<p style=”text-align: justify;”>महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव से पहले डिप्टी सीएम और एनसीपी अध्यक्ष अजित पवार को झटका लगा है.ईश्वर बलबुद्धे ने इस्तीफा देकर शुक्रवार (20 सितंबर) को शरद पवार गुट का दामन थाम लिया.</p> <p style=”text-align: justify;”>महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव से पहले डिप्टी सीएम और एनसीपी अध्यक्ष अजित पवार को झटका लगा है.ईश्वर बलबुद्धे ने इस्तीफा देकर शुक्रवार (20 सितंबर) को शरद पवार गुट का दामन थाम लिया.</p> महाराष्ट्र Mumbai News: हीरा कारोबारी की BMW ने मजदूर को कुचला, कोस्टल रोड पर कर रहा था काम
Related Posts
क्रिकेटर दीप्ति शर्मा बोलीं-प्रैक्टिस से अच्छे खिलाड़ी बनते हैं:हर मैच से पहले हनुमान चालीसा का पाठ करती हूं, विदेश में गूगल से मंदिर खोजती हूं
क्रिकेटर दीप्ति शर्मा बोलीं-प्रैक्टिस से अच्छे खिलाड़ी बनते हैं:हर मैच से पहले हनुमान चालीसा का पाठ करती हूं, विदेश में गूगल से मंदिर खोजती हूं T20 वर्ल्ड कप 3 अक्टूबर से यूएई में शुरू हो रहा है। आगरा की रहने वाली महिला क्रिकेटर दीप्ति शर्मा टीम इंडिया की ओर इस मैच में खेलती नजर आएंगी। उनका पूरा फोकस अपनी ट्रेनिंग और वर्ल्ड कप की ट्रॉफी को भारत लाने पर है। कुछ दिनों में बेंगलुरु में उनके वर्ल्ड कप के कैंप शुरू होने वाले हैं। इन दिनों वह आगरा में अपने घर आई हुई हैं। भास्कर रिपोर्टर ने उनसे बात की और वर्ल्ड कप को लेकर उनकी तैयारियों के बारें में जाना। पढ़िए बातचीत के पूरे अंश:- सवाल: वर्ल्ड कप कैंप में जाने से पहले स्वामी प्रेमानंद जी महाराज से मुलाकात का अनुभव कैसा रहा। जवाब: मुलाकात काफी अच्छी रही। मैंने उनसे सवाल किया था कि कई बार परफॉर्मेंस अच्छी नहीं होती है। उस समय मन में निराशा का भाव आता है। इस पर उन्होंने कहा कि परिश्रम करो और संयम रखो। इससे ही सफलता मिलती है। अपना बेस्ट दो, कभी भी निराश मत हो। सवाल: वर्ल्ड कप में जाने से पहले किन चीजों पर ज्यादा फोकस है। जवाब: इस समय पूरा फोकस केवल ट्रेनिंग पर है। किसी भी टूर्नामेंट से पहले नेट ट्रेनिंग के साथ-साथ ग्राउंड पर ज्यादा वक्त बीतता है। बैटिंग, बॉलिंग और फील्डिंग पर पूरा ध्यान है। पिछले मैचों में जिस तरह का परफॉर्म किया है, चाहती हूं कि उसी तरह का परफॉर्मेंस वर्ल्ड कप में भी दे पाऊं। सवाल: वर्ल्ड कप में किस टीम से मैच का इंतजार है। जवाब: हमारा मुकाबला हर बार ऑस्ट्रेलिया से होता है। पाकिस्तान के साथ भी हमारा मैच है। इस बार हमें इंडिया के लिए वर्ल्ड कप ट्रॉफी लेकर आना ही है। इसके लिए हम सभी मेहनत कर रहे हैं। सवाल: खुद को रिलैक्स करने के लिए क्या करती हैं।
जवाब: फैमिली के साथ समय बिताना पसंद है। लड़कियों वाले शौक तो ज्यादा नहीं है पर कुछ गाने सुनती हूं। नेगेटिविटी पर ज्यादा ध्यान नहीं देती हूं। दिमाग में नैगेटिव विचार नहीं आने देती हूं। ज्यादा सोचती नहीं हूं। आज के समय में लोगों को लगता है कि एक साल की प्रेक्टिस में ही मैच खेल लें। संयम और प्रैक्टिस ही अच्छा खिलाड़ी बनाती है। सवाल: विदेश में अपने आराध्य का मंदिर कैसे ढूंढ लेती हैं।
जवाब: भगवान हनुमान पर मेरा पूरा विश्वास है। उनका टैटू भी बनवाया है। जब भी किसी होटल में रूकती हूं, वहां एक टेबल पर लाल कपड़ा बिछाकर हनुमान जी की फोटो रखती हूं। पूजा करती हूं। हर मैच से पहले हनुमान चालीसा का पाठ करती हूं। विदेश में गूगल पर सर्च कर लेती हूं कि हनुमान जी का मंदिर कहां है और होटल से कितनी दूरी पर है। वो मेरे साथ रहते हैं तो ऐसा लगता है कि सब सही है। वो मुझे अंदर ही अंदर मोटिवेट करते हैं। सवाल: आगरा आने पर यहां सबसे ज्यादा क्या खाना पसंद करती हैं।
जवाब: मां के हाथ का बना घर का खाना, क्योंकि घर से बाहर वही नहीं मिलता है। हमें अपनी फिटनेस पर ध्यान देना होता है इसलिए जंक फूड से बहुत दूर रहती हूं। बेढ़ई कचौड़ी लंबे समय से नहीं खाई है। पनीर की सब्जी और मां के हाथ के बने कढ़ी चावल मेरे फेवरेट है।
शहीद वीर सिदो कान्हू के शहादत दिवस पर CM चंपई सोरेन ने किया नमन, हेमंत सोरेन पर कही ये बात
शहीद वीर सिदो कान्हू के शहादत दिवस पर CM चंपई सोरेन ने किया नमन, हेमंत सोरेन पर कही ये बात <p style=”text-align: justify;”><strong>CM Champai Soren Tribute To Martyr Sido Kanhu:</strong> झारखंड के सीएम चंपई सोरेन ने कहा कि झारखंड में अकुत खनिज सम्पदा से अमीर होने के बाद भी यहां के भूमि पुत्र गरीब हैं. यहां की खनिज सम्पदा से दिल्ली, गुजरात और महाराष्ट्र अमीर हो गया. उन्होंने कहा कि हेमंत बाबू ने कहा कि हम ऐसा नियम बनायेगे कि यहां की खनिज सम्पदा पर यहां के आदिवासी और मूलनिवासी का हक हो.</p>
<p style=”text-align: justify;”>साहिबगंज के भोगनाडीह में आयोजित अमर शहीद वीर सिदो – कान्हू के शहादत दिवस पर याद करते हुए एक जनसभा में मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने लोगों को कहा. उन्होंने कहा कि1855 में अमर शहीद सिदो -कान्हू ने महाजनों के विरुद्ध आंदोलन छेड़ा और इस आंदोलन को दबाने के लिए अंग्रेजो के साथ लड़ाई लड़ी. झारखण्ड मे भी दिसोम गुरु शिबू सोरेन ने भी महाजनों के विरुद्ध लड़ाई लड़ी. </p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”hi”>आज “हूल दिवस” के अवसर पर, भोगनाडीह स्थित सिदो कान्हू पार्क में वीर शहीद सिदो-कान्हू, चांद-भैरव व फूलो-झानो की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने का सौभाग्य मिला।<br /><br />इस देश के आजादी की पहली लड़ाई हमारे पूर्वजों ने शुरू की थी। इसी विद्रोह ने भारतीयों को यह भरोसा दिलाया कि अंग्रेजों को हराना… <a href=”https://t.co/1lTi4jMXhA”>pic.twitter.com/1lTi4jMXhA</a></p>
— Champai Soren (@ChampaiSoren) <a href=”https://twitter.com/ChampaiSoren/status/1807402879205961732?ref_src=twsrc%5Etfw”>June 30, 2024</a></blockquote>
<p>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>योजनाओं का किया शिलान्यास और उदघाटन</strong><br />ऐसे ही एक लड़ाई पूर्व सीएम हेमंत सोरेन लड़ रहे थे लेकिन एक साजिश के तहत झूठे आरोप मे उन्हें जेल भेज दिया. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव मे जिस प्रकार की एकता और साथ मिला आने वाले दिनों में भी आपका साथ मिलेगा. इस दरम्यान सीएम चंपई सोरेन ने 29026.585 लाख रुपये का 165 योजनाओं का शिलान्यास और 231 योजनाओं का उदघाटन किया. इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन उनकी पत्नी विधायक कल्पना सोरेन और राजमहल सांसद विजय हांसदा सहित कई झामुमो के नेता मौजूद थे.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>संथाल काटा तालाब की की पूजा अर्चना</strong><br />इधर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने दुमका जिले के रानेश्वर प्रखंड स्थित संथाल काटा तालाब की पूजा अर्चना की. उन्होंने कहा कि 1855 की इतिहास इस तालाब से जुड़े हैं. उन्होंने कहा कि जब अंग्रेजो से लड़ाई चरम पर थी तो यहां बहुत से आदिवासी बीरभूम की और रवाना हो रहे थे इसी क्रम मे यहां आदिवासियों की हत्या अंग्रेजो ने कर दी थी.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>एस आई टी गठित कर मांग की हैं जांच की</strong><br />इधर उन्होंने कहा कि आज आदिवासियों की जनसंख्या की स्थिति काफी खराब हैं आदिवासी खतरे मे हैं उनकी जनसंख्या लगातार घट रही हैं, जबकि मुश्लिमों की संख्या काफी बढ़ रही हैं. उन्होंने सरकार से एक स्पेशल एस आई टी गठित कर जांच की मांग की हैं ताकि आदिवासी को संरक्षित किया जा सके. चूंकि आज जो भी कानून बने हैं वो आदिवासी के लिए हैं संताल परगना भी उसी के नाम से हैं और एसपीटी एक्ट भी इस संताल जाति को संरक्षित करने के लिए बना था. </p>
<p style=”text-align: justify;”>उन्होंने कहा कि आज जिस साहिबगंज के भोगनाडीह में मुख्यमंत्री सहित सारे लोग हैं इसकी गंभीरता से देखे. उन्होंने कहा वोट की राजनीति के लिए जो वहां हो रहा हैं उससे आदिवासियों के लिए बड़ी संकट हैं. 2011 के बाद सेंसेक्स नहीं हुआ हैं ,उसे कराने पर पता चलेगा की वहां की क्या स्थिति है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>80 लाख से ज्यादा मिले हैं वोट</strong><br />इधर उन्होंने विस चुनाव में हेमंत द्वारा कहा गया था कि अभी यदि चुनाव हुए तो बीजेपी चुनाव में साफ हो जाएगी के उठाए गए सवाल के जवाब में पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने कहा कि इस लोकसभा चुनाव में बीजेपी 50 विस से लीड की हैं. यही नहीं चुनाव में मुख्यमंत्री और मंत्री सहित सात मंत्री अपने विस से हार चुके हैं. इस <a title=”लोकसभा चुनाव” href=”https://www.abplive.com/topic/lok-sabha-election-2024″ data-type=”interlinkingkeywords”>लोकसभा चुनाव</a> में बीजेपी लगभग 80 लाख से ज्यादा वोट मिले हैं, जबकि झामुमो को करीब 60 से ज्यादा वोट मिले हैं, बीजेपी इस वोट को आधी से ज्यादा सीटों में टेन रखेगी ही. </p>
<p style=”text-align: justify;”>उन्होंने दावा किया कि इस विस चुनाव मे पता इंडिया गठबंधन को पता चल जायेगी क्योंकि जिस सरकार मे बालू लोगो को मिलता नहीं हैं और बिना अधिकारी को चढ़ावा दिये कार्य होता नहीं हैं, ऐसे मे जनता इस सरकार को उखाड़ फेंकेगी.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें: <a title=”झारखंड के गिरिडीह में हादसा, निर्माणाधीन पुल का एक हिस्सा ढहा” href=”https://www.abplive.com/states/jharkhand/giridih-bridge-collapsed-portion-of-an-under-construction-bridge-in-jharkhand-2726926″ target=”_self”>झारखंड के गिरिडीह में हादसा, निर्माणाधीन पुल का एक हिस्सा ढहा</a></strong></p>
करनाल में हलवाई की हत्या का VIDEO:हाथ जोड़कर विनती करने पर भी आरोपियों ने नहीं छोड़ा, चाकुओं से हमला
करनाल में हलवाई की हत्या का VIDEO:हाथ जोड़कर विनती करने पर भी आरोपियों ने नहीं छोड़ा, चाकुओं से हमला हरियाणा के करनाल के सदर बाजार में व्यक्ति की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई। वारदात का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। जिसमें 2 युवक हमला करते नजर आ रहे हैं और पीड़ित हाथ जोड़े हुए नजर आ रहा है। व्यक्ति पर चाकुओं से हमला करने के बाद आरोपियों ने सीसीटीवी कैमरा तोड़ने की भी कोशिश की। ताकि घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद न हो जाए। दिनेश की हत्या के बाद परिवार गुस्से में है। मृतक के परिजनों ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई और उनकी गिरफ्तारी की मांग की है। पुलिस का दावा है कि आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। दिनेश ने जोड़े आरोपी के हाथ फिर भी मारा चाकू CCTV में कैद तस्वीरों में दिख रहा है कि दिनेश भाग कर अपनी जान बचाने के लिए दूसरी गली में आता है। लेकिन पीछे से बाइक पर सवार 2 बदमाश उसे घेर लेते है। जिसके बाद बाइक पर पीछे बैठा आरोपी बाइक से उतरता है और आते ही उसके ऊपर चाकू से वॉर करता है। उसके बाद लात व गुस्से दिनेश को मारता है। लेकिन दिनेश तब भी अपनी जान बचाने के लिए आरोपियों के हाथ जोडता है। उसके बाद आरोपी बाइक पर सवार होकर वहां चलते जाते है। बाद में देखने आए CCTV कैमरा इसके बाद जब दिनेश सड़क पर खून से लथपथ हालत में पड़ा होता है तो तभी दोनों बाइक सवार बदमाश वापस आते है। उनको देखकर दिनेश खड़ा हो जाता है। लेकिन इस बार वह दिनेश पर नहीं गली में लगे CCTV कैमरे को तोड़ने के लिए आते है। आरोपी बाइक पर चढ़कर कैमरे को तोड़ने की कोशिश में उसके ऊपर चाकू से वॉर करता है। लेकिन कैमरा नहीं टूटा उसके बाद आरोपी बाइक पर सवार होकर फरार हो जाता है। दूसरें युवक को मारने आए थे बदमाश मृतक दिनेश की पत्नी हेमलता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसका पति हलवाई का काम करता है। उसके बाद दो बच्चे है एक लड़का और एक लड़की। दोनों अविवाहित है। शुक्रवार रात को वह वकील पुरा से अपने घर आ रहा था। इस दौरान कुछ बदमाश पडोस में रहने वाली महिला पूनम के घर का दरवाजा तोड़कर अंदर घुसने की कोशिश कर रहे थे। ताकि पूनम के बेटे बिट्टू को जान से मार सके। पति ने कहा कि दिन में कर लेना बात तो कर दिया हमला हेमलता ने बताया कि जब बदमाश देर रात को उसके घर का दरवाजा तोड़ रहे थे, तो उसके पति दिनेश ने बदमाशों को कहा कि ये अब शराब नहीं बेचते आप लोग सुबह बात कर लेना अब रात बहुत हो चुकी है। लेकिन इसी दौरान चारों आरोपी वहीं उसके साथ मारपीट करने लगते है। उसका पति जान बचाकर दूसरी गली की तरफ भागता है आरोपी बाइक पर उसका पीछा करते है जिनमें से एक आरोपी तनुज उर्फ वकील और सौरभ जो शराब ठेकेदार के करीदे है वो उस पर चाकुओं से वॉर करते है। अस्पताल में डॉक्टरों ने किया मृत घोषित मृतक की पत्नी हेमलता ने बताया कि इस वारदात की जानकारी पडोस के लोगों ने उन्हें दी। जिसके बाद पुलिस ही उसके पति को अस्पताल लेकर पहुंची लेकिन वहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इन धाराओं में हुआ मामला दर्ज सदर चौकी के इंचार्ज विकास कुमार ने बताया कि पुलिस ने मृतक दिनेश की पत्नी हेमलता की शिकायत के आधार पर आरोपी तनुज उर्फ वकील, सौरभ व उनके अन्य साथियों के खिलाफ 34,323,324,302 धाराओं में मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।