जम्मू-कश्मीर चुनाव: 26 सीटों पर वोटिंग आज, मैदान में अलगाववादी नेता समेत 239 उम्मीदवार | बड़ी बातें

जम्मू-कश्मीर चुनाव: 26 सीटों पर वोटिंग आज, मैदान में अलगाववादी नेता समेत 239 उम्मीदवार | बड़ी बातें

<p style=”text-align: justify;”><strong>Jammu Kashmir Election Phase 2 :</strong> जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के तहत दूसरे चरण में 26 सीटों के लिए आज (25 सितंबर) वोटिंग होगी. इस दौरान करीब 25 लाख मतदाता 239 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे. इनमें पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला, जम्मू-कश्मीर कांग्रेस कमेटी (जेकेपीसीसी) के अध्यक्ष तारिक हामिद कर्रा और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के वरिष्ठ नेता रवींद्र रैना प्रमुख हैं.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>26 सीटें छह जिलों के अंतर्गत आती हैं. इनमें से तीन जिले कश्मीर संभाग के अंतर्गत हैं जबकि इतने ही जिले जम्मू संभाग के हैं. &nbsp;एक अधिकारी ने बताया, &lsquo;&lsquo;सुचारु और निर्बाध चुनाव कराने के वास्ते निर्वाचन आयोग ने इस चरण में 3,502 मतदान केंद्र बनाए हैं. इनमें से 1,056 शहरी क्षेत्र में जबकि 2,446 मतदान केंद्र ग्रामीण इलाकों में स्थापित किए गए हैं.&rsquo;&rsquo; &nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>विस्थापित कश्मीरी पंडितों के लिए खास इंतजाम</strong><br />अधिकारियों ने कहा कि दूसरे चरण के लिए मतदान भय मुक्त माहौल में सुनिश्चित करने के लिए प्रत्येक मतदान केंद्र के आसपास एक बहु-स्तरीय सुरक्षा घेरा लगाया गया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>देशभर के 15,500 से अधिक विस्थापित कश्मीरी पंडित मतदाता जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 24 मतदान केंद्रों पर वोट डालने के पात्र हैं. विस्थापित कश्मीरी पंडित मध्य कश्मीर के श्रीनगर, बडगाम और गंदेरबल जिलों के 15 क्षेत्रों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.</p>
<p style=”text-align: justify;”>राहत एवं पुनर्वास आयुक्त अरविंद करवानी ने न्यूज़ एजेंसी पीटीआई-भाषा को बताया कि 15,500 से अधिक कश्मीरी प्रवासी मतदाता दूसरे चरण के चुनाव के लिए जम्मू, उधमपुर और दिल्ली में स्थापित 24 विशेष मतदान केंद्रों पर अपने वोट डालने के पात्र हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>क्या है खास?</strong><br />अधिकारियों ने बताया कि निर्वाचन आयोग की पारदर्शिता सुनिश्चित करने की कोशिश के तहत सभी मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग की सुविधा होगी. &nbsp;एक अधिकारी ने बताया, &lsquo;&lsquo;मतदाताओं की हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए, दूसरे चरण के लिए 157 विशेष मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं. इनमें 26 &lsquo;पिंक मतदान केंद्र&rsquo; हैं जो पूरी तरह से महिला कर्मियों द्वारा प्रबंधित होंगे, 26 मतदान केंद्र विशेष रूप से दिव्यांगों द्वारा संचालित, 26 मतदान केंद्र युवाओं द्वारा संचालित, 31 सीमा मतदान केंद्र, 26 हरित मतदान केंद्र और 22 अद्वितीय मतदान केंद्र हैं.&rsquo;&rsquo; उन्होंने बताया कि मतदान सुबह सात बजे शुरू होकर शाम छह बजे तक जारी रहेगा. &nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>कौन-कौन प्रमुख उम्मीदवार?</strong><br />दूसरे चरण में जिन प्रमुख उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला मतदाता करेंगे उनमें नेशनल कांफ्रेंस के उपाध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला, जम्मू-कश्मीर कांग्रेस कमेटी (जेकेपीसीसी) के अध्यक्ष तारिक हामिद कर्रा और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के वरिष्ठ नेता रवींद्र रैना शामिल हैं. अब्दुल्ला गांदेरबल और बडगाम दो सीट से चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि कर्रा सेंट्रल शाल्टेंग से अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. रैना राजौरी जिले के नौशेरा का प्रतिनिधित्व फिर से हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं जहां से वह 2014 में विजयी हुए थे. &nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>अलगाववादी नेता सर्जन अहमद वागे पर नजर</strong><br />दूसरे चरण में जेल में बंद अलगाववादी नेता सर्जन अहमद वागे उर्फ बरकती पर भी नजर रहेगी जो इंजीनियर रशीद द्वारा लोकसभा में दर्ज की गई जीत की परिपाटी को दोहराने की उम्मीद कर रहे हैं. रशीद ने नेशनल कांफ्रेस उम्मीदवार को हराया था. &nbsp;बरकती दो सीट बीरवाह और गांदेरबल से चुनाव लड़ रहे हैं. &nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>रशीद इंजीनियर के नाम से चर्चित शेख अब्दुल रशीद ने इस साल की शुरुआत में तिहाड़ जेल से रहते हुए बारमूला सीट से संसदीय चुनाव लड़ा था और अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी नेशनल कांफ्रेंस नेता उमर अब्दुल्ला को दो लाख से अधिक मतों से हराया था.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>इस चरण में और जिन प्रमुख उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर है,उनमें अपनी पार्टी के अध्यक्ष अल्ताफ बुखारी (चन्नापोरा), पूर्व मंत्री अली मोहम्मद सागर (खानयार), अब्दुल रहीम राथर (चरार-ए-शरीफ), चौधरी जुल्फिकार अली (बुधल) और सैयद मुश्ताक बुखारी (सूरनकोट) शामिल हैं. &nbsp;चौधरी जुल्फिकार अली और सैयद मुश्ताक बुखारी इस बार बीजेपी के टिकट पर किस्मत आजमा रहे हैं. &nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>पहले चरण में कितना मतदान?</strong><br />जम्मू-कश्मीर विधानसभा के लिए 18 सितंबर को हुए पहले चरण के मतदान के दौरान 61.38 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था. केंद्र शासित प्रदेश में तीसरे और अंतिम चरण का मतदान एक अक्टूबर को होगा. मतों की गिनती आठ अक्टूबर को होगी. &nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>किन सीटों पर वोटिंग?</strong><br />आंकड़ों के मुताबिक श्रीनगर जिले में 93 उम्मीदवार, बडगाम जिले में 46, राजौरी जिले में 34, पुंछ जिले में 25, गांदेरबल में 21 और रियासी जिले में 20 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. कश्मीर संभाग के तहत श्रीनगर जिले में हजरतबल, खानयार, हब्बकदाल, लाल चौक, चन्नापोरा, जादीबल, सेंट्रल शाल्टेंग और ईदगाह सीट आती हैं. बडगाम जिले के अंतर्गत बडगाम, बीरवाह, खानसाहिब, चरार ए शरीफ और चडूरा सीट आती हैं. गांदेरबल जिले में दो सीट कंगन (सुरक्षित) और गांदेरबल हैं. &nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>जम्मू संभाग में जिन सीटों पर मतदान होगा उनमें &nbsp;रियासी जिले की गुलाबगढ़ (सुरक्षित), रियासी, श्री माता वैष्णो देवी; राजौरी जिले की कालाकोटे-सुंदरबनी, नौशेरा, राजौरी (सुरक्षित), पुंछ जिले की बुद्धल (सुरक्षित), थन्नामंडी (सुरक्षित), सुरनकोट (सुरक्षित), पुंछ हवेली और मेंढर (सुरक्षित) सीट शामिल हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें: <a title=”नेशनल कॉन्फ्रेंस के सांसद का बड़ा बयान, ‘कांग्रेस अगर 370 पर इतनी मुखर नहीं है तो हम…'” href=”https://www.abplive.com/states/jammu-and-kashmir/jammu-kashmir-assembly-election-2024-nc-mp-aga-syed-ruhullah-mehdi-explain-why-congress-silent-on-article-370-2790232″ target=”_self”>नेशनल कॉन्फ्रेंस के सांसद का बड़ा बयान, ‘कांग्रेस अगर 370 पर इतनी मुखर नहीं है तो हम…'</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Jammu Kashmir Election Phase 2 :</strong> जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के तहत दूसरे चरण में 26 सीटों के लिए आज (25 सितंबर) वोटिंग होगी. इस दौरान करीब 25 लाख मतदाता 239 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे. इनमें पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला, जम्मू-कश्मीर कांग्रेस कमेटी (जेकेपीसीसी) के अध्यक्ष तारिक हामिद कर्रा और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के वरिष्ठ नेता रवींद्र रैना प्रमुख हैं.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>26 सीटें छह जिलों के अंतर्गत आती हैं. इनमें से तीन जिले कश्मीर संभाग के अंतर्गत हैं जबकि इतने ही जिले जम्मू संभाग के हैं. &nbsp;एक अधिकारी ने बताया, &lsquo;&lsquo;सुचारु और निर्बाध चुनाव कराने के वास्ते निर्वाचन आयोग ने इस चरण में 3,502 मतदान केंद्र बनाए हैं. इनमें से 1,056 शहरी क्षेत्र में जबकि 2,446 मतदान केंद्र ग्रामीण इलाकों में स्थापित किए गए हैं.&rsquo;&rsquo; &nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>विस्थापित कश्मीरी पंडितों के लिए खास इंतजाम</strong><br />अधिकारियों ने कहा कि दूसरे चरण के लिए मतदान भय मुक्त माहौल में सुनिश्चित करने के लिए प्रत्येक मतदान केंद्र के आसपास एक बहु-स्तरीय सुरक्षा घेरा लगाया गया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>देशभर के 15,500 से अधिक विस्थापित कश्मीरी पंडित मतदाता जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 24 मतदान केंद्रों पर वोट डालने के पात्र हैं. विस्थापित कश्मीरी पंडित मध्य कश्मीर के श्रीनगर, बडगाम और गंदेरबल जिलों के 15 क्षेत्रों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.</p>
<p style=”text-align: justify;”>राहत एवं पुनर्वास आयुक्त अरविंद करवानी ने न्यूज़ एजेंसी पीटीआई-भाषा को बताया कि 15,500 से अधिक कश्मीरी प्रवासी मतदाता दूसरे चरण के चुनाव के लिए जम्मू, उधमपुर और दिल्ली में स्थापित 24 विशेष मतदान केंद्रों पर अपने वोट डालने के पात्र हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>क्या है खास?</strong><br />अधिकारियों ने बताया कि निर्वाचन आयोग की पारदर्शिता सुनिश्चित करने की कोशिश के तहत सभी मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग की सुविधा होगी. &nbsp;एक अधिकारी ने बताया, &lsquo;&lsquo;मतदाताओं की हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए, दूसरे चरण के लिए 157 विशेष मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं. इनमें 26 &lsquo;पिंक मतदान केंद्र&rsquo; हैं जो पूरी तरह से महिला कर्मियों द्वारा प्रबंधित होंगे, 26 मतदान केंद्र विशेष रूप से दिव्यांगों द्वारा संचालित, 26 मतदान केंद्र युवाओं द्वारा संचालित, 31 सीमा मतदान केंद्र, 26 हरित मतदान केंद्र और 22 अद्वितीय मतदान केंद्र हैं.&rsquo;&rsquo; उन्होंने बताया कि मतदान सुबह सात बजे शुरू होकर शाम छह बजे तक जारी रहेगा. &nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>कौन-कौन प्रमुख उम्मीदवार?</strong><br />दूसरे चरण में जिन प्रमुख उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला मतदाता करेंगे उनमें नेशनल कांफ्रेंस के उपाध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला, जम्मू-कश्मीर कांग्रेस कमेटी (जेकेपीसीसी) के अध्यक्ष तारिक हामिद कर्रा और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के वरिष्ठ नेता रवींद्र रैना शामिल हैं. अब्दुल्ला गांदेरबल और बडगाम दो सीट से चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि कर्रा सेंट्रल शाल्टेंग से अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. रैना राजौरी जिले के नौशेरा का प्रतिनिधित्व फिर से हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं जहां से वह 2014 में विजयी हुए थे. &nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>अलगाववादी नेता सर्जन अहमद वागे पर नजर</strong><br />दूसरे चरण में जेल में बंद अलगाववादी नेता सर्जन अहमद वागे उर्फ बरकती पर भी नजर रहेगी जो इंजीनियर रशीद द्वारा लोकसभा में दर्ज की गई जीत की परिपाटी को दोहराने की उम्मीद कर रहे हैं. रशीद ने नेशनल कांफ्रेस उम्मीदवार को हराया था. &nbsp;बरकती दो सीट बीरवाह और गांदेरबल से चुनाव लड़ रहे हैं. &nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>रशीद इंजीनियर के नाम से चर्चित शेख अब्दुल रशीद ने इस साल की शुरुआत में तिहाड़ जेल से रहते हुए बारमूला सीट से संसदीय चुनाव लड़ा था और अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी नेशनल कांफ्रेंस नेता उमर अब्दुल्ला को दो लाख से अधिक मतों से हराया था.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>इस चरण में और जिन प्रमुख उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर है,उनमें अपनी पार्टी के अध्यक्ष अल्ताफ बुखारी (चन्नापोरा), पूर्व मंत्री अली मोहम्मद सागर (खानयार), अब्दुल रहीम राथर (चरार-ए-शरीफ), चौधरी जुल्फिकार अली (बुधल) और सैयद मुश्ताक बुखारी (सूरनकोट) शामिल हैं. &nbsp;चौधरी जुल्फिकार अली और सैयद मुश्ताक बुखारी इस बार बीजेपी के टिकट पर किस्मत आजमा रहे हैं. &nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>पहले चरण में कितना मतदान?</strong><br />जम्मू-कश्मीर विधानसभा के लिए 18 सितंबर को हुए पहले चरण के मतदान के दौरान 61.38 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था. केंद्र शासित प्रदेश में तीसरे और अंतिम चरण का मतदान एक अक्टूबर को होगा. मतों की गिनती आठ अक्टूबर को होगी. &nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>किन सीटों पर वोटिंग?</strong><br />आंकड़ों के मुताबिक श्रीनगर जिले में 93 उम्मीदवार, बडगाम जिले में 46, राजौरी जिले में 34, पुंछ जिले में 25, गांदेरबल में 21 और रियासी जिले में 20 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. कश्मीर संभाग के तहत श्रीनगर जिले में हजरतबल, खानयार, हब्बकदाल, लाल चौक, चन्नापोरा, जादीबल, सेंट्रल शाल्टेंग और ईदगाह सीट आती हैं. बडगाम जिले के अंतर्गत बडगाम, बीरवाह, खानसाहिब, चरार ए शरीफ और चडूरा सीट आती हैं. गांदेरबल जिले में दो सीट कंगन (सुरक्षित) और गांदेरबल हैं. &nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>जम्मू संभाग में जिन सीटों पर मतदान होगा उनमें &nbsp;रियासी जिले की गुलाबगढ़ (सुरक्षित), रियासी, श्री माता वैष्णो देवी; राजौरी जिले की कालाकोटे-सुंदरबनी, नौशेरा, राजौरी (सुरक्षित), पुंछ जिले की बुद्धल (सुरक्षित), थन्नामंडी (सुरक्षित), सुरनकोट (सुरक्षित), पुंछ हवेली और मेंढर (सुरक्षित) सीट शामिल हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें: <a title=”नेशनल कॉन्फ्रेंस के सांसद का बड़ा बयान, ‘कांग्रेस अगर 370 पर इतनी मुखर नहीं है तो हम…'” href=”https://www.abplive.com/states/jammu-and-kashmir/jammu-kashmir-assembly-election-2024-nc-mp-aga-syed-ruhullah-mehdi-explain-why-congress-silent-on-article-370-2790232″ target=”_self”>नेशनल कॉन्फ्रेंस के सांसद का बड़ा बयान, ‘कांग्रेस अगर 370 पर इतनी मुखर नहीं है तो हम…'</a></strong></p>  जम्मू और कश्मीर ताजमहल में बंदरों को भागने के लिए लगेगी अल्ट्रासोनिक मशीन, एंटी मंकी टास्क फोर्स बनी