हरियाणा की रेवाड़ी सीट से कांग्रेस प्रत्याशी और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव के दामाद चिरंजीव राव का चुनावी प्रचार के दौरान विरोध हुआ। गिंदोखर गांव में कुछ युवकों ने उन्हें गांव से वापस जाने के नारे लगाए। इतना ही नहीं उनसे विकास कार्यों को लेकर तीखे सवाल भी पूछे। काफी देर हंगामे के बाद कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने विरोध करने वाले युवकों को धक्के देकर कार्यक्रम से निकाल दिया। हालांकि इस दौरान कुछ देर के लिए माहौल काफी गहमागहमी वाला हो गया। दरअसल, सोमवार दोपहर को चिरंजीव राव का गिंदोखर गांव के पंचायत घर में कार्यक्रम था। वे चुनाव में खुद को वोट देने की अपील करने के लिए ग्रामीणों के बीच पहुंचे थे। कार्यक्रम में काफी भीड़ भी थी। तभी गांव गिंदोखर के ही रहने वाले अजय यादव, विकास, प्रवीण, देवेंद्र सहित अन्य युवक भी कार्यक्रम में पहुंच गए। चिरंजीव राव जब ग्रामीणों को संबोधित करने लगे तो युवकों ने गांव के विकास कार्यों को लेकर उनसे तीखे सवाल पूछने शुरू कर दिए। इसके बाद माहौल गरमा गया। कार्यक्रम में मौजूद कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने उन्हें कार्यक्रम से बाहर निकाल दिया। इस दौरान विरोध करने वाले युवकों ने चिरंजीव को गांव से वापस जाने के लिए नारेबाजी भी की। विरोध करने वाले अजय यादव ने कहा ‘चिरंजीव राव 2019 में विधायक चुने गए थे। इसके बाद पहली बार वह उनके गांव में 26 नवंबर 2023 को आए और गिंदोखर-जाडरा के कच्चे रास्ते का शिलान्यास करके चले गए। विधायक ने कहा कि उनकी पार्टी की सरकार नहीं है। इसके बावजूद वह अपने विधायक कोटे से 16 लाख रुपए दिलवाकर इस सड़क का निर्माण कार्य करवा रहे हैं। लेकिन 10 महीने बाद भी इस सड़क का निर्माण कार्य नहीं हुआ है। विधायक से जब पूछा गया तो बोले-मेरा काम पैसे दिलवाने का था। हमारी सरकार नहीं है। सरकार आएगी तो बनवा भी देंगे।’ अजय के मुताबिक, हमने विधायक से ये भी पूछा कि हमें ये ही बता दीजिए कि जो 16 लाख रुपए आपने विधायक कोटे से दिलवाए आखिर वो किसके पास गए हैं। लेकिन उनके पास कोई जवाब नहीं था। मेरी पत्नी पूनम गांव की पंचायत में पंच हैं। हमें हमारे जनप्रतिनिधि से गांव के विकास से जुड़े मामले में सवाल पूछने का हक है। उसके बावजूद चिरंजीव राव से जुड़े कांग्रेस के कुछ कार्यकर्ताओं ने हमें धक्के देकर कार्यक्रम से बाहर निकाल दिया। 2019 में पहली बार विधायक बने थे चिरंजीव राव बता दें कि चिरंजीव राव के पिता कैप्टन अजय सिंह यादव इसी सीट से 6 बार विधायक रह चुके हैं। 2019 में चिरंजीव राव ने खुद चुनाव लड़ा था। अपने पहले ही चुनाव में चिरंजीव राव ने जीत दर्ज की थी। कांग्रेस ने दूसरी बार चिरंजीव राव को इस बार चुनावी मैदान में उतारा है। इस सीट पर बीजेपी और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला है। हरियाणा की रेवाड़ी सीट से कांग्रेस प्रत्याशी और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव के दामाद चिरंजीव राव का चुनावी प्रचार के दौरान विरोध हुआ। गिंदोखर गांव में कुछ युवकों ने उन्हें गांव से वापस जाने के नारे लगाए। इतना ही नहीं उनसे विकास कार्यों को लेकर तीखे सवाल भी पूछे। काफी देर हंगामे के बाद कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने विरोध करने वाले युवकों को धक्के देकर कार्यक्रम से निकाल दिया। हालांकि इस दौरान कुछ देर के लिए माहौल काफी गहमागहमी वाला हो गया। दरअसल, सोमवार दोपहर को चिरंजीव राव का गिंदोखर गांव के पंचायत घर में कार्यक्रम था। वे चुनाव में खुद को वोट देने की अपील करने के लिए ग्रामीणों के बीच पहुंचे थे। कार्यक्रम में काफी भीड़ भी थी। तभी गांव गिंदोखर के ही रहने वाले अजय यादव, विकास, प्रवीण, देवेंद्र सहित अन्य युवक भी कार्यक्रम में पहुंच गए। चिरंजीव राव जब ग्रामीणों को संबोधित करने लगे तो युवकों ने गांव के विकास कार्यों को लेकर उनसे तीखे सवाल पूछने शुरू कर दिए। इसके बाद माहौल गरमा गया। कार्यक्रम में मौजूद कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने उन्हें कार्यक्रम से बाहर निकाल दिया। इस दौरान विरोध करने वाले युवकों ने चिरंजीव को गांव से वापस जाने के लिए नारेबाजी भी की। विरोध करने वाले अजय यादव ने कहा ‘चिरंजीव राव 2019 में विधायक चुने गए थे। इसके बाद पहली बार वह उनके गांव में 26 नवंबर 2023 को आए और गिंदोखर-जाडरा के कच्चे रास्ते का शिलान्यास करके चले गए। विधायक ने कहा कि उनकी पार्टी की सरकार नहीं है। इसके बावजूद वह अपने विधायक कोटे से 16 लाख रुपए दिलवाकर इस सड़क का निर्माण कार्य करवा रहे हैं। लेकिन 10 महीने बाद भी इस सड़क का निर्माण कार्य नहीं हुआ है। विधायक से जब पूछा गया तो बोले-मेरा काम पैसे दिलवाने का था। हमारी सरकार नहीं है। सरकार आएगी तो बनवा भी देंगे।’ अजय के मुताबिक, हमने विधायक से ये भी पूछा कि हमें ये ही बता दीजिए कि जो 16 लाख रुपए आपने विधायक कोटे से दिलवाए आखिर वो किसके पास गए हैं। लेकिन उनके पास कोई जवाब नहीं था। मेरी पत्नी पूनम गांव की पंचायत में पंच हैं। हमें हमारे जनप्रतिनिधि से गांव के विकास से जुड़े मामले में सवाल पूछने का हक है। उसके बावजूद चिरंजीव राव से जुड़े कांग्रेस के कुछ कार्यकर्ताओं ने हमें धक्के देकर कार्यक्रम से बाहर निकाल दिया। 2019 में पहली बार विधायक बने थे चिरंजीव राव बता दें कि चिरंजीव राव के पिता कैप्टन अजय सिंह यादव इसी सीट से 6 बार विधायक रह चुके हैं। 2019 में चिरंजीव राव ने खुद चुनाव लड़ा था। अपने पहले ही चुनाव में चिरंजीव राव ने जीत दर्ज की थी। कांग्रेस ने दूसरी बार चिरंजीव राव को इस बार चुनावी मैदान में उतारा है। इस सीट पर बीजेपी और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला है। हरियाणा | दैनिक भास्कर
Related Posts
करनाल में करंट से रिटायर्ड सूबेदार की मौत:कूलर का तार जोड़ते समय आई बिजली, छत पर फैला करंट; अस्पताल में तोड़ा दम
करनाल में करंट से रिटायर्ड सूबेदार की मौत:कूलर का तार जोड़ते समय आई बिजली, छत पर फैला करंट; अस्पताल में तोड़ा दम हरियाणा के करनाल के कर्ण विहार में एक रिटायर्ड सूबेदार की करंट लगने से मौत हो गई। सूबेदार अपने मुंह से कूलर की मोटर का तार छील रहा था और जैसे ही उसने तार छीलकर हटाया तो अचानक लाइट आ गई, उस समय तार उसके हाथ में था। जिससे उसे करंट का जोरदार झटका लगा और उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस में रखवा दिया। आज दोपहर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। घर पर चल रहा था निर्माण कार्य कर्ण विहार निवासी 51 वर्षीय रिटायर्ड सूबेदार राजेश कुमार के घर पर निर्माण कार्य चल रहा है। मृतक के भाई ने बताया कि कल शाम बारिश के कारण छत पर पानी भर गया था। छत से पानी निकालने के लिए उसने कूलर में इस्तेमाल होने वाले मोटर पंप का इस्तेमाल करना चाहा। जब उसने मोटर पंप लगाकर उसका तार बिजली के सर्किट में लगाया। उसने स्विच भी ऑन किया, लेकिन उस समय लाइट नहीं थी। पानी के कारण पूरी छत को करंट लग गया जब राजेश पंप की तार को मुंह से छील रहा था, उस समय लाइट नहीं थी। उसे शायद पता नहीं था कि लाइट कभी भी आ सकती है और वही हुआ। जैसे ही उसने तार को छीलकर हाथ में पकड़ा, तार का अगला हिस्सा उसके हाथ को छू गया, तभी उसे करंट लग गया और वह बेहोश हो गया। तार नीचे गिर गई और नीचे छत पर पानी भर गया और पूरी छत पर करंट फैल गया। उसे तुरंत करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। राजेश कुमार मूल रूप से घरौंडा के गुढ़ा गांव का रहने वाला था। उसके दो बेटे हैं। उसका एक बेटा सेना में सेवारत है और दूसरा कनाडा गया हुआ है। सेना में तैनात बेटे को सूचना दे दी गई है और वह वहां से वापस आ रहा है। पूरा परिवार शोक में है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया सेक्टर 32,33 थाना पुलिस ने आज शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। जांच अधिकारी ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।
करनाल में खड़े ट्रक से टकराई बाइक:1 युवक की मौत, दूसरा गंभीर, खेत से लौट रहे थे दोनों भाई
करनाल में खड़े ट्रक से टकराई बाइक:1 युवक की मौत, दूसरा गंभीर, खेत से लौट रहे थे दोनों भाई हरियाणा के करनाल में गगसीना गांव के पास एक बाइक ट्रक से टकरा गई। बाइक सवार दो युवकों में से एक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक अपनी मौसी के बेटे के साथ खेत से घर लौट रहा था। आरोप है कि ट्रक खराब हालत में खड़ा था और ट्रक चालक ने कोई रिफ्लेक्टर भी नहीं लगाया था। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। खेत से घर लौट रहा था मृतक गांव गगसीना निवासी आजाद और उसके बुआ का लड़का अटावाला निवासी कुलदीप बीती रात करीब साढ़े नौ बजे बाइक पर खेत से घर लौट रहे थे। आजाद का बड़ा भाई कुलदीप भी दूसरी बाइक पर उनके पीछे-पीछे आ रहा था। कुलदीप और आजाद स्प्लेंडर बाइक पर सवार थे। जैसे ही वे गांव के पास पहुंचे तो सड़क पर एक ट्रक खराब हालत में खड़ा था। इस ट्रक में न तो लाइट जल रही थी और न ही कोई चेतावनी संकेत था। मृतक के भाई कुलदीप ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि सामने से वाहन आ रहे थे और उनकी लाइट के कारण आगे कुछ दिखाई नहीं दे रहा था। ट्रक चालक ने कोई रिफ्लेक्टर भी नहीं लगाया था। जिसके कारण आजाद की बाइक सीधे ट्रक के पिछले हिस्से में जा घुसी। आजाद की मौत, कुलदीप घायल हादसा इतना भीषण था कि आजाद की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कुलदीप गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद मौके पर लोग जमा हो गए और ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। कुलदीप ने बताया कि आजाद की सांसें चल रही थीं। उसे निजी वाहन से करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने आजाद को मृत घोषित कर दिया। जबकि कुलदीप का इलाज चल रहा है। ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज मुनक थाने के हेड कांस्टेबल बोहड़ सिंह ने बताया कि बाइक की टक्कर ट्रक से हुई है। एक युवक आजाद की मौके पर ही मौत हो गई और कुलदीप घायल है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
रेवाड़ी में चालान काटने पर मचा बवाल:व्यापारियों ने बाजार बंद किया; नगर परिषद टीम पर नियमों के खिलाफ कार्रवाई करने का आरोप
रेवाड़ी में चालान काटने पर मचा बवाल:व्यापारियों ने बाजार बंद किया; नगर परिषद टीम पर नियमों के खिलाफ कार्रवाई करने का आरोप हरियाणा के रेवाड़ी शहर में गुरुवार को मोती चौक बाजार बंद कर व्यापारियों ने नगर परिषद के अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। व्यापारियों ने कहा कि वह नगर परिषद के उन अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई चाहते हैं जिन्होंने उनके साथ गलत तरीके से व्यवहार किया है। साथ ही नियमों के विपरित जाकर चालान किया है। अमित यादव सहित अन्य व्यापारियों का कहना है कि जब तक मांग पूरी नहीं हो जाती, तब तक दुकानें बंद रहेंगी। अगर जरूरत पड़ी तो पूरा बाजार भी बंद हो सकता है। बाजार बंद देख भाजपा जिला अध्यक्ष वंदना पोपली ने हाथ जोड़कर व्यापारियों से बाजार खोलने की अपील की, मगर व्यापारी कार्रवाई की जिद पर अड़े हुए हैं। फिलहाल नगर परिषद के अधिकारियों के साथ बैठक की जा रही है। पीली पट्टी के अंदर रखे सामान का चालान काटा बुधवार को नगर परिषद की टीम अतिक्रमण हटाओ अभियान चला रही थी। मोती चौक के व्यापारियों ने नगर परिषद के अधिकारियों पर आरोप है कि उन्होंने उन दुकानदारों के चालान काटे, जिन्होंने पीली पट्टी के अंदर अपना सामान रखा हुआ था। जबकि नियम के मुताबिक पीली पट्टी के बाहर सामान रखने वालों के चालान काटे जाने चाहिए थे, जिस पर सभी व्यापारी सहमत भी थे। लगातार दो दिन शांतिपूर्ण कार्रवाई चल रही थी। व्यापारियों का यह भी आरोप था कि इस दौरान नगर परिषद के अधिकारियों व कर्मचारियों ने बुरा व्यवहार भी किया। साथ ही कोई भी बात सुनने को तैयार नहीं थे। देखते ही देखते व्यापारी एकजुट हो गए और अपनी दुकान बंद कर प्रदर्शन करने लगे। व्यापारी अमित और रमेश ने बताया कि मोती चौक के पास नगर परिषद ने गलत व्यवहार किया है, जिस वजह से व्यापारी काफी आहत हुए हैं। उन्होंने कहा है कि अगर नगर परिषद के अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जाएगी, तो जल्द ही बड़ा फैसला लिया जाएगा। इसके लिए सभी व्यापारी एकजुट हैं।