“नशेआं ने घर पटते’ नाटक का मंचन कर युवाओं को नशे से दूरी व खेलों में भाग लेने के लिए किया जागरूक

“नशेआं ने घर पटते’ नाटक का मंचन कर युवाओं को नशे से दूरी व खेलों में भाग लेने के लिए किया जागरूक

भास्कर न्यूज | नवांशहर स्थानीय बाबा वजीर सिंह खालसा सीनियर सेकेंडरी स्कूल में विद्यार्थियों ने “नशेआं नें घर पटते” नाटक का मंचन किया। जिसमें वनीत कौर, ईशा, पुनीत, लवजोत, अर्श मट्टू, शान और नवल ने किरदारों के तौर पर हिस्सा लिया। छात्रों ने नाटक के मंचन से नशे के दुष्प्रभाव बताए। नाटक का विद्यार्थियों पर गहरा प्रभाव पड़ा। इस अवसर पर स्कूल प्रिंसिपल जसबीर सिंह के नेतृत्व में जागरूकता सेमिनार भी आयोजित किया गया। सेमिनार के मुख्य अतिथि उपकार सोसायटी के अध्यक्ष जेएस गिद्दा ने कहा कि धन कमाने के लिए नशों के सौदागरों की आंख उभरती युवा पीढ़ी पर है। वर्तमान समय में शिक्षण संस्थानों में शिक्षा प्राप्त कर रहे युवाओं को नशीले पदार्थों के सेवन और उसे बेचने वाली लोगों से बचने की जरूरत है। नशा वर्तमान समय में सामाजिक समस्याओं की जड़ है। नशा करने वालों के घरों में गृहणियां और बच्चे घरेलू हिंसा का शिकार हो रहे हैं। इस बुराई से बचने के लिए खेल, साहित्यिक एवं रचनात्मक सांस्कृतिक गतिविधियों में भाग लेना लाभकारी है। विशिष्ट अतिथि प्रवीण कुमार पंजाब पुलिस ने नशे की बुराई से बचने के लिए खेलों में भाग लेने पर जोर दिया। उन्होंने सेमिनार में उपस्थित जनसमूह को नशे की बुराई से बचने की प्रतिबद्धता की कसम दलाई। इस मौके पर सुरजीत कौर, शमा मल्हान, संदीप कौर, सुखजिंदर सिंह, नवजीत सिंह, रिया, नेहा और कमल मौजूद रहे। भास्कर न्यूज | नवांशहर स्थानीय बाबा वजीर सिंह खालसा सीनियर सेकेंडरी स्कूल में विद्यार्थियों ने “नशेआं नें घर पटते” नाटक का मंचन किया। जिसमें वनीत कौर, ईशा, पुनीत, लवजोत, अर्श मट्टू, शान और नवल ने किरदारों के तौर पर हिस्सा लिया। छात्रों ने नाटक के मंचन से नशे के दुष्प्रभाव बताए। नाटक का विद्यार्थियों पर गहरा प्रभाव पड़ा। इस अवसर पर स्कूल प्रिंसिपल जसबीर सिंह के नेतृत्व में जागरूकता सेमिनार भी आयोजित किया गया। सेमिनार के मुख्य अतिथि उपकार सोसायटी के अध्यक्ष जेएस गिद्दा ने कहा कि धन कमाने के लिए नशों के सौदागरों की आंख उभरती युवा पीढ़ी पर है। वर्तमान समय में शिक्षण संस्थानों में शिक्षा प्राप्त कर रहे युवाओं को नशीले पदार्थों के सेवन और उसे बेचने वाली लोगों से बचने की जरूरत है। नशा वर्तमान समय में सामाजिक समस्याओं की जड़ है। नशा करने वालों के घरों में गृहणियां और बच्चे घरेलू हिंसा का शिकार हो रहे हैं। इस बुराई से बचने के लिए खेल, साहित्यिक एवं रचनात्मक सांस्कृतिक गतिविधियों में भाग लेना लाभकारी है। विशिष्ट अतिथि प्रवीण कुमार पंजाब पुलिस ने नशे की बुराई से बचने के लिए खेलों में भाग लेने पर जोर दिया। उन्होंने सेमिनार में उपस्थित जनसमूह को नशे की बुराई से बचने की प्रतिबद्धता की कसम दलाई। इस मौके पर सुरजीत कौर, शमा मल्हान, संदीप कौर, सुखजिंदर सिंह, नवजीत सिंह, रिया, नेहा और कमल मौजूद रहे।   पंजाब | दैनिक भास्कर