<p style=”text-align: justify;”><strong>MP Rain Alert:</strong> मध्य प्रदेश में मानसून का स्ट्रांग सिस्टम एक्टिव है. भारी बारिश की वजह से ग्वालियर के डबरा में बाढ़ आ गई है. बाढ़ की गई वजह से कई लोग फंस गए हैं. सेना की मदद से बाढ़ प्रभावित लोगों को सकुशल बाहर निकाला जा रहा है. इधर मौसम विभाग ने आज भी ग्वालियर-डबरा में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>डबरा ब्लॉक के नॉन नदी के किनारे पर बसे ग्राम नुन्हारी में भारतीय थल सेना आर्मी द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन किया गया. ग्राम चारों तरफ पानी से घिरे होने से तत्काल रेस्क्यू ऑपरेशन कराया गया. रेस्क्यू ऑपरेशन में आर्मी के ब्रिगेडियर रैंक के सीनियर अधिकारी एवं उनकी पूरी टीम मुस्तैदी के साथ ऑपरेशन कर रही. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>अब तक 525 से अधिक लोगों का रेस्क्यू </strong><br />जिले की डबरा तहसील के ग्राम सेंकरा व खेड़ीरायमल में पानी के बीच फंसे लगभग 125 लोगों को सुरक्षित निकाल लिए गए. जिले के विभिन्न ग्रामों से कुल मिलाकर अब तक लगभग 525 लोगों को सुरक्षित निकाला गया है. इन सभी लोगों को अस्थायी राहत शिविरों में आश्रय दिलाया गया है. जिला प्रशासन द्वारा राहत शिविरों में खाद्य पदार्थों व दवाओं की पर्याप्त व्यवस्था की गई है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>थल सेना की दो टुकड़ी कर रही बचाव कार्य में मदद </strong><br />जिले में अतिवृष्टि से निर्मित हुई जल भराव की स्थिति से प्रभावित गांवों व शहरी क्षेत्र में सेना की भी मदद ली जा रही है. आर्मी कैन्ट मुरार की दो बड़ी टीमें बचाव कार्य में सहयोग के लिये आ गई हैं. एक टीम मुरार क्षेत्र में और दूसरी टीम डबरा क्षेत्र में राहत एवं बचाव कार्य में सहयोग करने में जुटी हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>इन गांवों से किया लोगों को रेस्क्यू </strong><br />संयुक्त टीमों ने आदिवासी का पुरा उटीला से 15 लोगों का रेस्क्यू किया. जबकि सासन भितरवार से 38, नंदों का डेरा डबरा से 70, खेड़ीरायमल व सेंकरा डबरा से लगभग 140, गुरुनानकनगर डबरा से लगभग 135 व ग्राम इकहरा तहसील तानसेन से लगभग 50 लोगों को सुरक्षित रूप से पानी से बाहर निकालकर राहत कैम्पों में पहुंचाया गया है. इसके अलावा ग्राम मिलघन व लिधौरा से भी लगभग 40 लोगों का रेस्क्यू किया गया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>बांधों से छोड़ा जा रहा है पानी</strong><br />लगातार जारी बरसात से तिघरा, रमौआ, ककैटो, अपर ककैटो, पहसारी व हरसी सहित ग्वालियर जिले के सभी प्रमुख बांध पानी से लबालब हो गए हैं साथ ही सभी डैमों से लगातार पानी छोड़ा जा रहा है. इन बांधों के कमाण्ड क्षेत्र व डाउन स्ट्रीम निचले क्षेत्र में बसे गांवों के निवासियों से सावधान रहने की अपील की है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>आगे भी भारी बारिश का अनुमान</strong><br />मौसम विभाग द्वारा आगे भी भारी बारिश होने का अनुमान व्यक्त किया गया है. प्रशासन ने समस्त जिलेवासी पूरी सावधानी बरतने की अपील की है. अपील की है कि यदि उनके घर की दीवारें व छत कमजोर हो तो वे जिला प्रशासन द्वारा चिन्हित किए गए शासकीय भवनों में आश्रय ले लें या फिर अपने रिश्तेदारों के घर चले जाएं. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>स्कूलों में दो दिन की छुट्टी</strong><br />जिले में हो रही अत्यधिक वर्षा को ध्यान में रखकर कलेक्टर रुचिका चौहान ने आंगनवाड़ी एवं नर्सरी से लेकर आठवीं कक्षा तक के बच्चों के लिए छुट्टी बढ़ा दी है. जिले की आंगनबाडिय़ों व सभी स्कूलों में अब 13 व 14 सितम्बर को भी बच्चों के लिए छुट्टी घोषित की. </p>
<p style=”text-align: justify;”>आदेशों में स्पष्ट किया गया है कि यह छुट्टी केवल बच्चों के लिए रहेगी. जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा जारी आदेश में यह भी स्पष्ट किया गया है कि जिले के सभी शासकीय, अर्धशासकीय व निजी विद्यालयों में केजी व नर्सरी से लेकर आठवीं कक्षा तक के बच्चों के लिये छुट्टी रहेगी.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें: <a title=”भोपाल में हिन्दू संगठन के हजारों कार्यकर्ताओं ने क्यों किया थाने का घेराव? इस बात पर भड़के, जानें मामला” href=”https://www.abplive.com/states/madhya-pradesh/bhopal-berasia-thana-geraoed-by-hindu-organizations-over-alleged-love-jihad-case-with-teenage-girl-2782235″ target=”_blank” rel=”dofollow noopener”>भोपाल में हिन्दू संगठन के हजारों कार्यकर्ताओं ने क्यों किया थाने का घेराव? इस बात पर भड़के, जानें मामला</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>MP Rain Alert:</strong> मध्य प्रदेश में मानसून का स्ट्रांग सिस्टम एक्टिव है. भारी बारिश की वजह से ग्वालियर के डबरा में बाढ़ आ गई है. बाढ़ की गई वजह से कई लोग फंस गए हैं. सेना की मदद से बाढ़ प्रभावित लोगों को सकुशल बाहर निकाला जा रहा है. इधर मौसम विभाग ने आज भी ग्वालियर-डबरा में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>डबरा ब्लॉक के नॉन नदी के किनारे पर बसे ग्राम नुन्हारी में भारतीय थल सेना आर्मी द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन किया गया. ग्राम चारों तरफ पानी से घिरे होने से तत्काल रेस्क्यू ऑपरेशन कराया गया. रेस्क्यू ऑपरेशन में आर्मी के ब्रिगेडियर रैंक के सीनियर अधिकारी एवं उनकी पूरी टीम मुस्तैदी के साथ ऑपरेशन कर रही. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>अब तक 525 से अधिक लोगों का रेस्क्यू </strong><br />जिले की डबरा तहसील के ग्राम सेंकरा व खेड़ीरायमल में पानी के बीच फंसे लगभग 125 लोगों को सुरक्षित निकाल लिए गए. जिले के विभिन्न ग्रामों से कुल मिलाकर अब तक लगभग 525 लोगों को सुरक्षित निकाला गया है. इन सभी लोगों को अस्थायी राहत शिविरों में आश्रय दिलाया गया है. जिला प्रशासन द्वारा राहत शिविरों में खाद्य पदार्थों व दवाओं की पर्याप्त व्यवस्था की गई है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>थल सेना की दो टुकड़ी कर रही बचाव कार्य में मदद </strong><br />जिले में अतिवृष्टि से निर्मित हुई जल भराव की स्थिति से प्रभावित गांवों व शहरी क्षेत्र में सेना की भी मदद ली जा रही है. आर्मी कैन्ट मुरार की दो बड़ी टीमें बचाव कार्य में सहयोग के लिये आ गई हैं. एक टीम मुरार क्षेत्र में और दूसरी टीम डबरा क्षेत्र में राहत एवं बचाव कार्य में सहयोग करने में जुटी हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>इन गांवों से किया लोगों को रेस्क्यू </strong><br />संयुक्त टीमों ने आदिवासी का पुरा उटीला से 15 लोगों का रेस्क्यू किया. जबकि सासन भितरवार से 38, नंदों का डेरा डबरा से 70, खेड़ीरायमल व सेंकरा डबरा से लगभग 140, गुरुनानकनगर डबरा से लगभग 135 व ग्राम इकहरा तहसील तानसेन से लगभग 50 लोगों को सुरक्षित रूप से पानी से बाहर निकालकर राहत कैम्पों में पहुंचाया गया है. इसके अलावा ग्राम मिलघन व लिधौरा से भी लगभग 40 लोगों का रेस्क्यू किया गया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>बांधों से छोड़ा जा रहा है पानी</strong><br />लगातार जारी बरसात से तिघरा, रमौआ, ककैटो, अपर ककैटो, पहसारी व हरसी सहित ग्वालियर जिले के सभी प्रमुख बांध पानी से लबालब हो गए हैं साथ ही सभी डैमों से लगातार पानी छोड़ा जा रहा है. इन बांधों के कमाण्ड क्षेत्र व डाउन स्ट्रीम निचले क्षेत्र में बसे गांवों के निवासियों से सावधान रहने की अपील की है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>आगे भी भारी बारिश का अनुमान</strong><br />मौसम विभाग द्वारा आगे भी भारी बारिश होने का अनुमान व्यक्त किया गया है. प्रशासन ने समस्त जिलेवासी पूरी सावधानी बरतने की अपील की है. अपील की है कि यदि उनके घर की दीवारें व छत कमजोर हो तो वे जिला प्रशासन द्वारा चिन्हित किए गए शासकीय भवनों में आश्रय ले लें या फिर अपने रिश्तेदारों के घर चले जाएं. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>स्कूलों में दो दिन की छुट्टी</strong><br />जिले में हो रही अत्यधिक वर्षा को ध्यान में रखकर कलेक्टर रुचिका चौहान ने आंगनवाड़ी एवं नर्सरी से लेकर आठवीं कक्षा तक के बच्चों के लिए छुट्टी बढ़ा दी है. जिले की आंगनबाडिय़ों व सभी स्कूलों में अब 13 व 14 सितम्बर को भी बच्चों के लिए छुट्टी घोषित की. </p>
<p style=”text-align: justify;”>आदेशों में स्पष्ट किया गया है कि यह छुट्टी केवल बच्चों के लिए रहेगी. जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा जारी आदेश में यह भी स्पष्ट किया गया है कि जिले के सभी शासकीय, अर्धशासकीय व निजी विद्यालयों में केजी व नर्सरी से लेकर आठवीं कक्षा तक के बच्चों के लिये छुट्टी रहेगी.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें: <a title=”भोपाल में हिन्दू संगठन के हजारों कार्यकर्ताओं ने क्यों किया थाने का घेराव? इस बात पर भड़के, जानें मामला” href=”https://www.abplive.com/states/madhya-pradesh/bhopal-berasia-thana-geraoed-by-hindu-organizations-over-alleged-love-jihad-case-with-teenage-girl-2782235″ target=”_blank” rel=”dofollow noopener”>भोपाल में हिन्दू संगठन के हजारों कार्यकर्ताओं ने क्यों किया थाने का घेराव? इस बात पर भड़के, जानें मामला</a></strong></p> मध्य प्रदेश दिल्ली के ग्रेटर कैलाश में जिम मालिक की गोली मारकर हत्या, लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली जिम्मेदारी