गाजियाबाद में जूस में यूरिन मिलाकर पिलाने के आरोपी का कहना है कि मार्केट में टॉयलेट नहीं बना है। इसलिए वो यूरिन को बोतल में इकट्ठा कर लेते थे और बाद में फेंक देते थे। हालांकि, बाकी दुकानदार और कस्टमर इस बात से इत्तेफाक नहीं रखते। हालांकि, पुलिस और फूड सेफ्टी विभाग ने जूस, यूरिन के सैंपल जांच के लिए भेजे हैं। वहीं, घटना से गुस्साए लोगों ने शनिवार को इलाके में घूम-घूमकर जूस की कई दुकानों को जबरन बंद करा दिया। दुकानदारों के आधार कार्ड चेक किए। जिन दुकानदारों के पास आधार कार्ड नहीं थे, उन पर मुसलमान होने और जूस में मिलावट करने का शक जताया। दरअसल, शुक्रवार शाम पुलिस ने दुकान संचालक आमिर और उसके नाबालिग बेटे को गिरफ्तार कर लिया था। इससे पहले दोनों को लोगों ने जमकर पीटा। पब्लिक का आरोप है कि दुकानदार जूस में यूरिन मिलाकर लोगों को पिला रहा था। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो दुकानदार को छुड़ाया। वहीं, पुलिस को दुकान के अंदर से प्लास्टिक के कैन में करीब 1 लीटर यूरिन मिली है। मामला लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र का है। दुकान में यूरिन देखते ही पीटा गया इंदिरापुरी पुलिस चौकी के पास ‘खुशी जूस एंड शेक’ नाम से दुकान है। शुक्रवार शाम कुछ लोग यहां जूस पीने पहुंचे। आरोप है, दुकानदार आमिर ने जूस बनाया और चुपके से उसमें यूरिन मिला रहा था। तभी लोगों की नजर पड़ गई। कस्टमर ने आमिर को पीटना शुरू कर दिया। हंगामा बढ़ने पर मौके पर भीड़ जुट गई। भीड़ ने आमिर, उसके बेटे को पकड़ लिया और पीटना शुरू कर दिया। इसी बीच किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी। दुकानदारों ने माफी मांगी
10 मिनट में लोनी बॉर्डर थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने दुकान की तलाशी ली, तो प्लास्टिक कैन रिकवर हुई। इसमें हल्के पीले रंग का तरल पदार्थ भरा था। लोगों का कहना था कि कैन में यूरिन है, जो जूस में मिलाई जाती थी। प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा- दुकान संचालक आमिर और उसके बेटे ने सभी के सामने पेशाब मिलाने की बात स्वीकार की और माफी भी मांगने लगे। ACP बोले- दुकान से एक लीटर मानव मूत्र मिला
ACP भास्कर वर्मा ने बताया- 13 सितंबर को सूचना मिली कि ‘खुशी जूस एंड शेक’ पर जूस में यूरिन मिलाकर पिलाया जा रहा है। इस पर पुलिस मौके पर गई। पुलिस को दुकान के अंदर से एक प्लास्टिक कैन रिकवर हुई। इसके अंदर करीब एक लीटर मानव मूत्र मौजूद पाया गया। दुकान संचालक आमिर और उसके नाबालिग बेटे को गिरफ्तार कर लिया गया है। FIR में लिखा- बोतल में मूत्र करते हुए पकड़े गए
स्थानीय युवक मनीष सूर्यवंशी ने थाना लोनी बॉर्डर में मुकदमा दर्ज कराया है। FIR में लिखा है- 13 सितंबर की शाम 4 बजे इंद्रापुरी A-ब्लॉक स्थित खुशी जूस पार्लर में काम करने वाले आमिर और उसका नाबालिग बेटा बोतल में मूत्र करते हुए पकड़े गए। दुकान में दूसरी बोतल से भी मूत्र मिला। पड़ोसी बोला- जिस बोतल में यूरिन किया, वो नहीं मिली
जूस कॉर्नर के बराबर में हार्डवेयर शॉप है। इसके मालिक आयुष जैन ने बताया- हमने खुद आमिर को बोतल के अंदर यूरिन करते देखा था। वो काउंटर के पास ही ये सब कर रहा था। वो बोतल एक लीटर की थी। बाद में हमने उस बोतल को खूब तलाशा, लेकिन नहीं मिली। हालांकि हमें दुकान से एक दूसरी बोतल मिली। वह पांच लीटर की थी और उसके अंदर करीब एक लीटर यूरिन मौजूद रहा होगा। जूस की दुकान में ही सोते हैं पिता-पुत्र
आयुष जैन बताते हैं- आमिर और उसका बेटा मूलत: बहराइच जिले के रहने वाले हैं। करीब 7-8 महीने पहले ही इन्होंने यहां पर दुकान खोली थी। दोनों रात में इसी दुकान के अंदर सो जाते हैं। हमने आज तक इन दोनों को ताजा जूस या शेक बनाते नहीं देखा। ये पहले से ग्लास तैयार करके रखते हैं, जो फ्रिज से निकालकर कस्टमर को देते हैं। हमें शक है कि ये लोग जूस या शेक में पहले ही यूरिन मिला देते हैं, जिससे कस्टमर की नजर न पड़े। खबर में आगे बढ़ने से पहले इस पोल में अपनी राय दें… पुलिस ने जूस-शेक की सैंपलिंग कराई
लोनी बॉर्डर थाने के प्रभारी ने बताया- दोनों आरोपियों से पूछताछ हुई। वो तो एक सिरे से आरोपों को गलत ही बताते रहे। उनका कहना था कि मार्केट में एक भी टॉयलेट नहीं है। इस वजह से सभी को बाथरूम जाने में दिक्कत होती है। इसलिए यूरिन को एक बोतल में इकट्ठा कर लेते थे और बाद में फेंक देते थे। आरोपों की पुष्टि के लिए हमने जूस और शेक की भी सैंपलिंग कराई। फूड सेफ्टी विभाग भी अपने स्तर पर सैंपलिंग कर रहा है। पड़ोसी दुकानदार बोले- हम पेड़ के पीछे करते हैं टॉयलेट
आरोपियों के दावे को लेकर हमने दुकानदारों ने कहा- हां ये बात सही है कि मार्केट में एक भी टॉयलेट नहीं है। ज्यादातर दुकानदार आसपास खाली पड़ी जगहों पर, दीवार के किनारे या पेड़ के पीछे ही बाथरूम करने जाते हैं। लेकिन, इसका मतलब ये भी तो नहीं कि आप खाने-पीने वाली जगह पर ही बाथरूम करो और उसे बोतल में इकट्ठा कर लो। हमने खुद उस दुकानदार को बोतल में यूरिन करते हुए देखा, वो भी उस जगह पर, जहां जूस रखा था। बीजेपी विधायक बोले- ये जहर मिला सकते हैं, इन पर NSA लगाया जाए लोनी क्षेत्र से BJP विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने कहा- ये लोग सिर्फ यूरिन नहीं, जहर भी मिला सकते हैं। ऐसी दुकानों से जूस, फल-सब्जी न खरीदें। विधायक ने कहा- लोनी क्षेत्र का ये मामला पूरे सनातन धर्म को साजिश के तहत खंडित करने का प्रयास है। इससे हिंदुओं की भावनाएं आहत हुई हैं। हर रोज पुलिस के तमाम कर्मचारी-अधिकारी इस दुकान पर जूस पीते हैं। मुझे उम्मीद है कि इस दुकानदार पर NSA लगेगी। नंदकिशोर गुर्जर ने कहा- योगी सरकार ने कहा था कि दुकानों पर उनके संचालकों के ओरिजिनल नाम लिखे जाएं। ये फैसला एकदम सही था। जो अपनी पहचान छिपाते हैं, उनका बहिष्कार होना चाहिए। खुद हमारी जिम्मेदारी होनी चाहिए कि ऐसी दुकानों से जूस, फल, सब्जी न लें। ये लोग सिर्फ मूत्र ही नहीं, जहर भी मिला सकते हैं। हमें खुद को बचाना होगा। ऐसे लोगों को मुंहतोड़ जवाब देना होगा। ऐसे लोगों के लिए लोनी में बिल्कुल जगह नहीं है। शिक्षा में संस्कार और कानून का खौफ हो, तब ही कम होंगी ऐसी घटनाएं
सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता अश्विनी उपाध्याय ने कहा- यह पहला मामला नहीं है। इस तरह की खबरें लगातार आती रहती हैं। सवाल ये है कि आखिर ये क्यों हो रहा? ये पाक-नापाक की सोच कहां सिखाई जा रही? नेक और काफिर वाली सोच कहां सिखाई जा रही? दरअसल, भारत में आज भी गुलामी वाले स्कूल चल रहे हैं। हमने उन्हें बंद नहीं किया। न शिक्षा में संस्कार है, न कानून का खौफ है। इसलिए खाने-पीने की चीजों में ऐसा हो रहा। समाधान एक ही है। हम दोबारा भारत में 16 संस्कार की व्यवस्था लागू करें। शिक्षा में संस्कार और कानून का खौफ होगा, तब ही ऐसी घटनाएं कम होंगी। यह खबर भी पढ़ें वाराणसी में स्कूल ड्रेस में स्कूटी चोरी करने वाली 2 लड़कियां पकड़ी गईं, बोलीं- शौक पूरा करना था वाराणसी में एक लड़की ने स्कूल ड्रेस में डॉक्टर की स्कूटी चोरी कर ली थी। पूरा मामला सीसीटीवी में कैद हुआ था। मामले में दो नाबालिग लड़कियों को गिरफ्तार किया गया है। दोनों छात्राओं को बाराबंकी स्थित महिला सुधार गृह भेजा गया है। पुलिस ने छात्राओं से जब पूछताछ की, तब उन्होंने कहा- पुलिस अंकल हमें छोड़ दीजिए, हमें बस स्कूटी चलाने का मन था। इसलिए हमने ऐसा काम किया। हम स्कूटी वापस दे देते। पढ़ें पूरी खबर गाजियाबाद में जूस में यूरिन मिलाकर पिलाने के आरोपी का कहना है कि मार्केट में टॉयलेट नहीं बना है। इसलिए वो यूरिन को बोतल में इकट्ठा कर लेते थे और बाद में फेंक देते थे। हालांकि, बाकी दुकानदार और कस्टमर इस बात से इत्तेफाक नहीं रखते। हालांकि, पुलिस और फूड सेफ्टी विभाग ने जूस, यूरिन के सैंपल जांच के लिए भेजे हैं। वहीं, घटना से गुस्साए लोगों ने शनिवार को इलाके में घूम-घूमकर जूस की कई दुकानों को जबरन बंद करा दिया। दुकानदारों के आधार कार्ड चेक किए। जिन दुकानदारों के पास आधार कार्ड नहीं थे, उन पर मुसलमान होने और जूस में मिलावट करने का शक जताया। दरअसल, शुक्रवार शाम पुलिस ने दुकान संचालक आमिर और उसके नाबालिग बेटे को गिरफ्तार कर लिया था। इससे पहले दोनों को लोगों ने जमकर पीटा। पब्लिक का आरोप है कि दुकानदार जूस में यूरिन मिलाकर लोगों को पिला रहा था। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो दुकानदार को छुड़ाया। वहीं, पुलिस को दुकान के अंदर से प्लास्टिक के कैन में करीब 1 लीटर यूरिन मिली है। मामला लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र का है। दुकान में यूरिन देखते ही पीटा गया इंदिरापुरी पुलिस चौकी के पास ‘खुशी जूस एंड शेक’ नाम से दुकान है। शुक्रवार शाम कुछ लोग यहां जूस पीने पहुंचे। आरोप है, दुकानदार आमिर ने जूस बनाया और चुपके से उसमें यूरिन मिला रहा था। तभी लोगों की नजर पड़ गई। कस्टमर ने आमिर को पीटना शुरू कर दिया। हंगामा बढ़ने पर मौके पर भीड़ जुट गई। भीड़ ने आमिर, उसके बेटे को पकड़ लिया और पीटना शुरू कर दिया। इसी बीच किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी। दुकानदारों ने माफी मांगी
10 मिनट में लोनी बॉर्डर थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने दुकान की तलाशी ली, तो प्लास्टिक कैन रिकवर हुई। इसमें हल्के पीले रंग का तरल पदार्थ भरा था। लोगों का कहना था कि कैन में यूरिन है, जो जूस में मिलाई जाती थी। प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा- दुकान संचालक आमिर और उसके बेटे ने सभी के सामने पेशाब मिलाने की बात स्वीकार की और माफी भी मांगने लगे। ACP बोले- दुकान से एक लीटर मानव मूत्र मिला
ACP भास्कर वर्मा ने बताया- 13 सितंबर को सूचना मिली कि ‘खुशी जूस एंड शेक’ पर जूस में यूरिन मिलाकर पिलाया जा रहा है। इस पर पुलिस मौके पर गई। पुलिस को दुकान के अंदर से एक प्लास्टिक कैन रिकवर हुई। इसके अंदर करीब एक लीटर मानव मूत्र मौजूद पाया गया। दुकान संचालक आमिर और उसके नाबालिग बेटे को गिरफ्तार कर लिया गया है। FIR में लिखा- बोतल में मूत्र करते हुए पकड़े गए
स्थानीय युवक मनीष सूर्यवंशी ने थाना लोनी बॉर्डर में मुकदमा दर्ज कराया है। FIR में लिखा है- 13 सितंबर की शाम 4 बजे इंद्रापुरी A-ब्लॉक स्थित खुशी जूस पार्लर में काम करने वाले आमिर और उसका नाबालिग बेटा बोतल में मूत्र करते हुए पकड़े गए। दुकान में दूसरी बोतल से भी मूत्र मिला। पड़ोसी बोला- जिस बोतल में यूरिन किया, वो नहीं मिली
जूस कॉर्नर के बराबर में हार्डवेयर शॉप है। इसके मालिक आयुष जैन ने बताया- हमने खुद आमिर को बोतल के अंदर यूरिन करते देखा था। वो काउंटर के पास ही ये सब कर रहा था। वो बोतल एक लीटर की थी। बाद में हमने उस बोतल को खूब तलाशा, लेकिन नहीं मिली। हालांकि हमें दुकान से एक दूसरी बोतल मिली। वह पांच लीटर की थी और उसके अंदर करीब एक लीटर यूरिन मौजूद रहा होगा। जूस की दुकान में ही सोते हैं पिता-पुत्र
आयुष जैन बताते हैं- आमिर और उसका बेटा मूलत: बहराइच जिले के रहने वाले हैं। करीब 7-8 महीने पहले ही इन्होंने यहां पर दुकान खोली थी। दोनों रात में इसी दुकान के अंदर सो जाते हैं। हमने आज तक इन दोनों को ताजा जूस या शेक बनाते नहीं देखा। ये पहले से ग्लास तैयार करके रखते हैं, जो फ्रिज से निकालकर कस्टमर को देते हैं। हमें शक है कि ये लोग जूस या शेक में पहले ही यूरिन मिला देते हैं, जिससे कस्टमर की नजर न पड़े। खबर में आगे बढ़ने से पहले इस पोल में अपनी राय दें… पुलिस ने जूस-शेक की सैंपलिंग कराई
लोनी बॉर्डर थाने के प्रभारी ने बताया- दोनों आरोपियों से पूछताछ हुई। वो तो एक सिरे से आरोपों को गलत ही बताते रहे। उनका कहना था कि मार्केट में एक भी टॉयलेट नहीं है। इस वजह से सभी को बाथरूम जाने में दिक्कत होती है। इसलिए यूरिन को एक बोतल में इकट्ठा कर लेते थे और बाद में फेंक देते थे। आरोपों की पुष्टि के लिए हमने जूस और शेक की भी सैंपलिंग कराई। फूड सेफ्टी विभाग भी अपने स्तर पर सैंपलिंग कर रहा है। पड़ोसी दुकानदार बोले- हम पेड़ के पीछे करते हैं टॉयलेट
आरोपियों के दावे को लेकर हमने दुकानदारों ने कहा- हां ये बात सही है कि मार्केट में एक भी टॉयलेट नहीं है। ज्यादातर दुकानदार आसपास खाली पड़ी जगहों पर, दीवार के किनारे या पेड़ के पीछे ही बाथरूम करने जाते हैं। लेकिन, इसका मतलब ये भी तो नहीं कि आप खाने-पीने वाली जगह पर ही बाथरूम करो और उसे बोतल में इकट्ठा कर लो। हमने खुद उस दुकानदार को बोतल में यूरिन करते हुए देखा, वो भी उस जगह पर, जहां जूस रखा था। बीजेपी विधायक बोले- ये जहर मिला सकते हैं, इन पर NSA लगाया जाए लोनी क्षेत्र से BJP विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने कहा- ये लोग सिर्फ यूरिन नहीं, जहर भी मिला सकते हैं। ऐसी दुकानों से जूस, फल-सब्जी न खरीदें। विधायक ने कहा- लोनी क्षेत्र का ये मामला पूरे सनातन धर्म को साजिश के तहत खंडित करने का प्रयास है। इससे हिंदुओं की भावनाएं आहत हुई हैं। हर रोज पुलिस के तमाम कर्मचारी-अधिकारी इस दुकान पर जूस पीते हैं। मुझे उम्मीद है कि इस दुकानदार पर NSA लगेगी। नंदकिशोर गुर्जर ने कहा- योगी सरकार ने कहा था कि दुकानों पर उनके संचालकों के ओरिजिनल नाम लिखे जाएं। ये फैसला एकदम सही था। जो अपनी पहचान छिपाते हैं, उनका बहिष्कार होना चाहिए। खुद हमारी जिम्मेदारी होनी चाहिए कि ऐसी दुकानों से जूस, फल, सब्जी न लें। ये लोग सिर्फ मूत्र ही नहीं, जहर भी मिला सकते हैं। हमें खुद को बचाना होगा। ऐसे लोगों को मुंहतोड़ जवाब देना होगा। ऐसे लोगों के लिए लोनी में बिल्कुल जगह नहीं है। शिक्षा में संस्कार और कानून का खौफ हो, तब ही कम होंगी ऐसी घटनाएं
सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता अश्विनी उपाध्याय ने कहा- यह पहला मामला नहीं है। इस तरह की खबरें लगातार आती रहती हैं। सवाल ये है कि आखिर ये क्यों हो रहा? ये पाक-नापाक की सोच कहां सिखाई जा रही? नेक और काफिर वाली सोच कहां सिखाई जा रही? दरअसल, भारत में आज भी गुलामी वाले स्कूल चल रहे हैं। हमने उन्हें बंद नहीं किया। न शिक्षा में संस्कार है, न कानून का खौफ है। इसलिए खाने-पीने की चीजों में ऐसा हो रहा। समाधान एक ही है। हम दोबारा भारत में 16 संस्कार की व्यवस्था लागू करें। शिक्षा में संस्कार और कानून का खौफ होगा, तब ही ऐसी घटनाएं कम होंगी। यह खबर भी पढ़ें वाराणसी में स्कूल ड्रेस में स्कूटी चोरी करने वाली 2 लड़कियां पकड़ी गईं, बोलीं- शौक पूरा करना था वाराणसी में एक लड़की ने स्कूल ड्रेस में डॉक्टर की स्कूटी चोरी कर ली थी। पूरा मामला सीसीटीवी में कैद हुआ था। मामले में दो नाबालिग लड़कियों को गिरफ्तार किया गया है। दोनों छात्राओं को बाराबंकी स्थित महिला सुधार गृह भेजा गया है। पुलिस ने छात्राओं से जब पूछताछ की, तब उन्होंने कहा- पुलिस अंकल हमें छोड़ दीजिए, हमें बस स्कूटी चलाने का मन था। इसलिए हमने ऐसा काम किया। हम स्कूटी वापस दे देते। पढ़ें पूरी खबर उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर