जालंधर , बुधवार, 18 सितंबर, 2024 भास्कर न्यूज | नवांशहर सितंबर का तीसरा सप्ताह भी बीतने को है और मानसून की बेरुखी जारी है। कई सालों के बाद ऐसा हुआ है कि मानसून के दौरान न सावन की झड़ी लगी और न ही भादों के छराटे। हालात ये हैं कि पूरे उत्तर-भारत में एक साथ बारिश भी नहीं हुई। कहीं बारिश ज्यादा होती रही, तो कहीं बहुत कम। एक जिले में ही दो-तरह के मामले देखने को मिलते रहे। नवांशहर जिले में भी अब तक पूरे सीजन में 43 प्रतिशत कम बारिश हुई है। अकेले सितंबर की बात करें, तो कमी का आंकड़ा 29 प्रतिशत पर है। बारिश की इस कमी को भले ही किसानों ने फसले बचाने के लिए मोटरें चलाकर पूरा कर लिया हो, लेकिन कहीं न कहीं ये हमें भू-जल संकट की ओर भी ले चला है। देश में मानसून का सीजन चार महीने (जून, जुलाई, अगस्त व सितंबर) का माना जाता है। जिले की बात करें, तो जिले में जून और जुलाई में कम बारिश हुई, तो अगस्त में बारिश का आंकड़ा ठीक-ठाक रहा। अब सितंबर में फिर से बारिश की कमी लगातार बढ़ रही है। सितंबर के पहले 17 दिनों में आमतौर पर 90 एमएम बारिश होती है, लेकिन हुई अब तक 65 एमएम है। यानि लगभग 29 प्रतिशत कम। जबकि पूरे सीजन की बात करें, तो एक जून से 17 सितंबर तक के समय में जिले में औसतन 711 एमएम बारिश होती है, लेकिन अभी तक जिले में 405 एमएम बारिश ही हुई। हालात ये हैं कि इस सीजन में इस बार बारिश का घाटा अभी भी करीब करीब आधा है और एक जून से 17 सितंबर तक जिले में 43 प्रतिशत कम बारिश हुई है। खराब हालात का अंदाज इसी से लगाया जा सकता है कि अगस्त में इस कमी के पूरा होने की उम्मीद थी, लेकिन अगस्त का अपना आंकड़ा भी 14 प्रतिशत कम रहा है। पिछले 10 सालों में ये पहली बार है, जब जिले में इतनी कम बारिश हुई हो। प्रदेश में एक जून से 30 सितंबर तक का समय मानसून का समय माना जाता है और इस दौरान जिले में करीब 758 एमएम बारिश होती है। जबकि पूरे साल के 12 महीनों में करीब 925 एमएम बारिश होती है। किसी महीने कम बारिश होती है, तो किसी महीने में अधिक, लेकिन सबसे अधिक बारिश के चार महीने जून, जुलाई, अगस्त और सितंबर ही है, लेकिन इस बार जून महीने से ही बारिश का आंकड़ा कम होना शुरू हो गया था, लेकिन जुलाई के पहले चार-पांच दिनों में बादल जमकर बरसे तथा एक बार लगा कि शायद बारिश की कमी पूरी हो जाएगी, लेकिन फिर बारिश का सिलसिला थम गया। मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार एक जून से 17 सितंबर तक के 110 दिनों में नवांशहर जिले में औसतन 711 एमएम बारिश होती है, लेकिन अब तक जिले में 405 एमएम बारिश ही हुई है तथा इस हिसाब से जिले में 43 प्रतिशत कम बारिश हुई है। इस पर बुरी खबर ये है कि सितंबर बाकी बचे 12 दिन में मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार अगर बारिश औसत से अधिक न हुई, तो पूरे सीजन में कोटा पूरा होने की संभावना कम ही है। इस सप्ताह भी कम बरसेंगे बादल नवांशहर | वैसे मौसम की बात करें, तो मंगलवार को पूरे दिन आसमान साफ रहा। मौसम विभाग की मानें, तो अभी तीन-चार दिन के दौरान मौसम ऐसा ही रहेगा। बारिश बूंदाबांदी से आगे नहीं बढ़ेगी। जालंधर , बुधवार, 18 सितंबर, 2024 भास्कर न्यूज | नवांशहर सितंबर का तीसरा सप्ताह भी बीतने को है और मानसून की बेरुखी जारी है। कई सालों के बाद ऐसा हुआ है कि मानसून के दौरान न सावन की झड़ी लगी और न ही भादों के छराटे। हालात ये हैं कि पूरे उत्तर-भारत में एक साथ बारिश भी नहीं हुई। कहीं बारिश ज्यादा होती रही, तो कहीं बहुत कम। एक जिले में ही दो-तरह के मामले देखने को मिलते रहे। नवांशहर जिले में भी अब तक पूरे सीजन में 43 प्रतिशत कम बारिश हुई है। अकेले सितंबर की बात करें, तो कमी का आंकड़ा 29 प्रतिशत पर है। बारिश की इस कमी को भले ही किसानों ने फसले बचाने के लिए मोटरें चलाकर पूरा कर लिया हो, लेकिन कहीं न कहीं ये हमें भू-जल संकट की ओर भी ले चला है। देश में मानसून का सीजन चार महीने (जून, जुलाई, अगस्त व सितंबर) का माना जाता है। जिले की बात करें, तो जिले में जून और जुलाई में कम बारिश हुई, तो अगस्त में बारिश का आंकड़ा ठीक-ठाक रहा। अब सितंबर में फिर से बारिश की कमी लगातार बढ़ रही है। सितंबर के पहले 17 दिनों में आमतौर पर 90 एमएम बारिश होती है, लेकिन हुई अब तक 65 एमएम है। यानि लगभग 29 प्रतिशत कम। जबकि पूरे सीजन की बात करें, तो एक जून से 17 सितंबर तक के समय में जिले में औसतन 711 एमएम बारिश होती है, लेकिन अभी तक जिले में 405 एमएम बारिश ही हुई। हालात ये हैं कि इस सीजन में इस बार बारिश का घाटा अभी भी करीब करीब आधा है और एक जून से 17 सितंबर तक जिले में 43 प्रतिशत कम बारिश हुई है। खराब हालात का अंदाज इसी से लगाया जा सकता है कि अगस्त में इस कमी के पूरा होने की उम्मीद थी, लेकिन अगस्त का अपना आंकड़ा भी 14 प्रतिशत कम रहा है। पिछले 10 सालों में ये पहली बार है, जब जिले में इतनी कम बारिश हुई हो। प्रदेश में एक जून से 30 सितंबर तक का समय मानसून का समय माना जाता है और इस दौरान जिले में करीब 758 एमएम बारिश होती है। जबकि पूरे साल के 12 महीनों में करीब 925 एमएम बारिश होती है। किसी महीने कम बारिश होती है, तो किसी महीने में अधिक, लेकिन सबसे अधिक बारिश के चार महीने जून, जुलाई, अगस्त और सितंबर ही है, लेकिन इस बार जून महीने से ही बारिश का आंकड़ा कम होना शुरू हो गया था, लेकिन जुलाई के पहले चार-पांच दिनों में बादल जमकर बरसे तथा एक बार लगा कि शायद बारिश की कमी पूरी हो जाएगी, लेकिन फिर बारिश का सिलसिला थम गया। मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार एक जून से 17 सितंबर तक के 110 दिनों में नवांशहर जिले में औसतन 711 एमएम बारिश होती है, लेकिन अब तक जिले में 405 एमएम बारिश ही हुई है तथा इस हिसाब से जिले में 43 प्रतिशत कम बारिश हुई है। इस पर बुरी खबर ये है कि सितंबर बाकी बचे 12 दिन में मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार अगर बारिश औसत से अधिक न हुई, तो पूरे सीजन में कोटा पूरा होने की संभावना कम ही है। इस सप्ताह भी कम बरसेंगे बादल नवांशहर | वैसे मौसम की बात करें, तो मंगलवार को पूरे दिन आसमान साफ रहा। मौसम विभाग की मानें, तो अभी तीन-चार दिन के दौरान मौसम ऐसा ही रहेगा। बारिश बूंदाबांदी से आगे नहीं बढ़ेगी। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
बरनाला में सड़क हादसे में शख्स की मौत:अज्ञात वाहन ने बाइक को मारी टक्कर; ड्यूटी पर जा रहा था
बरनाला में सड़क हादसे में शख्स की मौत:अज्ञात वाहन ने बाइक को मारी टक्कर; ड्यूटी पर जा रहा था बरनाला में लुधियाना स्टेट हाईवे पर अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक चालक की मौत हो गई। मृतक के पिता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मृतक की पहचान हरजीत सिंह (46) के नाम से हुई है। सहौर निवासी महिंदर सिंह ने बताया कि उनका छोटा बेटा हरजीत सिंह (46) रोजाना की तरह मोटरसाइकिल पर अपनी ड्यूटी पर हंडियाया जा रहा था। इलाज के दौरान हुई मौत उन्होंने कहा कि जब वह सहजडा-सहौर के बस स्टैंड के पास पहुंचा, तो उसे तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उसे पीछे से टक्कर मार दी। जिससे हरजीत सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया। उन्हें इलाज के लिए पहले कम्यूनिटी हेल्थ सेंटर महल कलां और बाद में लुधियाना के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मामले की जांच कर रही पुलिस थाना महल कलां के एएसआई सुखविंदर सिंह ने बताया कि मृतक के पिता के बयान के आधार पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
लुधियाना में AAP विधायक ने किया भांगड़ा डांस, VIDEO:बोले- पंजाबी संस्कृति से बच्चों को जोड़ना जरुरी, मोबाइल से रहे दूर
लुधियाना में AAP विधायक ने किया भांगड़ा डांस, VIDEO:बोले- पंजाबी संस्कृति से बच्चों को जोड़ना जरुरी, मोबाइल से रहे दूर पंजाब के लुधियाना में आम आदमी पार्टी के विधायक अशोक पाराशर पप्पी का भांगड़ा डांस करते हुए एक वीडियो सामने आया है। पप्पी लोकसभा चुनाव में लुधियाना से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार थे। पप्पी चुनाव हार गए लेकिन आज भी लुधियाना के लोग उनके खुशमिजाज स्वभाव के कायल हैं। डिवीजन नंबर 3 के इलाके में गर्मी की छुट्टियों के दौरान लुधियाना यूथ फेडरेशन की ओर से भांगड़ा समर कैंप का आयोजन किया गया था। बच्चों को भांगड़ा डांस करते देख विधायक पप्पी खुद के थिरकते कदमों को रोक नहीं पाए। ढोल की थाप पर पप्पी ने खूब भांगड़ा डांस किया। पंजाबी संस्कृति को बचाने की जरूरत पप्पी ने कहा कि आज पंजाबी संस्कृति को बचाने की जरूरत है। बच्चे अक्सर मोबाइल फोन से जुड़े रहते हैं जो उनके स्वास्थ्य के लिए ठीक नहीं है। परिजनों को बच्चों पर ध्यान देना चाहिए। उन्हें पंजाबी संस्कृति से जोड़ने के लिए भांगड़ा-गिद्दा आदि क्लास ज्वाइन करानी चाहिए। पप्पी ने कहा कि लुधियाना यूथ फेडरेशन के अध्यक्ष राजू वोहरा हमेशा बच्चों के लिए भांगड़ा सिखाने, पगड़ी बांधने आदि जैसे कैंप लगाते रहते हैं जो समाज के लिए सराहनीय कदम है। राजनीतिक रोटियां न सेक, बंदी सिखों का दे साथ पप्पी ने कहा कि बिट्टू ने जेल में बंद सिखों की रिहाई पर बयान दिया है कि वह जेल में बंद सिखों की रिहाई का कभी विरोध नहीं करेंगे, इसलिए बिट्टू को राजनीतिक लाभ लेने के लिए ऐसे बयान नहीं देने चाहिए। कानून के अनुसार जो भी फैसला होगा, उसका सभी को सम्मान करना चाहिए। अगर जेल में बंद सिखों की सजा पूरी हो गई है तो उन्हें जरूर रिहा किया जाना चाहिए।
टेंडर घोटाला: मनी लॉन्ड्रिंग केस में आशु की बेल रद्द
टेंडर घोटाला: मनी लॉन्ड्रिंग केस में आशु की बेल रद्द जालंधर | टेंडर घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में जेल बंद पूर्व कैबिनेट मंत्री भारत भूषण आशु की बेल पर बुधवार को स्पेशल कोर्ट (एडिशनल सेशन जज डीपी सिंगला) की कोर्ट में सुनवाई हुई। कोर्ट ने बेल रिजेक्ट कर दी है। आशु अब बेल के लिए हाईकोर्ट जाएगें। बता दें कि ईडी ने एक अगस्त को मनी लॉन्ड्रिंग केस में जेल बंद पूर्व कैबिनेट मंत्री भारत भूषण आशु को गिरफ्तार किया था।