आज 25 सितंबर को योगी सरकार के साढ़े सात साल पूरे हो रहे हैं। जिस यूपी से देश की सियासत तय होती है, वहां के सबसे ज्यादा और लगातार सीएम बनने का रिकॉर्ड योगी के नाम दर्ज हो गया। पहली बार यूपी में प्रचंड बहुमत से भाजपा का कोई मुख्यमंत्री दूसरा कार्यकाल पूरा करने की ओर बढ़ रहा है। योगी के बुलडोजर, लव जिहाद पर बने कानून जैसे मॉडल को दूसरे राज्यों ने लागू किया। प्रधानमंत्री मोदी के बाद भाजपा में योगी की चर्चा होने लगी है। आज पढ़िए नए रिकॉर्ड, योगी के एक्शन, बदलाव और इमेज से जुड़ी बातें… पार्ट-1 पढ़ें… योगी सरकार 2.0 के ढाई साल, हार्ड हिंदुत्व का मैसेज, माफिया का सफाया; मोदी ने भी योगी मॉडल लागू किया योगी सरकार 2.0 के ढाई साल 25 सितंबर को पूरे हो रहे हैं। दूसरी बार प्रचंड बहुमत से लौटे योगी इन ढाई साल में और ताकतवर हो गए। मोदी के बाद उनकी सबसे ज्यादा चर्चा होती है। चुनाव में दूसरे स्टेट में उनकी सभाओं की मांग होती है। उनकी योजनाओं को मोदी सरकार से लेकर दूसरे राज्यों ने अपनाया। योगी सरकार 2.0 को ढाई साल में कहां-कहां कामयाबी मिली… पार्ट-2 पढ़ें… योगी सरकार 2.0, कैसे रहे ढाई साल, रोजगार और पेपर लीक पर युवाओं का गुस्सा; लोकसभा में सीटें आधी रह गईं सीएम योगी के दूसरे कार्यकाल के ढाई साल 25 सितंबर को पूरे हो रहे हैं। इस दौरान योगी के सामने कई चुनौतियां आईं। सबसे बड़ा मुद्दा बेरोजगारी का बना। पेपर लीक और कोर्ट में भर्तियों के फंसने की वजह से युवाओं का गुस्सा झेलना पड़ा। इसी कार्यकाल में लोकसभा चुनाव हुए और भाजपा को नुकसान उठाना पड़ा। 2019 में भाजपा के 62 सांसद थे, जो 2024 में घटकर 33 रह गए। योगी सरकार 2.0 को ढाई साल में कहां-कहां से चुनौती मिली… आज 25 सितंबर को योगी सरकार के साढ़े सात साल पूरे हो रहे हैं। जिस यूपी से देश की सियासत तय होती है, वहां के सबसे ज्यादा और लगातार सीएम बनने का रिकॉर्ड योगी के नाम दर्ज हो गया। पहली बार यूपी में प्रचंड बहुमत से भाजपा का कोई मुख्यमंत्री दूसरा कार्यकाल पूरा करने की ओर बढ़ रहा है। योगी के बुलडोजर, लव जिहाद पर बने कानून जैसे मॉडल को दूसरे राज्यों ने लागू किया। प्रधानमंत्री मोदी के बाद भाजपा में योगी की चर्चा होने लगी है। आज पढ़िए नए रिकॉर्ड, योगी के एक्शन, बदलाव और इमेज से जुड़ी बातें… पार्ट-1 पढ़ें… योगी सरकार 2.0 के ढाई साल, हार्ड हिंदुत्व का मैसेज, माफिया का सफाया; मोदी ने भी योगी मॉडल लागू किया योगी सरकार 2.0 के ढाई साल 25 सितंबर को पूरे हो रहे हैं। दूसरी बार प्रचंड बहुमत से लौटे योगी इन ढाई साल में और ताकतवर हो गए। मोदी के बाद उनकी सबसे ज्यादा चर्चा होती है। चुनाव में दूसरे स्टेट में उनकी सभाओं की मांग होती है। उनकी योजनाओं को मोदी सरकार से लेकर दूसरे राज्यों ने अपनाया। योगी सरकार 2.0 को ढाई साल में कहां-कहां कामयाबी मिली… पार्ट-2 पढ़ें… योगी सरकार 2.0, कैसे रहे ढाई साल, रोजगार और पेपर लीक पर युवाओं का गुस्सा; लोकसभा में सीटें आधी रह गईं सीएम योगी के दूसरे कार्यकाल के ढाई साल 25 सितंबर को पूरे हो रहे हैं। इस दौरान योगी के सामने कई चुनौतियां आईं। सबसे बड़ा मुद्दा बेरोजगारी का बना। पेपर लीक और कोर्ट में भर्तियों के फंसने की वजह से युवाओं का गुस्सा झेलना पड़ा। इसी कार्यकाल में लोकसभा चुनाव हुए और भाजपा को नुकसान उठाना पड़ा। 2019 में भाजपा के 62 सांसद थे, जो 2024 में घटकर 33 रह गए। योगी सरकार 2.0 को ढाई साल में कहां-कहां से चुनौती मिली… उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Related Posts
बिहार तक फैला था बलिया में नरही थाने का नेक्सस, यूं करते थे ट्रकों से वसूली, 17 पुलिसकर्मी सस्पेंड, 2 गिरफ्तार
बिहार तक फैला था बलिया में नरही थाने का नेक्सस, यूं करते थे ट्रकों से वसूली, 17 पुलिसकर्मी सस्पेंड, 2 गिरफ्तार <p style=”text-align: justify;”><strong>Ballia Narhi Thana News:</strong> उत्तर प्रदेश स्थित बलिया में अवैध वसूली में संलिप्त पुलिसकर्मियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई हुई है. एडीजी वाराणसी और डीआईजी आजमगढ़ की संयुक्त टीमों ने छापामार कर बलिया के थाना नरही अंतर्गत भरौली तिराहा पर अवैध वसूली के संगठित गिरोह का पर्दाफाश किया है. मामले में पुलिसकर्मियों की संलिप्तता की उजागर हुई है. तत्काल कार्रवाई करते हुए संबंधित थानाध्यक्ष नरही और चौकी प्रभारी कोरंटाडीह सहित 3 उपनिरीक्षक, 3 मुख्य आरक्षी, 10 आरक्षी और 1 आरक्षी चालक को निलम्बित किया गया है. छापेमारी के दौरान 3 पुलिसकर्मी भाग गए, जबकि 2 पुलिसकर्मी सहित 16 दलालों को गिरफ्तार किया गया है. निलंबित पुलिसकर्मियों के आवास को सील करते हुए सभी के विरुद्ध मुकदमा भी पंजीकृत किया गया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>भ्रष्टाचार और भ्रष्टाचारियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति के साथ मिशन मोड में मुख्यमंत्री <a title=”योगी आदित्यनाथ” href=”https://www.abplive.com/topic/yogi-adityanath” data-type=”interlinkingkeywords”>योगी आदित्यनाथ</a> की कार्यवाही तेजी से जारी है. इस क्रम में बुधवार देर रात हुई इस कार्रवाई के संबंध में अधिकारियों ने बताया कि विगत कुछ दिनों से सूचना मिल रही थी कि उ.प्र.-बिहार सीमा पर बक्सर, बिहार से बलिया में आने वाली ट्रकों से थाना नरही के भरौली तिराहा पर पुलिस कर्मियों द्वारा कुछ दलालों के माध्यम से अवैध वसूली करायी जा रही है. इस सूचना पर पुलिस महानिदेशक द्वारा अपर पुलिस महानिदेशक, वाराणसी जोन, वाराणसी और पुलिस उपमहानिरीक्षक, आजमगढ़ परिक्षेत्र, आजमगढ़ को कार्यवाही के निर्देश दिए गए थे.</p>
<p style=”text-align: justify;”><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/yogi-government-action-in-ballia-illegal-recovery-case-co-suspended-and-asp-and-sp-transferred-2745986″><strong>बलिया अवैध वसूली मामले में योगी सरकार की बड़ी कार्रवाई, CO सस्पेंड और ASP-एसपी का तबादला</strong></a></p>
<p style=”text-align: justify;”>उच्चस्तरीय निर्देश पर अपर पुलिस महानिदेशक, वाराणसी जोन, वाराणसी और पुलिस उपमहानिरीक्षक, आजमगढ़ परिक्षेत्र, आजमगढ़ की संयुक्त टीमें बुधवार रात करीब 1.30 पर वाराणसी और आजमगढ़ से कुल 5 टीमें भरौली तिराहे पर पहुँची, जहां ट्रकों से पुलिस कर्मियों द्वारा की जा रही वसूली की सूचना सही पाई गई. मौके से 1 आरक्षी हरदयाल सिंह गिरफ्तार हुआ और 1 मुख्य आरक्षी विष्णु यादव और 2 आरक्षी दीपक मिश्रा और बलराम सिंह कुल 3 पुलिस कर्मी भाग गए. पुलिस कर्मियों द्वारा प्राइवेट व्यक्तियों को दलाल के रूप में प्रयुक्त कर वसूली की जा रही थी. 16 दलाल भी पकड़े गए. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ऐसे होती थी वसूली:-</strong><br />दलालों का अपराध करने का तरीका यह था कि बक्सर से आने वाले ट्रकों से पूर्व से सुनियोजित ढंग से बात तय कर लेते थे कि कितने कितने बजे से कितने-कितने बजे तक यह ट्रक यूपी के थाना नरही क्षेत्र में से गुजरेंगे और बलिया में इन ट्रकों के प्रवेश करते ही प्रत्येक ट्रक से करीब 500 रुपये हर ट्रक से वसूला जाता था. एक रात्रि में ही अनुमानित 1000 ट्रक बक्सर से बलिया में प्रवेश करते थे. इस प्रकार एक रात्रि में ही इन संगठित गैंग के द्वारा अनुमानित 5 लाख रूपये का अवैध कारोबार फल-फूल रहा था, किया जाता था, जिसे स्थानीय पुलिस और दलालों में बांटा जाता था. मौके पर गिरफ्तार दलालों से 37360 रुपये, 14 मोटरसाइ‌किल, 25 मोबाइल और 2 नोट बुक बरामद हुए हैं. इन दो नोट बुक में विगत रात्रि और उससे पूर्व के कई दिन और रात्रियों में पास कराये गये ट्रकों का विवरण अंकित है. अब इस विवरण के आधार पर इस संगठित गिरोह द्वारा किये जा रहे इस अवैध वसूली के नेटवर्क का पर्दाफाश किया जाएगा. जांच में पता चला कि दलाल गाड़ियों की संख्या गिनकर उसके हिसाब से पैसा थानाध्यक्ष नरही को देते थे.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>प्रकरण में कुल कार्यवाही</strong><br />● थानाध्यक्ष नरही उपनिरिक्षक पन्नेलाल, चौकी प्रभारी कोरण्टाडीह राजेश कुमार प्रभाकर सहित कुल-07 पुलिसकर्मी (मुख्य आरक्षी हरिदयाल सिंह, मुख्य आरक्षी विष्णु यादव, आरक्षी सतीश गुप्ता, आरक्षी दीपक मिश्रा, आरक्षी बलराम सिं और 16 दलालों के विरूद्ध मुकदमा लिखा गया है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>● उपरोक्त मुकदमें में 2 पुलिसकर्मी आरक्षी हरिदयाल सिंह थाना नरही, आरक्षी सतीश गुप्ता चौकी कोरण्टाडीह और 16 दलाल गिरफ्तार किए गए.</p>
<p style=”text-align: justify;”>● प्रथम दृष्टया पर्यवेक्षण में दोषी पाये जाने पर थानाध्यक्ष नरही पन्नेलाल को निलम्बित किया गया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>● प्रथम दृष्टया दोषी पाये जाने पर चौकी प्रभारी कोरंटाडीह राजेश कुमार प्रभाकर को निलम्बित किया गया है और सम्पूर्ण कोरंटाडीह पुलिस चौकी के 08 पुलिस कर्मी, जिनमें चौकी प्रभारी के अतिरिक्त 2 मुख्य आरक्षी-चन्द्रजीत यादव व औरंगजेब खॉ और 5 आरक्षी परविन्द यादव, सतीश चन्द्र गुप्ता, पंकज कुमार यादव, ज्ञानचन्द्र व धर्मवीर पटेल सम्मिलित है, को भी निलम्बित किया गया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>● थाना नरही के थाना प्रभारी के अतिरिक्त एक उपनिरीक्षक (रात्रि दिवसाधिकारी उ०नि० मंगला प्रसाद) 01 मुख्य आरक्षी विष्णु यादव, 05 आरक्षी-हरिदयाल सिंह, दीपक मिश्रा, बलराम सिंह, उदयवीर व प्रशान्त सिंह और 1 आरक्षी चालक ओम प्रकाश को निलम्बित किया गया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>● थाना प्रभारी नरही, चौकी प्रभारी कोरण्टाडीह और संलिप्त आरक्षियों के आवासों को सील कर दिया गया है, ताकि विवेचना के कम में अहम सर्च और सीजर में वसूली के धन से संबंधित कैश की भी जांच की जा सके.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>गिरफ्तार दलाल</strong><br />1- रविशंकर यादव पुत्र कमला प्रसाद यादव, निवासी ग्राम भरौली, थाना नरही, जनपद बलिया.</p>
<p style=”text-align: justify;”>2 विवेक शर्मा पुत्र स्व० शिवशंकर शर्मा, निवासी ग्राम कोटवा नारायनपुर, थाना नरही, जनपद बलिया.</p>
<p style=”text-align: justify;”>3- जितेश चौधरी पुत्र श्रीराम चौधरी, निवासी ग्राम भरौली, थाना नरही, जनपद बलिया.</p>
<p style=”text-align: justify;”>4- वीरेन्द्र राय पुत्र दयाशंकर राय, निवासी अर्जुनपुर, थाना औद्योगिक क्षेत्र बक्सर, बिहार.</p>
<p style=”text-align: justify;”>5- सोनू सिंह पुत्र परशुराम सिंह, निवासी कथरिया, थाना नरही, जनपद बलिया.</p>
<p style=”text-align: justify;”>6- अजय कुमार पाण्डेय पुत्र राजेन्द्र पाण्डेय, निवासी ग्राम भरौली, थाना नरहीं, जनपद बलिया.</p>
<p style=”text-align: justify;”>7- वीरेन्द्र सिंह यादव पुत्र स्व० रामनगीना यादव, निवासी सारीमपुर, थाना औद्योगिक क्षेत्र बक्सर, बिहार.</p>
<p style=”text-align: justify;”>8- अरविन्द्र यादव पुत्र श्रीराम यादव, निवासी भरौली, थाना नरहीं, जनपद बलिया.</p>
<p style=”text-align: justify;”>9- उमाशंकर चौधरी पुत्र स्व० दीनानाथ चौधरी, निवासी भरौली, थाना नरहीं, जनपद बलिया.</p>
<p style=”text-align: justify;”>10- जवाहिर यादव पुत्र त्रिवेणी यादव, निवासी भरौली, थाना नरहीं, जनपद बलिया.</p>
<p style=”text-align: justify;”>11- धर्मेन्द्र यादव पुत्र मुंशी यादव, निवासी ग्राम अमाव, थाना नरही, जनपद बलिया.</p>
<p style=”text-align: justify;”>12- विकास राय पुत्र संतोष राय, निवासी ग्राम चन्डेस, थाना कुढ़नी, जनपद कैमूर, बिहार.</p>
<p style=”text-align: justify;”>13- हरेन्द्र यादव पुत्र पारस यादव, निवासी ग्राम भरौली, थाना नरही, जनपद बलिया.</p>
<p style=”text-align: justify;”>14- सलाम अंसारी पुत्र वकील अंसारी, निवासी ग्राम भरौली, थाना नरहीं, जनपद बलिया. </p>
<p style=”text-align: justify;”>15- आनन्द कुमार ठाकुर पुत्र शिवबहादुर ठाकुर, निवासी ग्राम भरौली, थाना नरहीं, जनपद बलिया.</p>
<p style=”text-align: justify;”>16- दिलीप कुमार यादव पुत्र स्व० दीपचन्द यादव, निवासी ग्राम राजापुर, थाना करीमुद्दीनपुर, जनपद गाजीपुर.</p>
ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीतने पर अखिलेश यादव ने दी नीरज चोपड़ा को बधाई, कही ये बात
ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीतने पर अखिलेश यादव ने दी नीरज चोपड़ा को बधाई, कही ये बात <p><strong>Akhilesh Yadav Congrats Neeraj Chopra:</strong> समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने नीरज चोपड़ा को ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीतने पर बधाई दी है. सपा अध्यक्ष ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट के जरिए उन्हें जीत की शुभकामनाएं दी और कहा कि उन्होंने देश का मान बढ़ाया है. उनकी इस जीत की सभी खेल प्रेमियों को बधाई. </p>
<p>पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत के जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने सिल्वर मेडल हासिल किया है. इसके साथ ही वो लगातार दो ओलंपिक में मेडल जीतने वाले भारत के पहले खिलाड़ी बन गए हैं. नीरज ने फाइनल मुकाबले में अपने दूसरे प्रयास में 89.45 मीटर दूसरे जैवलिन फेंका और सिल्वर मेडल अपने नाम कर लिया. जिस पर बधाई देते हुए कन्नौज सांसद ने एक्स पर लिखा- ‘देश का मान बढ़ाने के लिए नीरज चोपड़ा के साथ समस्त सच्चे खेल प्रेमियों को ‘रजत पदक’ की जीत की रुपहली बधाई.’ </p>
<p><strong>[tw]https://x.com/yadavakhilesh/status/1821729220281954632[/tw]</strong></p>
<p><strong>सीएम योगी ने बताई ‘चमकीली जीत'</strong><br />सीएम <a title=”योगी आदित्यनाथ” href=”https://www.abplive.com/topic/yogi-adityanath” data-type=”interlinkingkeywords”>योगी आदित्यनाथ</a> ने नीरज चोपड़ा को बधाई देते हुए अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर लिखा, “Glorious Silver नीरज चोपड़ा जी आपका हार्दिक अभिनंदन! 140 करोड़ भारत वासियों को आप पर गर्व है. जय हिंद!” </p>
<p><strong>[tw]https://x.com/myogiadityanath/status/1821635186372833409[/tw]</strong></p>
<p><strong>केशव प्रसाद मौर्य ने भी दी बधाई</strong><br />डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने भी नीरज चोपड़ा के सिल्वर मेडल हासिल करने पर बधाई दी और कहा कि लगातार दो ओलंपिक मेडल जीतने से भारतवासियों का मनवर्धन हुआ है. उन्होंने लिखा- ‘पेरिस ओलंपिक 2024 में प्रसिद्ध भारतीय खिलाड़ी नीरज चोपड़ा जी ने जैवलिन थ्रो में अद्भुत प्रतिभा व शानदार खेल के प्रदर्शन से सिल्वर मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है. लगातार दो ओलंपिक में मेडल जीतकर आपने समस्त भारत वासियों का मन वर्धन किया है जिसके लिए आपको हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं! अपनी शानदार उपलब्धि से हर भारतीय को गौरवान्वित करने के लिए आप सभी का आभार व अभिनंदन.’ </p>
<p><strong>[tw]https://x.com/kpmaurya1/status/1821708073351737346[/tw]</strong></p>
<p>नीरज चोपड़ा ने फाइनल में अपने दूसरे प्रयास में 89.45 मीटर दूसरे जैवलिन फेंककर सिल्वर को अपने नाम कर लिया. नीरज चोपड़ा की इस कामयाबी पर आज पूरा देश जश्न मना रहा है और उन्हें बधाई दे रहा है. </p>
<p><strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/cm-pushkar-singh-dhami-congratulated-neeraj-chopra-for-silver-medal-in-paris-olympics-2024-2756790”>शाबाश नीरज! मां भारती के लाल…, सीएम पुष्कर सिंह धामी ने इस अंदाज में दी नीरज चोपड़ा को बधाई</a></strong> <br /><br /></p>
पानीपत में अज्ञात वाहन ने 2 भाइयों को मारी टक्कर:दोनों घायल अवस्था में घर आकर सो गए, सुबह एक की मौत, दूसरे की हालत गंभीर
पानीपत में अज्ञात वाहन ने 2 भाइयों को मारी टक्कर:दोनों घायल अवस्था में घर आकर सो गए, सुबह एक की मौत, दूसरे की हालत गंभीर हरियाणा के पानीपत में एक हादसा हो गया। जहां एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने पीछे से एक बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक पर सवार दो सगे भाई नीचे गिर गए। नीचे गिरने पर एक दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल अवस्था में दोनों भाई बाइक पर घर पर पहुंचे। जहां दोनों ने हादसे के बारे में घर पर किसी को नहीं बताया। सुबह चाचा घर पर पहुंचा, तो उसने दोनों को चोटिल हालत में देखा। आनन-फानन में दोनों को सिविल अस्पताल ले जाया गया। जहां चेकअप के बाद डॉक्टरों ने एक भाई को मृत घोषित कर दिया। जबकि दूसरे को उपचार के लिए भर्ती कर लिया गया। छोटा भाई बाइक पर बैठा कर ले आया था घर जानकारी देते हुए राजा इरानी ने बताया कि वह घोसली का रहने वाला है। उसका भतीजा कैफ (22) था। जोकि जीटी रोड पर महाराजा होटल के पास पान का खोखा संचालित करना था। उसके साथ दुकान पर उसका छोटा भाई जैत (17) भी रहता है। दोनों भाई बीती रात करीब 12 बजे दुकान बंद कर घर के लिए चले थे। इसी दौरान पीछे से एक तेज रफ्तार अज्ञात गाड़ी आई, जिसने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में नीचे गिरने पर कैफ का सिर फुटपाथ पर ला गया था। जैत बाइक चलाकर कैफ को घर ले आया। पिता का 10 दिन पहले ही हुआ था देहांत यहां आने के बाद उन्होंने घर पर किसी को कुछ नहीं बताया। क्योंकि 10 दिन पहले ही उनके पिता मुस्तकीम का बीमारी से देहांत हो गया था। मां और परेशान होगी। इसी वजह वे चुप रहे। हालांकि दर्द में दोनों भाई रातभर कराहते भी रहे। सुबह करीब 5 बजे चाचा घर पर पहुंचा। जहां उसने देखा कि दोनों भतीजे चोटिल अवस्था में है। उसने दोनों से बातचीत की तो हादसे का पता लगा था। बड़ा भतीजा कैफ ज्यादा घायल गंभीर था। दोनों को वहां से तुरंत सिविल अस्पताल ले जाया गया। जहां कैफ को मृत घोषित कर दिया गया।