<p style=”text-align: justify;”><strong>Rajasthan IAS Transfers:</strong> राजस्थान में 18 आईएएस अफसरों के तबादले हुए हैं वहीं 8 अफसरों को अतिरिक्त कार्यभार मिले हैं. चार जिलों के कलक्टर भी बदले गए. </p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Rajasthan IAS Transfers:</strong> राजस्थान में 18 आईएएस अफसरों के तबादले हुए हैं वहीं 8 अफसरों को अतिरिक्त कार्यभार मिले हैं. चार जिलों के कलक्टर भी बदले गए. </p> राजस्थान आगरा में शातिर अपराधी ‘अलीशेर’ की एक करोड़ से अधिक की संपत्ति कुर्क, 22 से ज्यादा केस हैं दर्ज
Related Posts
पूर्व क्रिकेटर हरभजन ने पाकिस्तानी क्रिकेटर कामरान को फटकारा:अर्शदीप सिंह पर की थी आपत्तिजनक टिप्पणी, बाद में सोशल मीडिया पर मांगी माफी
पूर्व क्रिकेटर हरभजन ने पाकिस्तानी क्रिकेटर कामरान को फटकारा:अर्शदीप सिंह पर की थी आपत्तिजनक टिप्पणी, बाद में सोशल मीडिया पर मांगी माफी पूर्व भारतीय क्रिकेटर और पंजाब में आप के लोकसभा सांसद हरभजन सिंह और पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर कामरान अकमल आमने सामने हैं। बीते दिन भारत पाकिस्तान के बीच हुए मैच के दौरान मिली हार से तलमिलाए कामरान अकमल ने भारतीय टीम के गेंदबाज अर्शदीप सिंह पर आपत्ति जनक टिप्पणी की थी। इस पर गुस्साए हरभजन सिंह ने कहा- लख दी लानत तेरे ते कामरान अकमल, अपना गंदा मुंह खोलने से पहले आपको सिखों का इतिहास जानना चाहिए। जब हमलावरों ने अपहरण किया तो हम सिखों ने अपनी मां-बहनों को बचाया, समय रात के 12 बजे थे। तुम्हें शर्म आनी चाहिए, किसी चीज के लिए आभारी रहो। कामरान ने 12 बजने को लेकर अर्शदीप पर की थी टिप्पणी
एक पाकिस्तानी टीवी शो के दौरान पूर्व क्रिकेटर कामरान ने आपत्ति जनक टिप्पणी करते हुए कहा था कि 12 बज चुके हैं। दरअसल सिख समुदाय को 12 बजे के कमेंट के जरिए नीचा दिखाने की कोशिश की जाती है। जबकि इस संदर्भ का काफी ऐतिहासिक कनेक्शन है। कामरान अकमल ने वह ऐतिहासिक संदर्भ समझे बिना ओछी हरकत की। इसी बात को लेकर हरभजन सिंह को गुस्सा आ गया और उन्होंने कामरान की क्लास लगा दी। हरभजन ने अपने एक्स अकाउंट पर कामरान को टैग कर उन पर जमकर भड़के। जिसके बाद कामरान को तुरंत माफी मांगनी पड़ी। कामरान ने हरभजन और अर्शदीप सिंह से मांगी माफी
पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर कामरान अकमल को डांट पड़ने के बाद उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर हरभजन और अर्शदीप सिंह से माफी भी मांगी। कामरान ने कहा- मैं अपनी हालिया टिप्पणियों पर बहुत खेद व्यक्त करता हूं। हरभजन सिंह और सिख समुदाय से ईमानदारी से माफी मांगता हूं। मेरे शब्द अनुचित और अपमानजनक थे। मैं दुनिया भर के सिखों का बहुत सम्मान करता हूं और मेरा कभी किसी को ठेस पहुंचाने का इरादा नहीं था। मैं सच में माफी चाहता हूं।
Rajasthan: वित्त मंत्री दीया कुमारी ने केंद्र और राज्य के बजट पर दिया बयान, बताई सरकार की प्राथमिकता
Rajasthan: वित्त मंत्री दीया कुमारी ने केंद्र और राज्य के बजट पर दिया बयान, बताई सरकार की प्राथमिकता <p style=”text-align: justify;”><strong>Rajasthan News:</strong> उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने कहा कि केन्द्र और राज्य दोनों के बजट का मुख्य उद्देश्य विकसित राजस्थान और विकसित भारत की मजबूत नींव रखना है. उन्होंने कहा कि युवाओं में कौशल विकास, रोजगार के अवसर और आधारभूत ढांचे को मजबूत करने से विकसित राजस्थान का लक्ष्य हासिल किया जा सकता है. दीया कुमारी ने कहा कि राजस्थान सरकार उसी दिशा में काम कर रही है. श्री खाटूश्याम मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष प्रताप सिंह चौहान ने उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी से मुलाकात की.</p>
<p style=”text-align: justify;”>मुलाकात के दौरान मंदिर समिति के पदाधिकारी भी मौजूद रहे. प्रताप सिंह चौहान ने श्री खाटूश्याम मंदिर में सुविधाओं को विकसित करने के लिए 100 करोड़ रुपये पैकेज की घोषणा पर उपमुख्यमंत्री का धन्यवाद किया. इंडियन हेरिटेज होटल एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने भी उपमुख्यमंत्री से मुलाकात कर राज्य में पर्यटन को गति देने के लिए बजट में की गई घोषणाओं का आभार जताया. मंत्री अविनाश गहलोत ने जैतारण और ब्यावर विधानसभा और कोटा-दक्षिण से विधायक संदीप शर्मा ने बजट में की गयी घोषणाओं के लिए उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी का धन्यवाद किया. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>हुडको के साथ एमओयू</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की अध्यक्षता में आज राजस्थान सरकार ने हुडकों के साथ एक एमओयू पर हस्ताक्षर किये. इस मौके पर उपमुख्यमंत्री और वित्त मंत्री दीया कुमारी, जल संसाधन विकास मंत्री कन्हैयालाल चौधरी और ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर भी मौजूद रहे. वित्त मंत्री ने एमओयू को विकास के लिए मील का पत्थर बताया. </p>
<p style=”text-align: justify;”><br /><img src=”https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/24/108db11ccc45c7e4b8ca34a8966145711721844170701211_original.jpg” /></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>बिजली में आएगा बदलाव </strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>रिन्यू हंस ऊर्जा प्राइवेट लिमिटेड के साथ भी राजस्थान की पॉवर डिस्कॉम और ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड का अगले 25 साल के लिए पॉवर परचेज एग्रीमेन्ट हुआ. प्रोजेक्ट की खास बात है कि बिजली की कीमत 2.18 रुपये प्रति यूनिट है, जो देश में अब तक की सबसे कम दर है. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a title=”जयपुर में सफाईकर्मी धरने पर, चरमराई सफाई- व्यवस्था, जानें क्या है इनकी मांगे?” href=”https://www.abplive.com/states/rajasthan/jaipur-safai-karamchari-strike-system-has-broken-down-demands-have-not-been-accepted-yet-ann-2745129″ target=”_self”>जयपुर में सफाईकर्मी धरने पर, चरमराई सफाई- व्यवस्था, जानें क्या है इनकी मांगे?</a></strong></p>
पीड़ित परिवार बोला- नसीम विधायक बनीं तो हमें खतरा:इरफान सोलंकी ने जहां आग लगाई, 2 साल बाद भी राख वैसी ही पड़ी
पीड़ित परिवार बोला- नसीम विधायक बनीं तो हमें खतरा:इरफान सोलंकी ने जहां आग लगाई, 2 साल बाद भी राख वैसी ही पड़ी ‘सपा ने यह ठीक नहीं किया। सोलंकी परिवार ने हमें बहुत सताया है। अगर वो फिर से विधायक बन गए, तो हमारे परिवार के लिए खतरा बना रहेगा। मुझे भाजपा कहेगी, तो मैं उनके लिए सीसामऊ में प्रचार करूंगी। भाजपा ने मेरा खूब साथ दिया है।’ यह कहते हुए नजीर फातिमा का गला भर आता है। नजीर उस केस की पीड़िता हैं, जिसके चलते कानपुर के सीसामऊ से विधायक इरफान सोलंकी की विधायकी चली गई। उन्हें 7 साल की जेल हुई। अब यहां उपचुनाव होने हैं। सपा ने इरफान सोलंकी की पत्नी नसीम सोलंकी को उम्मीदवार घोषित किया है। इस केस को 2 साल होने वाले हैं। दैनिक भास्कर की टीम उस प्लॉट पर पहुंची, जहां से विवाद शुरू हुआ। आज भी प्लॉट पर उस रात की आगजनी के निशान (राख) मौजूद हैं। हमने नजीर और उनके बेटे से बात की। उन्होंने क्या-कुछ कहा, पढ़िए, पूरी रिपोर्ट… एक नजर पूरे मामले पर तारीख- 7 नवंबर 2022, जगह- सीसामऊ की डिफेंस कॉलोनी का पॉश इलाका। रात के करीब 8 बजे यहां आगजनी की गई। इरफान सोलंकी और उनके भाई रिजवान सोलंकी ने नजीर फातिमा के घर पर आग लगा दी। मामले में दोनों भाइयों को नामजद किया गया। केस दर्ज हुआ। इरफान और रिजवान को जेल भेजा गया। 2024 में दोनों को सजा सुनाई गई। अब प्लॉट की मौजूदा स्थिति जानते हैं… 500 गज का प्लॉट, इसकी दीवार से सटा विधायक का मकान
जिस प्लॉट के लिए आगजनी की गई। वह कॉर्नर की 500 वर्ग गज जमीन है। इसके ठीक बगल की दीवार इरफान के भाई रिजवान सोलंकी के मकान से सटी है। प्लॉट के गेट पर हमें सबसे पहले पीड़िता नजीर फातिमा के बेटे शमशुल मिले। वह हमें प्लॉट के अंदर ले गए। प्लॉट के चारों और टूटी बाउंड्रीवॉल दिख रही थी। लकड़ी के ऊपर काली तिरपाल डालकर एक गेट लगाया गया है। 500 गज के एक छोटे हिस्से में नजीर फातिमा टूटे मकान में रहती हैं। मकान में आज भी आगजनी वाले दिन के निशान मौजूद हैं। आगजनी के बाद की राख भी नहीं हटाई गई है। प्लॉट के बड़े हिस्से में घास-फूस और पेड़ हैं। नजीर फातिमा के परिवार का कोई न कोई सदस्य हर वक्त यहां मौजूद रहता है। हमें राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है
क्या तुम्हें यहां रहते हुए डर लगता है? शमशुल ने कहा- हम लोगों का पॉलिटिक्स से कोई लेना-देना नहीं है। बस हम ये कह सकते हैं कि कोई भी गरीबों के ऊपर अत्याचार न करें। अब आगे की राजनीति जो लोग भी करेंगे, वो सब समझ चुके हैं कि क्या गलत और क्या सही है। अब हमें किसी का डर नहीं है। शमशुल ने कहा- पुलिस ने जो कार्रवाई की, वो सही हुई। 2 साल का समय बीत चुका है। उस वक्त सब कुछ जल गया, हमारे बच्चे खुले आसमान के नीचे रहते थे। तबीयत तक खराब हो गई। हमने कैसी-कैसी परेशानियां उठाई हैं। बयां नहीं कर सकते। बाहुबली के सामने कोई नहीं खड़ा होता
शमशुल ने कहा- जिस रात घटना को अंजाम दिया गया। मुझे किसी ने सूचना नहीं दी। घर लौटे तो पता चला कि प्लॉट में आग लगा दी है। मौके पर विधायक इरफान और उनके भाई के साथ कई लोग खड़े थे। लेकिन कोई कुछ नहीं बोला। यहां आसपास सभी लोगों ने देखा, लेकिन सब शांत रहे। बाहुबली के आगे कोई भी नहीं खड़ा होता। सिर पर कफन बांधकर लड़े, डर लगा रहता है
नजीर फातिमा के बेटे ने कहा- वो लोग सब कुछ लूटने के बाद भी खड़े रहे। हमने तो सिर पर कफन बांध कर पूरी लड़ाई लड़ी। डर बहुत था, आज भी है और कल भी रहेगा। क्योंकि दुश्मन-दुश्मन ही रहता है। उन्होंने हमेशा से ही अत्याचार किया है। हम क्या उम्मीद रखे कि वो सुधर जाएंगे। मां बहुत बीमार है, बस दाल-रोटी चल रही
शमशुल ने बताया- मेरी मां की तबीयत बहुत खराब है। हर पल डर लगा रहता है कि कब क्या हो जाए। दाल-रोटी चल रही है। हम लोग रोज कमाने-खाने वाले हैं। भाजपा की तारीफ करते हुए शमशुल ने कहा- और सरकारें भी रहीं, लेकिन उन्होंने कभी नहीं समझा। गरीबों की लड़ाई भाजपा ने लड़ी। भाजपा का कोई भी प्रत्याशी सीसामऊ से लड़ेगा, हम उसी का प्रचार करेंगे। पीड़िता बोली- ऊपर वाला सब देख रहा है
पीड़िता नजीर फातिमा मौके पर नहीं मिली तो शमशुल ने मां से फोन पर बात कराई। दैनिक भास्कर के सवालों को फोन पर जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी ने ये ठीक नहीं किया। वो फिर विधायक बन गए तो हमारे परिवार को खतरा बना रहेगा। नजीर फातिमा ने कहा- सोलंकी परिवार ने हमको खूब सताया है। उन लोगों ने मेरी जिंदगी नरक कर दी। मुझे भाजपा कहेगी तो सीसामऊ में उनके लिए प्रचार करने जरूर जाऊंगी। भाजपा ने मेरा खूब साथ दिया। आखिर क्यों इस प्लॉट पर आग लगाई गई?
पूर्व विधायक इरफान सोलंकी के भाई रिजवान सोलंकी का 3 मंजिला आलीशान मकान विवादित प्लॉट के ठीक बगल में हैं। रिजवान प्लॉट पर गार्डन बनाना चाहते थे। हालांकि, रिजवान ने हमेशा दावा किया कि यह प्लॉट उन्होंने KDA से खरीदा था। प्लॉट के एक चौथाई हिस्से में करीब 2 फीट की दीवार है, जिस पर पहले रिजवान का कब्जा था। अब प्लॉट पूरी तरह नजीर फातिमा के कब्जे में है। मौजूदा समय में प्लॉट की कीमत करीब 5 करोड़ रुपए है। जानिए, आगजनी में नजीर ने क्या कुछ खोया
नजीर फातिमा ने 8 नवंबर, 2022 को जाजमऊ थाने में इरफान, रिजवान समेत अन्य के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस को बताया था कि साजिश के तहत उसके अस्थाई घर को तबाह कर दिया गया। ताकि वह घर छोड़कर भाग जाए और विधायक परिवार उस पर कब्जा कर ले। आग से गृहस्थी, फ्रिज, टीवी, सिलेंडर और बाकी सामान जल गया था। पुलिस ने जांच में शौकत, शरीफ और इजराइल आटावाला, अनूप यादव, महबूब आलम, शमशुद्दीन, एजाजुद्दीन, मो. एजाज, मुर्सलीन भोलू और शकील चिकना को इस केस में आरोपी बनाया। इरफान और रिजवान समेत सभी दोषी इस समय में जेल में हैं। इरफान और रिजवान को सजा सुनाई जा चुकी है। 17 साल तक विधायक रहे इरफान सोलंकी
इरफान सोलंकी राजस्थान के अजमेर में 5 जून, 1979 को हाजी मुश्ताक सोलंकी के घर जन्मे। राजनीति इरफान को विरासत में मिली। उनके पिता मुश्ताक सोलंकी मुलायम सिंह यादव के काफी करीबी रहे। अपने पिता की राजनीतिक विरासत को आगे बढ़ाते हुए सोलंकी ने पहली बार साल 2007 में उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में आर्य नगर सीट से विधानसभा चुनाव लड़ा। वह इस चुनाव में सपा को जीत दिलाने में सफल रहे। इसके बाद 2012 में और 2017 की मोदी लहर में भी सोलंकी को कोई हरा नहीं पाया। ——————————————- यह भी पढ़ें ‘कानपुर IIT ने लावारिस की तरह भेजी बेटी की लाश’:PhD स्कॉलर प्रगति के ताऊ बोले- हमें जानना है कि बिटिया ने ऐसा क्यों किया? कानपुर IIT में PhD स्कॉलर प्रगति ने सुसाइड कर लिया। परिजनों ने आईआईटी प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाया है। घरवालों का कहना है- हमें देर से सूचना दी गई। बेटी की लाश को लावारिस की तरह लादकर घर भेज दिया। किसी ने उसे हाथ तक नहीं लगाया। ऐसा लग रहा था, जैसे वो यहां की स्टूडेंट ही नहीं है। पढ़िए पूरी खबर…