सपा ने कश्मीर में उतारे प्रत्याशी:20 सीटों पर लड़ेगी चुनाव, पार्टी के विस्तार के लिए अखिलेश यादव ने लिया फैसला

सपा ने कश्मीर में उतारे प्रत्याशी:20 सीटों पर लड़ेगी चुनाव, पार्टी के विस्तार के लिए अखिलेश यादव ने लिया फैसला

समाजवादी पार्टी ने जम्मू और कश्मीर में 20 प्रत्याशियों को मैदान में उतारा है। दूसरे और तीसरे चरण के चुनाव के लिए सपा ने जिन प्रत्याशियों को मैदान में उतारा है उसमें दूसरे चरण के लिए कश्मीर डिविजन की हजरतबल सीट से शाहिद हसन, बुडगाम से गजंफर मकबूल शाह, बीरवाह से निसार अहमद डार, हब्बाकादल से मोहम्मद फारूक खान और ईदगाह मेहराजुद्दीन अहमद को प्रत्याशी बनाया है। दूसरे चरण में जम्मू डिविजन में सपा ने अपने प्रत्याशी नहीं उतारे हैं। तीसरे चरण में 15 प्रत्याशी सपा ने तीसरे चरण में 15 प्रत्याशी उतारे हैं। इसमें कश्मीर डिविजन में बारामुला से मंजूर अहमद, बंदीपुरा से गुलाफ मुस्तफा, वगूरा खीरी से अब्दुल गनी डार, करनाह से सजवल शाह, पट्‌टन से वसीम गुलजार, कुपवाड़ा सबीहा बेगम, गुलमर्ग से हिलाल अहमद मल्ला, रफियाबाद से ताहिर सलमानी, त्रेहगाम से सज्जाद खान, लाेलब से शादाब शाहीन को टिकट दिया है। इसी तरह तीसरे चरण में जम्मू डिविजन के बिशनाह तरसीम खुलर, विजयपुर से इंद्रजीत, उधमपुर वेस्ट साहिल मनहास, चेनानी गीता मनहास और नगरोटा से सतपाल को समाजवादी पार्टी ने अपना प्रत्याशी बनाया है। पार्टी के विस्तार के लिए छोटे राज्य मुफीद समाजवादी पार्टी ने अखिलेश यादव ने 14 सितंबर को प्रेस कांफ्रेंस में कहा था कि पार्टी के विस्तार के लिए छोटे राज्यों में पार्टी अपने प्रत्याशी लड़ाएगी। समाजवादी पार्टी ने जम्मू और कश्मीर में 20 प्रत्याशियों को मैदान में उतारा है। दूसरे और तीसरे चरण के चुनाव के लिए सपा ने जिन प्रत्याशियों को मैदान में उतारा है उसमें दूसरे चरण के लिए कश्मीर डिविजन की हजरतबल सीट से शाहिद हसन, बुडगाम से गजंफर मकबूल शाह, बीरवाह से निसार अहमद डार, हब्बाकादल से मोहम्मद फारूक खान और ईदगाह मेहराजुद्दीन अहमद को प्रत्याशी बनाया है। दूसरे चरण में जम्मू डिविजन में सपा ने अपने प्रत्याशी नहीं उतारे हैं। तीसरे चरण में 15 प्रत्याशी सपा ने तीसरे चरण में 15 प्रत्याशी उतारे हैं। इसमें कश्मीर डिविजन में बारामुला से मंजूर अहमद, बंदीपुरा से गुलाफ मुस्तफा, वगूरा खीरी से अब्दुल गनी डार, करनाह से सजवल शाह, पट्‌टन से वसीम गुलजार, कुपवाड़ा सबीहा बेगम, गुलमर्ग से हिलाल अहमद मल्ला, रफियाबाद से ताहिर सलमानी, त्रेहगाम से सज्जाद खान, लाेलब से शादाब शाहीन को टिकट दिया है। इसी तरह तीसरे चरण में जम्मू डिविजन के बिशनाह तरसीम खुलर, विजयपुर से इंद्रजीत, उधमपुर वेस्ट साहिल मनहास, चेनानी गीता मनहास और नगरोटा से सतपाल को समाजवादी पार्टी ने अपना प्रत्याशी बनाया है। पार्टी के विस्तार के लिए छोटे राज्य मुफीद समाजवादी पार्टी ने अखिलेश यादव ने 14 सितंबर को प्रेस कांफ्रेंस में कहा था कि पार्टी के विस्तार के लिए छोटे राज्यों में पार्टी अपने प्रत्याशी लड़ाएगी।   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर