बवानी खेड़ा में वार्ड वासियों ने काटा बवाल:सीवरेज समस्या का नहीं हुआ समाधान, कहा प्रशासन नहीं ले रहा सुध

बवानी खेड़ा में वार्ड वासियों ने काटा बवाल:सीवरेज समस्या का नहीं हुआ समाधान, कहा प्रशासन नहीं ले रहा सुध

भिवानी जिले के बवानी खेड़ा में सीवरेज समस्या चरमराई हुई है। गलियों, सड़कों पर सीवरेज का गंदा पानी लोगों के लिए परेशानी का कारण बना हुआ है। इसी को लेकर वार्ड 7 के लोगों ने रोष जाहिर किया वह विभाग के जेई सुनील कुमार ने जल्द समस्या के समाधान की बात कही। रोजाना एकाध दिन पर टाल रहे अधिकारी बवानी खेड़ा के सभी 16 वार्डों में सीवरेज की समस्या बनी हुई है। वार्ड 7 में पाराशर चौक सहित अन्य वार्डों के लोगों में कुलदीप, हनुमान पाराशर, सुरेश, सोमबीर, अनिल आदि ने बताया कि हांसी भिवानी मार्ग, पुराना पटवार खाना, पुराना नगर पालिका रोड़, शहीद गुलाब सिंह पार्क, रविदास मंदिर के पीछे सहित अनेक स्थानों पर सीवरेज की समस्या से लोग परेशान हैं। अधिकारी रोजाना एक दो दिन का हवाला देते हैं। बार-बार प्रशासन से गुहार लगा चुके समस्या के समाधान न होने पर जहां विभाग द्वारा बनाई गई गलियों, सड़कों पर करोड़ों खर्च पानी में नष्ट हो रहे हैं। वहीं वार्ड वासियों व राहगीरों के लिए भी समस्या बनी हुई है। सीवरेज की गंदगी से घरों, दुकानों में बैठना दूभर हो गया है। बार-बार प्रशासन से गुहार लगा चुके हैं पर कोई समाधान नहीं हो रहा। कस्बा वासियों ने प्रशासन से सीवरेज प्रणाली के समाधान की अपील की। दूसरी मोटर के लिए बनाया एस्टीमेट इस बारे में जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के कनिष्ठ अभियंता सुनील कुमार ने बताया कि एक मोटर है। जिससे नालियों, नालों, सीवरेज का पानी निकाला जाता है, दूसरी मोटर के लिए एस्टीमेट बनाया गया है। जल्द समस्या का समाधान होगा। भिवानी जिले के बवानी खेड़ा में सीवरेज समस्या चरमराई हुई है। गलियों, सड़कों पर सीवरेज का गंदा पानी लोगों के लिए परेशानी का कारण बना हुआ है। इसी को लेकर वार्ड 7 के लोगों ने रोष जाहिर किया वह विभाग के जेई सुनील कुमार ने जल्द समस्या के समाधान की बात कही। रोजाना एकाध दिन पर टाल रहे अधिकारी बवानी खेड़ा के सभी 16 वार्डों में सीवरेज की समस्या बनी हुई है। वार्ड 7 में पाराशर चौक सहित अन्य वार्डों के लोगों में कुलदीप, हनुमान पाराशर, सुरेश, सोमबीर, अनिल आदि ने बताया कि हांसी भिवानी मार्ग, पुराना पटवार खाना, पुराना नगर पालिका रोड़, शहीद गुलाब सिंह पार्क, रविदास मंदिर के पीछे सहित अनेक स्थानों पर सीवरेज की समस्या से लोग परेशान हैं। अधिकारी रोजाना एक दो दिन का हवाला देते हैं। बार-बार प्रशासन से गुहार लगा चुके समस्या के समाधान न होने पर जहां विभाग द्वारा बनाई गई गलियों, सड़कों पर करोड़ों खर्च पानी में नष्ट हो रहे हैं। वहीं वार्ड वासियों व राहगीरों के लिए भी समस्या बनी हुई है। सीवरेज की गंदगी से घरों, दुकानों में बैठना दूभर हो गया है। बार-बार प्रशासन से गुहार लगा चुके हैं पर कोई समाधान नहीं हो रहा। कस्बा वासियों ने प्रशासन से सीवरेज प्रणाली के समाधान की अपील की। दूसरी मोटर के लिए बनाया एस्टीमेट इस बारे में जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के कनिष्ठ अभियंता सुनील कुमार ने बताया कि एक मोटर है। जिससे नालियों, नालों, सीवरेज का पानी निकाला जाता है, दूसरी मोटर के लिए एस्टीमेट बनाया गया है। जल्द समस्या का समाधान होगा।   हरियाणा | दैनिक भास्कर