मॉडल टाउन में भाई से मिलने के लिए 21 सितंबर चंडीगढ़ गए 75 साल बुजुर्ग के घर पर लाखों भारतीय व मामले रुपयों की चोरी हो गई। मॉडल टाउन के एसएचओ अवनीत कौर ने बताया कि उसके पास सुभाष बाली ने शिकायत दर्ज करवाई है। इसमें उसने बताया कि अपने भाई से मिलने के लिए चंडीगढ़ गया हुआ था। जब वापस आया तो उसके घर में सामान बिखरा हुआ था। फिर जांच करने पर उसे पता चला कि उसके घर में एक युवक रात करीब 1 बजे दीवार फांद कर घुसा है। इसने 3.10 लाख भारतीय व 1950 अमेरिकन डॉलर (भारतीय रुपयों में 1,63,076.16) चोरी करके ले गए है। पुलिस का कहना है कि अभी सीसीटीवी के आधार पर जांच की जा रही है। वीडियो में एक युवक दिखाई तो दे रहा है, लेकिन उसका चेहरा साफ नहीं दिख रहा। पुलिस उसके आने-जाने के रूट को चेक कर रही है। इसके बाद ही आगे की जांच होगी। फिलहाल अज्ञात पर थाना मॉडल टाउन में केस दर्ज कर दिया है। मॉडल टाउन में भाई से मिलने के लिए 21 सितंबर चंडीगढ़ गए 75 साल बुजुर्ग के घर पर लाखों भारतीय व मामले रुपयों की चोरी हो गई। मॉडल टाउन के एसएचओ अवनीत कौर ने बताया कि उसके पास सुभाष बाली ने शिकायत दर्ज करवाई है। इसमें उसने बताया कि अपने भाई से मिलने के लिए चंडीगढ़ गया हुआ था। जब वापस आया तो उसके घर में सामान बिखरा हुआ था। फिर जांच करने पर उसे पता चला कि उसके घर में एक युवक रात करीब 1 बजे दीवार फांद कर घुसा है। इसने 3.10 लाख भारतीय व 1950 अमेरिकन डॉलर (भारतीय रुपयों में 1,63,076.16) चोरी करके ले गए है। पुलिस का कहना है कि अभी सीसीटीवी के आधार पर जांच की जा रही है। वीडियो में एक युवक दिखाई तो दे रहा है, लेकिन उसका चेहरा साफ नहीं दिख रहा। पुलिस उसके आने-जाने के रूट को चेक कर रही है। इसके बाद ही आगे की जांच होगी। फिलहाल अज्ञात पर थाना मॉडल टाउन में केस दर्ज कर दिया है। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts

अबोहर में पूर्व सरपंच का नाम पटि्टका उखाड़ी:पंजाब भाजपा अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने बनाया था, 2006 में हुआ था बस स्टैंड का निर्माण
अबोहर में पूर्व सरपंच का नाम पटि्टका उखाड़ी:पंजाब भाजपा अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने बनाया था, 2006 में हुआ था बस स्टैंड का निर्माण पंजाब में पंचायत चुनाव समाप्त हो गए हैं, लेकिन चुनावी रंजिश अभी खत्म नहीं हुई है। अबोहर के ढाणी सफी में 2003 में पंजाब भाजपा प्रधान सुनील जाखड़ द्वारा बनवाए बस स्टैंड पर लिखे पूर्व सरपंच के नाम को उखाड़ने का प्रयास किया गया है। जिससे गांव के लोगों में रोष पाया जा रहा है। ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन से आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। उधर, संदीप जाखड़ द्वारा भी इस गुंडागर्दी की घटना की निंदा करते हुए जायजा लेते हुए सरपंच व पूर्व सरपंच से मुलाकात की गई है। पूर्व सरपंच ने दी थी जमीन दान वर्ष 2003 से लेकर 2013 तक बचन सिंह गांव के सरपंच रहे हैं। उनके कार्यकाल में गांव के ही चांदीराम ने बस स्टॉप बनाने के लिए जमीन दान दे दी और सरपंच ने वर्ष 2006 में वहां पर बस स्टॉप का निर्माण करवाया। जिस पर सरपंच का नाम लिखा गया। पिछले दिनों दीवाली के अवसर पर सरपंच सीमा रानी ने उक्त बस स्टैंड और गांव के गुरुद्वारा साहिब में रंग रोगन करवाकर इसे अच्छा बनाया था। लेकिन बीती रात अज्ञात लोगों ने पूर्व सरपंच के नाम को बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया। जिससे लोगों में रोष पाया जा रहा है। गांव के निवासी राजेश कुमार, जसवीर सिंह व सुखविंद्र सिंह आदि ने बताया कि प्रतिद्वंदी उम्मीदवार को सीमा की जीत हजम नहीं हो रही है। इसीलिए उन्होंने ऐसी घटिया हरकत की है। ग्राम पंचायत की ओर से पुलिस को शिकायत देकर ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है।

लुधियाना में आज एफएंडसीसी की मीटिंग:दो साल बाद हो रही बैठक, 6 प्रस्तावों को मिलेगी हरी झंडी
लुधियाना में आज एफएंडसीसी की मीटिंग:दो साल बाद हो रही बैठक, 6 प्रस्तावों को मिलेगी हरी झंडी पंजाब के लुधियाना में आज करीब 2 साल बाद नगर निगम की फाइनेंस एंड कांट्रैक्ट कमेटी (एफएंडसीसी) की बैठक आज शाम होने जा रही है। नगर निगम सदन के बाद ये पहली बैठक है। इस बैठक में 6 प्रस्तावों को रखा जाएगा। इसके अलावा विभिन्न शाखाओं की तरफ से सप्लीमेंट्री एजेंडा बनाया जा रहा है। मीटिंग में शामिल हो सकते 50 प्रस्ताव सूत्रों के मुताबिक सप्लीमेंट्री एजेंडे में लगभग 50 प्रस्ताव शामिल किए जा सकते है। पहली बैठक में मेयर इंद्रजीत कौर शामिल होंगी। उनके अलावा सीनियर डिप्टी मेयर राकेश पराशर, डिप्टी मेयर प्रिंस जौहर और निगम कमिश्नर आदित्य डेचलवाल होंगे। इससे पहले टेक्निकल एडवाइजरी कमेटी (टीएसी) का गठन किया हुआ था। प्रमुख प्रस्तावों में पुरानी सब्जी मंडी के चोपड़ा फार्म के साथ लगती गलियां बनेंगी। जिसका खर्च करीब 77,27 लाख रुपए है। इसी तरह शिवपुरी से जैन नगर तक बनाई जाएगी आरसीसी की दीवार जिसकी कीमत 95.53 लाख आएगा। शिवपुरी के पास बुड्ढा दरिया पर बनेगा पुल, जाम से मिलेगी राहत इस पुल की कीमत 2.04 करोड़ आएगी। मन्ना सिंह नगर में बुड्ढा दरिया पर बनाया जाएगा पुल जिसकी लागत 2.75 करोड़ आएगी। वर्कशाप में दो हेल्परों के सेवाकाल में एक साल की बढ़ोतरी की जा सकती है। जिनका वेतन 3.95 लाख रुपए बनेगा। वार्ड नंबर 56 में गुलचमन गली में पानी की किल्लत होगी दूर जिसका खर्च करीब 6.75 लाख आएगा।

मोहाली में गंदे नाले के पास मिली नवजात बच्ची:चंडीगढ़ सेक्टर-32 अस्पताल रेफर; पुलिस कर रही आसपास के लोगों से पूछताछ
मोहाली में गंदे नाले के पास मिली नवजात बच्ची:चंडीगढ़ सेक्टर-32 अस्पताल रेफर; पुलिस कर रही आसपास के लोगों से पूछताछ पंजाब के जिला मोहाली स्थित ढकोली (जीरकपुर) इंसानियत को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक नवजात बच्ची को गंदे नाले के पास लावारिस हालत में मिली। वहीं पास से गुजर रहे राहगीर ने जब बच्ची को देखा तो उसको तुंरत नजदीक के अस्पताल पहुंचाया। वहां बच्ची की हालत को देखते हुए उसे चंडीगढ़ सेक्टर 32 अस्पताल में रेफर कर दिया। मामले की सूचना पुलिस को दे दी गई है। आसपास सभी से पूछताछ पुलिस ने मामले में आसपास लगे सभी सीसीटीवी कैमरे खंगालने शुरू कर दिए हैं। साथ ही ताकि यह पता लगाया जा सके कि बच्ची को वहां कौन छोड़कर गया। इसके अलावा, पुलिस ने इलाके के अस्पतालों में भी पूछताछ शुरू कर दी है ताकि यह पता लगाया जा सके कि पिछले कुछ दिनों में कितने बच्चों का जन्म हुआ और बच्ची के माता-पिता कौन हो सकते हैं।