हिमाचल प्रदेश की छोटी काशी मंडी में अवैध मस्जिद का बिजली-पानी काटने के आदेश दे दिए गए है। नगर निगम (MC) मंडी के कहने पर बिजली बोर्ड और जल शक्ति विभाग ने अवैध ढंग से बनी मस्जिद में बिजली और पानी के कनेक्शन काट दिए हैं। वहीं प्रदेश में मस्जिद विवाद में आज धर्मशाला का कोतवाली बाजार व्यापारियों ने सुबह 9 से 12 बजे तक बंद रखने का निर्णय लिया। कोतवाली बाजार में व्यापारी और हिंदू संगठन मस्जिद के विरोध में प्रदर्शन करेंगे। MC आयुक्त एचएस राणा ने बताया कि अवैध घोषित संपत्ति से बिजली और पानी काटने का प्रावधान पहले से ही एक्ट में है। अब इसे काटने के लिए संबंधित विभागों को बोल दिया गया है। 30 दिन में मस्जिद तोड़ने के आदेश मंडी मस्जिद की बात करें, तो MC आयुक्त ने बीते शनिवार को ही मस्जिद के अवैध निर्माण को 30 दिन के भीतर गिराने के आदेश दिए थे। इसे तोड़ने का काम उसी दिन शुरू कर दिया है। MC आयुक्त एचएस राणा ने 3 मंजिला मस्जिद में सरकारी जमीन पर अतिक्रमण करके बनाई गई 2 मंजिल को गिराने को कहा है। 186 वर्ग मीटर पर कब्जा करके बनाई मस्जिद मुस्लिम समुदाय ने मंडी के जेल रोड पर बिना परमिशन के 3 मंजिला मस्जिद बनाई है। आजादी से पहले यहां पुरानी मस्जिद एक मंजिल की थी, जो कि लगभग 45 वर्ग मीटर पर बनी थी। मगर बीते कुछ सालों के दौरान मुस्लिम समुदाय ने यहां 186 वर्ग मीटर सरकारी भूमि पर अतिक्रमण किया और 231 वर्ग मीटर जमीन पर मस्जिद बना दी। हिंदू संगठनों ने किया उग्र प्रदर्शन मंडी मस्जिद को गिराने की मांग को लेकर मंडी शहर में बीते शनिवार को हिंदू संगठन और स्थानीय लोगों ने उग्र प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को वाटर कैनन का इस्तेमाल करना पड़ा था। इस दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों में धक्का मुक्की भी हुई। हिमाचल में मस्जिद विवाद कैसे उपजा, सिलसिलेवार पढ़िए.. हिमाचल की राजधानी शिमला के मैहली में बीते 31 अगस्त को दो गुटों के बीच लड़ाई हुई। इसके आरोपी संजौली मस्जिद में छिप गए। पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया। 1 सितंबर को हिंदू संगठनों और स्थानीय लोगों में संजौली मस्जिद के बाहर प्रदर्शन किया। 5 सितंबर को संजौली और चौड़ा मैदान में फिर प्रदर्शन कर अवैध मस्जिद गिराने की मांग उठी। इसी दिन कसुम्पटी में भी अवैध मस्जिद को तोड़ने की मांग को लेकर स्थानीय लोगों ने प्रदर्शन किया। 11 सितंबर को संजौली-ढली में उग्र प्रदर्शन हुआ। पुलिस को हल्का बल प्रयोग और वाटर कैनन का इस्तेमाल करना पड़ा। इसके बाद प्रदेशभर में व्यापारियों ने दुकानें बंद रखकर और हिंदू संगठनों ने अलग अलग शहरों में रोष रैली निकाल कर अवैध मस्जिद को तोड़ने और बाहर से आने वाले लोगों की वैरिफिकेशन की मांग की। मुस्लिम समुदाय ने नारे पर जताई आपत्ति उधर, सिरमौर के पांवटा साहिब में मुस्लिम समुदाय ने कुछ दिन पहले हिंदू जागरण मंच द्वारा मस्जिद के बाहर की गई नारेबाजी पर आपत्ति जताते हुए SDM को ज्ञापन सौंपा और इस मामले में संज्ञान लेने की मांग की। कांग्रेस हाईकमान से मिलने दिल्ली पहुंचा प्रतिनिधिमंडल हिमाचल का मस्जिद विवाद की गूंज कांग्रेस हाईकमान के दफ्तर तक पहुंच चुकी है। गुरुवार को मुस्लिम समुदाय का एक प्रतिनिधिमंडल कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल और कांग्रेस अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष इमरान प्रतापगढ़ी से दिल्ली में मिला और हिमाचल में मस्जिद विवाद से अवगत कराया। सांप्रदायिकता के खिलाफ 27 को रैली निकालेगी माकपा वहीं माकपा और इसके फ्रंटल संगठनों ने 27 सितंबर को शिमला शहर में विशाल रैली करने का निर्णय लिया। कहा जा रहा है कि यह रैली अमन चैन और आपसी भाईचारा स्थापित करने को निकाली जाएगी। माकपा का आरोप है कि सुनियोजित तरीके से सांप्रदायिक घटनाओं, एक समुदाय विशेष के खिलाफ सांप्रदायिक हिंसा का वातावरण तैयार किया जा रहा है। इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। हिमाचल प्रदेश की छोटी काशी मंडी में अवैध मस्जिद का बिजली-पानी काटने के आदेश दे दिए गए है। नगर निगम (MC) मंडी के कहने पर बिजली बोर्ड और जल शक्ति विभाग ने अवैध ढंग से बनी मस्जिद में बिजली और पानी के कनेक्शन काट दिए हैं। वहीं प्रदेश में मस्जिद विवाद में आज धर्मशाला का कोतवाली बाजार व्यापारियों ने सुबह 9 से 12 बजे तक बंद रखने का निर्णय लिया। कोतवाली बाजार में व्यापारी और हिंदू संगठन मस्जिद के विरोध में प्रदर्शन करेंगे। MC आयुक्त एचएस राणा ने बताया कि अवैध घोषित संपत्ति से बिजली और पानी काटने का प्रावधान पहले से ही एक्ट में है। अब इसे काटने के लिए संबंधित विभागों को बोल दिया गया है। 30 दिन में मस्जिद तोड़ने के आदेश मंडी मस्जिद की बात करें, तो MC आयुक्त ने बीते शनिवार को ही मस्जिद के अवैध निर्माण को 30 दिन के भीतर गिराने के आदेश दिए थे। इसे तोड़ने का काम उसी दिन शुरू कर दिया है। MC आयुक्त एचएस राणा ने 3 मंजिला मस्जिद में सरकारी जमीन पर अतिक्रमण करके बनाई गई 2 मंजिल को गिराने को कहा है। 186 वर्ग मीटर पर कब्जा करके बनाई मस्जिद मुस्लिम समुदाय ने मंडी के जेल रोड पर बिना परमिशन के 3 मंजिला मस्जिद बनाई है। आजादी से पहले यहां पुरानी मस्जिद एक मंजिल की थी, जो कि लगभग 45 वर्ग मीटर पर बनी थी। मगर बीते कुछ सालों के दौरान मुस्लिम समुदाय ने यहां 186 वर्ग मीटर सरकारी भूमि पर अतिक्रमण किया और 231 वर्ग मीटर जमीन पर मस्जिद बना दी। हिंदू संगठनों ने किया उग्र प्रदर्शन मंडी मस्जिद को गिराने की मांग को लेकर मंडी शहर में बीते शनिवार को हिंदू संगठन और स्थानीय लोगों ने उग्र प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को वाटर कैनन का इस्तेमाल करना पड़ा था। इस दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों में धक्का मुक्की भी हुई। हिमाचल में मस्जिद विवाद कैसे उपजा, सिलसिलेवार पढ़िए.. हिमाचल की राजधानी शिमला के मैहली में बीते 31 अगस्त को दो गुटों के बीच लड़ाई हुई। इसके आरोपी संजौली मस्जिद में छिप गए। पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया। 1 सितंबर को हिंदू संगठनों और स्थानीय लोगों में संजौली मस्जिद के बाहर प्रदर्शन किया। 5 सितंबर को संजौली और चौड़ा मैदान में फिर प्रदर्शन कर अवैध मस्जिद गिराने की मांग उठी। इसी दिन कसुम्पटी में भी अवैध मस्जिद को तोड़ने की मांग को लेकर स्थानीय लोगों ने प्रदर्शन किया। 11 सितंबर को संजौली-ढली में उग्र प्रदर्शन हुआ। पुलिस को हल्का बल प्रयोग और वाटर कैनन का इस्तेमाल करना पड़ा। इसके बाद प्रदेशभर में व्यापारियों ने दुकानें बंद रखकर और हिंदू संगठनों ने अलग अलग शहरों में रोष रैली निकाल कर अवैध मस्जिद को तोड़ने और बाहर से आने वाले लोगों की वैरिफिकेशन की मांग की। मुस्लिम समुदाय ने नारे पर जताई आपत्ति उधर, सिरमौर के पांवटा साहिब में मुस्लिम समुदाय ने कुछ दिन पहले हिंदू जागरण मंच द्वारा मस्जिद के बाहर की गई नारेबाजी पर आपत्ति जताते हुए SDM को ज्ञापन सौंपा और इस मामले में संज्ञान लेने की मांग की। कांग्रेस हाईकमान से मिलने दिल्ली पहुंचा प्रतिनिधिमंडल हिमाचल का मस्जिद विवाद की गूंज कांग्रेस हाईकमान के दफ्तर तक पहुंच चुकी है। गुरुवार को मुस्लिम समुदाय का एक प्रतिनिधिमंडल कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल और कांग्रेस अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष इमरान प्रतापगढ़ी से दिल्ली में मिला और हिमाचल में मस्जिद विवाद से अवगत कराया। सांप्रदायिकता के खिलाफ 27 को रैली निकालेगी माकपा वहीं माकपा और इसके फ्रंटल संगठनों ने 27 सितंबर को शिमला शहर में विशाल रैली करने का निर्णय लिया। कहा जा रहा है कि यह रैली अमन चैन और आपसी भाईचारा स्थापित करने को निकाली जाएगी। माकपा का आरोप है कि सुनियोजित तरीके से सांप्रदायिक घटनाओं, एक समुदाय विशेष के खिलाफ सांप्रदायिक हिंसा का वातावरण तैयार किया जा रहा है। इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। हिमाचल | दैनिक भास्कर
Related Posts
हमीरपुर में नशा करने वाले 3 युवक गिरफ्तार:जांच के लिए भेजे ब्लड सैंपल, नशा निवारण केंद्र का मालिक पहुंचा थाने
हमीरपुर में नशा करने वाले 3 युवक गिरफ्तार:जांच के लिए भेजे ब्लड सैंपल, नशा निवारण केंद्र का मालिक पहुंचा थाने हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले में नशे का इंजेक्शन लेने वाले 3 युवकों को बड़सर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उनके ब्लड सैंपल लैब में जांच के लिए भेजे हैं। रिपोर्ट सही आई तो फिर उनके खिलाफ पुलिस अगली कार्रवाई अमल में लाएगी। 3 युवक बड़सर ग्राम पंचायत के वार्ड नंबर 7 के एक बाथरूम नुमा कमरे में पिछले रोज नशे का इंजेक्शन लेते हुए पाए गए थे। उधर नशा निवारण केंद्र बनी में हुए मर्डर मामले में केंद्र के कर्ताधर्ता आज सुबह खुद पुलिस स्टेशन पहुंचे। वीडियो हुआ था वायरल बता दे कि नशे का इंजेक्शन लगाते हुए इन युवकों का वीडियो वायरल हुआ था। उसके बाद पुलिस ने एक टीम गठित की थी। जिसने इस सारे मामले की शिनाख्त की। लेकिन पुलिस अभी यह नहीं बता रही कि पकड़े गए युवक कहां के रहने वाले हैं। इसका खुलासा लैब की जांच रिपोर्ट आने के बाद ही किया जाएगा। जिले में हालत खराब दरअसल में हमीरपुर जिले के अलग-अलग इलाकों में युवाओं में बढ़ी नशे की आदत अभिभावकों के लिए परेशानी का सबक बनी हुई है। हमीरपुर शहर के आसपास भी इस तरह के कई ठिकाने अभी भी मौजूद हैं। जहां युवा नशे का शिकार हो रहे हैं। हालांकि पुलिस ने कई मर्तबा ऐसे युवाओं और लोगों को पकड़ने में भी कामयाबी हासिल की है। लेकिन इस सामाजिक बुराई में हालात अभी भी बेकाबू हैं। नशा निवारण केंद्र का फरार संचालक पहुंचा थाने करीब 5 दिन पहले नशा निवारण केंद्र बणी में हुए मर्डर मामले में फरार केंद्र के संचालक वीरवार सुबह पुलिस स्टेशन बड़सर पहुंच गया। उनके परिजनों से पुलिस लगातार पूछताछ कर रही थी। सुबह 4:00 बजे भी पुलिस उन्हें के घर पर पहुंची थी। इस घटना के बाद भोरंज इलाके से संबंध रखने वाला यह संचालक तुसार चंदेल 5 दिनों के बाद पुलिस स्टेशन पहुंच गया। अभी एक अन्य आरोपी फरार है। इस मामले में केंद्र से संबंधित रिकार्ड भी पुलिस ने कब्जे में लिया है। जांच के लिए भेजे सैंपल- एसपी हमीरपुर के एसपी भगत सिंह ठाकुर का कहना है कि 3 युवकों की शिनाख्त करके उनके खून के सैंपल लैब में जांच के लिए भेजे गए हैं। ताकि पता लगाया जा सके कि नशे का उन्होंने सेवन किया है, और कितनी डोज ली कौन सी ली है। उन्होंने बताया कि नशा निवारण केंद्र बनी के संचालक को भी अरेस्ट कर लिया गया है। जांच के बाद जब उनके परिवार को पूछताछ के लिए बार-बार बुलाया गया तो आज तड़के आरोपी तुषार चंदेल पुलिस स्टेशन बड़सर पहुंच गया। उसका दूसरा साथी अभी फरार है।
चौहारघाटी में डेढ़ माह बाद भी सामान्य नहीं हुए हालात:सड़कें बंद, बाजार नहीं पहुंच पा रहीं फसलें; जायजा लेने पहुंचे पूर्व विधायक जवाहर
चौहारघाटी में डेढ़ माह बाद भी सामान्य नहीं हुए हालात:सड़कें बंद, बाजार नहीं पहुंच पा रहीं फसलें; जायजा लेने पहुंचे पूर्व विधायक जवाहर मंडी जिले की चौहारघाटी की ग्राम पंचायत तरसवाण में बरसात से हुई तबाही के बाद सवा महीना बीत गया। लेकिन अब तक हालात सामान्य नहीं हो पाए हैं। यहां अभी भी जनजीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त है। ग्रामीण खासी परेशानी झेल रहे हैं। हालांकि बरसात में तबाह हुई धरमेहड़-तरसवाण-गढ़ गांव सड़क को बहाल करने के लिए लोक निर्माण विभाग ने बड़ी पोकलेन मशीन यहां लगाई है। लेकिन कई जगह पर नई सड़क बनाने में समय लग रहा है। ऐसे में किसानों की आलू – गोभी सहित अन्य फसलें बाजार तक पहुंचना ने भारी परेशानियों का सामना करना पड़ करा है। पूर्व विधायक जवाहर ठाकुर भी सोमवार देर शाम को ग्रामीणों का हाल जानने और घटना में हुए नुकसान का जायजा लेने द्रगड़, गढ़ गांव और समालंग गांव पहुंचे। पीड़ित परिवारों की सहायता करने सरकार से की मांग उन्होंने पीड़ित परिवारों की हर संभव सहायता करने की प्रदेश सरकार से मांग उठाई। गांव की सड़क के पुनर्निर्माण को लेकर राहत कार्य में तेजी लाने की भी मांग की। उन्होंने कहा कि इस वर्ष सामान्य बरसात होने के बावजूद चौहारघाटी में खासा नुकसान हुआ है। जिस कारण लोगों को खासी परेशानी झेलनी पड़ रही है। गौरतलब है कि बीते 31 जुलाई रात्रि को चौहारघाटी के राजबन के साथ ग्राम पंचायत तरसवाण के समालंग, द्रगड़ और गढ़गांव में भी मूसलाधार बारिश से करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ है। यहां पहाड़ी में बादल फटने के बाद गढ़गांव खड्ड और रुलंग नाले ने खासा कहर बरपाया था। दो किलोमीटर तक सड़क हो गई थी तबाह इस दौरान दो रिहायशी मकान, एक पुल, तीन फुटब्रिज, एक आरा मशीन, एक घराट, दो गौशालाएं और दो कारें पानी के तेज बहाव में बह गए थे। जबकि दो किलोमीटर के करीब सड़क का नामोनिशान मिट गया था। सड़क बंद होने के कारण ग्रामीणों के डेढ़ दर्जन के करीब छोटे वाहन गांव में फंसे हुए हैं। आने-जाने के सभी रास्ते बंद हैं। खड्ड नालों के सभी फुटब्रिज बह चुके हैं। ग्रामीणों ने अपने दम पर रास्ते बना पैदल आवाजाही बहाल की है।
सुजानपुर में भारी बारिश से लैंडस्लाइड:23 गांवों में पेयजल की सप्लाई बंद; 4 से 5 फुट नीचे मलबे में दबी पाइप लाइन
सुजानपुर में भारी बारिश से लैंडस्लाइड:23 गांवों में पेयजल की सप्लाई बंद; 4 से 5 फुट नीचे मलबे में दबी पाइप लाइन हमीरपुर जिले के सुजानपुर में भारी बारिश के कारण 23 गांव में पानी की आपूर्ति बाधित हो गई है। अब इन गांवों के हजारों लोगों को अगले तीन या चार दिन तक पानी की सप्लाई नहीं मिल पाएगी। भारी बारिश के कारण लैंडस्लाइड हो जाने के कारण यह समस्या सामने आ गई है। जल शक्ति विभाग के एसडीओ का कहना है कि युद्ध स्तर पर कार्य किया जा रहा है और जल्द से जल्द इस सप्लाई को बहाल कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि आंसला के पास जमीरी खड्ड में भूस्खलन के कारण पनोह, सपाहल और जोल लंबरी पंचायत को जलापूर्ति योजना की मुख्य पाइपलाइन क्षतिग्रस्त हो गई है। जिसके परिणामस्वरूप इन पंचायतों के तहत 23 गांवों में पानी की आपूर्ति बाधित हो गई है। प्रभावित गांवों में अगले 2-3 दिनों तक पानी की कमी रहेगी। इन गांवों में पानी की समस्या मुख्य पाइप लाइन टूटने से चौरी, पनोह, सपाहल, मुनाना, मझोट, धरोल, भटानी, जियाद, गलोटा, खिउंड, चाम्योला, विहाल, आंसला, भटेरा, ठलकना, छोंटी, खनेउ, सौड, मंधेतर, मरहाना, सैमरिहल, जंद्राल राजपुतान और जंद्राल ब्राह्मणा के लोगों को पानी की समस्या होगी। 4 से 5 फुट नीचे मलबे में दबी पाइप लाइन जल शक्ति विभाग के एसडीओ जितेश कुमार ने बताया कि भूस्खलन होने से से पाइप लाइन 4 से 5 फुट मलबा में दब चुकी है। मलबा गिरने से खड्ड का पानी भी रुक गया है। उसने एक झील का रूप ले लिया है इसलिए इसे बायपास किया जाएगा और 150 मीटर लंबी पाइपलाइन जल्द से जल्द बिछाई जाएगी।