगों ने बताया कि शरारती तत्वों ने मंदिर में भगवान शिव की मूर्ति के एक हाथ को तोड़ डाला, साथ ही पास ही लगी हनुमान जी की मूर्ति के फेस की भी बेअदबी कर दी। जिसके बाद लोगों में रोष पाया जा रहा है। मौके पे पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालने शुरू कर दिए हैं। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
बिक्रम सिंह मजीठिया को भेजा नोटिस:सीएम के ओएसडी पर लगाए थे आरोप, 48 घंटे में माफी मांगने को कहा
बिक्रम सिंह मजीठिया को भेजा नोटिस:सीएम के ओएसडी पर लगाए थे आरोप, 48 घंटे में माफी मांगने को कहा पंजाब सीएम भगवंत मान के OSD राजबीर सिंह ने शिरोमणि अकाली दल के नेता बिक्रम सिंह मजीठिया को लीगल नोटिस भेजा है। आरोप है कि बिक्रम सिंह मजीठिया ने कुछ दिन पहले सीएम के OSD राजबीर सिंह के खिलाफ कुछ झूठे आरोप लगाए थे। जिससे उनकी छवि खराब हुई है। 48 घंटे के अंदर उन्हें लिखित रूप में माफी मांगने की मांग की गई है। ऐसे शुरू हुआ था यह विवाद दरअसल यह विवाद उस समय शुरू हुआ था जब छह अक्तूबर को एक प्रेस कांफ्रेंस में पत्रकारों ने मजीठिया से सवाल किया था थी सीएम के करीब लोगों को सीएमओ से हटाया जा रहा है । इस सवाल का जवाब देते हुए मजीठिया ने सीएम के ओएसडी का नाम लेकर कहा था कि उसका परिवार कनाडा का सिटीजन है। करोड़ों रुपए हवाला के जरिए कनाडा और आस्ट्रेलिया भेजे गए हैं। उन्होंने कहा था कि वह सेंटर गवर्नमेंट से अपील करते है कि इनका एलओसी जारी कर दिया जाए। क्योंकि यह लोग खुद विदेश चले जाएंगे। वहीं, उन्होंने इस बयान को खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर किया था।
पंजाब का सबसे महंगा टोल प्लाजा लाडोवाल आज से शुरू:प्रधान दिलबाग बोले-प्रशासन करेगा धक्केशाही,तैयार रहे किसान
पंजाब का सबसे महंगा टोल प्लाजा लाडोवाल आज से शुरू:प्रधान दिलबाग बोले-प्रशासन करेगा धक्केशाही,तैयार रहे किसान पंजाब का सबसे महंगा टोल प्लाजा लाडोवाल आज शुरू होने जा रहा है। 16 जून से लाडोवाल टोल प्लाजा भारतीय किसान मजदूर यूनियन और भारतीय किसान दोआबा ने पूर्ण तौर पर मुफ्त करवाया हुआ है। किसानों की अगुआई प्रधान दिलबाग सिंह गिल और इंद्रबीर सिंह कादियां कर रहे है। 46 दिन से है टोल मुफ्त पिछले 46 दिनों से टोल बंद होने के कारण लोगों के 46 करोड़ रुपए से अधिक बचे है। किसानों की मांग है कि टोल के दाम को कम किया जाए। एक साल में तीन बार रेट बढ़ चुके है। टोल मुफ्त होने के बाद NHAI ने हाईकोर्ट में केस दायर किया था। इस केस में पंजाब सरकार को हाईकोर्ट ने टोल शुरू करवाने के आदेश दिए है। प्रशासन आज करेगा धक्केशाही जानकारी देते हुए प्रधान दिलबाग सिंह गिल ने कहा कि उन्हें सूचना मिली है कि बुधवार सुबह 8 बजे जिला प्रशासन लाडोवाल टोल प्लाजा धक्केशाही करके शुरू करवा रहा है। इस कारण बड़ी संख्या में किसानों को आहवान कर रहे है कि किसान और आम जनता टोल प्लाजा पर पहुंच कर उनका साथ दे। दिलबाग सिंह ने कहा कि हाईकोर्ट ने किसानों के खिलाफ फैसला दिया था। अदालत ने उनसे उनका पक्ष तक नहीं सुना। दिलबाग ने कहा कि आज इम्तिहान की घड़ी है। कोर्ट ने अलग से रिट दायर करने को कहा
दिलबाग ने कहा कि किसानों ने हाईकोर्ट में पक्षकार बनने के लिए अपनी अर्जी दाखिल की थी लेकिन हाईकोर्ट ने उन्हें कहा कि वे इस मामले में पक्षकार नहीं बन सकते। वे अलग से नई रिट दायर कर सकते हैं। हाईकोर्ट ने कहा कि टोल एनएचएआई को शुरू करना चाहिए। पंजाब सरकार ने कोर्ट से 4 हफ्ते का समय लिया है। 2 जून से लागू हुए बढ़े रेट… लाडोवाल टोल पर कार का पुराना टैक्स एक तरफ का 215 और राउंड ट्रिप का 325 था और मासिक पास 7175 था। नई दर में एक तरफ का किराया एक तरफ का 220 और राउंड ट्रिप का 330 है और मासिक पास 7360 होगा। इसी प्रकार हल्के वाहन का पुराना किराया एक तरफ का 350 और राउंड ट्रिप का 520 था और मासिक पास 11590 था। नई दर में एक तरफ का किराया एक तरफ का 355 और राउंड ट्रिप का 535 है और मासिक पास 11885 होगा। 2 एक्सल वाली बस या ट्रक का पुराना रेट एक तरफ का 730 और राउंड ट्रिप का 1095 था और मासिक पास 24285 था। नई दर में एक तरफ का 745, पीछे का 1120 और मासिक पास 24905 का होगा। तीन एक्सल वाले वाहनों का पुराना रेट एक तरफ का 795 और पीछे का 1190 था और मासिक पास 26490 था। नई दर में एक तरफ का 815 और पीछे का 1225 और मासिक पास 27170 का होगा। भारी निर्माण मशीनरी चार एक्सल वाहनों का पुराना रेट एक तरफ का 1140 और राउंड ट्रिप का 1715 था और मासिक पास 38,085 था। नई दर में एक तरफ का 1170 और पीछे का 1755 होगा और मासिक पास 39055 का होगा। सात और उससे अधिक एक्सल के लिए पुराना रेट एक तरफ का 1390, राउंड ट्रिप 2085 था। नई दर में एक तरफ का किराया 1425, वापस का 2140 और मासिक पास 47 हजार 545 होगा। इसके साथ ही टोल प्लाजा के 20 किलोमीटर के दायरे में रहने वालों के लिए पास का रेट भी 2 जून से 330 से बढ़ाकर 340 कर दिया गया है।
फाजिल्का में दुकान से की 50 हजार की चोरी:पानी के बहाने महिला को घर में किया बंद, गेंहू बेचने आए थे आरोपी
फाजिल्का में दुकान से की 50 हजार की चोरी:पानी के बहाने महिला को घर में किया बंद, गेंहू बेचने आए थे आरोपी फाजिल्का जिले के गुलाम रसूल गांव में एक महिला की दुकान पर गेंहू बेचने आए दो लोगों ने महिला से पीने के लिए पानी मांगा l जब वह पानी लेने घर के अंदर गई तो घर के अंदर उसे बंद कर दुकान के गल्ले से करीब 50 हजार रुपए चोरी कर फरार हो गए l हालांकि आरोपी की तस्वीरें सीसीटीवी में कैद हुई है l शिकायत के बाद पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर दिया है, पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है l पानी लेने गई महिला को बंद करके की चोरी जानकारी देते हुए एक महिला किरना रानी ने बताया कि 5 वर्ष पहले उसके पति की मौत चुकी है l जिसके बाद अपने घर में ही किराना की दुकान चलाती है l मुंह ढके बाइक सवार दो नौजवान उसकी दुकान पर आए और उसे 10 किलो गेंहू बेचा l जिसके पैसे उसने गल्ले से निकाल उन्हें दे दिए l इसके बाद उन्होंने उक्त महिला से पीने के लिए पानी मांगा l वह उनके लिए पानी लेने के लिए घर के अंदर गई कि तभी एक व्यक्ति ने उसे घर में बंद कर दिया और उसके गले से करीब 50 हजार रुपए चोरी कर ले गए l सीसीटीवी में कैद हुए आरोपी जिनकी तस्वीरें सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई है l फिलहाल इसकी सूचना पुलिस को दी गई तो पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए दो लोगों के खिलाफ पर्चा दर्ज कर उनकी तलाश की जा रही है l आपको बता दे कि थाना वैरो का पुलिस ने इस मामले में चक अरनीवाला के रहने वाले अमनदीप सिंह और महालम के रहने वाले बलजिंदर सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया है l