<p style=”text-align: justify;”><strong>Anuj Pratap Singh Encounter Case:</strong> उत्तर प्रदेश में इन दिनों अनुज प्रताप सिंह एनकाउंटर पर जोरदार सियासत हो रही है. समाजवादी पार्टी ने एनकाउंटर पर सवाल उठाए हैं. समाजवादी पार्टी ने एक्स पर अनुज की बहन का एक वीडियो शेयर किया है, अनुज की बहन ने एनकाउंटर पर सवाल खड़े किये हैं. सपा प्रमुख ने कहा कि, सबसे कमज़ोर लोग एनकाउंटर को अपनी शक्ति मानते हैं. किसी का भी फ़र्ज़ी एनकाउंटर नाइंसाफ़ी है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>अखिलेश यादव ने आगे कहा कि, ‘हिंसा और रक्त से यूपी की छवि को घूमिल करना यूपी के भविष्य के विरूद्ध एक बड़ा षड्यंत्र है. आज के सत्ताधारी जानते हैं कि वो भविष्य में फिर कभी वापस नहीं चुने जाएंगे. इसीलिए वो जाते-जाते यूपी में ऐसे हालत पैदा कर देना चाहते हैं कि यूपी में कोई प्रवेश-निवेश ही न करे. यूपी की जागरूक जनता ने जिस तरह <a title=”लोकसभा चुनाव” href=”https://www.abplive.com/topic/lok-sabha-election-2024″ data-type=”interlinkingkeywords”>लोकसभा चुनाव</a> में भाजपा को हराया है, भाजपाई उसी का बदला ले रहे हैं. जिनका ख़ुद का कोई भविष्य नहीं होता, वही भविष्य बिगाड़ते हैं.'</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>अनुज की बहन ने एनकाउंटर पर उठाए सवाल</strong><br />एनकाउंटर पर बोलते हुए अनुज की बहन ने कहा कि, जो वर्दी दी गई है उसका गलत फायदा न उठाएं. जिसके 36 केस हैं उसका भी एनकाउंटर करवा देतें है और जिसका एक केस है, बेगुनाह है उसका भी एनकाउंटर करवा दिए हैं. मांग की है कि, यदि इसमें 14-15 लोग भी शामिल हैं तो सबका एनकाउंटर होना चाहिये. ये कानून वास्तव में अंधा है, कोई इंसाफ नहीं मिल रहा है. </p>
<blockquote class=”twitter-tweet” data-media-max-width=”560″>
<p dir=”ltr” lang=”hi”>शोक में डूबी एक बहन के आँसू जो शब्द बनकर सबको झकझोर रहे हैं लेकिन हृदयहीन व असंवेदनशील लोगों के लिए इनका कोई महत्व नहीं है। <a href=”https://t.co/GC4i9t5NiX”>pic.twitter.com/GC4i9t5NiX</a></p>
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) <a href=”https://twitter.com/yadavakhilesh/status/1838195864637981038?ref_src=twsrc%5Etfw”>September 23, 2024</a></blockquote>
<p>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”>अनुज की बहन ने भावुक होकर कहा कि, हमारी मां भी नहीं है, हमारे पिता हैं अगर उन्हें कुछ हो गया तो हमारा कौन होगा. भाई सहारा था तो उसका भी एनकाउंटर कर दिया. कहा कि जो हो रहा है वह बहुत गलत हो रहा है. कहा कि अगर कोई गुनाह करता है तो उसकी सजा कोर्ट देता है न कि पुलिस ऐसे एनकाउंटर कर देगी. उन्होंने एनकाउंटर पर पुलिस के बयान पर भी सवाल उठाए हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>ये भी पढ़ें: <a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/up-by-election-samajwadi-party-accused-of-changing-muslim-yadav-blo-before-election-2789750″><strong>यूपी उपचुनाव से पहले सपा के दावे से मची हलचल, मुस्लिम और यादव BLO बदलने का आरोप</strong></a></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Anuj Pratap Singh Encounter Case:</strong> उत्तर प्रदेश में इन दिनों अनुज प्रताप सिंह एनकाउंटर पर जोरदार सियासत हो रही है. समाजवादी पार्टी ने एनकाउंटर पर सवाल उठाए हैं. समाजवादी पार्टी ने एक्स पर अनुज की बहन का एक वीडियो शेयर किया है, अनुज की बहन ने एनकाउंटर पर सवाल खड़े किये हैं. सपा प्रमुख ने कहा कि, सबसे कमज़ोर लोग एनकाउंटर को अपनी शक्ति मानते हैं. किसी का भी फ़र्ज़ी एनकाउंटर नाइंसाफ़ी है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>अखिलेश यादव ने आगे कहा कि, ‘हिंसा और रक्त से यूपी की छवि को घूमिल करना यूपी के भविष्य के विरूद्ध एक बड़ा षड्यंत्र है. आज के सत्ताधारी जानते हैं कि वो भविष्य में फिर कभी वापस नहीं चुने जाएंगे. इसीलिए वो जाते-जाते यूपी में ऐसे हालत पैदा कर देना चाहते हैं कि यूपी में कोई प्रवेश-निवेश ही न करे. यूपी की जागरूक जनता ने जिस तरह <a title=”लोकसभा चुनाव” href=”https://www.abplive.com/topic/lok-sabha-election-2024″ data-type=”interlinkingkeywords”>लोकसभा चुनाव</a> में भाजपा को हराया है, भाजपाई उसी का बदला ले रहे हैं. जिनका ख़ुद का कोई भविष्य नहीं होता, वही भविष्य बिगाड़ते हैं.'</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>अनुज की बहन ने एनकाउंटर पर उठाए सवाल</strong><br />एनकाउंटर पर बोलते हुए अनुज की बहन ने कहा कि, जो वर्दी दी गई है उसका गलत फायदा न उठाएं. जिसके 36 केस हैं उसका भी एनकाउंटर करवा देतें है और जिसका एक केस है, बेगुनाह है उसका भी एनकाउंटर करवा दिए हैं. मांग की है कि, यदि इसमें 14-15 लोग भी शामिल हैं तो सबका एनकाउंटर होना चाहिये. ये कानून वास्तव में अंधा है, कोई इंसाफ नहीं मिल रहा है. </p>
<blockquote class=”twitter-tweet” data-media-max-width=”560″>
<p dir=”ltr” lang=”hi”>शोक में डूबी एक बहन के आँसू जो शब्द बनकर सबको झकझोर रहे हैं लेकिन हृदयहीन व असंवेदनशील लोगों के लिए इनका कोई महत्व नहीं है। <a href=”https://t.co/GC4i9t5NiX”>pic.twitter.com/GC4i9t5NiX</a></p>
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) <a href=”https://twitter.com/yadavakhilesh/status/1838195864637981038?ref_src=twsrc%5Etfw”>September 23, 2024</a></blockquote>
<p>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”>अनुज की बहन ने भावुक होकर कहा कि, हमारी मां भी नहीं है, हमारे पिता हैं अगर उन्हें कुछ हो गया तो हमारा कौन होगा. भाई सहारा था तो उसका भी एनकाउंटर कर दिया. कहा कि जो हो रहा है वह बहुत गलत हो रहा है. कहा कि अगर कोई गुनाह करता है तो उसकी सजा कोर्ट देता है न कि पुलिस ऐसे एनकाउंटर कर देगी. उन्होंने एनकाउंटर पर पुलिस के बयान पर भी सवाल उठाए हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>ये भी पढ़ें: <a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/up-by-election-samajwadi-party-accused-of-changing-muslim-yadav-blo-before-election-2789750″><strong>यूपी उपचुनाव से पहले सपा के दावे से मची हलचल, मुस्लिम और यादव BLO बदलने का आरोप</strong></a></p> उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड ‘सबूत मिटाने की कोशिश…’, बदलापुर कांड के आरोपी के एनकाउंटर पर विपक्ष ने उठाए सवाल