<p style=”text-align: justify;”><strong>Supaul Massive Fire Broke Out:</strong> सुपौल नगर परिषद कार्यालय में शुक्रवार (20 सितंबर) की सुबह भीषण आग लग गई. कार्यालय के स्टोर रूम में अचानक आग लगने से कई सामान जलकर राख हो गए. अगलगी की घटना के बाद नगर परिषद के अधिकारी और कर्मचारी सकते में आ गए. आग कैसे लगी है इसका पता नहीं चला है. स्टोर रूम में सफाई एवं छिड़काव के लिए उपयोग किया जाने वाला केमिकल रखा गया था. इसके साथ पेंट और कुछ जरूरी सामान रखे गए थे. </p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Supaul Massive Fire Broke Out:</strong> सुपौल नगर परिषद कार्यालय में शुक्रवार (20 सितंबर) की सुबह भीषण आग लग गई. कार्यालय के स्टोर रूम में अचानक आग लगने से कई सामान जलकर राख हो गए. अगलगी की घटना के बाद नगर परिषद के अधिकारी और कर्मचारी सकते में आ गए. आग कैसे लगी है इसका पता नहीं चला है. स्टोर रूम में सफाई एवं छिड़काव के लिए उपयोग किया जाने वाला केमिकल रखा गया था. इसके साथ पेंट और कुछ जरूरी सामान रखे गए थे. </p> बिहार Gaya Pitru Paksha 2024: बिहार के गया में पिंडदान का क्या है महत्व? तीर्थयात्री फ्री में कहां रुकें? सब कुछ जानें
Related Posts
फिर दिल्ली दौरे पर पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन, क्या झारखंड में होगा खेला?
फिर दिल्ली दौरे पर पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन, क्या झारखंड में होगा खेला? <p style=”text-align: justify;”><strong>Champai Soren Delhi Visit:</strong> झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन जेएमएम में बगावत के बाद एक बार फिर दिल्ली दौरे पर हैं. अपने गढ़ में दौरे के बाद सोरेन दिल्ली पहुंचे हैं. यहां उनकी बीजेपी नेताओं से मुलाकात हो सकती है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a title=”झारखंड विधानसभा चुनाव में कितनी सीट चाहती है कांग्रेस? बनाया ऐसा प्लान; क्या मानेगी JMM-RJD” href=”https://www.abplive.com/states/jharkhand/jharkhand-assembly-election-2024-congress-want-tp-contest-on-33-seats-jmm-rjd-india-alliance-2768969″ target=”_self”>झारखंड विधानसभा चुनाव में कितनी सीट चाहती है कांग्रेस? बनाया ऐसा प्लान; क्या मानेगी JMM-RJD</a></strong></p>
Delhi New ISBT: दिल्ली में एक और ISBT बनाने की तैयारी, जानें- किस इलाके में है जमीन की तलाश?
Delhi New ISBT: दिल्ली में एक और ISBT बनाने की तैयारी, जानें- किस इलाके में है जमीन की तलाश? <p style=”text-align: justify;”><strong>Delhi ISBT News Today:</strong> वर्तमान में दिल्ली में तीन अंतरराज्यीय बस टर्मिनल (आईएसबीटी) हैं. इनमें आनंद विहार, सराय काले खां और कश्मीरी गेट का नाम शामिल है. दिल्ली परिवहन विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि चौथा आईएसबीटी बनाने की परियोजना शुरुआती चरण में है. सरकार इसके लिए जमीन का एक टुकड़ा पहचान करने में जुटी है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>परिवहन विभाग के अधिकारी के मुताबिक हरियाणा जाने वाली बसें कश्मीरी गेट से भी गुजरती हैं, लेकिन अगर टिकरी सीमा पर एक बस टर्मिनल बनाया जाता है, तो इससे कश्मीरी गेट पर बोझ कम होगा. साथ ही यात्रियों को भी राहत मिलेगी. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>पहले बनेगा छोटा बस टर्मिनल</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>दिल्ली में चौथे आईएसबीटी के लिए सरकार की शुरुआत में पांच से छह बसों की सुविधा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से एक छोटा बस टर्मिनल बनाना चाहती है. छोटा बस टर्मिनल विकसित होने के बाद उसे पूरी तरह से आईएसबीटी के रूप में विकसित किया जाएगा. आईएसबीटी पूरी तरह से शुरू होने के गाद बसों के बेड़े में और बस जोड़े जाएंगे. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>प्रदूषण कम करने में मिलेगी मदद</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>एक अन्य अधिकारी ने कहा कि बाहरी दिल्ली में एक टर्मिनल राष्ट्रीय राजधानी में जब सर्दियों के महीनों में दिल्ली का प्रदूषण स्तर बढ़ जाता है, उस समय प्रदूषण को कम करने में भी मददगार साबित होगा. दिल्ली सरकार ने अधिसूचित किया था कि जब भी केंद्र की वायु प्रदूषण नियंत्रण योजना के अंतिम चरण के तहत प्रतिबंध लागू होंगे, तो शहर में सीएनजी, बीएस-6 डीजल और इलेक्ट्रिक बसों को छोड़कर अन्य बसों के प्रवेश पर स्वतः प्रतिबंध लग जाएगा. </p>
<p style=”text-align: justify;”>इसके अलावा, प्रदूषण के लिहाज से दिल्ली में चरण IV ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) का अंतिम चरण है. पिछले साल अक्टूबर में दिल्ली सरकार ने निर्देश दिया था कि हरियाणा से राष्ट्रीय राजधानी में प्रवेश करने वाली सभी बसों को बिजली, सीएनजी या बीएस-6 डीजल पर चलना होगा. उत्तर प्रदेश और राजस्थान के एनसीआर क्षेत्रों से प्रवेश करने वाली बसों को भी इन मानदंडों का पालन करना होगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”><a title=”Amanatullah Khan News: AAP नेता अमानतुल्लाह खान और उनके बेटे को बड़ी राहत, इलाहाबाद HC ने इस मामले में गिरफ्तारी पर लगाई रोक ” href=”https://www.abplive.com/states/delhi-ncr/allahabad-high-court-bans-arrest-big-relief-for-aap-leader-amanatullah-khan-and-his-son-anas-khan-2713774″ target=”_blank” rel=”noopener”>Amanatullah Khan News: AAP नेता अमानतुल्लाह खान और उनके बेटे को बड़ी राहत, इलाहाबाद HC ने इस मामले में गिरफ्तारी पर लगाई रोक </a></p>
Chennai: Parts of city to face power shutdown today; Check affected areas list here
Chennai: Parts of city to face power shutdown today; Check affected areas list here Power supply will be suspended in several areas in Guindy, Shollinganallur, Ambattur, Arumbakkam, Avadi and Tambaram on Friday from 9 am to 2 pm for maintenance work. Supply will be resumed before 2 pm if the works are completed.