हरियाणा में हिसार जिले में बरवाला हलके में पूर्व सांसद डॉ. अशोक तंवर ने भाजपा प्रत्याशी रणबीर गंगवा के लिए प्रचार किया। तंवर ने चुनावी जनसभा में कांग्रेस के भ्रष्टाचार और जातिवाद चेहरे पर जमकर हमला किया। अशोक तंवर ने कहा कि कांग्रेस की सरकार में एक विशेष लोगों का भला किया। कुमारी सैलजा का अपमान भी यही विशेष लोग कर रहे हैं। हरियाणा कांग्रेस में विशेष नेता, एक गुट से जुड़े नेता और उनके अनुयायी और भक्त ही सैलजा का अपमान करने में लगे हैं। मगर विशेष नेता को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। तंवर ने कहा कि नारनौंद में कुमारी सैलजा के लिए जो कुछ कहा गया वो दिखाता है कि इन लोगों की मानसिकता कैसी है और जो लोग ऐसी मानसिकता के होते हैं, कभी प्रदेश का भला नहीं कर सकते। वहीं भाजपा प्रत्याशी रणबीर गंगवा ने कांग्रेस के समय भ्रष्टाचार, भाई भतीजावाद पर निशाना साधा कहा और कांग्रेस से दूर रहने में ही लोग अब अपनी भलाई समझते हैं। लोग पुराना बुरा दौर वापस नहीं लाना चाहते। तंवर ने कांग्रेस ने सिर्फ विशेष लोगों का भला किया तंवर ने कहा कि जब कांग्रेस की सरकार देश और प्रदेश में रही और भाजपा देश और प्रदेश में है तो क्या फर्क नजर आता है। एक सबसे बड़ा फर्क प्रदेश में है, जब कांग्रेस आई तो एक विशेष लोगों का भला कांग्रेस ने किया। मगर भाजपा ने हरियाणा एक और हरियाणावी एक का नारा दिया। सबका भरोसा जीतकर हम सबको कैसे आगे लेकर जाएं इसी को लेकर भाजपा ने काम किया है। लोकसभा चुनाव में झूठ और षडयंत्र फैलाया गया। जनता उस भाव में बह गई। देश को मजबूत सरकार नहीं मिल पाई। प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने वाली है इसलिए बरवाला की भी इसमें हिस्सेदारी होनी चाहिए। तंवर ने कांग्रेस के घोषणा पत्र को अड़ंग-बड़ंग बताया कांग्रेस के घोषणा पत्र पर तंवर ने कहा कि जिसकी सरकार आनी होती है वह सोच समझकर लिखता है और जिसकी नहीं आनी होती वह कुछ भी अड़ंग-बड़ंग लिख देता है। इसलिए भाजपा के घोषणापत्र में जो गृहणियों के खाते में 2100 रुपए डलवाने की बात कही है वह सच है। तंवर ने कहा कि भ्रष्ट आदमी को जिताने के बजाए ईमानदार का साथ दें। कांग्रेस की सरकार सीएलयू की सरकार थी। जो रिश्तेदारों का घर भरेंगे वो बरवाला का कैसे घर भरेंगे। वोट काटू से नहीं नौकरी बेचू से बचकर रहें : गंगवा बरवाला के कृष्णा धर्मशाला में भाजपा के प्रदेश सह प्रभारी बिप्लब देव पहुंचे। बिप्लब देव ने बरवाला हलके को जितने के लिए कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र दिया। इस दौरान बरवाला प्रत्याशी रणबीर गंगवा और उकलाना प्रत्याशी अनूप धानक मौजूद रहे। इस मौके पर बरवाला प्रत्याशी रणबीर गंगवा ने कहा कि बरवाला में चुनाव एक तरफा है और लोगों का बहुत प्यार यहां मिल रहा है। गंगवा ने बताया कि दीपेंद्र हुड्डा यहां आए थे और एक कार्यक्रम में कह रहे थे। जिसमें उन्होंने कहा था कि वोट काटू से सावधान रहो। मैं लोगों से यह कहूंगा कि नौकरी बेचू से सावधान रहें। जिन्होंने अपने समय में नौकरियां बेचने का काम किया था, लोगों को धोखा देने का काम किया। इस कारण आज पूरे प्रदेश में कांग्रेस का ग्राफ नीचे जा रहा है और भाजपा का ग्राफ ऊपर जा रहा है। रणबीर गंगवा ने कहा कि कांग्रेस राज में किसानों की जमीन दफा 4 ओर 6 लगाकर बिल्डरों और दूसरे लोगों सुपुर्द कर दी। फसल खराब होने पर किसानों को 2-3 रुपए के चेक दिए गए। किसानों पर गोलियां चलाई गई। दलितों के घर जलाए गए, दलितों ने पलायन किया। कांग्रेस के समय में बुजुर्गों को 500 रुपए पेंशन देते थे, उसे क्यों नहीं बढ़ाया, भाजपा ने पेंशन 3 हजार रुपए की। कांग्रेस के समय में ट्रांसफर के लिए कर्मचारी दर-दर ठोंकरे खाते थे, भ्रष्टाचार होता था, भाजपा ने इसके लिए पॉलिसी बनाई। हरियाणा में हिसार जिले में बरवाला हलके में पूर्व सांसद डॉ. अशोक तंवर ने भाजपा प्रत्याशी रणबीर गंगवा के लिए प्रचार किया। तंवर ने चुनावी जनसभा में कांग्रेस के भ्रष्टाचार और जातिवाद चेहरे पर जमकर हमला किया। अशोक तंवर ने कहा कि कांग्रेस की सरकार में एक विशेष लोगों का भला किया। कुमारी सैलजा का अपमान भी यही विशेष लोग कर रहे हैं। हरियाणा कांग्रेस में विशेष नेता, एक गुट से जुड़े नेता और उनके अनुयायी और भक्त ही सैलजा का अपमान करने में लगे हैं। मगर विशेष नेता को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। तंवर ने कहा कि नारनौंद में कुमारी सैलजा के लिए जो कुछ कहा गया वो दिखाता है कि इन लोगों की मानसिकता कैसी है और जो लोग ऐसी मानसिकता के होते हैं, कभी प्रदेश का भला नहीं कर सकते। वहीं भाजपा प्रत्याशी रणबीर गंगवा ने कांग्रेस के समय भ्रष्टाचार, भाई भतीजावाद पर निशाना साधा कहा और कांग्रेस से दूर रहने में ही लोग अब अपनी भलाई समझते हैं। लोग पुराना बुरा दौर वापस नहीं लाना चाहते। तंवर ने कांग्रेस ने सिर्फ विशेष लोगों का भला किया तंवर ने कहा कि जब कांग्रेस की सरकार देश और प्रदेश में रही और भाजपा देश और प्रदेश में है तो क्या फर्क नजर आता है। एक सबसे बड़ा फर्क प्रदेश में है, जब कांग्रेस आई तो एक विशेष लोगों का भला कांग्रेस ने किया। मगर भाजपा ने हरियाणा एक और हरियाणावी एक का नारा दिया। सबका भरोसा जीतकर हम सबको कैसे आगे लेकर जाएं इसी को लेकर भाजपा ने काम किया है। लोकसभा चुनाव में झूठ और षडयंत्र फैलाया गया। जनता उस भाव में बह गई। देश को मजबूत सरकार नहीं मिल पाई। प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने वाली है इसलिए बरवाला की भी इसमें हिस्सेदारी होनी चाहिए। तंवर ने कांग्रेस के घोषणा पत्र को अड़ंग-बड़ंग बताया कांग्रेस के घोषणा पत्र पर तंवर ने कहा कि जिसकी सरकार आनी होती है वह सोच समझकर लिखता है और जिसकी नहीं आनी होती वह कुछ भी अड़ंग-बड़ंग लिख देता है। इसलिए भाजपा के घोषणापत्र में जो गृहणियों के खाते में 2100 रुपए डलवाने की बात कही है वह सच है। तंवर ने कहा कि भ्रष्ट आदमी को जिताने के बजाए ईमानदार का साथ दें। कांग्रेस की सरकार सीएलयू की सरकार थी। जो रिश्तेदारों का घर भरेंगे वो बरवाला का कैसे घर भरेंगे। वोट काटू से नहीं नौकरी बेचू से बचकर रहें : गंगवा बरवाला के कृष्णा धर्मशाला में भाजपा के प्रदेश सह प्रभारी बिप्लब देव पहुंचे। बिप्लब देव ने बरवाला हलके को जितने के लिए कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र दिया। इस दौरान बरवाला प्रत्याशी रणबीर गंगवा और उकलाना प्रत्याशी अनूप धानक मौजूद रहे। इस मौके पर बरवाला प्रत्याशी रणबीर गंगवा ने कहा कि बरवाला में चुनाव एक तरफा है और लोगों का बहुत प्यार यहां मिल रहा है। गंगवा ने बताया कि दीपेंद्र हुड्डा यहां आए थे और एक कार्यक्रम में कह रहे थे। जिसमें उन्होंने कहा था कि वोट काटू से सावधान रहो। मैं लोगों से यह कहूंगा कि नौकरी बेचू से सावधान रहें। जिन्होंने अपने समय में नौकरियां बेचने का काम किया था, लोगों को धोखा देने का काम किया। इस कारण आज पूरे प्रदेश में कांग्रेस का ग्राफ नीचे जा रहा है और भाजपा का ग्राफ ऊपर जा रहा है। रणबीर गंगवा ने कहा कि कांग्रेस राज में किसानों की जमीन दफा 4 ओर 6 लगाकर बिल्डरों और दूसरे लोगों सुपुर्द कर दी। फसल खराब होने पर किसानों को 2-3 रुपए के चेक दिए गए। किसानों पर गोलियां चलाई गई। दलितों के घर जलाए गए, दलितों ने पलायन किया। कांग्रेस के समय में बुजुर्गों को 500 रुपए पेंशन देते थे, उसे क्यों नहीं बढ़ाया, भाजपा ने पेंशन 3 हजार रुपए की। कांग्रेस के समय में ट्रांसफर के लिए कर्मचारी दर-दर ठोंकरे खाते थे, भ्रष्टाचार होता था, भाजपा ने इसके लिए पॉलिसी बनाई। हरियाणा | दैनिक भास्कर
Related Posts
करनाल में करंट लगने से मजदूर की मौत:गन्ने के खेत में स्प्रे कर रहा था, हाई वोल्टेज तार से टकराई पंप की नोजल
करनाल में करंट लगने से मजदूर की मौत:गन्ने के खेत में स्प्रे कर रहा था, हाई वोल्टेज तार से टकराई पंप की नोजल करनाल जिले के मुसेपुर गांव में युवक की करंट लगने से मौत हो गई। युवक गन्ने के खेत में स्प्रे करने का काम कर रहा था। इसी दौरान हाई वोल्टेज तार से पम्प की नाली तारों से टकरा गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। परिजनों ने बिजली विभाग पर लापरवाही के आरोप लगाए है। सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव अपने कब्जे में ले लिया और पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मृतक के पिता राजकुमार ने बताया कि 20 अगस्त की दोपहर को निर्मल कुमार खेत में स्प्रे करने के लिए घर से निकला था। वह स्प्रे पंप लेकर गन्ने के खेत में घुस गया। उसे नहीं मालूम था कि इस खेत से बिजली की हाई वोल्टेज तार भी काफी नीचे से गुजर रही है। वह आगे बढ़ रहा था, तो अचानक उसका स्प्रे पंप की नोजल बिजली के तारों से टकरा गई और उसे बिजली का जोरदार झटका लगा। बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप आसपास के किसान मौके पर पहुंचे और गंभीर अवस्था में उसे करनाल के अस्पताल में लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने बताया कि बिजली विभाग की लापरवाही के कारण हादसा हुआ है। खेत मालिक ने कई बार शिकायत बिजली विभाग को ही थी, लेकिन विभाग की तरफ से कोई एक्शन नहीं लिया गया। परिजनों ने मुआवजे की मांग की है। इकलौता बेटा था निर्मल मुसेपुर गांव का 26 वर्षीय निर्मल कुमार घर का इकलौता बेटा था। उसके परिवार में उसका पिता, पत्नी और तीन साल का बेटा भी है। निर्मल की मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूटा है। कमाने वाला ही अब इस दुनिया से जा चुका है, ऐसे में परिवार के लिए आर्थिक परेशानी भी खड़ी होगी।
सिरसा में एक्सीडेंट में पुलिसकर्मी की मौत:करने बाइक को मारी टक्कर, हुडा चौकी में एसपीओ था
सिरसा में एक्सीडेंट में पुलिसकर्मी की मौत:करने बाइक को मारी टक्कर, हुडा चौकी में एसपीओ था हरियाणा के सिरसा में बाल भवन के पास एक तेज रफ्तार एक कार ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार पुलिस कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। सिविल लाइन थाना पुलिस ने साथी पुलिस कर्मचारी की शिकायत पर अज्ञात चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। बुधवार को शव का सिविल हॉस्पिटल में पोस्टमॉर्टम कराया गया। जानकारी के अनुसार हुडा पुलिस चौकी में तैनात एसपीओ हरजीत कुमार मंगलवार शाम को बाइक पर सवार होकर जा रहा थे। बाल भवन के पास एक तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मारी। जिससे हरजीत सड़क पर जा गिरा और कार चालक उसे कुचल दिया। इसके बाद चालक कार लेकर फरार हो गया। घटना के बाद काफी लोग वहां जमा हो गए। घायल हरजीत को इलाज के लिए प्राइवेट अस्पताल ले जाया गया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक हरजीत सिरसा के गांव दड़बी का रहने वाला था। बाल भवन के पास कार ने मारी टक्कर हुडा चौकी में तैनात एसआई कमल सिंह ने पुलिस को बताया कि वह शाम को सरकारी गाड़ी में जा रहा था। उसके सामने बाल भवन के पास तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मारी। कार चालक बाइक चालक को कुचलता हुआ फरार हो गया। उसने पास जाकर देखा तो हरजीत खून से लथपथ हालत में सड़क पर पड़ा था। पुलिस का कहना है कि अज्ञात चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही उसकी पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। कार का नंबर पता चल चुका है। दोपहर को शव का पोस्टमॉर्टम करके परिजनों को सौंप दिया गया।
हरियाणा-राजस्थान में लोको पायलटों को मिलेगी चाय-गर्म पानी:270 दिनों तक होगी सुविधा, ठंड को देखते हुए रेलवे बोर्ड का फैसला
हरियाणा-राजस्थान में लोको पायलटों को मिलेगी चाय-गर्म पानी:270 दिनों तक होगी सुविधा, ठंड को देखते हुए रेलवे बोर्ड का फैसला पहाड़ों पर बर्फबारी के कारण मैदानी इलाकों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। ठंड से बचने के लिए लोग जहां खुद ही इंतजाम कर रहे हैं, वहीं अब रेलवे भी यात्री सुविधाओं के साथ अपने कर्मचारियों का ख्याल रख रहा है। रेलवे ने अब अपने स्तर पर लोको पायलटों के लिए चाय और गर्म पानी की व्यवस्था की है। हर ट्रेन में लोको पायलटों को पीने के लिए चाय और गर्म पानी दिया जाएगा। पहले लोको पायलट अपने स्तर पर चाय और गर्म पानी की व्यवस्था करते थे। दरअसल, उत्तर-पश्चिम रेलवे के बीकानेर मंडल ने हरियाणा के हिसार-भिवानी और राजस्थान के चूरू और सूरतगढ़ रेलवे स्टेशनों पर यह सुविधा शुरू की है। ये सभी जगहें और इनके आसपास के इलाके बेहद ठंडे होते हैं और तापमान माइनस में चला जाता है। ऐसे में हजारों यात्रियों को लाने-ले जाने वाले लोको पायलटों को परेशानी न हो, इसके लिए रेलवे ने यह सुविधा देनी शुरू की है जो पूरी तरह से निशुल्क होगी। माल गाड़ी और सवारी गाड़ी दोनों में सुविधा रेलवे की ओर से क्लियर किया गया है कि मालगाड़ी और सवारी गाड़ी हर तरह के लोको पायलट को यह सुविधा दी जाएगी। यह सुविधा अगामी 270 दिनों तक जारी रहेगी। लोको पायलटों को सर्दी से राहत दिलाने एवं गाड़ी संचालन के दौरान लोको पायलटों को चुस्त रखने के उद्देश्य से चाय एवं आरओ का गुनगुना पानी दिया जा रहा है। हिसार और भिवानी का चयन इसलिए भी किया गया है क्योंकि यहां ट्रेनों का ठहराव बाकी स्टेशनों की बजाय अधिक रहता है ऐसे में लोको पायलट आराम से चाय या गर्म पानी पी सकते हैं। हिसार में तापमान 4.5 डिग्री पहुंचा, चलेगी शीतलहर आने वाले दिनों में हरियाणा और राजस्थान में शीतलहर चलने की संभावना है। हरियाणा के हिसार में न्यूनतम तापमान 4.5 डिग्री और राजस्थान के चूरू में तापमान 5.6 डिग्री रहा, जो सामान्य से कम है। हिसार, भिवानी, चूरू, सीकर और गंगानगर व आसपास के इलाकों में तापमान 0 डिग्री या उससे भी नीचे चला जाता है। मौसम विभाग ने इस बार भी कड़ाके की ठंड पड़ने का अनुमान जताया है।