हिमाचल के 6 जिलों में बारिश का अलर्ट:कल से कमजोर पड़ेगा मानसून; 23 सितंबर तक खिलेगी धूप, अब तक सामान्य से 19% कम बारिश

हिमाचल के 6 जिलों में बारिश का अलर्ट:कल से कमजोर पड़ेगा मानसून; 23 सितंबर तक खिलेगी धूप, अब तक सामान्य से 19% कम बारिश

हिमाचल प्रदेश के 6 जिलों में आज बारिश का पूर्वानुमान है, जबकि अन्य छह जिलों में मौसम साफ रहेगा। मौसम विभाग ने कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, सोलन और सिरमौर जिला को येलो अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में एक-दो स्पेल तेज बारिश का हो सकता है। मौसम विभाग की माने तो कल से मानसून कमजोर पड़ जाएगा। प्रदेश में कल से आगामी 23 सितंबर तक बारिश की संभावना नहीं है। इस दौरान प्रदेशभर में धूप खिलेगी। वहीं सोलन, शिमला, बिलासपुर, सिरमौर, मंडी और कुल्लू जिला के कुछेक क्षेत्रों में देर रात को भी अच्छी बारिश हुई। इससे प्रदेश में 40 से ज्यादा सड़कें वाहनों की आवाजाही के लिए अवरुद्ध पड़ी है। मानसून सीजन में 19 प्रतिशत कम बारिश इस मानसून सीजन में सामान्य से 19 प्रतिशत कम बादल बरसे है। 1 जून से 17 सितंबर के बीच 695 मिलीमीटर सामान्य बारिश होती है, लेकिन इस बार 565.9 मिलीमीटर बादल बरसे हैं। शिमला और बिलासपुर को छोड़कर एक भी जिला ऐसा नहीं है जहां सामान्य से ज्यादा बादल बरसे हो। शिमला जिला में सामान्य से 18 प्रतिशत और बिलासपुर में नॉर्मल से 4 प्रतिशत ज्यादा बारिश हुई। सितंबर में अच्छी बारिश बेशक, मानसून की रफ्तार इस बार ढीली रही है, लेकिन सितंबर में अच्छी बारिश हुई है। 1 से 17 सितंबर के बीच सामान्य से 14 प्रतिशत ज्यादा बादल बरसे हैं। इस अवधि में 81.2 मिलीमीटर सामान्य बारिश होती है, लेकिन इस बार 92.5 मिलीमीटर बारिश हुई है। इसी तरह 11 से 17 सितंबर के बीच सामान्य से 44 प्रतिशत ज्यादा बादल बरसे है। हिमाचल प्रदेश के 6 जिलों में आज बारिश का पूर्वानुमान है, जबकि अन्य छह जिलों में मौसम साफ रहेगा। मौसम विभाग ने कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, सोलन और सिरमौर जिला को येलो अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में एक-दो स्पेल तेज बारिश का हो सकता है। मौसम विभाग की माने तो कल से मानसून कमजोर पड़ जाएगा। प्रदेश में कल से आगामी 23 सितंबर तक बारिश की संभावना नहीं है। इस दौरान प्रदेशभर में धूप खिलेगी। वहीं सोलन, शिमला, बिलासपुर, सिरमौर, मंडी और कुल्लू जिला के कुछेक क्षेत्रों में देर रात को भी अच्छी बारिश हुई। इससे प्रदेश में 40 से ज्यादा सड़कें वाहनों की आवाजाही के लिए अवरुद्ध पड़ी है। मानसून सीजन में 19 प्रतिशत कम बारिश इस मानसून सीजन में सामान्य से 19 प्रतिशत कम बादल बरसे है। 1 जून से 17 सितंबर के बीच 695 मिलीमीटर सामान्य बारिश होती है, लेकिन इस बार 565.9 मिलीमीटर बादल बरसे हैं। शिमला और बिलासपुर को छोड़कर एक भी जिला ऐसा नहीं है जहां सामान्य से ज्यादा बादल बरसे हो। शिमला जिला में सामान्य से 18 प्रतिशत और बिलासपुर में नॉर्मल से 4 प्रतिशत ज्यादा बारिश हुई। सितंबर में अच्छी बारिश बेशक, मानसून की रफ्तार इस बार ढीली रही है, लेकिन सितंबर में अच्छी बारिश हुई है। 1 से 17 सितंबर के बीच सामान्य से 14 प्रतिशत ज्यादा बादल बरसे हैं। इस अवधि में 81.2 मिलीमीटर सामान्य बारिश होती है, लेकिन इस बार 92.5 मिलीमीटर बारिश हुई है। इसी तरह 11 से 17 सितंबर के बीच सामान्य से 44 प्रतिशत ज्यादा बादल बरसे है।   हिमाचल | दैनिक भास्कर