पलवल में होटल मालिक को पीटा:कार में आए थे 6 लोग, देसी कट्टा और डंडों से मारा

पलवल में होटल मालिक को पीटा:कार में आए थे 6 लोग, देसी कट्टा और डंडों से मारा

पलवल में नेशनल हाईवे-19 पर स्थित गुलशन ढाबे पर रात में कार में आए हथियारबंद आधा दर्जन युवकों ने होटल मालिक के साथ मारपीट की। साथ ही जान से मारने की धमकी भी दी। झगड़े में होटल मालिक सहित दो आरोपी भी घायल हो गए। मुंडकटी थाना पुलिस ने गुलशन ढाबे के मालिक की शिकायत पर 6 के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर होटल पर पड़े मिले दो जिंदा कारतूस कब्जे में ले लिए है। थाना प्रभारी मुकेश कुमार के अनुसार, खटैला गांव निवासी विनोद ने दी शिकायत में कहा कि उसने नेशनल हाईवे-19 पर गुलशन ढाबा नाम से होटल खोला हुआ है। होटल पर रात करीब 11:20 बजे एक स्वीट कार आकर रूकी। कार में से खटैल गांव निवासी जीतू, अमित, सिद्धार्थ, सुंदर, भारत और वीरू निवासी तुमसरा उतरे। आरोप है कि आरोपी जीतू के हाथ में देसी कट्टा व अन्य के हाथों में डंडे थे। आरोपियों ने होटल पर आते ही उस पर डंडों से हमला कर जमीन पर गिराने के बाद लात-घूंसों से मारपीट कर घायल कर दिया। झगड़े का शोर सुनकर मौके पर खटैला गांव निवासी राम अवतार और मुनीत आ गए। जिसके बाद आरोपी उसे जान से मारने की धमकी देते हुए कहकर गए है कि आज तो तू बच गया है, आइंदा हम तुझे जान से खत्म कर देंगे। झगड़े में आरोपी सिद्धार्थ और अमित को भी चोट लगी है। आरोपियों के भागते समय दो कारतूस भी मौके पर गिर गए। झगड़े की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए जिला नागरिक अस्पताल भिजवा दिया। पुलिस ने मौके से दो जिंदा कारतूस भी बरामद कर कब्जे में ले लिए। पीड़ित ने शिकायत में कहा है कि ये कारतूस जीतू के पास से गिरे है। मुंडकटी थाना पुलिस ने विनोद की शिकायत पर उक्त सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। पलवल में नेशनल हाईवे-19 पर स्थित गुलशन ढाबे पर रात में कार में आए हथियारबंद आधा दर्जन युवकों ने होटल मालिक के साथ मारपीट की। साथ ही जान से मारने की धमकी भी दी। झगड़े में होटल मालिक सहित दो आरोपी भी घायल हो गए। मुंडकटी थाना पुलिस ने गुलशन ढाबे के मालिक की शिकायत पर 6 के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर होटल पर पड़े मिले दो जिंदा कारतूस कब्जे में ले लिए है। थाना प्रभारी मुकेश कुमार के अनुसार, खटैला गांव निवासी विनोद ने दी शिकायत में कहा कि उसने नेशनल हाईवे-19 पर गुलशन ढाबा नाम से होटल खोला हुआ है। होटल पर रात करीब 11:20 बजे एक स्वीट कार आकर रूकी। कार में से खटैल गांव निवासी जीतू, अमित, सिद्धार्थ, सुंदर, भारत और वीरू निवासी तुमसरा उतरे। आरोप है कि आरोपी जीतू के हाथ में देसी कट्टा व अन्य के हाथों में डंडे थे। आरोपियों ने होटल पर आते ही उस पर डंडों से हमला कर जमीन पर गिराने के बाद लात-घूंसों से मारपीट कर घायल कर दिया। झगड़े का शोर सुनकर मौके पर खटैला गांव निवासी राम अवतार और मुनीत आ गए। जिसके बाद आरोपी उसे जान से मारने की धमकी देते हुए कहकर गए है कि आज तो तू बच गया है, आइंदा हम तुझे जान से खत्म कर देंगे। झगड़े में आरोपी सिद्धार्थ और अमित को भी चोट लगी है। आरोपियों के भागते समय दो कारतूस भी मौके पर गिर गए। झगड़े की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए जिला नागरिक अस्पताल भिजवा दिया। पुलिस ने मौके से दो जिंदा कारतूस भी बरामद कर कब्जे में ले लिए। पीड़ित ने शिकायत में कहा है कि ये कारतूस जीतू के पास से गिरे है। मुंडकटी थाना पुलिस ने विनोद की शिकायत पर उक्त सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।   हरियाणा | दैनिक भास्कर