टांडा उड़मुड़ | भारतीय जनता पार्टी मंडल टांडा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन मनाया। मंडल प्रधान शालू जहूरा के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने जन्मदिन मनाते हुए उनकी लंबी उम्र की कामना की। इस दौरान पूर्व चेयरमैन जिला योजना बोर्ड जवाहर खुराना, पूर्व चेयरमैन मार्केट कमेटी बगीचा सिंह गुरु, वीनू पंडित, जुगराज सिंह, अश्वनी जैन, डिम्पी चावला, पवन खुराना, विनय कुमार मौजूद थे। टांडा उड़मुड़ | भारतीय जनता पार्टी मंडल टांडा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन मनाया। मंडल प्रधान शालू जहूरा के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने जन्मदिन मनाते हुए उनकी लंबी उम्र की कामना की। इस दौरान पूर्व चेयरमैन जिला योजना बोर्ड जवाहर खुराना, पूर्व चेयरमैन मार्केट कमेटी बगीचा सिंह गुरु, वीनू पंडित, जुगराज सिंह, अश्वनी जैन, डिम्पी चावला, पवन खुराना, विनय कुमार मौजूद थे। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
अबोहर में लड़की को मैसेज भेजने पर विवाद:दो पक्षों में हुई मारपीट, हैंडपंप पर पानी भरते हुए किया हमला, महिला समेत 4 घायल
अबोहर में लड़की को मैसेज भेजने पर विवाद:दो पक्षों में हुई मारपीट, हैंडपंप पर पानी भरते हुए किया हमला, महिला समेत 4 घायल अबोहर की ढाणी डंडेवाली में एक युवक द्वारा लड़की के मोबाइल फोन पर गलत मैसेज भेजने पर दो पक्षों में विवाद हो गया। आरोप है कि युवक के परिजनों ने पंचायती समझौता होने के बाद भी लड़की के पिता पर हमला कर घायल कर दिया। इतना ही नहीं उसके बचाव में आए उसके 14 साल के बेटे को भी नहीं बख्शा। वहीं दूसरा पक्ष भी इसी मामले में भर्ती है जिन्होंने लड़की के पिता पर ही उन्हें पीटने के आरोप लगाए हैं। अस्पताल में उपचार करा रहे पूर्णचंद ने बताया कि गत दिनों ढाणी करनैल निवासी एक युवक उनकी बेटी को फोन पर मैसेज भेजकर तंग कर रहा था। इसकी शिकायत गत दिनों उसने गांव के सरपंच को दी थी। गत दिवस थाना सिटी वन में उनका आपस में समझौता भी हो गया था। पूर्णचंद ने बताया कि आज सुबह वह अपने घर के निकट लगे हैंडपंप पर पानी भर रहा था तो आरोपी युवक के परिजनों ने उस पर तेजधार हथियार से हमला कर दिया। जब बीच बचाव कराने उसका 14 साल का बेटा सुखविंदर आया तो उससे भी मारपीट की। दरवाजा खटखटाने का विरोध वहीं, इस मामले में दूसरे पक्ष की गुरदीप कौर ने बताया कि आज सुबह उक्त लोगों ने उनका दरवाजा खटखटाना शुरू कर दिया, जब उसने इस बात को लेकर विरोध जताया तो उक्त व्यक्ति ने उससे मारपीट शुरू कर दी। जब बीच बचाव में उसका धर्मभाई धर्म सिंह आया तो उसे भी मारपीट कर घायल कर दिया। सभी को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है व मामले की सूचना पुलिस को दे दी गई है।
अमृतसर में पकड़े गए 4 नशा तस्कर:बीएसएफ और पुलिस का संयुक्त अभियान, 39 करोड़ की हीरोइन करने जा रहे थे सप्लाई
अमृतसर में पकड़े गए 4 नशा तस्कर:बीएसएफ और पुलिस का संयुक्त अभियान, 39 करोड़ की हीरोइन करने जा रहे थे सप्लाई बीएसएफ और अमृतसर देहात पुलिस ने संयुक्त ऑपरेशन के तहत चार नशा तस्करों को काबू किया गया है। पकडे़ गए तस्करों के डायरेक्ट पाकिस्तान के स्मगलरों के लिंक में थे। आरोपी बाइक पर 39 करोड़ की हेरोइन को सप्लाई करने जा रहे थे। डीआईजी बार्डर रेंज सतिंदर सिंह के निर्देशों के अनुसार वरिष्ठ पुलिस कप्तान हरिंदर सिंह व चरणजीत सिंह ग्रामीण के निर्देशों पर कार्य करते हुए एसपी (डी) की निगरानी में डीएसपी अजनाला को गुप्त सूचना मिली कि कुलदीप सिंह पुत्र हरवंत सिंह, कृपाल सिंह पुत्र अमर सिंह निवासी तेरा राजपूता, जतिंदर सिंह पुत्र राजवीर सिंह निवासी मुहार थाना अजनाला और गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी पुत्र रतन सिंह निवासी मंडियांवाला थाना लोपोके के पाकिस्तानी तस्करों से संबंध हैं और ये सभी मिलकर पाकिस्तान से हेरोइन मंगवाते हैं और सप्लाई करते हैं। बैकवर्ड और फॉरवर्ड लिंक की जांच इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए अजनाला पुलिस और बीएसएफ टीम द्वारा एक संयुक्त अभियान के दौरान आरोपी तस्कर कुलदीप सिंह, किरपाल सिंह, जतिंदर सिंह और गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी को 05 किलो 544 ग्राम हेरोइन और एक सीटी 100 मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया। एसएसपी देहाती चरणजीत सिंह सोहल ने बताया कि गिरफ्तार किये गये उक्त कुलदीप सिंह के खिलाफ पहले भी एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज है। पुलिस की ओर से उनके बैकवर्ड और फॉरवर्ड लिंक जांचे जा रहे हैं।
फाजिल्का में मुक्त कराए 24 गोवंश:ट्रक में बांधकर ले जाया जा रहा था गुजरात, चालक नहीं दिखा सका कोई कागजात
फाजिल्का में मुक्त कराए 24 गोवंश:ट्रक में बांधकर ले जाया जा रहा था गुजरात, चालक नहीं दिखा सका कोई कागजात फाजिल्का के जलालाबाद में देर रात करीब 12 बजे फिरोजपुर- फाजिल्का हाईवे पर नए बस स्टैंड के नजदीक हिंदू सिक्ख भाईचारे ने मिलकर कार्रवाई करते हुए गौवंश से भरे हुए एक ट्रक को पकड़ा है l ट्रक में तीन लोग सवार थे और 24 गौवंश को ट्रक में बांधकर गुजरात ले जाए जा रहा था। इस मामले में ट्रक को पकड़ पुलिस के हवाले किया गया है और थाने में बंद करवा पुलिस कार्रवाई की मांग की जा रही है l मौके पर पहुंचे बजरंग दल फिरोजपुर विभाग के संयोजक मनीष स्वामी ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि गौवंश की तस्करी हो रही है जिसके बाद उनके वर्कर इस ट्रक के पीछे लगे हुए थे l कई बार इशारा किया गया l ट्रक रोकने की कोशिश की गई लेकिन चालक ने अधिक स्पीड में ट्रक भगा लिया l नाकाबंदी कर ट्रक पकड़ा इसके बाद उन्होंने जलालाबाद में लोगों को सूचित किया l जिन्होंने जलालाबाद के नए बस स्टैंड के पास नाकाबंदी कर ट्रक को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। जिसमें सिख भाईचारे के रिंकू सिंह खालसा, सतनाम थिंद, चरणप्रीत सिंह व गुरसिमरन सिंह ने भी अहम रोल अदा किया और उनका साथ दिया l मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी परषोत्तम ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें सूचना मिलने के बाद वह मौके पर पहुंचे और गौवंश से भरे ट्रक को जलालाबाद के थाने में लाकर बंद कर दिया गया है l क्योंकि ट्रक चालक कोई भी कागजात पेश नहीं कर पाया है l फिलहाल उनके द्वारा इसकी सूचना सीनियर अधिकारियों को दे दी गई है l