थाने का ड्राइवर बोला-सीधे आने दो रुपये दिक्कत क्या है:बदायूं में खनन ठेकेदार से बातचीत का आडियो सामने आया तो एसएसपी ने किया लाइन हाजिर

थाने का ड्राइवर बोला-सीधे आने दो रुपये दिक्कत क्या है:बदायूं में खनन ठेकेदार से बातचीत का आडियो सामने आया तो एसएसपी ने किया लाइन हाजिर

बदायूं में कादरचौक थाने के ड्राइवर पर खनन करने वालों से घूसखोरी का आरोप लगा है। एक ऑडियो भी सामने आया है, जिसमें ड्राइवर समेत खनन करने वाला शख्स बातचीत कर रहे हैं। एसएसपी डॉ. ब्रजेश सिंह ने फिलहाल ड्राइवर को लाइन हाजिर किया है। वहीं मामले की विभागीय जांच शुरू कराई गई है। गंगा किनारे स्थित कादरचौक इलाके में खनन जोरों पर है। आलम यह है कि हर ट्रैक्टर ट्राली समेत तांगा-बुग्गी और बैलगाड़ी से रुपये वसूले जाते हैं। खनन माफिया तो एक्टिव है ही, पुलिस भी खनन करने वालों की सरपरस्ती बनी हुई है। सरल शब्दों में कहें तो इस थाने की इनकम का मुख्य स्रोत ही गंगा की कोख खोदकर लाए गए बालू को पास कराना है। अब थाने के ड्राइवर मुकेश सोलंकी का एक आडियो सामने आया है, जिसमें खनन करने वाला एक शख्स यही कह रहा है कि दूसरे व्यक्ति से रुपये कलेक्ट करके वो देता है तो उससे सीधे क्यों ले रहे हो, जबकि ड्राइवर का कहना है कि वो दो-दो चक्कर क्यों लगाएगा, इसलिए सीधे रुपये आने दो। आडियो सामने आने के बाद एसएसपी ने ड्राइवर को लाइन हाजिर कर दिया है। बदायूं में कादरचौक थाने के ड्राइवर पर खनन करने वालों से घूसखोरी का आरोप लगा है। एक ऑडियो भी सामने आया है, जिसमें ड्राइवर समेत खनन करने वाला शख्स बातचीत कर रहे हैं। एसएसपी डॉ. ब्रजेश सिंह ने फिलहाल ड्राइवर को लाइन हाजिर किया है। वहीं मामले की विभागीय जांच शुरू कराई गई है। गंगा किनारे स्थित कादरचौक इलाके में खनन जोरों पर है। आलम यह है कि हर ट्रैक्टर ट्राली समेत तांगा-बुग्गी और बैलगाड़ी से रुपये वसूले जाते हैं। खनन माफिया तो एक्टिव है ही, पुलिस भी खनन करने वालों की सरपरस्ती बनी हुई है। सरल शब्दों में कहें तो इस थाने की इनकम का मुख्य स्रोत ही गंगा की कोख खोदकर लाए गए बालू को पास कराना है। अब थाने के ड्राइवर मुकेश सोलंकी का एक आडियो सामने आया है, जिसमें खनन करने वाला एक शख्स यही कह रहा है कि दूसरे व्यक्ति से रुपये कलेक्ट करके वो देता है तो उससे सीधे क्यों ले रहे हो, जबकि ड्राइवर का कहना है कि वो दो-दो चक्कर क्यों लगाएगा, इसलिए सीधे रुपये आने दो। आडियो सामने आने के बाद एसएसपी ने ड्राइवर को लाइन हाजिर कर दिया है।   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर