भारी बारिश के बीच दतिया में गिरी 400 साल पुरानी दीवार, 9 लोग दबे, 2 की मौत 

भारी बारिश के बीच दतिया में गिरी 400 साल पुरानी दीवार, 9 लोग दबे, 2 की मौत 

<p style=”text-align: justify;”><strong>Datia Wall Collapse:</strong> मध्य प्रदेश के दतिया में जर्जर दीवार गिर गई है. इस दीवार के मलबे में 9 लोग दब गए हैं, जिनका रेस्क्यू जारी है. अब तक दो शव निकाले जा चुके हैं, जबकि दो लोगों को सुरक्षित बचाया गया है. बताया जा रहा है कि यह दीवार करीब 400 साल पुरानी है. इस दीवार में 3 परिवार के सदस्य दब गए.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>बता दें, अभी भी मलबे में 3 बच्चे सहित 5 लोग दबे हुए हैं, जिन्हें सकुशल निकालने के लिए रेस्क्यू कार्य चल रहा है. मौके पर कलेक्टर संदीप मकीन, एसपी वीरेंद्र कुमार मिश्रा, कोतवाली टीआई धीरेंद्र मिश्रा सहित SDRF की टीम मौजूद है.</p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”hi”>दतिया में गिरी जर्जर दीवार, 9 दबे, 2 की मौत, रेस्क्यू जारी<br />- दीवार में दबे 3 परिवार के सदस्य <a href=”https://t.co/IV6mpMIg5I”>pic.twitter.com/IV6mpMIg5I</a></p>
&mdash; Nitinthakur (Abp NEWS) (@Nitinreporter5) <a href=”https://twitter.com/Nitinreporter5/status/1834076236165120145?ref_src=twsrc%5Etfw”>September 12, 2024</a></blockquote>
<p style=”text-align: justify;”>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>3 परिवार के लोग दबे</strong><br />इस जर्जर दीवार में 3 परिवारों के लोग दबे हुए हैं, जिनमें निरंजन नामक व्यक्ति के परिवार में 55 वर्षीय निरंजन वंशकार, पत्नी ममता निरंजन, राधा पिता निरंजन दबे हुए हैं. वहीं, सूरज पिता निरंजन और शिवम पिता निरंजन की मौत गई है. इसी तरह किशन के परिवार में किशन पिता पन्नालाल, प्रभा पत्नी किशन भी मलबे में दबी है और मुन्ना के परिवार में मुन्ना पिता खित्ते वंशकार, आकाश पिता मुन्ना वंशकार को सकुशल निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया है.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>400 साल पुरानी है दीवार</strong><br />बताया जा रहा है कि यह दीवार 400 साल पुरानी है. इसे सन् 1629 में तत्कालीन राजा इंद्रजीत ने बनवाया था. दतिया में बीते 30 घंटे से बारिश हो रही है. बताया जा रहा है कि लगातार बारिश की वजह से यह दीवार कमजोर हो गई और भरभरा कर गिर गई.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें: <a title=”उज्जैन का नीट टॉपर MBBS के दूसरे साल में हार गया जिंदगी की जंग, परिजनों ने लगाये ये आरोप” href=”https://www.abplive.com/states/madhya-pradesh/mp-mbbs-student-committed-suicide-in-ujjain-who-was-also-neet-ug-topper-ann-2781451″ target=”_blank” rel=”noopener”>उज्जैन का नीट टॉपर MBBS के दूसरे साल में हार गया जिंदगी की जंग, परिजनों ने लगाये ये आरोप</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Datia Wall Collapse:</strong> मध्य प्रदेश के दतिया में जर्जर दीवार गिर गई है. इस दीवार के मलबे में 9 लोग दब गए हैं, जिनका रेस्क्यू जारी है. अब तक दो शव निकाले जा चुके हैं, जबकि दो लोगों को सुरक्षित बचाया गया है. बताया जा रहा है कि यह दीवार करीब 400 साल पुरानी है. इस दीवार में 3 परिवार के सदस्य दब गए.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>बता दें, अभी भी मलबे में 3 बच्चे सहित 5 लोग दबे हुए हैं, जिन्हें सकुशल निकालने के लिए रेस्क्यू कार्य चल रहा है. मौके पर कलेक्टर संदीप मकीन, एसपी वीरेंद्र कुमार मिश्रा, कोतवाली टीआई धीरेंद्र मिश्रा सहित SDRF की टीम मौजूद है.</p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”hi”>दतिया में गिरी जर्जर दीवार, 9 दबे, 2 की मौत, रेस्क्यू जारी<br />- दीवार में दबे 3 परिवार के सदस्य <a href=”https://t.co/IV6mpMIg5I”>pic.twitter.com/IV6mpMIg5I</a></p>
&mdash; Nitinthakur (Abp NEWS) (@Nitinreporter5) <a href=”https://twitter.com/Nitinreporter5/status/1834076236165120145?ref_src=twsrc%5Etfw”>September 12, 2024</a></blockquote>
<p style=”text-align: justify;”>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>3 परिवार के लोग दबे</strong><br />इस जर्जर दीवार में 3 परिवारों के लोग दबे हुए हैं, जिनमें निरंजन नामक व्यक्ति के परिवार में 55 वर्षीय निरंजन वंशकार, पत्नी ममता निरंजन, राधा पिता निरंजन दबे हुए हैं. वहीं, सूरज पिता निरंजन और शिवम पिता निरंजन की मौत गई है. इसी तरह किशन के परिवार में किशन पिता पन्नालाल, प्रभा पत्नी किशन भी मलबे में दबी है और मुन्ना के परिवार में मुन्ना पिता खित्ते वंशकार, आकाश पिता मुन्ना वंशकार को सकुशल निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया है.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>400 साल पुरानी है दीवार</strong><br />बताया जा रहा है कि यह दीवार 400 साल पुरानी है. इसे सन् 1629 में तत्कालीन राजा इंद्रजीत ने बनवाया था. दतिया में बीते 30 घंटे से बारिश हो रही है. बताया जा रहा है कि लगातार बारिश की वजह से यह दीवार कमजोर हो गई और भरभरा कर गिर गई.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें: <a title=”उज्जैन का नीट टॉपर MBBS के दूसरे साल में हार गया जिंदगी की जंग, परिजनों ने लगाये ये आरोप” href=”https://www.abplive.com/states/madhya-pradesh/mp-mbbs-student-committed-suicide-in-ujjain-who-was-also-neet-ug-topper-ann-2781451″ target=”_blank” rel=”noopener”>उज्जैन का नीट टॉपर MBBS के दूसरे साल में हार गया जिंदगी की जंग, परिजनों ने लगाये ये आरोप</a></strong></p>  मध्य प्रदेश Shimla Masjid Row: शिमला में नहीं थम रहा संजौली मस्जिद का विवाद, पुलिस के लाठीचार्ज से उखड़े व्यापारी, दुकानें बंद