भिवानी जिले के बवानी खेड़ा में सीवरेज समस्या चरमराई हुई है। गलियों, सड़कों पर सीवरेज का गंदा पानी लोगों के लिए परेशानी का कारण बना हुआ है। इसी को लेकर वार्ड 7 के लोगों ने रोष जाहिर किया वह विभाग के जेई सुनील कुमार ने जल्द समस्या के समाधान की बात कही। रोजाना एकाध दिन पर टाल रहे अधिकारी बवानी खेड़ा के सभी 16 वार्डों में सीवरेज की समस्या बनी हुई है। वार्ड 7 में पाराशर चौक सहित अन्य वार्डों के लोगों में कुलदीप, हनुमान पाराशर, सुरेश, सोमबीर, अनिल आदि ने बताया कि हांसी भिवानी मार्ग, पुराना पटवार खाना, पुराना नगर पालिका रोड़, शहीद गुलाब सिंह पार्क, रविदास मंदिर के पीछे सहित अनेक स्थानों पर सीवरेज की समस्या से लोग परेशान हैं। अधिकारी रोजाना एक दो दिन का हवाला देते हैं। बार-बार प्रशासन से गुहार लगा चुके समस्या के समाधान न होने पर जहां विभाग द्वारा बनाई गई गलियों, सड़कों पर करोड़ों खर्च पानी में नष्ट हो रहे हैं। वहीं वार्ड वासियों व राहगीरों के लिए भी समस्या बनी हुई है। सीवरेज की गंदगी से घरों, दुकानों में बैठना दूभर हो गया है। बार-बार प्रशासन से गुहार लगा चुके हैं पर कोई समाधान नहीं हो रहा। कस्बा वासियों ने प्रशासन से सीवरेज प्रणाली के समाधान की अपील की। दूसरी मोटर के लिए बनाया एस्टीमेट इस बारे में जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के कनिष्ठ अभियंता सुनील कुमार ने बताया कि एक मोटर है। जिससे नालियों, नालों, सीवरेज का पानी निकाला जाता है, दूसरी मोटर के लिए एस्टीमेट बनाया गया है। जल्द समस्या का समाधान होगा। भिवानी जिले के बवानी खेड़ा में सीवरेज समस्या चरमराई हुई है। गलियों, सड़कों पर सीवरेज का गंदा पानी लोगों के लिए परेशानी का कारण बना हुआ है। इसी को लेकर वार्ड 7 के लोगों ने रोष जाहिर किया वह विभाग के जेई सुनील कुमार ने जल्द समस्या के समाधान की बात कही। रोजाना एकाध दिन पर टाल रहे अधिकारी बवानी खेड़ा के सभी 16 वार्डों में सीवरेज की समस्या बनी हुई है। वार्ड 7 में पाराशर चौक सहित अन्य वार्डों के लोगों में कुलदीप, हनुमान पाराशर, सुरेश, सोमबीर, अनिल आदि ने बताया कि हांसी भिवानी मार्ग, पुराना पटवार खाना, पुराना नगर पालिका रोड़, शहीद गुलाब सिंह पार्क, रविदास मंदिर के पीछे सहित अनेक स्थानों पर सीवरेज की समस्या से लोग परेशान हैं। अधिकारी रोजाना एक दो दिन का हवाला देते हैं। बार-बार प्रशासन से गुहार लगा चुके समस्या के समाधान न होने पर जहां विभाग द्वारा बनाई गई गलियों, सड़कों पर करोड़ों खर्च पानी में नष्ट हो रहे हैं। वहीं वार्ड वासियों व राहगीरों के लिए भी समस्या बनी हुई है। सीवरेज की गंदगी से घरों, दुकानों में बैठना दूभर हो गया है। बार-बार प्रशासन से गुहार लगा चुके हैं पर कोई समाधान नहीं हो रहा। कस्बा वासियों ने प्रशासन से सीवरेज प्रणाली के समाधान की अपील की। दूसरी मोटर के लिए बनाया एस्टीमेट इस बारे में जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के कनिष्ठ अभियंता सुनील कुमार ने बताया कि एक मोटर है। जिससे नालियों, नालों, सीवरेज का पानी निकाला जाता है, दूसरी मोटर के लिए एस्टीमेट बनाया गया है। जल्द समस्या का समाधान होगा। हरियाणा | दैनिक भास्कर
Related Posts
पलवल में ट्रेन से कटे 2 युवक, मौत:दोनों की नहीं हुई पहचान, उम्र 32 और 18 साल के करीब
पलवल में ट्रेन से कटे 2 युवक, मौत:दोनों की नहीं हुई पहचान, उम्र 32 और 18 साल के करीब हरियाणा के पलवल में पलवल-असावटी के मध्य 2 अलग-अलग स्थानों पर ट्रेन की चपेट में आने से 2 युवकों की मौत हो गई। दोनों शवों की पहचान नहीं हो सकी है। जीआरपी ने 194 बीएनएस के तहत कार्रवाई करते हुए दोनों शवों को पहचान व पोस्टमॉर्टम के लिए जिला नागरिक अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवा दिया है। असावटी जीआरपी चौकी प्रभारी भीम सिंह ने बताया कि उन्हें असावटी रेलवे स्टेशन मास्टर ने सूचना दी कि कीमैन भगवान सिंह ने बताया कि किलोमीटर नंबर 1487 पटाखा फैक्ट्री के निकट एक युवक का शव पड़ा हुआ है। सूचना मिलते ही जांच अधिकारी भीम सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पहचान कराने का प्रयास किया। पहचान नहीं होने पर शव की तलाशी ली गई, लेकिन उसके पास कोई कागजात ऐसा नहीं मिला जिससे उसकी पहचान हो सके। मृतक युवक की उम्र 30-32 वर्ष है, हरे रंग की टी-शर्ट व काले रंग का लोअर पहना हुआ है तथा लंबाई करीब 5 फूट 7 इंज के करीब है। वहीं, जीआरपी चौकी पलवल के जांच अधिकारी ओमप्रकाश ने बताया कि उन्हें सूचना मिली की किलोमीटर नंबर 1478 रसूलपुर रेलवे क्रॉसिंग के निकट एक युवक का शव कटी हुई अवस्था में पड़ा हुआ है। सूचना पर जीआरपी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पहचान कराने का प्रयास किया, लेकिन पहचान नहीं हो सकी। तलाशी लेने पर शव के पास ऐसा कोई कागजात भी नहीं मिला, जिससे उसकी पहचान हो सके। जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम व पहचान के लिए जिला नागरिक अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवा दिया। मृतक की उम्र करीब 18-19 वर्ष है, कद 5 फुट 5 इंच है और लाल रंग की टी-शर्ट व आसमानी लोअर पहना हुआ है।
पानीपत में व्यापारी से मांगी 1 करोड़ की रंगदारी:घर चिट्ठी दे गया बदमाश; लिखा- संडे तक न दिए तो भाई समेत मार देंगे
पानीपत में व्यापारी से मांगी 1 करोड़ की रंगदारी:घर चिट्ठी दे गया बदमाश; लिखा- संडे तक न दिए तो भाई समेत मार देंगे हरियाणा के पानीपत शहर में एक कपड़ा व्यापारी से एक करोड़ रुपए की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। बदमाश घर पर एक बच्चे को चिट्ठी पकड़ा कर गया। जिसमें रविवार तक एक करोड़ रुपए देने की बात कही। रंगदारी न देने पर व्यापारी और उसके भाई को जान से मारने की धमकी दी गई है। व्यापारी ने मामले की शिकायत पुलिस को दी है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर बदमाश के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। परिजनों ने व्यापारी को फोन पर दी सूचना सेक्टर 13-17 थाना पुलिस को दी शिकायत में नदीम ने बताया कि वह वार्ड 26, संत नगर का रहने वाला है। वह पुराने कपड़े का बिजनेस करता है। जिसे वह विदेश से मंगवाता है और पानीपत के व्यापारियों को बेचता है। 5 सितंबर की शाम करीब 7 बजे वह अपने गोदाम पर था। इसी दौरान उसने परिजनों ने फोन किया। जिन्होंने फोन पर सूचना दी कि घर के बाहर कोई आदमी आया। जिसने बेल बजाई और बच्चे को एक चिट्ठी देकर गया है। जिसने कहा है कि यह चिट्ठी नदीम को दे देना। चिट्ठी को परिजनों ने खोला और उसे वॉट्सऐप के जरिए उस तक भेजा। चिट्ठी को पढ़ा तो उसमें 1 करोड़ की रंगदारी मांगी गई थी। उसमें लिखा था कि एक करोड़ रविवार तक न दिए, तो तुझे और तेरे भाई को मार देंगे। ये पढ़ने के बाद वह डर गया और उसने पड़ोसी मार्किट वालों से बातचीत की। जिन्होंने उसे पुलिस तक जाने की सलाह और हिम्मत दी।
हरियाणा के 9 शहरों में बारिश का अलर्ट:40KM की स्पीड से हवाएं चलेंगी; सिरसा अब भी सबसे गर्म, 48.8 डिग्री पारा पहुंचा
हरियाणा के 9 शहरों में बारिश का अलर्ट:40KM की स्पीड से हवाएं चलेंगी; सिरसा अब भी सबसे गर्म, 48.8 डिग्री पारा पहुंचा नौतपा के आठवें दिन मौसम विभाग ने हरियाणा के 9 शहरों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। रादौर, थानेसर, पेहोवा, शाहाबाद, अंबाला, बराडा, जगाधरी, छछरौली, नारायणगढ़ में गरज-चमक के साथ बिजली गिरने की संभावना है। इस दौरान 30 से 40KM/H की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी। उधर, पंजाब में भी पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने से लोगों को थोड़ी राहत मिली है। मौसम विभाग के अनुसार, आज पंजाब में बारिश व तेज हवाएं चलने की संभावनाएं हैं इसी बीच हरियाणा का सिरसा लगातार दूसरे दिन शुक्रवार को भी देश में सबसे गर्म रहा। यहां ऑटोमैटिक वेदर स्टेशन (AWS) पर अधिकतम तापमान 48.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। मैनुअल स्टेशन पर यह 47.8 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। वहीं, उत्तर प्रदेश का कानपुर देश का दूसरा सबसे गर्म शहर बना। वहां पारा 48.2 डिग्री रहा। चंडीगढ़ सहित हरियाणा के हिसार, रोहतक, सिरसा, अंबाला, नारनौल, पानीपत में लू से हालात खराब हैं। हरियाणा में दिन का औसत पारा सामान्य से 5.7 डिग्री ज्यादा रहा। रात के तापमान में कमी आई
हरियाणा में 12 साल बाद ऐसी स्थिति है, जब मई सबसे सूखा रहा। 1 से 31 मई तक प्रदेश में 4.2MM बारिश हुई है, जो सामान्य से 79% कम है। इससे पहले साल 2013 में 1.4MM बारिश हुई थी। रात के तापमान में 2.7 डिग्री की कमी आई है। यह सामान्य से 2.2 डिग्री तक ज्यादा है। मौसम विभाग का कहना है कि आज और कल कहीं-कहीं बूंदाबांदी हो सकती है। 3 जून तक मौसम में परिवर्तन जारी रह सकता है। भीषण गर्मी के बीच रोहतक में नगर निगम कमिशन ने सफाई कर्मियों के काम करने का समय निश्चित कर दिया है। अब यहां सफाई कार्य सुबह 5 से दोपहर 12 बजे तक ही होगा। इससे पहले सफाई कर्मी दिन में किसी भी समय काम करते थे। पंजाब में तेज हवाएं चलने की संभावना
उधर, पंजाब में कुछ इलाकों में राहत मिली है तो हीटवेव को लेकर अलर्ट भी जारी किया गया है। प्रदेश का अत्यधिक तापमान, जो 48 डिग्री के पार पहुंच चुका था, आज उसमें भी थोड़ी कमी देखने को मिली है। मौसम विभाग के अनुसार, आज पंजाब के 3 हलकों फरीदकोट, मुक्तसर और बठिंडा में हीटवेव का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, फाजिल्का में हीटवेव के साथ बारिश और तेज हवाएं चलने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। पंजाब के अन्य 19 जिलों की बात करें तो वहां आज हीटवेव, बारिश और तेज हवाओं के कारण यलो अलर्ट जारी किया गया है।