रेलवे से ​रिटायर्ड कर्मचारी से सोने की अंगूठी ठगी

रोहतक । हिसार रोड स्थित अंबेडकर नगर निवासी प्यारेलाल रेलवे विभाग से सेवानिवृत है। उन्होंने बताया कि शुक्रवार की सुबह वह करीब 7:30 बजे घर से घूमने के लिए हिसार रोड पुल के पास गए थे। तभी बाइक पर आए दो युवकों ने कहा कि बाऊजी बीपीएल में बुजुर्गों के लिए स्कीम निकली है। बातचीत में युवकों ने उनसे एक पर्ची निकलवाई। इसके बाद युवकों ने 500 रुपए जीतने की बात कही। झांसे में आने के बाद युवकों ने मेरी सोने की अंगूठी उतरवा ली और फरार हो गए। रोहतक । हिसार रोड स्थित अंबेडकर नगर निवासी प्यारेलाल रेलवे विभाग से सेवानिवृत है। उन्होंने बताया कि शुक्रवार की सुबह वह करीब 7:30 बजे घर से घूमने के लिए हिसार रोड पुल के पास गए थे। तभी बाइक पर आए दो युवकों ने कहा कि बाऊजी बीपीएल में बुजुर्गों के लिए स्कीम निकली है। बातचीत में युवकों ने उनसे एक पर्ची निकलवाई। इसके बाद युवकों ने 500 रुपए जीतने की बात कही। झांसे में आने के बाद युवकों ने मेरी सोने की अंगूठी उतरवा ली और फरार हो गए।   हरियाणा | दैनिक भास्कर