पलवल में नेशनल हाईवे-19 पर स्थित गुलशन ढाबे पर रात में कार में आए हथियारबंद आधा दर्जन युवकों ने होटल मालिक के साथ मारपीट की। साथ ही जान से मारने की धमकी भी दी। झगड़े में होटल मालिक सहित दो आरोपी भी घायल हो गए। मुंडकटी थाना पुलिस ने गुलशन ढाबे के मालिक की शिकायत पर 6 के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर होटल पर पड़े मिले दो जिंदा कारतूस कब्जे में ले लिए है। थाना प्रभारी मुकेश कुमार के अनुसार, खटैला गांव निवासी विनोद ने दी शिकायत में कहा कि उसने नेशनल हाईवे-19 पर गुलशन ढाबा नाम से होटल खोला हुआ है। होटल पर रात करीब 11:20 बजे एक स्वीट कार आकर रूकी। कार में से खटैल गांव निवासी जीतू, अमित, सिद्धार्थ, सुंदर, भारत और वीरू निवासी तुमसरा उतरे। आरोप है कि आरोपी जीतू के हाथ में देसी कट्टा व अन्य के हाथों में डंडे थे। आरोपियों ने होटल पर आते ही उस पर डंडों से हमला कर जमीन पर गिराने के बाद लात-घूंसों से मारपीट कर घायल कर दिया। झगड़े का शोर सुनकर मौके पर खटैला गांव निवासी राम अवतार और मुनीत आ गए। जिसके बाद आरोपी उसे जान से मारने की धमकी देते हुए कहकर गए है कि आज तो तू बच गया है, आइंदा हम तुझे जान से खत्म कर देंगे। झगड़े में आरोपी सिद्धार्थ और अमित को भी चोट लगी है। आरोपियों के भागते समय दो कारतूस भी मौके पर गिर गए। झगड़े की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए जिला नागरिक अस्पताल भिजवा दिया। पुलिस ने मौके से दो जिंदा कारतूस भी बरामद कर कब्जे में ले लिए। पीड़ित ने शिकायत में कहा है कि ये कारतूस जीतू के पास से गिरे है। मुंडकटी थाना पुलिस ने विनोद की शिकायत पर उक्त सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। पलवल में नेशनल हाईवे-19 पर स्थित गुलशन ढाबे पर रात में कार में आए हथियारबंद आधा दर्जन युवकों ने होटल मालिक के साथ मारपीट की। साथ ही जान से मारने की धमकी भी दी। झगड़े में होटल मालिक सहित दो आरोपी भी घायल हो गए। मुंडकटी थाना पुलिस ने गुलशन ढाबे के मालिक की शिकायत पर 6 के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर होटल पर पड़े मिले दो जिंदा कारतूस कब्जे में ले लिए है। थाना प्रभारी मुकेश कुमार के अनुसार, खटैला गांव निवासी विनोद ने दी शिकायत में कहा कि उसने नेशनल हाईवे-19 पर गुलशन ढाबा नाम से होटल खोला हुआ है। होटल पर रात करीब 11:20 बजे एक स्वीट कार आकर रूकी। कार में से खटैल गांव निवासी जीतू, अमित, सिद्धार्थ, सुंदर, भारत और वीरू निवासी तुमसरा उतरे। आरोप है कि आरोपी जीतू के हाथ में देसी कट्टा व अन्य के हाथों में डंडे थे। आरोपियों ने होटल पर आते ही उस पर डंडों से हमला कर जमीन पर गिराने के बाद लात-घूंसों से मारपीट कर घायल कर दिया। झगड़े का शोर सुनकर मौके पर खटैला गांव निवासी राम अवतार और मुनीत आ गए। जिसके बाद आरोपी उसे जान से मारने की धमकी देते हुए कहकर गए है कि आज तो तू बच गया है, आइंदा हम तुझे जान से खत्म कर देंगे। झगड़े में आरोपी सिद्धार्थ और अमित को भी चोट लगी है। आरोपियों के भागते समय दो कारतूस भी मौके पर गिर गए। झगड़े की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए जिला नागरिक अस्पताल भिजवा दिया। पुलिस ने मौके से दो जिंदा कारतूस भी बरामद कर कब्जे में ले लिए। पीड़ित ने शिकायत में कहा है कि ये कारतूस जीतू के पास से गिरे है। मुंडकटी थाना पुलिस ने विनोद की शिकायत पर उक्त सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। हरियाणा | दैनिक भास्कर
Related Posts
लोहारू में रातों रात उखाड़ दी सड़कें:अगस्त में मास्टिक लेयर से हुई थी तैयार; पब्लिक हेल्थ की कार्रवाई से लोगों में रोष
लोहारू में रातों रात उखाड़ दी सड़कें:अगस्त में मास्टिक लेयर से हुई थी तैयार; पब्लिक हेल्थ की कार्रवाई से लोगों में रोष हरियाणा के भिवानी के लोहारू में अगस्त माह में तत्कालीन मंत्री जेपी दलाल के प्रयासों से कस्बे में सवा करोड़ की लागत से विशेष तकलीक से मास्टिक लेयर चढ़ाकर सड़कों का सौन्दर्य करण करवाया गया था। उस समय उनकी तरफ से स्पष्ट निर्देश थे कि किसी भी विभाग को पाइपलाइन बिछाने को काम करना हो तो अभी कर ले। बाद में सड़कों को नहीं उखाड़ा जाएगा। लेकिन दो महीने बाद ही पाइपलाइन दबाने के लिए सड़क को उखाड़ा जा रहा है। लोगों में इससे रोष है। लोहारू में चार प्रमुख रोड देवीलाल चौक से रामलीला ग्राउंड तक, रामलील ग्राउंड से शहीद भगत सिंह चौक, शहीद भगत सिंह चौक से मंडी गेट व मंडी गेट से शास्त्री पार्क तक डामर से बने हुए थे। ये काफी समय से खस्ताहाल थे। सड़क पर पड़े गड्ढों से लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही थी। आए दिन लोगों को समस्याओं से दो चार होना पड़ता था। बरसात के मौसम में तो हालात बद बदतर हो जाते थे। अगस्त महीने में शहर की इस समस्या के समुचित समाधान के लिए प्रदेश के पूर्व वित्त मंत्री जेपी दलाल ने संज्ञान लेते हुए इन मार्गों को नई तकनीक मास्टिक लेयर से बनाने के निर्देश दिए थे और युद्ध स्तर पर कार्य को पूरा किया गया। परंतु केवल दो माह बीत जाने के बाद जनस्वास्थय विभाग द्वारा रातों रात सड़क का उखाड़ दिया गया है। इस पर प्रशासन ने चुप्पी साध रखी है। जनस्वास्थ्य विभाग की इस कार्रवाई को लेकर शहर के लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है कि आखिर प्रशासन इस प्रकार की लापरवाही कर लोगों को परेशानी में डालने का काम कैसे कर सकता है?
जींद में महिला के साथ दुष्कर्म- ब्लैकमेलिंग:कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिला मिटाई हवस; युवक के परिवार में था आना जाना
जींद में महिला के साथ दुष्कर्म- ब्लैकमेलिंग:कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिला मिटाई हवस; युवक के परिवार में था आना जाना हरियाणा के जींद जिले के पिल्लूखेड़ा थाना क्षेत्र की एक महिला को कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर उसका रेप करने के मामले में पिल्लूखेड़ा थाना पुलिस ने रेप, ब्लैकमेलिंग समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पिल्लूखेड़ा क्षेत्र की एक महिला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि गांव गांगोली निवासी अमित की उनके साथ पारिवारिक जान-पहचान थी। तीन जून 2023 को अमित ने उसे कोल्ड ड्रिंक नशीला पदार्थ पिला दिया और उसके साथ रेप किया। होश में आने के बाद उसने विरोध किया तो आरोपित ने उसे बुरा अंजाम भुगतने की धमकी दी। महिला ने बताया कि उस दौरान तो वह लोकलाज और डर के कारण चुप हो गई। लेकिन इसके बाद अमित ने उसे ब्लैकमेल कर उसका यौन शोषण करना शुरू कर दिया। पिल्लूखेड़ा थाना पुलिस ने महिला की शिकायत पर अमित के खिलाफ यौन शोषण समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
सोनीपत में युवक की पेट-छाती में घोंपा चाकू:कार के बाइक से टकराने पर हुआ विवाद; 7-8 युवकों ने पीटा, 2 घायल
सोनीपत में युवक की पेट-छाती में घोंपा चाकू:कार के बाइक से टकराने पर हुआ विवाद; 7-8 युवकों ने पीटा, 2 घायल हरियाणा के सोनीपत में कार से बाइक टच होने के बाद झगड़ा हो गया। बाइक सवार ने अपने 7-8 साथियों को बुला लिया और इसके बाद कार सवार दो युवकों को बुरी तरह से पीटा। एक युवक की छाती, कमर, टांग और पेट पर चाकू से वार किए गए। बीच बचाव आए उसके दोस्त बाएं हाथ पर चाकू मारा गया। दोनों को नागरिक अस्पताल में दाखिल कराया गया। एक की हालत गंभीर है और उसका निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। सोनीपत में फैज बाजार के रहने वाले दीपक कुमार ने पुलिस को बताया कि वह रात को 10 बजे अपने दोस्तों विभोर, मोनू, सागर छाबड़ा के साथ अपनी कार में खाना खाने के लिए सेक्टर 14 की मार्केट में गया था। वे अपनी कार को पार्क कर रहे थे। इतनी देर में सामने से एक मोटरसाइकिल पर युवक वहां पहुंचा। युवक की बाइक से उसकी कार टच हो गई। इसके बाद बाइक सवार ने उसे गालियां देनी शुरू कर दी। दीपक कुमार के अनुसार युवक कह रहा था कि उसकी बाइक में हुए नुकसान के पैसे दें। इसी बात को लेकर कहा सुनी हो गयी। इसके बाद 4-5 बाइकों पर सवार होकर उसके 7-8 साथी वहां पहुंच गए। युवकों ने आते ही उनके साथ मारपीट शुरू कर दी।सभी ने उन पर लात घुंसे बरसाए। उसने बताया कि इनमें से एक के पास चाकू भी था। उसने चाकू से उसके ऊपर कई वार किए। दीपक ने बताया कि उसने उसकी छाती, कमर, टांग और पेट पर चाकू से कई वार किए। उसका दोस्त मोनू उसे बचाने के लिए आया तो उसके हाथ पर भी चाकू चलाया गया। इसके बाद वहां लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। बाइक सवार युवक उनको जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। उसने बताया कि इन हमलावरों में से वह एक लड़के को पहचानता है, जिसका नाम संदीप दहिया है। घायल युवकों को नागरिक अस्पताल में दाखिल कराया गया। वहां डॉक्टर ने दीपक को रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया। परिजनों ने दीपक को बाद में शहर के एक निजी अस्पताल में दाखिल करा दिया। पुलिस ने उसके बयान के आधार पर संदीप दहिया व उसके साथियों के खिलाफ थाना सेक्टर 27 में धारा 190,191(3),115(2),127(2),351(2) BNS के तहत केस दर्ज कर लिया है।