कानपुर में तेज रफ्तार बस ने एक गर्भवती फीमेल डॉग को रौंद दिया। फीमेल डॉग का सिर और पेट फट गया। उसके पेट से 6 बच्चे बाहर आ गए। आंतें सड़क पर बिखर गईं। मौके पर मौजूद लोगों ने दौड़कर बस रुकवाई। ड्राइवर से विरोध जताया तो वह उल्टा लोगों को धमकाने लगा। ड्राइवर ने कहा- एक कुत्ता ही तो मरा है। ज्यादा मत बोलो, वरना तुम लोगों पर भी बस चढ़ा देंगे। ज्यादा नेता मत बनो, यहां से जाओ। इसके बाद ड्राइवर बस लेकर चला गया। मामला कल्याणपुर थाना क्षेत्र का है। घटना के 3 फुटेज सामने आए मोहल्ले वाले प्यार से लल्ली बुलाते थे
बेजुबान सेंचुरी फाउंडेशन ने बस ड्राइवर के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। नवाबगंज के विष्णुपुरी कॉलोनी निवासी विवेक तिवारी यह NGO चलाते हैं। विवेक के मुताबिक- बुधवार की सुबह इंदिरा नगर बुद्धा पार्क के पास से वह गुजर रहे थे। तभी एक तेज रफ्तार बस ने सड़क पार कर रही गर्भवती फीमेल डॉग को रौंद दिया। आरोप है कि विवेक ने बस में चढ़ कर ड्राइवर से इसका विरोध किया, तो ड्राइवर उल्टा गुस्सा हो गया। उसने गाली-गलौज करते हुए डांट कर बस से नीचे उतरने को कहा। बीड़ी फूंकता रहा, बोला-गर्मी न दिखाओ
विवेक ने बताया- बस ड्राइवर ने अपनी गलती नहीं मानी। उसने कहा कि जो करना है कर लेना। इस दौरान उसने बीड़ी जला ली और धमकी देते हुए कहने लगा- गर्मी न दिखाओ। खूब वीडियो बना लो। गाली देते हुए कहा- ज्यादा कलाकारी दिखा रहे हो। यहीं खड़े रहो, अभी आकर बताता हूं। फिर वहां से भाग निकला। विवेक ने बताया- पार्क के पास स्ट्रीट डॉग हैं। इन्होंने आज तक किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया। जिस फीमेल डॉग की मौत हुई, वह काले रंग की थी। उसे स्थानीय लोग और दुकानदार लल्ली कहकर बुलाते थे। उसकी बुरी तरह मौत हुई है। मेरे पास घटना के वीडियो भी हैं। साथ ही CCTV फुटेज है, जिसमें दिख रहा है कि टक्कर के बाद भी अगर ड्राइवर बस रोक लेता तो उस बेजुबान की जान बच जाती। ड्राइवर के खिलाफ पशु क्रूरता एक्ट में FIR
एसीपी कल्याणुर अभिषेक पांडेय ने बताया- एनजीओ संचालक की तहरीर पर बस ड्राइवर के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम समेत अन्य धाराओं में FIR दर्ज की गई है। जल्द बस ड्राइवर को गिरफ्तार किया जाएगा। मामले की जांच करके सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। ये भी पढ़ें: क्या भेड़ियों में भी होते हैं मुखिया:बहराइच में पकड़ से दूर भेड़िए को नाम दिया लंगड़ा सरदार; कैसे चुने जाते हैं लीडर बहराइच में आदमखोर भेड़िए अब तक 10 लोगों को अपना शिकार बना चुके हैं। इसमें से 9 बच्चे हैं। वन विभाग के मुताबिक, हमला करने वाला 6 भेड़ियों का झुंड था। विभाग इसमें से 5 भेड़ियों को पकड़ चुका है। सिर्फ एक आदमखोर भेड़िया अब पकड़ से दूर है। भेड़ियों के डर और आतंक के साए में कई कहानियां और थ्योरी भी निकलकर सामने आईं…(पढ़ें पूरी खबर) कानपुर में तेज रफ्तार बस ने एक गर्भवती फीमेल डॉग को रौंद दिया। फीमेल डॉग का सिर और पेट फट गया। उसके पेट से 6 बच्चे बाहर आ गए। आंतें सड़क पर बिखर गईं। मौके पर मौजूद लोगों ने दौड़कर बस रुकवाई। ड्राइवर से विरोध जताया तो वह उल्टा लोगों को धमकाने लगा। ड्राइवर ने कहा- एक कुत्ता ही तो मरा है। ज्यादा मत बोलो, वरना तुम लोगों पर भी बस चढ़ा देंगे। ज्यादा नेता मत बनो, यहां से जाओ। इसके बाद ड्राइवर बस लेकर चला गया। मामला कल्याणपुर थाना क्षेत्र का है। घटना के 3 फुटेज सामने आए मोहल्ले वाले प्यार से लल्ली बुलाते थे
बेजुबान सेंचुरी फाउंडेशन ने बस ड्राइवर के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। नवाबगंज के विष्णुपुरी कॉलोनी निवासी विवेक तिवारी यह NGO चलाते हैं। विवेक के मुताबिक- बुधवार की सुबह इंदिरा नगर बुद्धा पार्क के पास से वह गुजर रहे थे। तभी एक तेज रफ्तार बस ने सड़क पार कर रही गर्भवती फीमेल डॉग को रौंद दिया। आरोप है कि विवेक ने बस में चढ़ कर ड्राइवर से इसका विरोध किया, तो ड्राइवर उल्टा गुस्सा हो गया। उसने गाली-गलौज करते हुए डांट कर बस से नीचे उतरने को कहा। बीड़ी फूंकता रहा, बोला-गर्मी न दिखाओ
विवेक ने बताया- बस ड्राइवर ने अपनी गलती नहीं मानी। उसने कहा कि जो करना है कर लेना। इस दौरान उसने बीड़ी जला ली और धमकी देते हुए कहने लगा- गर्मी न दिखाओ। खूब वीडियो बना लो। गाली देते हुए कहा- ज्यादा कलाकारी दिखा रहे हो। यहीं खड़े रहो, अभी आकर बताता हूं। फिर वहां से भाग निकला। विवेक ने बताया- पार्क के पास स्ट्रीट डॉग हैं। इन्होंने आज तक किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया। जिस फीमेल डॉग की मौत हुई, वह काले रंग की थी। उसे स्थानीय लोग और दुकानदार लल्ली कहकर बुलाते थे। उसकी बुरी तरह मौत हुई है। मेरे पास घटना के वीडियो भी हैं। साथ ही CCTV फुटेज है, जिसमें दिख रहा है कि टक्कर के बाद भी अगर ड्राइवर बस रोक लेता तो उस बेजुबान की जान बच जाती। ड्राइवर के खिलाफ पशु क्रूरता एक्ट में FIR
एसीपी कल्याणुर अभिषेक पांडेय ने बताया- एनजीओ संचालक की तहरीर पर बस ड्राइवर के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम समेत अन्य धाराओं में FIR दर्ज की गई है। जल्द बस ड्राइवर को गिरफ्तार किया जाएगा। मामले की जांच करके सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। ये भी पढ़ें: क्या भेड़ियों में भी होते हैं मुखिया:बहराइच में पकड़ से दूर भेड़िए को नाम दिया लंगड़ा सरदार; कैसे चुने जाते हैं लीडर बहराइच में आदमखोर भेड़िए अब तक 10 लोगों को अपना शिकार बना चुके हैं। इसमें से 9 बच्चे हैं। वन विभाग के मुताबिक, हमला करने वाला 6 भेड़ियों का झुंड था। विभाग इसमें से 5 भेड़ियों को पकड़ चुका है। सिर्फ एक आदमखोर भेड़िया अब पकड़ से दूर है। भेड़ियों के डर और आतंक के साए में कई कहानियां और थ्योरी भी निकलकर सामने आईं…(पढ़ें पूरी खबर) उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर