हरियाणा के रोहतक के महम में BJP के राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा पर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। सांसद की गाड़ी के पीछे एक केंटर लगा थ। इसके ड्राइवर की मंशा सांसद की गाड़ी को टक्कर मारने व कुचलने की बताई गई है। सुरक्षा कर्मियों ने गाड़ी को भगा कर सांसद की जान बचाई। वहीं वारदात के बाद केंटर ड्राइवर मौके से फरार हो गया। महम थाना में पुलिस ने वारदात को लेकर केस दर्ज कर लिया है। भाजपा के राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा महम के रहने वाले हैं। उनके गनमैन हरदीप सिंह ने महम थाना में दी शिकायत में बताया कि 12 सितंबर को राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा सिरसा में भाजपा प्रत्याशी का नामांकन पत्र दाखिल करवाकर रात को करीब 8 बजे पुराना बस अड्डा महम पहुंचे। वहां जाम लगा हुआ था। जब वे सांसद की गाड़ी से उतर कर जाम खुलवाने के लिए गया तो वहां एक केंटर सड़क के बीच में खड़ा था। गनमैन ने बताया कि उसका ड्राइवर बतमीजी से बातें करने लगा। उनको धमकी देते हुए कहा कि ज्यादा बकवास की तो केंटर ऊपर चढ़ा दूंगा। गाड़ी का पीछा करके टक्कर मारने का प्रयास गनमैन हरदीप सिंह ने कहा कि झगड़े का अंदेशा देख कर उन्होंने कार को साइड में किया और ट्रैफिक चलवाई। जब वे राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा को घर छोड़ने के लिए चले तो उनकी गाड़ी केंटर के पास से गुजरी। इस दौरान केंटर ड्राइवर ने गाड़ी की खिड़की को पकड़ने का प्रयास किया। इसके बाद गाड़ी को टक्कर मारने की नियत से केंटर लेकर उनके पीछे लग गया। नहीं देख पाए केंटर का नंबर उसने बताया कि ड्राइवर केंटर लेकर लगातार उनके पीछे लगा था। जब राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा को सुरक्षित घर छोड़कर आए तो केंटर ड्राइवर वहां से भाग गया। इसके कारण नंबर नहीं दिखाई दिया। जांच में जुटी महम पुलिस महम थाना प्रभारी सत्यपाल ने बताया कि राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा की गाड़ी का टक्कर मारने की नीयत से पीछा करने की शिकायत मिली है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। अभी तक केंटर चालक का पता नहीं लग पाया है। जल्द ही केंटर चालक का पता लगाकर आगे की कार्रवाई की जाएगी। हरियाणा के रोहतक के महम में BJP के राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा पर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। सांसद की गाड़ी के पीछे एक केंटर लगा थ। इसके ड्राइवर की मंशा सांसद की गाड़ी को टक्कर मारने व कुचलने की बताई गई है। सुरक्षा कर्मियों ने गाड़ी को भगा कर सांसद की जान बचाई। वहीं वारदात के बाद केंटर ड्राइवर मौके से फरार हो गया। महम थाना में पुलिस ने वारदात को लेकर केस दर्ज कर लिया है। भाजपा के राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा महम के रहने वाले हैं। उनके गनमैन हरदीप सिंह ने महम थाना में दी शिकायत में बताया कि 12 सितंबर को राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा सिरसा में भाजपा प्रत्याशी का नामांकन पत्र दाखिल करवाकर रात को करीब 8 बजे पुराना बस अड्डा महम पहुंचे। वहां जाम लगा हुआ था। जब वे सांसद की गाड़ी से उतर कर जाम खुलवाने के लिए गया तो वहां एक केंटर सड़क के बीच में खड़ा था। गनमैन ने बताया कि उसका ड्राइवर बतमीजी से बातें करने लगा। उनको धमकी देते हुए कहा कि ज्यादा बकवास की तो केंटर ऊपर चढ़ा दूंगा। गाड़ी का पीछा करके टक्कर मारने का प्रयास गनमैन हरदीप सिंह ने कहा कि झगड़े का अंदेशा देख कर उन्होंने कार को साइड में किया और ट्रैफिक चलवाई। जब वे राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा को घर छोड़ने के लिए चले तो उनकी गाड़ी केंटर के पास से गुजरी। इस दौरान केंटर ड्राइवर ने गाड़ी की खिड़की को पकड़ने का प्रयास किया। इसके बाद गाड़ी को टक्कर मारने की नियत से केंटर लेकर उनके पीछे लग गया। नहीं देख पाए केंटर का नंबर उसने बताया कि ड्राइवर केंटर लेकर लगातार उनके पीछे लगा था। जब राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा को सुरक्षित घर छोड़कर आए तो केंटर ड्राइवर वहां से भाग गया। इसके कारण नंबर नहीं दिखाई दिया। जांच में जुटी महम पुलिस महम थाना प्रभारी सत्यपाल ने बताया कि राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा की गाड़ी का टक्कर मारने की नीयत से पीछा करने की शिकायत मिली है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। अभी तक केंटर चालक का पता नहीं लग पाया है। जल्द ही केंटर चालक का पता लगाकर आगे की कार्रवाई की जाएगी। हरियाणा | दैनिक भास्कर
Related Posts
राव इंद्रजीत ने हरियाणा CM कुर्सी की दावेदारी छोड़ी:बोले- शाह सैनी का फैसला कर चुके; कैबिनेट मंत्री न बनाने पर बोले- रोष तो है
राव इंद्रजीत ने हरियाणा CM कुर्सी की दावेदारी छोड़ी:बोले- शाह सैनी का फैसला कर चुके; कैबिनेट मंत्री न बनाने पर बोले- रोष तो है हरियाणा के गुरुग्राम से सांसद केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत ने CM कुर्सी पर दावेदारी छोड़ दी है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की पंचकूला में नायब सैनी के नाम के ऐलान के बाद वे पीछे हट गए हैं। हिसार में एक कार्यक्रम में राव इंद्रजीत ने कहा कि इसका फैसला हो चुका। नायब सैनी ही अगुआई करेंगे। इस दौरान बार-बार राज्य मंत्री बनाए जाने पर भी राव इंद्रजीत का दर्द छलका। वहीं उन्होंने हरियाणा BJP के भीतर गुटबाजी को भी खुले तौर पर स्वीकार कर सबको चौंका दिया। उन्होंने यहां तक कहा कि अभी तो यह गुटबाजी और बढ़ेगी। राव इंद्रजीत से पूछे 3 सवाल और उनके जवाब 1. राव इंद्रजीत से पूछा गया कि वह सीनियर BJP नेता हैं। उनके समर्थक चाहते हैं कि वह मुख्यमंत्री बनें?
इसके जवाब में राव ने कहा- यह पार्टी का फैसला होता है। पिछले दिनों पंचकूला में अमित शाह आए थे। उन्होंने फैसला कर लिया कि नायब सैनी के नेतृत्व में ही विधानसभा का चुनाव लड़ा जाएगा, तो यह फैसला हो चुका है। 2. आपको कैबिनेट मंत्री भी नहीं बनाया गया, राज्य मंत्री का ही दर्जा दिया गया?
इस पर राव इंद्रजीत ने कहा- ” जी हां, रोष तो है ही, सबसे पुराना बार-बार राज्य मंत्री बनने वाला कोई है तो वह शायद मैं ही हूं।” 3. BJP में गुटबाजी हो रही है, गुरुग्राम में आपको इसका सामना करना पड़ा?
राव इंद्रजीत ने कहा- हर पार्टी में थोड़ी-बहुत होती है। कांग्रेस में भी गुटबाजी है। मैं वहां रह चुका हूं। 34 साल मैंने कांग्रेस में गुजारे। वहां भी गुटबाजी का शिकार रहा। यहां पर भी गुटबाजी हो रही है। BJP नई पार्टी है। जैसे और टाइम गुजरेगा, हरियाणा में और गुटबाजी उभरकर आएगी। राव इंद्रजीत का नाम CM दावेदारी में कैसे आया?
राव इंद्रजीत गुरुग्राम से कांग्रेस के राज बब्बर को हराकर छठी बार सांसद बने। जीत के बाद राव इंद्रजीत ने समर्थकों को संबोधित किया। जिसमें राव इंद्रजीत सिंह ने कहा- ”हरियाणा के इलेक्शन के लिए हमने तैयारी करनी है। जो हमसे रूठ गया, उसे मनाना है। दक्षिणी हरियाणा के जरिए ही सत्तासीन होना है। हमे संगठित होकर मजबूत रहता हैं।” उनके सत्तासीन होने के बयान को CM कुर्सी से जोड़कर देखा गया। इसके बाद हिसार की यादव सभा ने मांग की कि राव इंद्रजीत को मुख्यमंत्री बनाया जाना चाहिए। राज्य मंत्री को लेकर नाराजगी क्यों?
राव इंद्रजीत छठी बार सांसद चुने गए हैं। केंद्र में पीएम नरेंद्र मोदी की अगुआई वाली पिछली 2 सरकार में वह राज्यमंत्री रहे। इस बार उम्मीद थी कि उन्हें केंद्रीय कैबिनेट मंत्री बनाया जाएगा। इसके बावजूद वह केंद्रीय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) ही बन पाए। इसके उलट करनाल से पहली बार लोकसभा चुनाव जीते हरियाणा के पूर्व CM मनोहर लाल खट्टर को केंद्रीय कैबिनेट मंत्री बना दिया गया। खट्टर को नरेंद्र मोदी के साथ संगठन में काम करते वक्त की नजदीकी का फायदा मिला। राव से पहले भिवानी-महेंद्रगढ़ के सांसद धर्मवीर भी कैबिनेट मंत्री न बनाने का मलाल जता चुके हैं। राव इंद्रजीत के पिता के बाद दक्षिणी हरियाणा से दूसरा CM नहीं बना
दक्षिणी हरियाणा में 14 सीटें आती है। इनमें 11 सीटें यादव बाहुल्य हैं। वहीं दक्षिणी हरियाणा ही सूबे की राजनीति का केंद्र रहा है। राव इंद्रजीत सिंह के पिता राव बीरेंद्र सिंह ऐसे पहले नेता थे, जो इस इलाके से मुख्यमंत्री बने। इसके बाद इस इलाके से कोई दूसरा नेता सीएम पद तक नहीं पहुंचा। राव इंद्रजीत सिंह अपने पिता की राजनीतिक विरासत को आगे बढ़ा रहे हैं।
पानीपत में विवाहिता ने खाया जहर, मौत:पति और प्रेमिका ने कहा- तू मर जा; हम शादी करेंगे; प्रताड़नाओं से परेशान होकर की आत्महत्या
पानीपत में विवाहिता ने खाया जहर, मौत:पति और प्रेमिका ने कहा- तू मर जा; हम शादी करेंगे; प्रताड़नाओं से परेशान होकर की आत्महत्या हरियाणा के पानीपत में एक विवाहिता ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। जानकारी के अनुसार महिला के पति के किसी दूसरी महिला से अवैध संबंध थे। पति और महिला शादी करना चाहते थे। जिसके लिए दोनों उसे मरने के लिए प्रताड़ित कर रहे थे। महिला को फोन करके कहा कि तुम मर जा, हम तुम्हारे बच्चों को पालेंगे। इसके बाद महिला ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। मृतक महिला ज्योति गांव डाडौला की रहने वाली थी। उसकी शादी 2016 में सन्नी से हुई थी। मामले को लेकर पुलिस को शिकायत दी गई। शिकायत के आधार पर पुलिस ने पति और उसकी प्रेमिका के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। 2 साल से चल रहे अवैध संबंध
सेक्टर 29 थाना पुलिस को दी शिकायत में संदीप ने बताया कि वह गांव डाहर का रहने वाला है। वे चार भाई-बहन है। एक बहन ज्योति की शादी साल 2016 में सन्नी निवासी गांव डाडौला के साथ हुई थी। ज्योति और सन्नी 3 बेटियों के माता-पिता है। करीब 2 साल से सन्नी के वंशिका यादव नाम की महिला के साथ अवैध संबंध है। जिन संबंधों को लेकर वह ज्योति के साथ अक्सर मारपीट करता था। उसे कहता था वह मर जाए, तो वो वंशिका के साथ दूसरी शादी कर लेगा। मायके वालों ने अनेकों बार सन्नी को समझाया, लेकिन वह नहीं समझा। सन्नी और वंशिका दोनों ही ज्योति को बहुत परेशान करने लगे। वंशिका ने ज्योति को कॉल कर कहा कि तू मर जा, तेरी तीनों बेटियों को मैं सन्नी के साथ शादी कर पाल लूंगी। सन्नी और वंशिका ने ज्योति को खूब परेशान किया। उसे मरने पर मजबूर कर दिया। इसी से परेशान होकर ज्योति ने खुद को कमरे में बंद कर जहरीला पदार्थ निगल लिया, जिससे उसकी मौत हो गई।
रेवाड़ी में दूषित पानी से परेशान लोगों ने लगाया जाम:साल्हावास रोड 1 घंटे तक जाम रहा, पुलिस ने सख्ती दिखाई तो लोगों ने रोड खाली किया
रेवाड़ी में दूषित पानी से परेशान लोगों ने लगाया जाम:साल्हावास रोड 1 घंटे तक जाम रहा, पुलिस ने सख्ती दिखाई तो लोगों ने रोड खाली किया हरियाणा में रेवाड़ी जिले के कोसली कस्बा में शुक्रवार को सीवर ओवरफ्लो की समस्या से परेशान लोगों ने मेन रोड पर जाम लगा दिया। जाम की वजह से सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी-लंबी लाइनें लग गई। सूचना के बाद कोसली थाना पुलिस मौके पर पहुंची। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस ने सख्ती दिखाई तो जाम लगाने वाले लोगों ने सड़क को खोल दिया। दरअसल, कोसली कस्बा के साल्हावास रोड पर संगम सिनेमा के सामने कॉलोनी के लोग पिछले काफी समय से सीवर ओवरफ्लो की समस्या से परेशान है। सीवर का गंदा पानी लोगों को घरों तक पहुंच रहा है। इतना ही नहीं वाटर सप्लाई तक में दूषित पानी पहुंचने का खतरा बना हुआ है। दूषित पानी की वजह से पनपने वाले मच्छरों के कारण बीमारी फैलने का भी लोगों को डर है। स्थानीय लोगों की माने तो इसको लेकर कई बार अधिकारियों को शिकायत की, लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ। देखिए रोड़ जाम की फोटोज…। एक घंट जाम रहा रोड परेशान होकर काफी संख्या में स्थानीय लोगों ने शुक्रवार सुबह साल्हावास रोड को जाम कर दिया। सूचना के बाद कोसली थाना प्रभारी इंस्पेक्टर राजेंद्र कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस टीम ने जाम लगाने वाले लोगों को काफी समझाने की कोशिश की, लेकिन जब लोग सड़क से नहीं उठे तो पुलिस ने कार्रवाई करने की चेतावनी दी। इसके बाद स्थानीय लोगों ने जाम खोल दिया। करीब एक घंटे तक लगे जाम की वजह से सड़क से गुजरने वाले वाहन चालक भीषण गर्मी में परेशान रहे।