पटियाला के त्रिपड़ी इलाके में नशे की ओवरडोज से एक 20 साल के युवक की मौत हो गई है। अर्श नाम का यह युवक एकता नगर इलाके का रहने वाला था। टेलर का काम सीखने वाले अर्श की डेड बॉडी 16 सितंबर को संदिग्ध हालात में मिली थी। 3 दिन की जांच के बाद खुलासा हुआ कि नशे की ओवरडोज से अर्श की मौत हुई थी, जिसके बाद उसके दो दोस्तों को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है। अरेस्ट किए गए दोनों ही युवक नशे करने के आदी हैं। मृतक अर्श के पिता गुरदयाल सिंह ने बताया कि उनका बेटा 20 साल का था, जो टेलरिंग का काम सीखता था। 15 सितंबर को उनका बेटा घर से निकला था लेकिन वापस नहीं लौटा। अगले दिन सुबह के समय अर्श की डेड बॉडी त्रिपड़ी से मिली। अर्श की मौत का कारण पता नहीं चल पाया था, जिस वजह से डेड बॉडी का पोस्टमॉर्टम करने के बाद संस्कार कर दिया था। अनाज मंडी पुलिस स्टेशन टीम ने परिवार के शक के आधार पर अर्श के दोस्त वरुण निवासी एकता नगर और अंकुर निवासी रणजीत नगर को पूछताछ के लिए बुलाया। इन लोगों ने खुलासा किया कि 15 सितंबर की रात को नशे की ओवरडोज की वजह से अर्श की मौत हो गई थी। वह रात भर उसे कृत्रिम सांस देते रहे लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी। इसके बाद उन्होंने डेड बॉडी को खुर्द बुरद करने की नीयत से त्रिपड़ी में पानी वाली टंकी के नजदीक उसे सुबह 4 बजे के समय फेंक दिया था। डीएसपी सिटी टू मनोज गोरसी ने कहा कि दोनों आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है जिनकी उम्र 20 से 24 साल के बीच है। पटियाला के त्रिपड़ी इलाके में नशे की ओवरडोज से एक 20 साल के युवक की मौत हो गई है। अर्श नाम का यह युवक एकता नगर इलाके का रहने वाला था। टेलर का काम सीखने वाले अर्श की डेड बॉडी 16 सितंबर को संदिग्ध हालात में मिली थी। 3 दिन की जांच के बाद खुलासा हुआ कि नशे की ओवरडोज से अर्श की मौत हुई थी, जिसके बाद उसके दो दोस्तों को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है। अरेस्ट किए गए दोनों ही युवक नशे करने के आदी हैं। मृतक अर्श के पिता गुरदयाल सिंह ने बताया कि उनका बेटा 20 साल का था, जो टेलरिंग का काम सीखता था। 15 सितंबर को उनका बेटा घर से निकला था लेकिन वापस नहीं लौटा। अगले दिन सुबह के समय अर्श की डेड बॉडी त्रिपड़ी से मिली। अर्श की मौत का कारण पता नहीं चल पाया था, जिस वजह से डेड बॉडी का पोस्टमॉर्टम करने के बाद संस्कार कर दिया था। अनाज मंडी पुलिस स्टेशन टीम ने परिवार के शक के आधार पर अर्श के दोस्त वरुण निवासी एकता नगर और अंकुर निवासी रणजीत नगर को पूछताछ के लिए बुलाया। इन लोगों ने खुलासा किया कि 15 सितंबर की रात को नशे की ओवरडोज की वजह से अर्श की मौत हो गई थी। वह रात भर उसे कृत्रिम सांस देते रहे लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी। इसके बाद उन्होंने डेड बॉडी को खुर्द बुरद करने की नीयत से त्रिपड़ी में पानी वाली टंकी के नजदीक उसे सुबह 4 बजे के समय फेंक दिया था। डीएसपी सिटी टू मनोज गोरसी ने कहा कि दोनों आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है जिनकी उम्र 20 से 24 साल के बीच है। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
विधायक अजय गुप्ता ने मंडियों का दौरा किया
विधायक अजय गुप्ता ने मंडियों का दौरा किया भास्कर न्यूज | अमृतसर विधायक डॉ अजय गुप्ता ने तहसीलदार राजविंदर कौर, मंडी अफसर अमनदीप सिंह के साथ दाना मंडी भगतांवाला का दौरा किया। उन्होंने बताया कि अब तक मंडियों में 113207 मीट्रिक टन धान की आवक हुई है और किसानों को 179.94 करोड़ रुपयों का भुगतान हो चुका है। कुछ किसानों द्वारा समस्या बताई भी है, उनको पहल के आधार पर हल करने के निर्देश दिए गए हैं। किसी को भी कोई समस्या आती है, तो हेल्पलाइन नंबर 7973867446 पर संपर्क कर सकते हैं।
लुधियाना में करंट लगने से महिला की मौत:घर में घुसा बारिश का पानी, रसोई में खाना बना रही थी, फ्रिज से लगा झटका
लुधियाना में करंट लगने से महिला की मौत:घर में घुसा बारिश का पानी, रसोई में खाना बना रही थी, फ्रिज से लगा झटका पंजाब के लुधियाना के हरिकरतार कॉलोनी इलाके में रहने वाली महिला की करंट लगने से मौत हो गई। महिला का पति काम के लिए शहर से बाहर गया हुआ था। आज सुबह भारी बारिश के कारण गलियों में पानी भर गया। मृतक महिला मीनू मल्होत्रा रसोई में खाना बना रही थी, तभी अचानक उसके घर में पानी भर गया। फ्रिज, इन्वर्टर और पानी की मोटर बारिश के पानी में डूब गई। अचानक पानी में करंट आ गया। रसोई में खाना बना रही मीनू को अचानक करंट लग गया। परिवार के सदस्यों ने उसे उठाने की कोशिश की तो उन्हें भी झटका लगा। परिजनों ने तुरंत बिजली का मेन स्विच आफ किया। मीनू को अस्पताल लेकर गए लेकिन उसने दम तोड़ दिया। काम के सिलसिले में पति गया था घर से बाहर मीनू के देवर विशाल मल्होत्रा ने कहा कि उसका वरिंदर काम के सिलसिले में शहर से बाहर गया हुआ था। अचानक घर में पानी भर गया। फ्रिज से करंट आने के कारण रसोई में खाना बना रही भाबी मीनू उसकी चपेट में आ गई। मीनू की आयु 42 साल है। उसके 14 साल की एक बेटी भी है। डॉक्टरों ने दिया मृतक करार मीनू के पति को घटना की जानकारी दे दी है। जिस समय मीनू को करंट लगा वह उसे लेकर तुरंत सीएमसी अस्पताल ले गए। रास्ते में उनकी गाड़ी भी पानी में बंद हो गई। डाक्टरों ने अस्पताल में पहुंचते ही उसे मृतक करार दे दिया। फिलहाल मीनू का शव सीएमसी अस्पताल में रखवाया है। थाना डिवीजन नंबर 3 की पुलिस को भी सूचित कर दिया है। अस्पताल प्रशासन के द्वारा मीनू का शव नहीं दिया जा रहा था। जिस कारण शिंगार सिनेमा रोड पर प्रोटेस्ट भी किया गया। मौके पर पहुंच SHO अमृतपाल ने कहा कि मामले की जांच के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया जाएगा।
पंजाब के अमरूद बाग घोटाले में नायब तहसीलदार काबू:SC में जमानत खारिज होने के बाद किया सरेंडर, IAS की पत्नियां भी हैं आरोपी
पंजाब के अमरूद बाग घोटाले में नायब तहसीलदार काबू:SC में जमानत खारिज होने के बाद किया सरेंडर, IAS की पत्नियां भी हैं आरोपी पंजाब में गत कांग्रेस सरकार के समय (2017 से 2022) में मोहाली के साथ लगते एरिया में एक्वायर हुई जमीनों में फर्जी तरीके से अमरूद के बगीचे दिखाकर करोडों रुपए का मुआवजा सरकार से लिया गया था। इस मामले में प्रॉपर्टी डीलर, अफसर और IAS अफसरों की पत्नियां आरोपी हैं। विजिलेंस ब्यूरो ने इस मामले में एक आरोपी नायब तहसीलदार जसकरण सिंह बराड़ को विजिलेंस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने सुप्रीम कोर्ट में जमानत याचिका खारिज होने के बाद मोहाली अदालत में सरेंडर किया है। फर्जी लोगों के नाम सूची में किए शामिल विजिलेंस ब्यूरो की जांच में सामने आया कि जसकरण सिंह बराड़ और इस मामले के मुख्य आरोपी के बीच सांठगांठ थी। इसके अलावा भुगतान जारी करने से पहले रिकॉर्ड में यह बात सामने आई थी कि कुछ भूमि मालिकों के नाम और हिस्सेदारी रिकॉर्ड से मेल नहीं खाते थे, जबकि कुछ नाम बिना किसी आधार के गलत तरीके से लाभार्थियों की सूची में शामिल किए गए थे। क्योंकि उन्होंने भूमि अधिग्रहण कानून की धारा 11 के तहत अधिसूचना जारी होने के बाद भूमि खरीदी थी। HC मिली थी जमानत, नहीं किया सहयोग नायब तहसीलदार ने खसरा गिरदावरी रिकॉर्ड की थी। जिसे नजरअंदाज करते हुए विवरण वाली फाइल को एक ही दिन में तीन बार निपटाकर भुगतान की सिफारिश करने में अनावश्यक जल्दबाजी की। बराड़ को पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट से 11 दिसंबर 2023 को जमानत मिल गई थी। लेकिन ब्यूरो के साथ कोई सहयोग नहीं किया । इसके बाद विजिलेंस ने उसकी याचिका का विरोध किया। मार्च में उसकी याचिका खारिज हो गई थी। फिर उसने सुप्रीम को में शरण ली। थी। इस मामले में अब तक 23 लोग गिफ्तार हो चुके हैं। इस मामले में करोड़ों रुपए अदालत में जमानत करवाकर कई लोग जमानत ले चुके है।