पंजाब में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ है। सरकार की तरफ से गुरुवार को 38 IAS और एक PCS अधिकारी की ट्रांसफर आदेश जारी किए गए हैं। इस दौरान दस जिलों के डिप्टी कमिश्नर DC भी बदले गए हैं। विकास प्रताप सिंह को एडिशनल चीफ सेक्रेटरी एक्साइज लगाया है। आलोक शेखर एडिशनल चीफ सेक्रेटरी जेल की जिम्मेदारी सौंपी गई। जबकि कृष्ण कुमार को एडिशनल फाइनेंशियल कमिश्नर लगाया है। वहीं, चंडीगढ़ से वापस आई आनिंदिता मित्रा को सेक्रेटरी काॅरपोरेशन लगाया गया हैं। आदेश की कॉपी पंजाब में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ है। सरकार की तरफ से गुरुवार को 38 IAS और एक PCS अधिकारी की ट्रांसफर आदेश जारी किए गए हैं। इस दौरान दस जिलों के डिप्टी कमिश्नर DC भी बदले गए हैं। विकास प्रताप सिंह को एडिशनल चीफ सेक्रेटरी एक्साइज लगाया है। आलोक शेखर एडिशनल चीफ सेक्रेटरी जेल की जिम्मेदारी सौंपी गई। जबकि कृष्ण कुमार को एडिशनल फाइनेंशियल कमिश्नर लगाया है। वहीं, चंडीगढ़ से वापस आई आनिंदिता मित्रा को सेक्रेटरी काॅरपोरेशन लगाया गया हैं। आदेश की कॉपी पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
एससीबीसी इंप्लाइज वेलफेयर फेडरेशन जिला जालंधर के प्रधान बने परमजीत जौड़ा
एससीबीसी इंप्लाइज वेलफेयर फेडरेशन जिला जालंधर के प्रधान बने परमजीत जौड़ा जालंधर| गजेटेड एंड नॉन-गजेटेड एससीबीसी इंप्लाइज वेलफेयर फेडरेशन जिला जालंधर की बुधवार को बैठक चेयरमैन सलविंदर सिंह जस्सी, मक्खन रत्तू और प्रदेश के सीनियर नेता हरमेश राही की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक में जिला जालंधर इकाई के 3 वर्ष पूरे होने के बाद प्रधान मक्खन रत्तू ने पुरानी को भंग करने के बाद नई कमेटी का चुनाव किया गया। इस चुनाव में सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति के साथ जिला जालंधर इकाई के प्रधान परमजीत जौड़ा को चुन लिया। उनके साथ जनरल सेक्रेटरी हरमेश लाल, सीनियर उप प्रधान नरेंद्र कुमार और वित्त सचिव सतीश कुमार जस्सी को चुना। चंगे इन पदाधिकारी को जिला कमेटी के अन्य पदाधिकारी बनाने के अधिकार दिए गए। यहां उपस्थित सदस्यों ने जिले के सीनियर नेताओं सलविंदर सिंह जस्सी को जिला चेयरमैन, मक्खन रत्तू को उप चेयरमैन और हरमेश राही को चीफ पैटर्न बनाया गया। नव नियुक्त प्रधान ने सभी सदस्यों को अपनी जिम्मेदारी को पूरी ईमानदारी के साथ निभाना का भरोसा दिया। इस बैठक में हरपाल सिंह मलकाना, हरबंस लाल विर्क, चेत्र राम, प्रिंसिपल सीताराम, हरजिंदर पाल, सुरेश कुमार, कश्मीरी लाल, सुखवंत राय, हुसन लाल, कुलवंत सिंह, जसबीर सिंह, अश्विनी कुमार, प्रेमपाल बाग सिंह और अन्य मौजूद रहे। एससीबीसी इंप्लाइज वेलफेयर फेडरेशन के नए चुने पदाधिकारी व अन्य ।
फाजिल्का में गोली मारकर पिता-पुत्र की हत्या:जमीन ठेके पर लेने की थी रंजिश; खेत में पानी दे रहे थे दोनों
फाजिल्का में गोली मारकर पिता-पुत्र की हत्या:जमीन ठेके पर लेने की थी रंजिश; खेत में पानी दे रहे थे दोनों फाजिल्का जिले में पिता और पुत्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई l मृतक और हमलावर दोनों ही एक ही गांव के निवासी हैंl मामला पुलिस के पास पहुंचा है l पुलिस का कहना है कि इस मामले में केस दर्ज कर कार्रवाई की जाएगीl मृतक अवतार सिंह के भाई कारज सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि उसके भाई अवतार सिंह ने गांव में ही करीब 8 एकड़ जमीन ठेके पर ली थीl उसके भाई ने जो जमीन ठेके पर ली थी, उस जमीन पर पहले ठेके पर लेकर खेती करने वाले आरोपी, जो पाका गांव के ही रहने वाले हैं l वह उनसे रंजिश रखते थेl ठेके पर लिए खेत में पानी दे रहे थे दोनों उसने बताया कि उसका भाई अवतार सिंह व भतीजा हरमीत सिंह आरोपियों के बाद ठेके पर लिए खेत में पानी की बारी लगा रहे थे l इतने में आरोपी मौके पर आए और पहले उसके भतीजे हरमीत सिंह को रिवाल्वर से गोली मारी और उसके बाद उसके भाई अवतार सिंह को भी गोलियां मार दीl कारज सिंह ने बताया कि आरोपी पहले इस जमीन को ठेके पर लेकर खेती करते थे, लेकिन अब पिछले दो वर्षों से उसका भाई अवतार सिंह खेती करता आ रहा थाl इसी रंजिश के चलते उसके भाई और भतीजे की हत्या कर दी गईl अपाहिज है मृतक का दूसरा बेटा बता दे कि मृतक अवतार सिंह के दो बेटे हैंl जिसमें से एक की उसके साथ ही हत्या कर दी गईl जबकि दूसरा बेटा अपाहिज हैl मृतक नौजवान हरमीत सिंह शादीशुदा था और उसके कुछ दिन पहले ही एक बेटी के बाद बेटा हुआ थाl मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी हैl डीएसपी का कहना है कि इस मामले में हत्या का केस दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही हैl
गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ के तीन गुर्गे काबू:ATGF के हाथ लगी सफलता, हथियार भी हुए बरामद, कई अपराधों में शामिल
गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ के तीन गुर्गे काबू:ATGF के हाथ लगी सफलता, हथियार भी हुए बरामद, कई अपराधों में शामिल पंजाब एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स ने राजस्थान पुलिस व बठिंडा पुलिस के ज्वाइंट ऑपरेशन में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ के तीन गुर्गों को हथियारों समेत काबू किया है। आरोपियों से दो पिस्तौल व छह कारतूस बरामद हुए हैं। आरोपियों पर आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। DGP पंजाब गौरव यादव ने सोशल मीडिया अकाउंट X पर पोस्ट डालकर यह जानकारी दी है। प्रतिद्वंद्वी गिरोह के सदस्य थे निशाने पर पुलिस की शुरूआती जांच में सामने आया है कि पकड़े गए सारे आरोपियों का आपराधिक इतिहास रहा है। उन्हें विदेश में बैठे उनके हैंडलर से आदेश मिलते थे, इसके बाद वह वारदातों को अंजाम देते थे। हालांकि इस बार उन्हें प्रतिद्वंद्वी गिरोह के सदस्यों को निशाना बनाने का काम सौंपा गया था। इसके लिए वह हथियार आदि जुटाने में लगे हुए थे। पुलिस को उम्मीद है कि आरोपियों से पूछताछ कई बड़े खुलासे होंगे। जालंधर पुलिस ने लांडा गिरोह के गुर्गे दबोचे थे गत कुछ दिन पहले ही डीजीपी गौरव यादव ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए सभी जिलों के एसएसपी व बॉर्डर रेंज के अधिकारियों से मीटिंग की थी। साथ ही उन्हें साफ कहा था संगठित अपराधों में शामिल लोगों पर कार्रवाई करनी होगी। इसके बाद जालंधर पुलिस ने आतंकी लखबीर सिंह लांडा गिरोह के साथियों को काबू किया था। इसके बाद पटियाला पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दो गैंगस्टरों को दबोचा था। इसके अलावा अमृतससर पुलिस ने हथियार और गिरोह के खुलासा किया था।