UP T-20…मेरठ बना चैंपियन:चिकारा ने खेली तूफानी पारी; शौर्य और समीर रिजवी का अर्धशतक कानपुर को नहीं दिला सका जीत

UP T-20…मेरठ बना चैंपियन:चिकारा ने खेली तूफानी पारी; शौर्य और समीर रिजवी का अर्धशतक कानपुर को नहीं दिला सका जीत

लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम (इकाना) में शनिवार को UP T- 20 लीग का फाइनल मैच खेला गया। मेरठ मावेरिक्स ने कानपुर सुपरस्टार्स को रोमांचक मुकाबले में 5 विकेट से हरा दिया। कानपुर सुपरस्टार्स ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 190 रन का स्कोर खड़ा किया। शौर्य सिंह ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 23 बॉल पर 56 रन बनाए। शौर्य ने एक ओवर में 4 चौके और 1 छक्का लगाया। कप्तान समीर रिजवी ने भी ताबड़तोड़ बैटिंग करते हुए अर्धशतक लगाया। समीर ने 36 बॉल पर 57 रन 3 चौके और 3 छक्के लगाकर बनाए। वहीं मोहसिन खान ने लीग का 408वां छक्का लगाया। वहीं टारगेट चेज करने उतरी मेरठ की टीम ने 5 विकेट के नुकसान पर 19.4 ओवर में 196 रन बनाकर मैच जीत लिया। स्वास्तिक चिकारा ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 31 बॉल पर 62 रन बनाए। लीग में कुल 34 मैच हुए हैं। इनमें सबसे ज्यादा रन और विकेट लेने का रिकॉर्ड मेरठ मावेरिक्स के खिलाड़ियों के नाम रहा। लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम (इकाना) में शनिवार को UP T- 20 लीग का फाइनल मैच खेला गया। मेरठ मावेरिक्स ने कानपुर सुपरस्टार्स को रोमांचक मुकाबले में 5 विकेट से हरा दिया। कानपुर सुपरस्टार्स ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 190 रन का स्कोर खड़ा किया। शौर्य सिंह ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 23 बॉल पर 56 रन बनाए। शौर्य ने एक ओवर में 4 चौके और 1 छक्का लगाया। कप्तान समीर रिजवी ने भी ताबड़तोड़ बैटिंग करते हुए अर्धशतक लगाया। समीर ने 36 बॉल पर 57 रन 3 चौके और 3 छक्के लगाकर बनाए। वहीं मोहसिन खान ने लीग का 408वां छक्का लगाया। वहीं टारगेट चेज करने उतरी मेरठ की टीम ने 5 विकेट के नुकसान पर 19.4 ओवर में 196 रन बनाकर मैच जीत लिया। स्वास्तिक चिकारा ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 31 बॉल पर 62 रन बनाए। लीग में कुल 34 मैच हुए हैं। इनमें सबसे ज्यादा रन और विकेट लेने का रिकॉर्ड मेरठ मावेरिक्स के खिलाड़ियों के नाम रहा।   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर