चंडीगढ़ में पूरी होगी अफसरों की कमी:जल्दी नए IAS और IPS करेंगे जॉइन, केंद्र सरकार ने जारी किए आदेश

चंडीगढ़ में पूरी होगी अफसरों की कमी:जल्दी नए IAS और IPS करेंगे जॉइन, केंद्र सरकार ने जारी किए आदेश

अफसरों की कमी से जूझ रहे चंडीगढ़ को जल्दी ही नए IPS और IAS अफसर मिल जाएंगे। दो IAS, दो IPS सहित और एक दानिप्स कैडर के अधिकारी चंडीगढ़ में जॉइन करेंगे। वहीं, दूसरी और एक आईएएस और दो आईपीएस का अफसरों का तबादला किया गया है। केंद्र सरकार की तरफ ट्रांसफर आदेश जारी किए गए हैं। IAS प्रेरणा पुरी की चंडीगढ़ में वापसी हुई है। अरुणाचल प्रदेश से स्वप्निल नाइक को भी चंडीगढ़ भेजा गया है। IAS रूपेश कुमार का तबादला जम्मू-कश्मीर किया गया है। IPS केतन बंसल को दमन एंड दीव और IPS मृदुल को अरुणाचल प्रदेश भेजा गया है। वहीं, अंडमान और निकोबार में सेवाएं दे रहे IPS मंजीत और गीतांजलि खंडेलवाल का तबादला चंडीगढ़ किया गया है। आदेश की कॉपी अफसरों की कमी से जूझ रहे चंडीगढ़ को जल्दी ही नए IPS और IAS अफसर मिल जाएंगे। दो IAS, दो IPS सहित और एक दानिप्स कैडर के अधिकारी चंडीगढ़ में जॉइन करेंगे। वहीं, दूसरी और एक आईएएस और दो आईपीएस का अफसरों का तबादला किया गया है। केंद्र सरकार की तरफ ट्रांसफर आदेश जारी किए गए हैं। IAS प्रेरणा पुरी की चंडीगढ़ में वापसी हुई है। अरुणाचल प्रदेश से स्वप्निल नाइक को भी चंडीगढ़ भेजा गया है। IAS रूपेश कुमार का तबादला जम्मू-कश्मीर किया गया है। IPS केतन बंसल को दमन एंड दीव और IPS मृदुल को अरुणाचल प्रदेश भेजा गया है। वहीं, अंडमान और निकोबार में सेवाएं दे रहे IPS मंजीत और गीतांजलि खंडेलवाल का तबादला चंडीगढ़ किया गया है। आदेश की कॉपी   पंजाब | दैनिक भास्कर