पटियाला में नशे की ओवरडोज से युवक की मौत:पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में खुलासा; दोस्तों ने शव को पानी के टंकी के पास छोड़ा

पटियाला में नशे की ओवरडोज से युवक की मौत:पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में खुलासा; दोस्तों ने शव को पानी के टंकी के पास छोड़ा

पटियाला के त्रिपड़ी इलाके में नशे की ओवरडोज से एक 20 साल के युवक की मौत हो गई है। अर्श नाम का यह युवक एकता नगर इलाके का रहने वाला था। टेलर का काम सीखने वाले अर्श की डेड बॉडी 16 सितंबर को संदिग्ध हालात में मिली थी। 3 दिन की जांच के बाद खुलासा हुआ कि नशे की ओवरडोज से अर्श की मौत हुई थी, जिसके बाद उसके दो दोस्तों को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है। अरेस्ट किए गए दोनों ही युवक नशे करने के आदी हैं। मृतक अर्श के पिता गुरदयाल सिंह ने बताया कि उनका बेटा 20 साल का था, जो टेलरिंग का काम सीखता था। 15 सितंबर को उनका बेटा घर से निकला था लेकिन वापस नहीं लौटा। अगले दिन सुबह के समय अर्श की डेड बॉडी त्रिपड़ी से मिली। अर्श की मौत का कारण पता नहीं चल पाया था, जिस वजह से डेड बॉडी का पोस्टमॉर्टम करने के बाद संस्कार कर दिया था। अनाज मंडी पुलिस स्टेशन टीम ने परिवार के शक के आधार पर अर्श के दोस्त वरुण निवासी एकता नगर और अंकुर निवासी रणजीत नगर को पूछताछ के लिए बुलाया। इन लोगों ने खुलासा किया कि 15 सितंबर की रात को नशे की ओवरडोज की वजह से अर्श की मौत हो गई थी। वह रात भर उसे कृत्रिम सांस देते रहे लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी। ‌इसके बाद उन्होंने डेड बॉडी को खुर्द बुरद करने की नीयत से त्रिपड़ी में पानी वाली टंकी के नजदीक उसे सुबह 4 बजे के समय फेंक दिया था। डीएसपी सिटी टू मनोज गोरसी ने कहा कि दोनों आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है जिनकी उम्र 20 से 24 साल के बीच है। पटियाला के त्रिपड़ी इलाके में नशे की ओवरडोज से एक 20 साल के युवक की मौत हो गई है। अर्श नाम का यह युवक एकता नगर इलाके का रहने वाला था। टेलर का काम सीखने वाले अर्श की डेड बॉडी 16 सितंबर को संदिग्ध हालात में मिली थी। 3 दिन की जांच के बाद खुलासा हुआ कि नशे की ओवरडोज से अर्श की मौत हुई थी, जिसके बाद उसके दो दोस्तों को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है। अरेस्ट किए गए दोनों ही युवक नशे करने के आदी हैं। मृतक अर्श के पिता गुरदयाल सिंह ने बताया कि उनका बेटा 20 साल का था, जो टेलरिंग का काम सीखता था। 15 सितंबर को उनका बेटा घर से निकला था लेकिन वापस नहीं लौटा। अगले दिन सुबह के समय अर्श की डेड बॉडी त्रिपड़ी से मिली। अर्श की मौत का कारण पता नहीं चल पाया था, जिस वजह से डेड बॉडी का पोस्टमॉर्टम करने के बाद संस्कार कर दिया था। अनाज मंडी पुलिस स्टेशन टीम ने परिवार के शक के आधार पर अर्श के दोस्त वरुण निवासी एकता नगर और अंकुर निवासी रणजीत नगर को पूछताछ के लिए बुलाया। इन लोगों ने खुलासा किया कि 15 सितंबर की रात को नशे की ओवरडोज की वजह से अर्श की मौत हो गई थी। वह रात भर उसे कृत्रिम सांस देते रहे लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी। ‌इसके बाद उन्होंने डेड बॉडी को खुर्द बुरद करने की नीयत से त्रिपड़ी में पानी वाली टंकी के नजदीक उसे सुबह 4 बजे के समय फेंक दिया था। डीएसपी सिटी टू मनोज गोरसी ने कहा कि दोनों आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है जिनकी उम्र 20 से 24 साल के बीच है।   पंजाब | दैनिक भास्कर