हरियाणा के पानीपत जिला के समालखा पुलिस टीम ने चुलकाना गांव में शराब ठेके पर कृष्ण निवासी चुलकाना की हत्या करने मामले में फरार चल रहे चौथे आरोपी को बुधवार देर शाम को गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान प्रदीप निवासी कुंजिया झज्जर के रूप में हुई। कोर्ट में किया पेश समालखा डीएसपी नरेंद्र सिंह ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने मामले में पहले पकड़े जा चुके अपने तीन साथी आरोपी नवीन, हिमांशु व संदीप निवासी चुलकाना के साथ मिलकर हत्या की उक्त वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा।गहनता से पूछताछ करने के लिए पुलिस ने वीरवार को आरोपी प्रदीप को कोर्ट में पेश कर 1 दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया। ठेके पर सेल का कैश लेने गया था संदीप निवासी चुलकाना ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि उसका भाई कृष्ण चुलकाना गांव में स्थित शराब ठेके पर इंचार्ज था। कृष्ण 19 जून की देर शाम गांव निवासी विशाल उर्फ लकीसर को साथ लेकर ठेके पर सेल का कैश लेने के लिए गया था। कुछ देर तक वापस नहीं लौटा, तो वह बाइक से कृष्ण को देखने के लिए शराब ठेके पर गया। ठेके के नजदीक पहुंचा, तो देखा गांव निवासी अनिल पुत्र पालेराम, अभिषेक पुत्र देवी चार पांच लड़कों के साथ लाठी, डंडे व चाकू से लैस होकर शराब ठेके के बाहर खड़े थे। नवीन पुत्र पालेराम, संदीप पुत्र जयलाल व मन्नु पुत्र सुरेश शराब ठेके से बाहर निकल रहे थे। नवीन के हाथ में खून से सनी टूटी हुई कांच की बोतल व संदीप व मन्नु के हाथ में चाकू था। शोर मचाने पर मौके से हुए फरार उसने शोर मचाया तो सभी मौके से फरार हो गए। ठेके के अंदर जाकर देखा भाई कृष्ण मृत पड़ा था, उसकी गर्दन से खून बह रहा था। विशाल उर्फ लकीसर घायल अवस्था में तड़प रहा था। आरोपी अनिल व नवीन पहले भी कृष्ण के साथ कई बार मारपीट व जान से मारने की धमकी दे चुके थे। आरोपियों ने रंजिश रखते हुए अपने उक्त साथी आरोपियों के साथ मिलकर उसके भाई कृष्ण की हत्या की है। वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा संदीप की शिकायत पर थाना समालखा में हत्या की विभिन्न धाराओं के तहत अभियोग दर्ज कर पुलिस ने आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे। थाना समालखा पुलिस ने वारदात के तीन दिन बाद ही आरोपी नवीन, हिमांशु व संदीप गिरफ्तार कर लिया था। पूछताछ में तीनों आरोपियों ने मारपीट का बदला लेने के लिए अपने साथी आरोपी प्रदीप निवासी कुंजिया झज्जर के साथ मिलकर कृष्ण की हत्या करने की वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा था। रंजिश रखते हुए किया हमला पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त एक स्विफ्ट कार बरामद कर तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेजने के बाद वारदात में शामिल फरार आरोपी प्रदीप की धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे। आरोपी संदीप ने पुलिस को बताया कि 13 अप्रैल को गांव निवासी उसके दोस्त देवराज के साथ कृष्ण ने मारपीट की थी। देवराज ने थाना समालखा में शिकायत देकर मुकदमा दर्ज करवाया था। दोस्त देवराज के साथ हुई मारपीट की रंजिश रखते हुए बदला लेने के लिए उन्होंने कृष्ण पर हमला किया था। हरियाणा के पानीपत जिला के समालखा पुलिस टीम ने चुलकाना गांव में शराब ठेके पर कृष्ण निवासी चुलकाना की हत्या करने मामले में फरार चल रहे चौथे आरोपी को बुधवार देर शाम को गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान प्रदीप निवासी कुंजिया झज्जर के रूप में हुई। कोर्ट में किया पेश समालखा डीएसपी नरेंद्र सिंह ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने मामले में पहले पकड़े जा चुके अपने तीन साथी आरोपी नवीन, हिमांशु व संदीप निवासी चुलकाना के साथ मिलकर हत्या की उक्त वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा।गहनता से पूछताछ करने के लिए पुलिस ने वीरवार को आरोपी प्रदीप को कोर्ट में पेश कर 1 दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया। ठेके पर सेल का कैश लेने गया था संदीप निवासी चुलकाना ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि उसका भाई कृष्ण चुलकाना गांव में स्थित शराब ठेके पर इंचार्ज था। कृष्ण 19 जून की देर शाम गांव निवासी विशाल उर्फ लकीसर को साथ लेकर ठेके पर सेल का कैश लेने के लिए गया था। कुछ देर तक वापस नहीं लौटा, तो वह बाइक से कृष्ण को देखने के लिए शराब ठेके पर गया। ठेके के नजदीक पहुंचा, तो देखा गांव निवासी अनिल पुत्र पालेराम, अभिषेक पुत्र देवी चार पांच लड़कों के साथ लाठी, डंडे व चाकू से लैस होकर शराब ठेके के बाहर खड़े थे। नवीन पुत्र पालेराम, संदीप पुत्र जयलाल व मन्नु पुत्र सुरेश शराब ठेके से बाहर निकल रहे थे। नवीन के हाथ में खून से सनी टूटी हुई कांच की बोतल व संदीप व मन्नु के हाथ में चाकू था। शोर मचाने पर मौके से हुए फरार उसने शोर मचाया तो सभी मौके से फरार हो गए। ठेके के अंदर जाकर देखा भाई कृष्ण मृत पड़ा था, उसकी गर्दन से खून बह रहा था। विशाल उर्फ लकीसर घायल अवस्था में तड़प रहा था। आरोपी अनिल व नवीन पहले भी कृष्ण के साथ कई बार मारपीट व जान से मारने की धमकी दे चुके थे। आरोपियों ने रंजिश रखते हुए अपने उक्त साथी आरोपियों के साथ मिलकर उसके भाई कृष्ण की हत्या की है। वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा संदीप की शिकायत पर थाना समालखा में हत्या की विभिन्न धाराओं के तहत अभियोग दर्ज कर पुलिस ने आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे। थाना समालखा पुलिस ने वारदात के तीन दिन बाद ही आरोपी नवीन, हिमांशु व संदीप गिरफ्तार कर लिया था। पूछताछ में तीनों आरोपियों ने मारपीट का बदला लेने के लिए अपने साथी आरोपी प्रदीप निवासी कुंजिया झज्जर के साथ मिलकर कृष्ण की हत्या करने की वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा था। रंजिश रखते हुए किया हमला पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त एक स्विफ्ट कार बरामद कर तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेजने के बाद वारदात में शामिल फरार आरोपी प्रदीप की धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे। आरोपी संदीप ने पुलिस को बताया कि 13 अप्रैल को गांव निवासी उसके दोस्त देवराज के साथ कृष्ण ने मारपीट की थी। देवराज ने थाना समालखा में शिकायत देकर मुकदमा दर्ज करवाया था। दोस्त देवराज के साथ हुई मारपीट की रंजिश रखते हुए बदला लेने के लिए उन्होंने कृष्ण पर हमला किया था। हरियाणा | दैनिक भास्कर
Related Posts
पंचकूला पहुंची केंद्रीय जल संसाधन मंत्रालय सचिव:विन्नी महाजन ने गांव गणेशपुर भोरियां का किया दौरा; स्वच्छता व जल संरक्षण पर दिया जोर
पंचकूला पहुंची केंद्रीय जल संसाधन मंत्रालय सचिव:विन्नी महाजन ने गांव गणेशपुर भोरियां का किया दौरा; स्वच्छता व जल संरक्षण पर दिया जोर केंद्रीय जल संसाधन मंत्रालय की सचिव विन्नी महाजन ने शनिवार को हरियाणा में पंचकूला के गांव गणेशपुर भोरियां का दौरा किया। उन्होंने लोगों से स्वच्छता, पेयजल, सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट, कचरा प्रबंधन जैसी कई योजनाओं को लेकर बातचीत की और जानकारी ली। स्कूली बच्चों एवं नागरिकों को बरसाती पानी का संचय करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि यदि पानी का संरक्षण करेंगे, तभी आने वाली पीढ़ियों का जीवन सुरक्षित होगा। विन्नी महाजन ने गांवों में कूड़ा कर्कट का सही निष्पादन करने और स्वच्छता अभियान को अपनाते हुए पूर्ण रूप से सफाई व्यवस्था बनाए रखने का भी आह्वान किया। इसके अलावा शौचालयों एवम नालियों की सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए। स्वच्छ वातावरण रखने के लिए अधिक से अधिक पेड़ लगाएं और पर्यावरण को भी सुरक्षित बनाए। गंदगी से अनेक बीमारियां फैलती हैं, इसलिए अपने आसपास का माहौल साफ रखे। उन्होंने कूड़े के लिए बनाए गए सेग्रिगेशन शेड का अवलोकन किया और गाड़ियों से लाए जाने वाले कूड़े से खाद बनाने की प्रक्रिया बारे विस्तार से जानकारी ली। केंद्रीय सचिव गांव के आयुष्मान केंद्र, आंगनबाड़ी केंद्र एवम शौचालय की दीवारों पर लिखे गए स्लोगन से प्रभावित हुई और ग्रामीणों से उनको अपनाने बारे में अनुरोध किया। इसके बाद केंद्रीय टीम के अधिकारियों ने बरवाला खंड के गांव बतौड में गंदे पानी को साफ करने के लिए बनाए गए पांच स्तरीय तालाब और रायपुररानी ब्लॉक के गांव प्यारेवाला में गोबर गैस प्लांट का सहित कई परियोजनाओं का विस्तार से अवलोकन किया और नागरिकों से बातचीत की।
हरियाणा के युवक ने EPFO परीक्षा में किया टॉप:नौकरी के साथ की पढ़ाई, साथ तैयारी करने वाली पूनम को 34वां रैंक
हरियाणा के युवक ने EPFO परीक्षा में किया टॉप:नौकरी के साथ की पढ़ाई, साथ तैयारी करने वाली पूनम को 34वां रैंक हरियाणा के युवक ने एम्प्लॉइज प्रोविडेंट फंड ऑर्गेनाइजेशन (EPFO) की असिस्टेंट प्रोविडेंट फंड कमिश्नर की परीक्षा में ऑल इंडिया में पहला रैंक हासिल किया। सचिव नेहरा हिसार के नारनौंद के रहने वाले हैं। अभी वह दिल्ली में इनकम टैक्स में इंस्पेक्टर के पद पर तैनात हैं। नौकरी के साथ उन्होंने परीक्षा की तैयारी की। इससे पहले सचिन ने HCS और UPSC के एग्जाम भी कई बार दिए। इन परीक्षाओं का उन्हें फायदा मिला। जिससे वह EPFO की परीक्षा पास कर पाए। उन्होंने इसका श्रेय अपने परिवार और दोस्तों को दिया है। सचिव ने कहा कि उन्होंने IT की तैयारी की है। जिसकी वजह से उनकी मैथ अच्छी थी। उनको बुक्स पढ़ने का काफी शोक है। जिसकी वजह से उनकी इंग्लिश में भी काफी अच्छी पकड़ है। इसके अलावा वह दो बार IAS की भी तैयारी कर चुके हैं। पिछले 15 साल की मेहनत उनकी अब काम आई है। उन्हें बहुत खुशी है वह टॉप आए हैं। सचिव बोले- इनकम टैक्स विभाग ने पूरा साथ दिया
उन्होंने कहा कि माता, बहन के साथ दोस्तों ने उन्हें बहुत सपोर्ट किया। उन्होंने बताया कि इनकम टैक्स विभाग ने भी उनका बहुत साथ दिया। जिन्होंने उनके वर्क लोड को काफी मैनेज कि। जिसकी वजह से उन्हें ये सफलता मिली है। अब वह देश की सेवा करना चाहते हैं।उन्होंने जींद से हिंदी मीडियम में 12वीं पास की। इसके बाद भिवानी से बीटेक की। बाद में सरकारी नौकरी के लिए तैयारी की झज्जर की पूनम ने 34वां रैंक हासिल किया
वहीं झज्जर जिले की रहने वाली पूनम ने 34वां रैंक हासिल किया है। फिलहाल वह पिछले 7 सालों से मिनिस्ट्री ऑफ डिफेंस में कार्यरत है। पूनम नांदल ने भी HCS और UPSC के एग्जाम दिए हैं। सचिव के दोस्त हैं पूनम के पति
पूनम नांदल ने अपने पति और एक बेटे के साथ इस परीक्षा की तैयारी की। जहां एक तरफ मिनिस्ट्री ऑफ डिफेंस का कार्यभार उनके कंधों पर था तो वहीं बच्चों को संभालना और घर की जिम्मेदारियां को भी उठाना था। इस परीक्षा के टॉपर सचिव पूनम के पति के दोस्त हैं। ऐसे में दोनों ने एक छत के नीचे 12 से 15 घंटे तक पढ़ाई की। पूरे देश भर से 9 लाख से ज्यादा परीक्षार्थियों ने EPFO की परीक्षा दी। इस परीक्षा में केवल डेढ़ सौ के आसपास ही परीक्षार्थी पास हो पाए। भिवानी की अपर्णा ने दूसरा रैंक हासिल किया
भिवानी के विद्या नगर में रहने वाली अपर्णा गिल ने भी EPFO परीक्षा पासी की है। उन्होंने दूसरा रैंक हासिल किया है। अपर्णा गिल मूल रूप से चरखी दादरी जिले के बाढ़ड़़ा क्षेत्र के गांव लाडावास की है। उनके दादा हुक्म चंद गांव के पूर्व सरपंच रह चुके हैं। उनकी माता का नाम सुनीता देवी व पिता महाबीर सिंह है। वे दो भाई-बहनों में छोटी है। 2022 में उनके पिता की मौत हो चुकी है। अपर्णा बोली- UPSC परीक्षा की तैयारी करती रहेंगी
अपर्णा ने बताया कि वह UPSC के IAS का इंटरव्यू देने के अलावा दो बार HCS मेन भी क्लियर कर चुकी है। असिस्टेंट कमांडेंट की परीक्षा भी पास कर चुकी है, परन्तु फिजिकल में रहने से इस पद पर नहीं जा पाई। 2017 से निरंतर सिविल सर्विस की तैयारी कर रही है। वह UPSC परीक्षा की तैयारी करती रहेंगी।
फतेहाबाद में अवैध कब्जा हटाने गई टीम पर पथराव:गाड़ी के शीशे तोड़े, JCB के आगे लेटे लोग; अधिकारी 15 दिन का समय देकर लौटे
फतेहाबाद में अवैध कब्जा हटाने गई टीम पर पथराव:गाड़ी के शीशे तोड़े, JCB के आगे लेटे लोग; अधिकारी 15 दिन का समय देकर लौटे हरियाणा के फतेहाबाद के रतिया में शनिवार को जमकर बवाल हुआ है। प्रशासन की टीम भारी पुलिस बल के साथ नगर पालिका की जमीन पर अवैध कब्जे को छुड़वाने पहुंची। यहां कच्चे मकान बनाकर रह रहे परिवार इसके विरोध में उतर आए। लोग जेसीबी के आगे लेट गए और लोगों ने पत्थरबाजी शुरू कर दी। एक गाड़ी के शीशे भी टूट गए। लोग नहीं रुके तो पुलिस ने 10-12 लोगों को हिरासत में ले लिया। पथराव में कुछ व्यक्ति व पुलिस कर्मी घायल हुए हैं। बाद में डीएसपी संजय बिश्नोई मौके पर पहुंचे और लोगों से बात की। लोगों ने उन्हें 15 दिन का समय देने और दूसरी जगह अलॉट करने की मांग रखी। जिस पर डीएसपी ने प्रशासन तक यह मांग पहुंचने का आश्वासन दिया तो विरोध समाप्त हुआ। फिलहाल कब्जा हटाने की कार्रवाई रोक दी गई है। जानकारी के अनुसार अग्रवाल धर्मशाला के सामने 3 कनाल 3 मरले नगरपालिका की जमीन पर वर्षों पर पहले कुछ झुग्गी झोपड़ी वाले परिवार आकर रहने लगे। अब यहां पर कच्चे मकान बन गए। 2014 में हुड्डा सरकार के दौरान यह जमीन सरकार द्वारा अरोड़वंश समाज को अलॉट कर दी गई तो समाज की सभा ने कलेक्टर रेट भी भर दिया था। जिसके बाद अब नगर पालिका को यह जमीन खाली करवानी थी। शनिवार को ड्यूटी मजिस्ट्रेट नायब तहसीलदार अशोक कुमार, सिटी एसएचओ जय सिंह, सदर एसएचओ ओमप्रकाश, नगरपालिका सचिव संदीप कुमार, एमई सुनील लांबा की टीम पुलिस फोर्स व जेसीबी लेकर मौके पर पहुंची। लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया। महिलाएं उनके कच्चे मकान न तोड़ने की गुहार लगाने लगी। प्रशासनिक टीमें आगे बढ़ी तो लोगों ने उन पर पथराव शुरू कर दिया। इसके बाद पुलिस बल कार्रवाई को आगे आया। बताया जा रहा है कि एक दो महिलाओं को हलकी चोटें लगी तो वहीं दो-तीन पुलिस कर्मियों को भी मामूली चोटें लगी हैं। एक गाड़ी के शीशे टूट गए। इसके बाद लोग जेसीबी के आगे लेट कर प्रदर्शन शुरू कर दिया। इसके बाद डीएसपी संजय बिश्नोई वहां आए और उन्होंने लोगों से बात कर उन्हें समझाया। लोगों ने फिलहाल 15 दिन का समय और उन्हें कहीं ओर जमीन अलॉट करने की मांग रखी। उन्होंने कहा कि उनके परिवार वर्षों से यहां काबिज हैं, उनकी आय के साधन भी नहीं है, इसलिए उन्हें न उजाड़ा जाए, उन्हें यह जमीन दी जाए या फिर कहीं ओर जमीन रहने को दी जाए। फिलहाल आश्वासन के बाद मामला शांत हुआ है।