बदायूं में कादरचौक थाने के ड्राइवर पर खनन करने वालों से घूसखोरी का आरोप लगा है। एक ऑडियो भी सामने आया है, जिसमें ड्राइवर समेत खनन करने वाला शख्स बातचीत कर रहे हैं। एसएसपी डॉ. ब्रजेश सिंह ने फिलहाल ड्राइवर को लाइन हाजिर किया है। वहीं मामले की विभागीय जांच शुरू कराई गई है। गंगा किनारे स्थित कादरचौक इलाके में खनन जोरों पर है। आलम यह है कि हर ट्रैक्टर ट्राली समेत तांगा-बुग्गी और बैलगाड़ी से रुपये वसूले जाते हैं। खनन माफिया तो एक्टिव है ही, पुलिस भी खनन करने वालों की सरपरस्ती बनी हुई है। सरल शब्दों में कहें तो इस थाने की इनकम का मुख्य स्रोत ही गंगा की कोख खोदकर लाए गए बालू को पास कराना है। अब थाने के ड्राइवर मुकेश सोलंकी का एक आडियो सामने आया है, जिसमें खनन करने वाला एक शख्स यही कह रहा है कि दूसरे व्यक्ति से रुपये कलेक्ट करके वो देता है तो उससे सीधे क्यों ले रहे हो, जबकि ड्राइवर का कहना है कि वो दो-दो चक्कर क्यों लगाएगा, इसलिए सीधे रुपये आने दो। आडियो सामने आने के बाद एसएसपी ने ड्राइवर को लाइन हाजिर कर दिया है। बदायूं में कादरचौक थाने के ड्राइवर पर खनन करने वालों से घूसखोरी का आरोप लगा है। एक ऑडियो भी सामने आया है, जिसमें ड्राइवर समेत खनन करने वाला शख्स बातचीत कर रहे हैं। एसएसपी डॉ. ब्रजेश सिंह ने फिलहाल ड्राइवर को लाइन हाजिर किया है। वहीं मामले की विभागीय जांच शुरू कराई गई है। गंगा किनारे स्थित कादरचौक इलाके में खनन जोरों पर है। आलम यह है कि हर ट्रैक्टर ट्राली समेत तांगा-बुग्गी और बैलगाड़ी से रुपये वसूले जाते हैं। खनन माफिया तो एक्टिव है ही, पुलिस भी खनन करने वालों की सरपरस्ती बनी हुई है। सरल शब्दों में कहें तो इस थाने की इनकम का मुख्य स्रोत ही गंगा की कोख खोदकर लाए गए बालू को पास कराना है। अब थाने के ड्राइवर मुकेश सोलंकी का एक आडियो सामने आया है, जिसमें खनन करने वाला एक शख्स यही कह रहा है कि दूसरे व्यक्ति से रुपये कलेक्ट करके वो देता है तो उससे सीधे क्यों ले रहे हो, जबकि ड्राइवर का कहना है कि वो दो-दो चक्कर क्यों लगाएगा, इसलिए सीधे रुपये आने दो। आडियो सामने आने के बाद एसएसपी ने ड्राइवर को लाइन हाजिर कर दिया है। उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Related Posts
करनाल में व्यक्ति ने निगला जहर:इलाज के दौरान मौत, जीजा की मौत के बाद चल रहा था परेशान, 3 बच्चो का था पिता
करनाल में व्यक्ति ने निगला जहर:इलाज के दौरान मौत, जीजा की मौत के बाद चल रहा था परेशान, 3 बच्चो का था पिता हरियाणा के करनाल के नगला मेघा गांव में एक व्यक्ति ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। मृतक के साले की एक माह पहले ही मौत हो गई थी। उसकी मौत के बाद से वह मानसिक रूप से परेशान था। जहरीला पदार्थ खाने के बाद परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया। जहां देर रात उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने आज शव का पोस्टमॉर्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया। मृतक के साले जसमेर ने बताया कि उसका साला महावीर दिहाड़ी मजदूरी करता था। कल 23 जून को महावीर (38) ने घर पर ही जहरीला पदार्थ निगल लिया। उसकी हालत बिगड़ने लगी तो उसे अस्पताल लाया गया। डॉक्टरों ने उसका उपचार किया, लेकिन शाम को उसकी हालत और बिगड़ गई और देर रात उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। अपने साले की मौत से परेशान था महावीर मृतक के साले जसमेर ने बताया कि मैं झिझंडी गांव का रहने वाला हूं और मेरा भाई कृष्ण कुमार कर्ण मिल्क फूड कंपनी में काम करता था। महावीर की बहन की शादी उसके बड़े भाई कृष्ण कुमार से हुई थी। एक महीने पहले फूड कंपनी में हादसा हुआ था, जिसमें कृष्ण जल गया था और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी। कृष्ण की मौत से महावीर को गहरा सदमा लगा और वह मानसिक रूप से परेशान हो गया। कंपनी वालों ने आश्वासन दिया था कि वह मुआवजा देंगे, लेकिन बाद में कंपनी ने मुआवजा देने से साफ इनकार कर दिया। जिससे महावीर और भी ज्यादा डिप्रेशन में चला गया। महावीर किसी से बात भी नहीं करता था, किसी को नहीं पता कि महावीर के दिमाग में क्या आया और उसने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। कंपनी केस बंद करना चाहती थी जसमेर का आरोप है कि कृष्ण की मौत के बाद परिवार कंपनी वालों से मिला, लेकिन उन्होंने कहा कि पहले केस पूरी तरह से बंद करवाओ, उसके बाद ही कुछ मुआवजा दिया जा सकता है। ऐसे में सवाल यह उठता है कि जब कंपनी वालों ने केस के दौरान ही कोई मुआवजा नहीं दिया तो केस खत्म होने के बाद मुआवजा कहां से देंगे। मृतक के 3 बच्चे, पूरा परिवार गमगीन महावीर के परिवार में तीन बेटे हैं। महावीर की मौत से पूरा परिवार गमगीन है। उसकी पत्नी और बच्चे रो-रोकर बेहाल हैं। महावीर परिवार का इकलौता कमाने वाला था। उसकी मौत के बाद परिवार गमगीन है। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। सदर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।
गिल्ली-डंडा होता तो ‘वो’ कांस्य को भी तरस जाते:जिस खेल में विश्वकप जीतो, उसे खेलना बंद कर दो, ताकि जिंदगी भर कप आपका ही रहे
गिल्ली-डंडा होता तो ‘वो’ कांस्य को भी तरस जाते:जिस खेल में विश्वकप जीतो, उसे खेलना बंद कर दो, ताकि जिंदगी भर कप आपका ही रहे सारे समुद्र को स्याही बना दिया जाए और सारी धरती को कागज बना दूं, तब भी देश की समस्या लिखी नहीं जा सकती। एक लेखक जिधर चाहे, उधर ही धारा को मोड़ सकता है। खेलों में जो आजकल हालात हैं, उसके लिए नेहरू जी भी जिम्मेदार हो सकते हैं। हमारे जमाने में गिल्ली-डंडा, कंचे जैसे महान खेल हुआ करते थे। ये सब अब न जाने कहां लुप्त हो गए। अगर वे खेल होते तो आज दूसरे देश गोल्ड क्या, कांस्य को भी तरस जाते। जब हम पढ़ते थे तो खेलने की वजह से हमारी पिटाई होती थी। पतंग उड़ाते मिले तो बाप ने कूट दिया। उस समय यह कहा जाता था कि ‘पढ़ोगे-लिखोगे बनोगे नवाब, खेलोगे-कूदोगे बनोगे खराब।’ तो हमें नवाब बनाने के लिए हमारी पिटाई की जाती थी और हमारे बड़े, महापुरुषों के उदाहरण दिया करते थे। खेलने वाले बच्चों को कहा जाता था कि तुम समय बर्बाद कर रहे हो। लेकिन अब खेल और राजनीति को सत्ता ने अपने हाथ में ले लिया है। अब खेलों की डोर, खिलाड़ियों के हाथ से निकलकर राजनीति के हाथ में चली गई है। खेलों की इन दिनों जो दुर्गति हुई है, उसका केवल एक कारण है। खेलों के विषय में मेरे जैसे महान चिंतक की बात नहीं मानी गई। मैंने कहा था कि जिस खेल में विश्वकप जीत जाओ, उसे खेलना बंद कर दो, ताकि जिंदगी भर वह कप आपके पास रह सके। दूसरे देशों से कह दो कि इन दिनों हमारा मूड नहीं है खेलने का। बस, फिर कोई हमारा क्या बिगाड़ लेगा। धोनी ने वर्ल्ड कप जीता था, लेकर अपने घर बैठ जाते। खेलों का उद्धार कैसे हो। जिसने बल्ला देखा नहीं हो, जिसने गेंद को छुआ नहीं हो, वह क्रिकेट एसोसिएशन का पदाधिकारी हो जाता है। वही तय करता है कि कौन खिलाड़ी अच्छा है, कौन-सा खराब है। राजनीति के लिए खेल भी किसी खिलवाड़ से ज्यादा कुछ नहीं है। वैसे तो खिलाड़ियों के सम्मान में कसीदे गढ़ेंगे और वही खिलाड़ी कोई शिकायत करें या कोई मांग करें तो उन्हें पुलिस से पिटवाया जाता है। विनेश फोगाट के साथ जो ओलिंपिक में हुआ, वह दुर्भाग्यपूर्ण है। हार-जीत खेल का हिस्सा है। राजनीति खेलों का भला करना चाहे तो केवल इतना एहसान कर दे कि खेलों की नियामक संस्थाओं को राजनीति से मुक्त कर दो। क्रिकेटर का चयन केवल क्रिकेटर करे और मुक्केबाज का चयन केवल मुक्केबाजी के एक्सपर्ट करें। कुश्ती के लिए कौन भारत का प्रतिनिधित्व करेगा, इसका फैसला पहलवानों को करने दो। इतना हो जाए तो खिलाड़ियों के साथ खिलवाड़ होना बंद हो जाएगा। खेलों को जुआ बना दिया गया तो खेल पीछे रह जाएंगे और खिलाड़ियों को दांव पर लगा दिया जाएगा। हमें अपना इतिहास याद करना चाहिए। जुए ने हमारे देश में महाभारत करवाई थी। यदि खेलों में जुए के पासे चलने लगेंगे तो खेलों की दुर्दशा के लिए कांग्रेस वाले मोदी को जिम्मेदार ठहराएंगे और भाजपा वाले नेहरू को। खिलाड़ी अपना पूरा जीवन खेल के मैदान में झोंककर भी ठगा हुआ सा देखता रह जाएगा और खेलों से प्यार करने वाला देश यह समझ ही नहीं पाएगा कि इस देश में खेल हो रहे हैं या इस देश से खेल किया जा रहा है।
हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को झटका:AAP ने I.N.D.I.A. ब्लॉक से नाता तोड़ा; पंजाब CM बोले- 90 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेंगे
हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को झटका:AAP ने I.N.D.I.A. ब्लॉक से नाता तोड़ा; पंजाब CM बोले- 90 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेंगे हरियाणा में I.N.D.I.A.गठबंधन टूट गया है। आम आदमी पार्टी (AAP) ने हरियाणा में अकेले विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है। पंजाब सीएम भगवंत मान ने कहा कि पार्टी पूरी ताकत से हरियाणा में विधानसभा चुनाव लड़ेगी। दिल्ली और पंजाब में हमारी सरकार है। आधा हरियाणा पंजाब और आधा दिल्ली से टच करता है। उन्होंने कहा कि बड़ी बात यह है कि केजरीवाल साहब हरियाणा से संबंध रखते हैं। आप के महासचिव संदीप पाठक ने कहा कि हरियाणा में हम हर सीट पर चुनाव लड़ेंगे। हम हरियाणा में अकेले सरकार बनाने के लिए चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि जनता बदलाव चाह रही है। हमारा फर्ज है कि जनता की उम्मीदों को पूरा करें। हमारी पार्टी सर्वे में नहीं आती है, जबकि सीधे सरकार बनाती है। बता दें कि अभी हाल में हरियाणा में AAP और कांग्रेस ने इंडिया गठबंधन के तहत लोकसभा चुनाव लड़ा था। 9 सीटों पर कांग्रेस ने उम्मीदवार उतारे थे, जबकि एक सीट कुरुक्षेत्र पर AAP का उम्मीदवार मैदान में था। AAP की तरफ से सुशील कुमार गुप्ता कैंडिडेट थे। जिन्हें भाजपा के नवीन जिंदल से हार का सामना करना पड़ा था।