<p style=”text-align: justify;”>’धनकुबेर’ सौरभ शर्मा विवाद में बड़ा एक्शन, इस अधिकारी को हटाया गया. ADG विवेक शर्मा को मध्य प्रदेश का परिवहन आयुक्त बनाया गया है.अब तक परिवहन आयुक्त रहे DP गुप्ता को वापस पुलिस मुख्यालय बुलाया गया है. सौरभ शर्मा विवाद के चलते सरकार का फैसला</p> <p style=”text-align: justify;”>’धनकुबेर’ सौरभ शर्मा विवाद में बड़ा एक्शन, इस अधिकारी को हटाया गया. ADG विवेक शर्मा को मध्य प्रदेश का परिवहन आयुक्त बनाया गया है.अब तक परिवहन आयुक्त रहे DP गुप्ता को वापस पुलिस मुख्यालय बुलाया गया है. सौरभ शर्मा विवाद के चलते सरकार का फैसला</p> मध्य प्रदेश BPSC अभ्यर्थियों को झटका, रद्द नहीं होगी पूरी परीक्षा, 4 जनवरी के एग्जाम के लिए हो गई तैयारी
Related Posts
हरियाणा में बेटे ने की मां की हत्या:नशे के लिए रुपए नहीं दिए, सरिया मारा; बचाने आए लकवाग्रस्त पिता की भी खोपड़ी फोड़ी
हरियाणा में बेटे ने की मां की हत्या:नशे के लिए रुपए नहीं दिए, सरिया मारा; बचाने आए लकवाग्रस्त पिता की भी खोपड़ी फोड़ी हरियाणा के यमुनानगर में एक बेटे ने सरिया से हमला कर अपनी मां की हत्या कर दी। युवक ने सरिया मां के सिर में मारा, जिससे उसकी खोपड़ी फट गई। बीच-बचाव करने आए पिता पर भी आरोपी ने हमला दिया, जिससे वह भी गंभीर रूप से घायल हो गए। पीड़ितों के दूसरे बेटे ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टर ने मां को मृत घोषित कर दिया। वहीं, आरोपी के पिता का उपचार किया जा रहा है। मृतका की पहचान मिता देवी (55) पत्नी प्रभु राम निवासी गांव जयरामपुर के रूप में हुई है। शराब पीने का आदी है बेटा
बुढ़िया थाना प्रभारी जसवीर ने बताया है कि शनिवार रात को उन्हें सूचना मिली कि गांव जयरामपुर में एक युवक ने महिला की हत्या कर दी है। सूचना मिलने पर वह मौके पर गए और परिजनों ने घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया। वहां पीड़िता के बेटे दिनेश कुमार ने बताया कि उसका भाई जॉनी कुमार शराब पीने का आदी है। दिनेश ने पुलिस को बताया है कि जॉनी कुछ काम-धंधा नहीं करता। वह शराब पीने के लिए पैसे इधर-उधर से लेता है। कई बार घर पर आकर झगड़ा भी करता है। उसने मां-बाप से कई बार मारपीट की है। खाना बनाती मां पर हमला किया
दिनेश के अनुसार, जॉनी शनिवार रात करीब 8 बजे घर आया। उसने मां से पैसे मांगे, लेकिन मां ने शराब पीने के लिए पैसे देने से इनकार कर दिया। इसके बाद वह वहां से चला गया। इसी दौरान मां खाना बनाने लगी और लकवे के शिकार पिता खाट पर खाना खाने के लिए बैठ गए। तभी जॉनी एक सरिया लेकर आया। उसने मां पर सरिया से हमला कर दिया। दिनेश ने बताया कि सरिया मां के सिर में लगी। इसके बाद उनके सिर से खून बहने लगा। तभी पिता प्रभु राम कुमार ने मां को बचाने की कोशिश की तो जॉनी ने उन पर भी सरिया से हमला कर दिया। जब पिता भी लहूलुहान हो गए तो जॉनी वहां से भाग निकला। 4 महीने पहले बाजू तोड़ी थी
दिनेश का कहना है कि उसने मां-पिता को अस्पताल पहुंचाया और पुलिस को सूचित भी किया। अब पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया। थाना प्रभारी का कहना है कि जॉनी ने करीब 4 महीने पहले भी शराब पीकर इसी तरह मारपीट की थी। तब उसने अपनी मां की बाजू तोड़ दी थी। उस समय घरवालों ने कोई केस नहीं किया था। उन्होंने खुद ही अपना मामला सुलझा लिया। वह टूटी बाजू अभी ठीक भी नहीं हुई थी कि शराबी बेटे ने दोबारा हमला कर मां की हत्या कर दी।
रोहतक में ट्रेन से कटकर व्यक्ति की मौत:शव पटरियों के पास खून से लथपथ मिला, काली टी-शर्ट और नीली जींस पहन रखी
रोहतक में ट्रेन से कटकर व्यक्ति की मौत:शव पटरियों के पास खून से लथपथ मिला, काली टी-शर्ट और नीली जींस पहन रखी रोहतक में ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। उसका शव रेलवे लाइन के पास लहूलुहान अवस्था में पड़ा मिला। सूचना मिलते ही जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। हालांकि अभी तक मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। उसका शव रोहतक के रेलवे स्टेशन खरकड़ा और बलंबा के बीच मिला। रोहतक जीआरपी थाने के जांच अधिकारी सुरेंद्र ने बताया कि मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। उसकी पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। शव को पोस्टमार्टम के लिए रोहतक पीजीआई स्थित शवगृह में लाया गया। पहचान के लिए इसे 72 घंटे तक रखा जाएगा। मृतक की उम्र 40-45 वर्ष उन्होंने बताया कि प्राथमिक दृष्टि से मृतक की उम्र 40-45 वर्ष के आसपास लग रही है। मृतक ने काले रंग की टी-शर्ट और नीली जींस पहन रखी है। उसके दाहिने हाथ और बाएं पैर में काले रंग की अंगूठी है। पुलिस द्वारा मृतक की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस की प्राथमिक जांच में यह बात सामने आई है कि रेलवे लाइन पार करते समय वह चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
70वीं BPSC की परीक्षा रद्द करने की मांग, अभ्यर्थी बोले- एक सेंटर के री-एग्जाम से नुकसान होगा
70वीं BPSC की परीक्षा रद्द करने की मांग, अभ्यर्थी बोले- एक सेंटर के री-एग्जाम से नुकसान होगा <p dir=”ltr” style=”text-align: justify;”><strong>70th BPSC:</strong> बिहार के अलग-अलग जिलों में 13 दिसंबर को 70वीं बीपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा हुई थी. पटना के कुम्हरार स्थित बापू परीक्षा केंद्र पर हंगामे के बाद सिर्फ इसी सेंटर की परीक्षा रद्द की गई है. इस सेंटर की परीक्षा फिर से ली जाएगी. एक केंद्र पर होने वाले री-एग्जाम को लेकर बीपीएससी के अभ्यर्थी आक्रोशित हैं. बुधवार (18 दिसंबर) को कुछ अभ्यर्थियों ने पटना के गर्दनीबाग में प्रदर्शन किया. कहा कि पूरे बिहार में हुई इस (प्रारंभिक) परीक्षा को रद्द किया जाए.</p>
<p dir=”ltr” style=”text-align: justify;”>अभ्यर्थियों ने कहा कि बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) इतनी बड़ी गलती क्यों कर रहा है? 70वीं बीपीएससी पीटी परीक्षा में करीब 4.15 लाख अभ्यर्थी शामिल हुए थे. 15 सूत्री मांगों को लेकर हंगामा करते हुए कहा कि सिर्फ 12000 अभ्यर्थियों का फिर से एग्जाम लेकर अन्य अभ्यर्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है.</p>
<p dir=”ltr” style=”text-align: justify;”><strong>कई सेंटर पर अव्यवस्था का लगाया आरोप</strong></p>
<p dir=”ltr” style=”text-align: justify;”>अभ्यर्थियों ने अपनी मांग में अव्यवस्था का आरोप लगाया है. कहा है कि कई परीक्षा केंद्रों पर जैमर नहीं लगा था. कई सेंटर पर सीसीटीवी सही से काम नहीं कर रहा था. भागलपुर में भी परीक्षा केंद्र के कंट्रोल से इसकी जानकारी दी गई थी. कुछ अभ्यर्थियों ने कहा कि कई परीक्षा केंद्रों पर लाइट की सही व्यवस्था नहीं थी. कई जगह लेट से प्रश्न पत्र बांटे गए. अन्य जगहों पर इतना (पटना के जैसा) ज्यादा हंगामा नहीं हुआ तो क्यों उन केंद्रों की परीक्षा को रद्द नहीं किया जा रहा है?</p>
<p dir=”ltr” style=”text-align: justify;”><strong>री-एग्जाम से नुकसान की कही गई बात</strong></p>
<p dir=”ltr” style=”text-align: justify;”>दूसरी ओर अभ्यर्थियों ने यह कहा कि फिर से जो परीक्षा ली जाएगी उसका पैटर्न लगभग बराबर ही होगा. प्रश्न में भले बदलाव होगा, लेकिन पैटर्न में बदलाव नहीं होगा. हम लोग जो परीक्षा देकर आए हैं उस पैटर्न पर अगर 100 अंक का बना है तो दोबारा उसी पैटर्न पर परीक्षा देते हैं तो 130 अंक का बना देंगे. निश्चित तौर पर पैटर्न में तो बदलाव बीपीएससी नहीं करेगा तो हम लोग के लिए परेशानी होगी. अब बापू परीक्षा सेंटर के जो अभ्यर्थी फिर से परीक्षा देंगे उनके लिए आसान हो जाएगा. हम लोगों का रिजल्ट नहीं आ पाएगा, इसलिए फिर से परीक्षा होनी चाहिए. अगर बीपीएससी फिर से एग्जाम नहीं लेता है तो हम लोगों का आंदोलन उग्र होगा.</p>
<p dir=”ltr” style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें- <a href=”https://www.abplive.com/states/bihar/bihar-education-department-salaries-of-128-principals-will-be-deduct-in-siwan-for-apaar-card-ann-2844540″>Bihar Education Department: बिहार के इस जिले में प्रधानाध्यापकों का कटेगा वेतन, लिस्ट में 100 से अधिक के नाम</a></strong></p>